Class12 Physics Short Question Answer Bihar Board

Class 12 Physics| Short answer questions| Bihar Board 2025

नमस्ते🙏

जय हिंद

आप सब बढ़िया होंगें, पढ़ाई सबका शानदार चल

रहा होगा । वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए हर पल

बेहतरीन कंटेंट के साथ आपके साथ हैं ।

बिहार बोर्ड 2025 के तैयारी के लिए बहुत सारा

Vvi question answer दिया गया है । सब

तैयारी करके जाए निश्चित बहुत फायदा होगा ।

इसमें हम इंटर के भौतिकी का महत्वपूर्ण लघु

उत्तरीय प्रश्न का वर्णन करेंगे ।

INTER PHYSICS SHORT ANSWER QUESTION 2025

1• ब्रूस्टर के नियम को संक्षेप में समझायें ?
उत्तर– जब किसी प्रकाश की किरण अपवर्तक पृष्ठ पर इस प्रकार आपतित

होता है कि आपतन कोण और ध्रुवण कोण

बराबर होता है तथा अपवर्तित किरण

और परावर्तित किरण परस्पर लम्ब होता

है ।

2• किरचॉफ का दूसरा नियम का
विश्लेषण करें ?
उत्तर– किसी बन्द विधुत परिपथ में सभी

भागों में धारा और प्रतिरोध का गुणनफल

का बीजगणितीय योग परिपथ के विधुत

वाहक बल के समान होता है ।

3• अन्योन्य प्रेरण को परिभाषित करें ?
उत्तर-अन्योन्य प्रेरण- किसी विधुत परिपथ

के निकट धारा प्रवाहित करने पर उसके

समीप अन्य परिपथ में प्रेरित धारा उत्पन्न

होने की प्रक्रिया को अन्योन्य प्रेरण

कहते हैं । इसका मात्रक हेनरी होता है ।

4• स्वप्रेरण को परिभाषित करें ?
उत्तर-स्वप्रेरण- वह प्रक्रिया जिसमें किसी

विधुत परिपथ में प्रवाहित धारा की

प्रबलता परिवर्तित करने से चुम्बकीय

फ्लक्स में परिवर्तन के पश्चात परिपथ

में अतिरिक्त प्रेरित विधुत धारा उत्पन्न

होता है, स्वप्रेरण कहलाता है । इसका

मात्रक हेनरी होता है ।

AVvXsEgAh adeVBdvWLiJeU5cCDnuYcpL MGRAio5YIjRIC58I7MYqc 2GSHzQt79n2S5rqPscVQW37anmV07fZ2v

5• चॉक कुंडली को परिभाषित करें ?
उत्तर– उच्च प्रेरकत्व तथा निम्न प्रतिरोध

वाले कुंडली को चॉक कुंडली कहा

जाता है । इससे शक्ति का उपयोग शून्य

के बराबर होता है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

6• विधुत चुम्बकीय तरंग को संक्षेप में विशेषता सहित वर्णन करें ?
उत्तर– वे तरंग जो एक दूसरे के लम्बवत तापों में विधुत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र के ज्यावक्रीय दोलनों से मिलकर बनी होती है और ये दोलन तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत होता है , विधुत चुम्बकीय तरंग कहलाता है ।

इसका प्रमुख विशेषता निम्न है-

a) विधुत चुम्बकीय तरंग अनुप्रस्थ होता है ।

b) यह त्वरण और दोलन करने वाले आवेश के द्वारा उत्पन्न होता है ।

7• विधुत क्षेत्र की तीव्रता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर– विधुत क्षेत्र के किसी बिन्दु पर परीक्षण आवेश q, F बल का अनुभव करे तो उस बिन्दु पर विधुत क्षेत्र की तीव्रता प्रतिएकांक आवेश बल होता है ।

यह एक सदिश राशि है ।

इसका SI मात्रक न्यूटन/ कुलॉम (N/C) होता है ।

8• व्यतिकरण और विवर्तन में क्या अंतर है ?
उत्तर– व्यतिकरण और विवर्तन में मुख्य अन्तर निम्न है-
व्यतिकरण

☆ यह दो कलासंबंद्ध स्रोतों से प्राप्त तरंगों के अध्यारोपण से होता है ।

☆ इसमें प्राप्त फ्रिन्जें समान चौड़ाई और समान चमक की होती है ।

विवर्तन

☆ एक ही स्रोत के विभिन्न बिंदुओं से प्राप्त तरंगों के अध्यारोपण से होता है ।

☆ इसमें प्राप्त फ्रिन्जें असमान चौड़ाई और असमान चमक की होती है ।

9• परावैधुत शक्ति एवं आपेक्षिक/ सापेक्षिक परावैधुतांक को संक्षेप में समझायें ?
उत्तर

विधुत क्षेत्र तीव्रता का वह अधिकतम मान जहाँ तक परावैधुत माध्यम कुचालक बना रहता है, परावैधुत शक्ति कहलाता है ।

किसी माध्यम का परावैधुतांक और निर्वात का परावैधुतांक के अनुपात को आपेक्षिक या सापेक्षिक परावैधुतांक कहते हैं ।

10• मॉडुलन को प्रकार सहित परिभाषित करें ?
उत्तर– निम्न आवृत्ति के मूल संकेत को अधिक दूरी तक भेजने के लिए किसी उच्च आवृत्ति के तरंग पर अध्यारोपण करने की प्रक्रिया को मॉडुलन कहा जाता है ।

यह मुख्यतः 3 प्रकार का होता है ।

a) आयाम मॉडुलन

b) आवृत्ति मॉडुलन

c) कला मॉडुलन

11• n प्रकार के अर्द्धचालक को परिभाषित करें ?
उत्तर- जब किसी शुद्ध अर्द्धचालक में पाँच संयोजकता वाले परमाणु (As,P) को मिलाया जाता है तो ऐसे अर्द्धचालक को n प्रकार का अर्द्धचालक कहते हैं । इसमें आवेश वाहक के रुप में इलेक्ट्रान बहुलता में रहता है ।
12• गॉस प्रमेय/गॉस के नियम को संक्षेप में समझाये ?
उत्तर- किसी बन्द सतह से निकलने वाला विधुत फ्लक्स उस सतह द्वारा घिरे हुए कुल विधुत आवेश का 1/e गुणा होता है ।
13• p प्रकार के अर्द्धचालक को संक्षेप में समझाये ?
उत्तर- जब किसी शुद्ध अर्द्धचालक में त्रिसंयोजी परमाणु (B,Al,Ga) को मिलाते हैं तो इस प्रकार प्राप्त अर्द्धचालक को p प्रकार अर्द्धचालक कहते हैं ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


14• विधुत फ्लक्स को मात्रक सहित समझायें ?
उत्तर- किसी सतह के प्रत्येक बिन्दु पर विधुत तीव्रता सतह के अभिलम्ब क्षेत्रफल और तीव्रता का आपस में सदिश गुणनफल होता है । इसका S•I• मात्रक वोल्ट मीटर (V•m) होता है ।

15• दो विधुत बल रेखा एक दूसरे को नहीं काटती है क्यों ?
उत्तर- यदि दो विधुत बल रेखा एक दूसरे को काटेगा तो काटने वाले बिन्दु पर दो स्पर्श रेखा बनेगा जिसका अर्थ होता है एक विधुत क्षेत्र का दो दिशा जो कि नियम के अनुसार असंभव है । अतःदो विधुत बल रेखा एक दूसरे को नहीं काटती है ।

16) आभासी नमन से क्या समझते हैं ?
उत्तर- जब नमन वृत्त के पैमाने की सतह चुंबकीय
यामोतर में नहीं रहता है तो चुंबकीय सुई पृथ्वी के
चुंबकीय क्षेत्र की सही दिशा नहीं बताती है । इस
स्थिति में सुई सुई द्वारा क्षैतिज के साथ बनने वाले
कोण को आभासी नमन या आभासी नमन कोण
कहा जाता है ।

17) सौर सेल क्या है ?
उत्तर- वह यंत्र जो सूर्य के प्रकाश ऊर्जा को विधुत
ऊर्जा में बदलता है उसे सौर सेल कहा जाता है ।
इसमें एक अर्द्धचालक युक्ति होता है जो प्रकाश
वोल्टीय सिद्धांत पर आधारित होता है, इसी की
सहायता से प्रकाश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
बदला जाता है ।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PTPOmXX73MY]

Keywords:

🔎class 12th physics model question answer in Hindi

🔎Bihar Board physics important question answer 2024

🔎inter physics vvi subjective question answer bihar board 2024

🔎बिहार बोर्ड इंटर भौतिकी सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024

_________________________________________

🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं

के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए

Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट

को देखें ।

Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,

जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान,

सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत

के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों

का तैयारी करवाता है । कम समय में

बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।

यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या

बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ

जरुर share करें ।

THANK YOU

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *