Reflection of light| प्रकाश का परावर्तन| Bihar Board 2025
नमस्ते🙏
जय हिंद 🇮🇳
आप सब का पढ़ाई सही चल रहा होगा
आपके तैयारी को आसान बनाने के लिए
Alok Official हर पल आपके साथ है |
जैसा कि Alok Official ने कक्षा 10
का सभी विषय का महत्वपूर्ण notes
परीक्षा से पूर्व देने का वादा किया है । इसी
शृंखला में हम लेके आ गये है भौतिकी का
प्रथम अध्याय प्रकाश का परावर्तन ।
Matric physics chapter 1:
Reflection of light
(प्रकाश का परावर्तन)
a) Important topics of reflection of light
b) reflection of light mcq
c) reflection of light short question answer
d) reflection of light long question answer
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए
content बनाया जायेगा उसका
महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए
रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय
को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise
कर सके ।
फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।
जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर
आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न
उत्तर होगा ।
अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक
(Important topics of reflection of light)
1) किरणपुंज:
प्रकाश के किरणों के समूह को किरणपुंज
कहा जाता है |
☆ यह तीन प्रकार का होता है-
i) समांतर किरणपुंज
ii) अपसारी किरणपुंज
iii) अभिसारी किरणपुंज
2) दर्पण और उसके प्रकार
(Mirror & it’s types) :
वह परावर्तक सतह जिसका एक भाग
कलई अर्थात् चांदीकृत किया हुआ रहता
है, दर्पण कहलाता है |
☆ दर्पण दो प्रकार का होता है-
i) समतल दर्पण
ii) गोलीय दर्पण
☆ गोलीय दर्पण दो प्रकार का होता है-
i) अवतल दर्पण(concave mirror) :
ii) उत्तल दर्पण(convex mirror) :
3) प्रकाश का परावर्तन:
परावर्तन का नियम(laws of reflection) :
इसका दो नियम होता है ।
मान बराबर होता है ।
2) आपतित किरण, परावर्तित किरण और
आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों
एक ही तल में होता है ।
4) प्रतिबिंब निर्माण करने की विधि:
a) एक किरण प्रधान अक्ष के समांतर
दर्पण पर आपतित किया जाता है जो
परावर्तन के पश्चात फोकस से होकर
जाता है ।
b) दूसरी किरण वक्रता केन्द्र से गुजारा
जाता है जो दर्पण से परावर्तन के पश्चात
उसी पथ पर लौट जाता है ।
5) दर्पण के उपयोग(use of mirror) :
i) अवतल दर्पण:
● हजामती दर्पण के रूप में अर्थात्
दाढ़ी बनाने में
● वाहनों के हेडलाइट, टॉर्च, सर्चलाइट
में
● रोगियों के नाक,कान,गले ,दाँत आदि
के जाँच में
● सौर भट्टी में
ii) उत्तल दर्पण:
• वाहनों के साइड मिरर के रूप में
6) आवर्धन(magnification) :
प्रतिबिंब की ऊँचाई और
वस्तु की ऊँचाई के अनुपात को
आवर्धन कहते हैं ।
● इसे m से सूचित किया जाता है ।
● m का धनात्मक मान आभासी
प्रतिबिंब दर्शाता है ।
● m का ऋणात्मक मान वास्तविक
प्रतिबिंब को दर्शाता है ।
m=x/y
जहाँ
x= प्रतिबिंब की ऊँचाई
y= वस्तु की ऊँचाई
ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024
(Reflection of light objective question answer)
1) दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का क्या
कहा जाता है ?
{2018}
a) ध्रुव
b) फोकस
C) द्वारक
d) वक्रता केंद्र
उत्तर- C
2) किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब
सीधा, आभासी, वस्तु से बड़ा बनता है तो वस्तु
की स्थिति ज्ञात करें ?
{2013}
a) ध्रुव और फोकस के बीच
b) वक्रता केंद्र पर
C) अनंत पर
d) वक्रता केंद्र और फोकस के बीच
उत्तर-a
3) चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए
वस्तु की दुरी को लिया जाता है ?
{2019}
a) धनात्मक
b) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
C) ऋणात्मक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
4) समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा होता है ?
{2015}
a) वास्तविक और उल्टा
b) आभासी और उल्टा
C) वास्तविक और सीधा
d) आभासी और सीधा
उत्तर- d
5) प्रकाश की किरणें गमन करती है –
{2017,2020}
a) सीधी रेखा में
b) टेढी रेखा में
c) किसी भी दिशा में
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
6) प्रकाश के परावर्तन का कितना नियम है ?
{2012,2015,2020}
a) 3
b) 1
c) 2
d) 4
उत्तर- c
7) अवतल लेंस का आवर्धन कितना होता है ?
{2013,2020}
a) uv
b) u+v
c) u/v
d) v/u
उत्तर- d
लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2024
(Reflection of light short question answer)
1) प्रकाश के परावर्तन के नियमों को
लिखें और इसे किरण आरेख से दर्शाये ।
{2018}
Q. प्रकाश का परावर्तन किसे कहते हैं ? इसके
नियमों को लिखें ।
{2011,2016}
2) अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण में
क्या अन्तर है ?
{2015,2017}
3) वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में
क्या अन्तर है ?
4) उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर
के रूप में किया जाता है क्यों ?
5) समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का
विशेषता बताएं ।
6) उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों
कहा जाता है ? {2016A,2020A}
7) गोलीय दर्पण किसे कहते हैं ? यदि
गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm
है तो उसका फोकस दूरी ज्ञात करें ।
{2020A}
8) निम्नलिखित में प्रयुक्त दर्पण का
प्रकार बताइए- {2019C}
a) वाहन के अग्रदीप में/किसी कार के
हेडलाइट में
b) किसी वाहन के पार्श्व/पश्च दृश्य
दर्पण में
c) सौर भट्टी में
9) हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च दृश्य के
रूप में वरीयता क्यों देते हैं ?
{2013,2019}
10) उत्तल दर्पण के प्रधान अक्ष पर रखे बिंब के
प्रतिबिंब के लिए एक किरण आरेख खीचें और
प्रतिबिंब की प्रकृति, आकार एवं स्थान को लिखें ।
{2019}
11) गोलीय दर्पणों द्वारा परावर्तन के लिए नयी
कार्तीय चिन्ह परिपाटी दर्शाये ।
{2018}
12) आवर्धन किसे कहते हैं ? इसे किस प्रकार
ज्ञात किया जाता है ?
{2017}
13) प्रकाश पुंज क्या है ? ये कितने प्रकार के
होते हैं ?
{2016}
14) अवतल दर्पण का दो उपयोग लिखें ।
{2015}
15) उत्तल दर्पण एवं अवतल दर्पण के तीन
उपयोगों को लिखें ।
{2013}
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2024
(Reflection of light long question answer)
1) अवतल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित
करें ।
2) अवतल दर्पण में दर्पण सूत्र को
प्रमाणित करें ।
3) उत्तल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित
करें ।
4) उत्तल दर्पण में दर्पण सूत्र को
प्रमाणित करें ।
Keywords:
🔎matric physics reflection of
light
🔎class 10th reflection of light
objective question answer
🔎matric science short and long
question answer
🔎 bihar board exam 2024
🔎 bihar board model question answer 2024
🔎 vvi question answer in hindi 2024
—————————————————————-
✴ बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र,हिन्दी,English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
S.N. | Chapter | Click Here |
---|---|---|
1 | Reflection Of Lights | Click Here |
2 | Refraction of Lights | Click Here |
3 | Human Eye and Colourful World | Click Here |
4 | Electricity | Click Here |
5 | Magnetic Effect of Current | Click Here |
6 | Source of Energy | Click Here |
THANK YOU
Nice