Bihar deled Entrance Exam 2024 Full detail

Bihar dled admission exam| dled bihar| Diploma in Elementary Education

Bihar School Examination Board has released DELED Joint Entrance Test 2024 Admissions Notification. Those candidates who are interested in this Bihar DELED 2024-2026 Admission Test Exam can apply online. Read the complete article for Admissions eligibility, Course Details information, Document Required, age limit, How to Apply and all other information.

Bihar School Examination Board (BSEB) 
Bihar DELEd (BTC) Admission 2024 Online Form
Bihar DELED Joint Entrance Test 2024 : full detail

What is Deled ?

Full form of deled is diploma is elementary education. This is requirement to become a primary teacher, which means teacher for class 1 to 5.

  • डी०एल०एड० कार्यक्रम दो शैक्षणिक-वर्षों की अवधि वाला होगा किन्तु, विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश की तारीख से अधिकतम तीन वर्ष तक की अवधि में इस कार्यक्रम को पूरा करने की अनुमति होगी।
  • प्रत्येक वर्ष में कार्य करने के कम से कम दो सौ दिन होंगे, जिसमें परीक्षा और प्रवेश की अवधि शामिल नहीं होगी।
  • संस्था सप्ताह (पांच अथवा छः दिन) में कम से कम छत्तीस घंटे कार्य करेगी, जिसके दौरान संस्था में सभी अध्यापकों और विद्यार्थी अध्यापकों का उपस्थित रहना आवश्यक है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सलाह, मार्गदर्शन, वार्तालाप और परामर्श के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
  • विद्यार्थी-अध्यापकों के लिए सारे पाठ्यक्रम कार्य के लिए, जिसमें प्रयोगात्मक कार्य भी शामिल है, न्यूनतम उपस्थिति 80 प्रतिशत और स्कूल स्थानबद्ध प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) के लिए 90 प्रतिशत होगी।

Bihar deled Entrance Exam: Important Dates

EventDates
Application Begin 02/02/2024
Last Date for Registration 15/02/2024 upto 06:00 PM Only
Last Date of Fee Payment15/02/2024
Merit List / Exam Date As per Schedule
Admit Card Available Before Exam

Bihar deled Entrance Exam: Application Fee

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS960/-
SC / ST 760/-
Mode of PaymentE Challan or Debit Card / Credit Card /
Net Banking, SBI I Collect Fee Mode

Bihar DELED Admissions 2024 : Age Limit as on 01/01/2024

  • Minimum Age : 17 Years
  • Maximum Age : NA Years
  • Age Relaxation As per Bihar Joint Entrance Exam DELED 2024.

Bihar DELEd Eligibility 2024

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
  • डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे; लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12/विविध-11/2016 (अंश)-715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे ।

Bihar deled Entrance Exam: Document Required

  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  • इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र ।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र
  • (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के जाति / अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए, न कि उनके पति के नाम से)
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र । अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम
  • दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।
  • बिहार राज्य निवासी सेवारत / सेवानिवृत/दिवंगत/भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/आश्रित अविवाहित पुत्री का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।

फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर :

  • अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 20kb से 100kb तक एवं आयाम 4.5 cm x 3.5 cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 10kb से 50kb तक होना चाहिए।
  • रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।
  • फोटो खिंचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।
  • यदि फोटोग्राफ में लाल-आँख (Red Eye Effect) का प्रभाव है, तो कृपया इसे Edit कर हटा दें।

Reservation for deled ?

  • उर्ध्वाधर आरक्षण (Vertical Reservation) डी०एल०एड० (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में) प्रवेश में अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों (EWS) के पक्ष में क्रमशः 20 प्रतिशत, 02 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 25 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत की सीमा तक आरक्षण बिहार सरकार की अधिसूचना / शासनादेश के अनुसार देय होगा।
  • क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation)
    • सरकारी नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पाँच प्रतिशत (5%), बिहार राज्य के निवासी सेवारत्/सेवानिवृत/दिवंगत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/आश्रित अविवाहित पुत्री को पाँच प्रतिशत (5%) क्षैतिज आरक्षण देय होगा।
    • उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए दस प्रतिशत (10%) स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने +2 स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है।
    • सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला / वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process of deled)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा’ (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार, सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (College Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।

S.N.Important Links
1Apply NowClick Here
2Official NotificationClick Here
3Short NotificationClick Here
4Official WebsiteClick Here
5Image ResizerClick Here

Thank You

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

One thought on “Bihar deled Entrance Exam 2024 Full detail”
  1. Hi there would you mind letting me know which
    hosting company you’re utilizing? I’ve loaded your blog in 3 completely different internet browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most.

    Can you suggest a good web hosting provider at a honest price?
    Thanks, I appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *