---Advertisement---

class10 Science objective question answer bihar board

By Alok Official

Updated On:

Science objective question answer
---Advertisement---

class10 Science objective question answer | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏

जय हिंद

आप सब का पढ़ाई अच्छी चल रही होगी । बिहार Board exam में यदि आप बहुत अच्छा mark

लाना चाहते हैं तो हमारा सारा कंटेंट देख कर जाए । कम समय में सबसे बेहतर सुविधा हमारे द्वारा दिया

जाता है । अधिकांश प्रश्न यही से आने वाला है । इस भाग में हम class10 science objective

Question answer provide करेंगे ।

class10 Science objective question answer
class10 Science objective question answer

class10 Science objective question answer 2025

1• पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है ?

a) यकृत से

b) अग्नाशय से

c) छोटी आँत से

d) मुख से

e) बड़ी आँत से
उत्तर- a

2• निकट दृष्टि दोष के निवारण में किस लेंस का उपयोग किया जाता है ?

a) उत्तल लेंस

b) अवतल लेंस

c) उत्तल दर्पण

d) अवतल दर्पण
उत्तर- b

3• सबसे सरल हाईडरोकार्बन कौन है ?

a) एथेन

b) प्रोपेन

c) मेथेन

d) ब्यूटेन
उत्तर- c

4• कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव्य अवस्था में पाया जाता है ?

a) सल्फर

b) पारा

c) सोडियम

d) ब्रोमीन
उत्तर- d

5• निम्न में कौन उपधातु है ?

a) Ge

b) Sb

c) B

d) a और b
Ans- d

6• प्रकाश के रंगो में किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम होता है ?

a) लाल

b) बैंगनी

c) पीला

d) हरा
उत्तर- b
7• चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या संरक्षण करना था ?

a) मिट्टी

b) जल

c) विधुत

d) वृक्ष
उत्तर- d
8• शुक्राणु का निर्माण कहाँ होता है ?

a) अंडाशय

b) वृषण

c) गर्भाशय

d) छोटी आँत
उत्तर- b
9• अम्लराज/अक्वारेजिया/रॉयल जल किस अनुपात में सांद्र HCl और सांद्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण होता है ?

a) 1:3

b) 2:3

c) 3:1

d) 3:2
उत्तर- c
10• आहार शृँखला का सही क्रम है ?

a) बकरी,गाय और हाथी

b) घास,बकरी,शेर और मानव

c) घास,गेहूँ और आम

d) घास, कीट,आम,मछली,शेर और मानव
उत्तर- b

AVvXsEiYsyxx3POtvQZ8fsXweANLyvS0f79fz S6RkgNJf24jyC FC6VLSnzxOHuisubDsMm2zWHQjb1LR4ks5F1FdY1FlySTKl 2ekUlGeeR265d ItdEbt TdSFoPivGCQXXSUCfStnq MD8kvDiBDl mXWTpFjJT92jtNumTQsE6vGHiQfwDmYBte33Rl=s320

11• कोशिका का ऊर्जा गृह ( Power House) किसे कहा जाता है ?

a) लाइसोसोम

b) केंद्रक

c) कोशिका झिल्ली

d) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर- d

class10 Science objective question answer

12• विधुत परिपथ में आमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

a) समांतर क्रम

b) श्रेणीक्रम

c) समांतर और श्रेणी क्रम दोनों

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

13• रक्त का लाल रंग होने का क्या कारण है ?

a) लाल रक्त कणिका

b) श्वेत रक्त कणिका

c) हीमोग्लोबिन

d) प्लेटलेट्स
उत्तर- c

14• पौधों में जल एवं खनिज लवण का संवहन किस उत्तक के द्वारा होता है ?

a) फ्लोएम

b) तरल संयोजी उत्तक

c) जाइलम उत्तक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

15• द्विविखंडन किसमें होता है ?

a) पैरामीशियम

b) अमीबा

c) यीस्ट

d) हाइड्रा
उत्तर- b

16• CFC का पूर्ण नाम क्या होता है ?

a) क्लोरो फ्लोरीन कैल्सियम

b) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन

c) कैल्सियम फ्री कार्बन

d) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
उत्तर- d

17• हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितना इलेक्ट्रान पाया जाता है ?

a) 2

b) 8

c) शून्य

d) 1
उत्तर- a

18• किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है ?

a) द्रव्य

b) ठोस

c) गैस

d) निर्वात
उत्तर- d
19• सर्वाधिक अपवर्तनांक किसका होता है ?

a) काँच

b) हीरा

c) पानी

d) पारा
उत्तर- b
20• किस लेंस द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?

a) उत्तल लेंस

b) अवतल लेंस

c) उत्तल दर्पण

d) अवतल दर्पण
उत्तर- a


21• समान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी कितनी होती है ?

a) 25 cm

b) 25 m

c) अनंत

d) 1 km
उत्तर- c
22• किस नेत्र दोष के उपचार में उत्तल और अवतल दोनों लेंस का प्रयोग किया जाता है ?

a) निकट दृष्टि दोष

b) दूर दृष्टि दोष

c) मोतियाबिंद

d) जरा दूरदर्शिता
उत्तर- d
23• कौन सा अधातु विधुत का सुचालक होता है ?

a) सल्फर

b) ग्रेफाइट

c) सोडियम

d) आयोडीन
उत्तर- b

24• विधुत मोटर किस ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

a) रसायनिक ऊर्जा को

b) स्थितिज ऊर्जा को

c) चुम्बकीय ऊर्जा को

d) गतिज ऊर्जा को

e) विधुत ऊर्जा को
उत्तर- e
25• गर्म जल प्राप्त करने के लिए सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं किया जाता है ?

a) बादलों वाले दिन

b) धूप वाले दिन

c) वायु वाले दिन

d) गर्मी के दिन
उत्तर- a
26• निम्न में से किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?

a) प्लेटिनम

b) लोहा

c) तांबा

d) सिलिकन
उत्तर- d
27• नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है ?

a) एल्यूमिनियम

b) प्लेटिनम

c) युरेनियम

d) लिथियम
उत्तर- c
28• रसायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले को क्या कहा जाता है ?

a) आक्सीकारक

b) उत्प्रेरक

c) प्रतिफल

d) अभिकारक
उत्तर- d


29• उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

a) रेडॉक्स अभिक्रिया

b) विघटन अभिक्रिया

c) अवक्षेपण अभिक्रिया

d) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर- a
30• Mg,Zn,Al और Fe का अभिक्रियाशीलता क्रम निम्न में से कौन होगा ?

a) Zn>Fe>Al>Mg

b) Fe>Zn>Al>Mg

c) Mg>Al>Zn>Fe

d) Al>Zn>Mg>Fe
उत्तर- c


31• निम्न में कौन सी अधातु चमकीला होता है ?

a) कार्बन

b) ब्रोमीन

c) आयोडीन

d) ग्रेफाइट
उत्तर- b
32• बॉक्साइट निम्न में से किसका अयस्क है ?

a) लोहा का

b) कॉपर का

c) चाँदी का

d) एल्यूमिनियम का
उत्तर- d

Keywords:

🔎class10 science model question answer in Hindi
🔎Bihar Board matric science important question answer 2025
🔎class10 science vvi subjective question answer bihar board 2025
🔎बिहार बोर्ड matric science सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2025

_________________________________________

🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट को देखें ।Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English, जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों का तैयारी करवाता है । कम समय में बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें । यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ जरुर share करें ।

Thnks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment