Electromagnetic wave class 12 physics Bihar board 2025

Electromagnetic waves| ncert class 12 physics chapter 8 | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद 🔥
आपके पढ़ाई को आसान बनाने के लिए Alok Official हमेशा प्रयास में रहता है । आप सब का समर्थन भी हमें बहुत अच्छा मिलता है । आप इस वेबसाइट का पूरा फायदा उठाइये, बेहतर अंक का गारंटी हम लेते हैं । जैसा कि आप जानते हैं बिहार बोर्ड प्रश्न दो गुणा कर दिया है जिसमें से सिर्फ आधा ही बनाना है ।

इस पैटर्न में परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए आवश्यक होता है सही समय पर syllabus समाप्त करना, उसका revision और practice करना । वैसे आप इस भाग में पढ़ने वाले हैं class 12 के physics का chapter 8. जो कि electromagnetic waves है । इसको हिंदी में विधुत चुम्बकीय तरंग कहा जाता है ।

electromagnetic wave

Ncert class 12 physics chapter 8 : Electromagnetic wave

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Important Topics of electromagnetic wave

विस्थापन धारा (Displacement Current)

संधारित्र की प्लेटों के बीच विद्युत फ्लक्स के परिवर्तन की दर को विस्थापन धारा (Displacement Current) कहते हैं।

Intensity of Electromagnetic Waves

The intensity of a wave is the energy flowing per unit area per unit time, the area being perpendicular to propagation.

properties of electromagnetic waves

some of the main properties of electromagnetic waves are-

  • Transverse Nature: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें आकर्षणात्मक तरंगें होती हैं, जिसका अर्थ है कि विद्युत क्षेत्र (Electric Field, E) और चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field, B) की तरंगें एक-दूसरे के प्रति लंबवत होती हैं और तरंग के प्रसार की दिशा के प्रति भी लंबवत होती हैं।
  • Speed: निर्वात (Vacuum) में, सभी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें प्रकाश की गति पर चलती हैं, जो लगभग 3.00 × 10⁸ मीटर प्रति सेकंड होती है।
  • ध्रुवीकरण (Polarization): इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें ध्रुवीकृत हो सकती हैं, जिसका अर्थ है कि विद्युत क्षेत्र की दिशा को एक विशेष दिशा में सीमित किया जा सकता है। यह विशेषता विभिन्न अनुप्रयोगों में उपयोग की जाती है, जैसे धूप का चश्मा और फोटोग्राफी।

ये विशेषताएँ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों को संचार प्रौद्योगिकी, चिकित्सा इमेजिंग और ऊर्जा हस्तांतरण जैसे कई अनुप्रयोगों में महत्वपूर्ण बनाती हैं।

Electromagnetic wave Objective question answer 2025

1) इनमें से किसमें विधुत चुम्बकीय तरंग का गुण होता है ?

a) अल्फा किरण

b) गामा किरण

c) बीटा किरण

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b

2) इनमें से किसका भेदन क्षमता सबसे अधिक होता है ? (2019C)

a) कैथोड किरण

b) अल्फा किरण

c) X किरण

d) गामा किरण
उत्तर: d

3) विधुत चुम्बकीय तरंग के प्रसार का दिशा क्या होता है ? (2021A)

a) E × B के समांतर

b) B के समांतर

c) E के समांतर

d) B × E के समांतर
उत्तर: a

4) इलेक्ट्रॉन वोल्ट (ev) द्वारा क्या मापा जाता है ?

a) धारा

b) विभवांतर

c) ऊर्जा

d) आवेश
उत्तर: c

5) बीटा किरणें किसमें विक्षेपित होती है ?

a) केवल विधुत क्षेत्र में

b) विधुत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों में

c) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में

d) चुम्बकीय क्षेत्र में
उत्तर: b

6) बादलों के द्वारा इनमें से किसका परावर्तन नहीं होता है ?

a) अवरक्त किरणों का

b) रेडियो तरंगों का

c) सूक्ष्म तरंगों का

d) पराबैंगनी किरणों का
उत्तर: d

7) बहुमुल्य पत्थरों के पहचान में निम्न में से कौन काम आता है ?

a) अवरक्त किरणें

b) uv किरणें

c) X किरणें

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c

8) विधुत चुम्बकीय तरंग में विधुत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र के बीच कितना कलांतर होता है ? (2009A)

a) π/2

b) π

c) 0

d) इनमें से कोई नहीं
उतर: a

9) विधुत चुम्बकीय तरंग प्रयोगशाला में सबसे पहले किसने उत्पन्न किया ?

a) फैराडे

b) मैक्सवेल

c) आम्पीयर

d) हर्ट्ज
उत्तर: d

10) विधुत चुम्बकीय तरंग का चाल कितना होता है ?

a) 3× 10⁸ km/s

b) 3× 10⁵ km/s

c) 3× 10⁷ km/s

d) 3× 10⁶ km/s
उत्तर: b

11) एम्पीयर के परिपथीय नियम को किसने नया रूप दिया ?

a) फैराडे

b) हर्ट्ज

c) गॉस

d) मैक्सवेल
उत्तर: d

12) प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

a) दूरी

b) ऊर्जा

c) समय

d) प्रकाश की तीव्रता
उत्तर: a

13) यदि B चुम्बकीय क्षेत्र और E विधुत क्षेत्र है तो B/E का इकाई क्या होगा ? (2017A)

a) m/s²

b) ms

c) s/m

d) m/s
उत्तर: c

14) Which is correct for velocity of light ? (2022C)
a) E/B
b) B/E
c) Root E.B
d) E.B
Ans- A

15) Which of the following is not electromagnetic wave ? (2022A)
a) light waves
b) X-rays
c) sound waves
d) infrared rays
Ans- C

16) nature of electromagnetic waves is- (2022A)
a) transverse
b) longitudinal
c) both a and b
d) electrical
Ans- A

17) nature of electromagnetic is- (2019C)
a) longitudinal
b) transverse
c) neither transverse nor longitudinal
d) both transverse and longitudinal
Ans- C

Electromagnetic wave Short answer question 2025

1) भँवर धारा को परिभाषित करें ।
उत्तर: जब धातु के प्लेट को बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है या किसी चुम्बकीय क्षेत्र में इस प्रकार गतिशील हो कि उससे संबद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में समय के साथ परिवर्तन हो तो धातु के प्लेट के सम्पूर्ण आयतन प्रेरित धाराएँ उत्पन्न होती है इस धारा को भँवर धारा कहते हैं ।

2) विद्युत चुम्बकीय तरंगों के दो गुण लिखिए। (2019A)
Ans-
i) These are transverse waves and can also travel in vacuum.
ii) Different ranges of frequencies produce different physical effects.

3) आयनमंडल क्या है? रेडियो तरंग संचरण में इसकी क्या भूमिका है ? (2014A)
Ans- वायुमंडल का ऊपरी भाग बाहरी विकिरणों के कारण आयनित हो गया है। इसके कारण इस पर प्लाज्मा दोलन होता है। आयनमंडल 80 किमी से 300 किमी की ऊंचाई तक फैला है। जब पृथ्वी से 5 से 10 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति रेंज की एक तरंग भेजी जाती है तो यह आयनमंडल द्वारा वापस परावर्तित हो जाती है। इसका उपयोग स्काईवेव प्रसार में किया जाता है.

4) किसी स्थान पर के आभासी नमन कोण से आप क्या समझते हैं? [2021A]
उत्तर-
चुम्बकीय नति या नमन कोण पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की कुल तीव्रता की दिशा तथा चुम्बकीय याम्योत्तर में एक क्षैतिज रेखा के मध्य कोण है। यह कोण उस स्थान पर नमन कोण कहलाता है। इसका मान 0° से 90° तक परिवर्तित होता है। इसका मान पृथ्वी के ध्रुव पर 90° तथा भूमध्य रेखा पर शून्य होता है।

5) विद्युत-चुम्बकीय तरंग क्या है ? चित्र सहित इसकी प्रकृति समझाएँ । [2022A, 2020A]

Long Answer Question of electromagnetic wave 2025

1) What are electromagnetic waves ? Describe their properties.

Keywords

🔎 electromagnetic waves physics class 12

🔎 bihar board vvi question answer 2025

🔎 physics short answer question bihar board 2025

🔎 physics long answer question bihar board 2025

🔎 electromagnetic waves in hindi

🔎 विधुत चुम्बकीय तरंगें class 12 हिंदी में

🔎 ncert class 12 physics chapter 8

🔎 what is properties of electromagnetic waves

Chapter No.Chapter NameView Post
1Electric Charges and FieldsClick Here
2Electrostatic Potential and CapacitanceClick Here
3Current ElectricityClick Here
4Moving Charges and MagnetismClick Here
5Magnetism and MatterClick Here
6Electromagnetic InductionClick Here
7Alternating CurrentClick Here
8Electromagnetic WavesClick Here
9Ray Optics and Optical InstrumentsClick Here
10Wave OpticsClick Here
11Dual Nature of Radiation and MatterClick Here
12AtomsClick Here
13NucleiClick Here
14Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple CircuitsClick Here
15Communication SystemsClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Leave a Comment