Class 12 Physics| Objective question answer| Bihar board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
वर्ग 12 के भौतिकी का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर इस खंड में है । आपका वार्षिक परीक्षा नजदीक आता जा रहा है । जिसका कम समय में तैयारी के लिए Alok Official यह सीरीज शुरु किया है । इस वेबसाइट का सारा vvi question answer पढ़ के जाए । अधिक से अधिक प्रश्न पेपर निर्धारित समय में बनाने का अभ्यास करें । इससे आपके अंक में काफी सुधार होगा ।
Table of Contents
INTER PHYSICS OBJECTIVE 2025
1• किसी प्रिज्म पर एकवर्णी प्रकाश के आपतन से निम्न में से कौन सी घटना होती है ?
a) विचलन
b) वर्ण विक्षेपण
c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
d) प्रकीर्णन
उत्तर- b
2• मानव नेत्र की विभेदन क्षमता कितनी होती है ?
a) 1 मिनट
b) 30 मिनट
c) 1/60 मिनट
d) 1/ मिनट
उत्तर- a
3• यदि प्रकाश का वेग निर्वात में c और माध्यम में v है तो माध्यम का अपवर्तनांक क्या होगा ?
a) v/c
b) v/c²
c) c/v
d) cv
उत्तर- c
4• सरल सूक्ष्मदर्शी में प्रतिबिंब कैसा बनता है ?
a) आभासी और उल्टा
b) वास्तविक और उल्टा
c) वास्तविक और सीधा
d) आभासी और सीधा
उत्तर- d
5• प्रकाश के तरंग-गति ( wave particle) सिद्दांत द्वारा किसका व्याख्या नहीं किया जा सकता है ?
a) प्रकाश विधुत उत्सर्जन ( photo electric emmission)
b) अपवर्तन ( refraction)
c) परावर्तन( reflection)
d) ध्रुवन ( polarisation )
उत्तर- a
6• यदि प्रिज्म का अपवर्तनांक n तथा प्रिज्म कोण A है तो न्यूनतम विचलन कोण क्या होगा ?
a) (n+1)A
b) (n-1)A
c) n-1
d) (n-1)A²
उत्तर- b
7• इनमें से NAND गेट का सही बूलियन व्यंजक कौन सा है ?
a) Y=A+B
b) Y=A+B
c) Y=A•B
d) Y=A•B
उत्तर- d
8• पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टावर की उँचाई 245 मीटर है । किस अधिकतम दूरी तक इस टावर का प्रसारण
पहुँचेगा ?
a) 56 km
b) 245 m
c) 56 m
d) 56 m
उत्तर- a
9• इनमें से कौन संचार तन्त्र का हिस्सा नहीं है ?
a) संचरण
b) अभिग्रहण
c) ऊर्जा
d) प्रेषण
उत्तर- c
10• डिजिटल संकेत क्या सब संभव है ?
a) 0 और 2
b) 1 और 2
c) 0 और -1
d) 0 और 1
उत्तर- d
11• आकाश तरंगों का संचरण किस आवृत्ति परास में होता है ?
a) 2 MHz- 20 MHz
b) 5 KHz- 500 KHz
c) 30 MHz- 3000 MHz
d) 1 MHz- 2 MHz
उत्तर- a
12• अर्द्धचालक में विधुत चालकता का क्या कारण होता है ?
a) इलेक्ट्रान
b) छिद्र
c) प्रोटॉन
d) a और b
उत्तर- d
13• आकाश तरंग का संचार किस पर आधारित है ?
a) आयनमंडल द्वारा अवशोषण पर
b) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर
c) आयनमंडल में से अपवर्तन द्वारा
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
14• पानी के अन्दर हवा का बुलबुला का चमकने का क्या कारण है ?
a) परावर्तन
b) अपवर्तन
c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
d) व्यतिकरण
उत्तर- c
15• दृश्य किरणें का लगभग परिसर कितना होता है ?
a) 1000- 2000 एंगस्त्रम
b) 2000- 3000 एंगस्त्रम
c) 3000- 5000 एंगस्त्रम
d) 4000- 7000 एंगस्त्रम
उत्तर- d
16• डॉपलर प्रभाव का अनुप्रयोग निम्न में से कौन है ?
a) डॉपलर spectrometer
b) डॉपलर त्रिज्या
c) डॉपलर velocimeter
d) इनमें से सभी
उत्तर- d
17• प्रकाश का ध्रुवण से से क्या सत्यापित होता है ?
a) क्वांटम प्रकृति
b) अनुदैर्द्धय तरंग प्रकृति
c) अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
18• मृगमरीचिका किसके वजह से होता है ?
a) प्रकाश के ध्रुवण
b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
c) प्रकाश का विवर्तन
d) प्रकाश का व्यतिकरण
उत्तर- b
19• समतल दर्पण का आवर्धन कितना होता है ?
a) 1
b) 0
c) अनंत
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
20• YDSE में यदि अधिकतम और न्यूनतम तीव्रता(intensity) का अनुपात 9:1 है तो amplitude का अनुपात क्या होगा ?
a) 1:1
b) 9:1
c) 1:9
d) 3:1
उत्तर- d
21• NOR गेट के लिए सही बुलियन व्यंजक निम्न में से कौन सा होगा ?
a) A+B=Y
b) A+B=Y
c) A.B=Y
d) A.B=Y
उत्तर- option need to be modified, ignore this question
22• वह युक्ति जो मॉडुलन और विमॉडुलन दोनों का कार्य करती है उसे क्या कहते हैं ?
a) रडार
b) फ़ैक्स
c) मोडेम
d) लेजर
उत्तर- c
23• E/B का विमा निम्न में से किसके बराबर होता है ?
a) वेग
b) आवेश
c) विधुत धारा
d) त्वरण
उत्तर- a
24• विधुत चुम्बकीय तरंग कैसे उत्पन्न होता है ?
a) आवेश के एकसमान गति से
b) आवेश के विराम अवस्था से
c) त्वरण और मंदन वाले आवेश से
d) इनमें से सभी द्वारा
उत्तर- c
25• विधुत चुम्बकीय तरंग की दिशा प्राप्त किया जाता है ?
a) B×E
b) E×B
c) E•B
d) E/B
उत्तर- b
26• समान ऊर्जा के लिए प्रोटॉन और अल्फा कण के डी ब्रोगली तरंगदैर्ध्य का अनुपात क्या होगा ?
a) 1:2
b) 2:1
c) 1:4
d) 4:1
उत्तर- b
27• यदि फोटॉन कण का संवेग P है तो उसका तरंगदैर्ध्य क्या होगा ?
a) hp
b) p/h
c) h/p
d) h/p²
उत्तर- c
28• समन्यूट्रॉनिक में क्या समान होता है ?
a) इलेक्ट्रान
b) प्रोटॉन
c) अल्फा कण
d) न्यूट्रॉन
उत्तर- d
29• द्रव्यमान क्षय के समतुल्य ऊर्जा को क्या कहा जाता है ?
a) बाह्य ऊर्जा
b) आंतरिक ऊर्जा
c) एन्थेलपी
d) बाइंडिंग ऊर्जा
उत्तर- d
30• रदरफोर्ड किसका मात्रक होता है ?
a) रेडियोसक्रियता
b) प्रकाश विधुत प्रभाव
c) चुम्बकीय क्षेत्र
d) विधुत क्षेत्र
उत्तर-a
Keywords:
🔎class 12th physics model question answer in Hindi
🔎Bihar Board physics important question answer 2025
🔎inter physics vvi objective question answer bihar board 2025
🔎बिहार बोर्ड इंटर भौतिकी ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2025
🔎bihar board physics mcq 2025
🔎inter physics model paper 2025
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
THANK YOU HAVE A NICE DAY