Matric Objective question answer|Bihar Board 2024| Class 10 MCQ
जय हिंद🇮🇳
आप सब के पढ़ाई में साथ देने के लिए Alok Official
हमेशा आपके साथ है । इस वेबसाइट पर दसवीं और
बारहवीं का सारा बेहतरीन कंटेंट दिया गया है । यदि
आप सब पढ़ के और पुरा अभ्यास करके जाते हैं तो
80% से ऊपर अंक लाना पुरा आसान है । इस खंड
में हम दसवीं के विज्ञान का objective question
answer ब्तायेंगे । इसमें से बहुत पहले पूछा जा
चुका है या आपके आने वाले परीक्षा के लिए
संभावित है ।
Bihar Board Science class- 10th Objective question answer 2024
1• विधुत फ्यूज आधारित है ?
a) विधुत धारा के उष्मीय प्रभाव पर
b) विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
c) गतिज ऊर्जा पर
d) विधुत चुम्बकीय तरंग पर
उत्तर- a
2• विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को क्या कहते हैं ?
a) विधुत मोटर
b) जनित्र
c) साइक्लोट्रोन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
3• प्रकृति में पृथ्वी पर उर्जा का मुख्य स्रोत है ?
a) कोयला
b) सूर्य
c) लकड़ी
d) पेट्रोल
उत्तर- b
4• हरे पौधे होते हैं ?
a) उपभोक्ता
b) परपोषी
c) उत्पादक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
5• किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
a) सोडियम
b) पोटेशियम
c) आयोडीन
d) लिथियम
उत्तर- a
6• लेंस की क्षमता का S•I• मात्रक है ?
a) नैनोमीटर
b) 1/मीटर
c) एंग्सट्रम
d) डायोप्टर
उत्तर- d
7• हीरा का अपवर्तनांक होता है ?
a) 2•3
b) 4•2
c) 2•42
d) 4•42
उत्तर- c
8• गाड़ी के चालक के सामने कौनसा दर्पण लगा रहता है ?
a) अवतल दर्पण
b) उत्तल दर्पण
c) समतल दर्पण
d) उत्तल लेंस
उत्तर- b
9• सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है ?
a) 25 m
b) 2•5 m
c) 2•5 cm
d) 25 cm
उत्तर- d
10• प्रकाश के किस रंग के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?
a) हरा
b) लाल
c) बैंगनी
d) नारंगी
उत्तर- b
11• विधुत धारा का S•I• मात्रक है ?
a) वोल्ट
b) ओम
c) एम्पियर
d) एम्पियर मीटर
उत्तर- c
12• विधुत बल्ब का फिलामेंट किस पदार्थ का बना होता है ?
a) टंगस्टन का
b) नाइक्रोम का
c) तांबा का
d) एल्यूमिनियम का
उत्तर- a
13• प्रतिरोध का S•I• मात्रक होता है ?
a) एम्पियर
b) वोल्ट
c) ओम
d) ओम मीटर
उत्तर-c
14• ओम का नियम है ?
a) V=I/R
b) V=IR
c) R=V/I
d) I=R/V
उत्तर- b
15• फ्यूज का तार बना होता है ?
a) तांबे और टिन का
b) चांदी और टिन का
c) तांबा और एल्यूमिनियम का
d) टिन और एल्यूमिनियम का
उत्तर- a
16• विधुत जनित्र यांत्रिक उर्जा को किस उर्जा में परिवर्तित करता है ?
a) स्थितिज ऊर्जा में
b) प्रकाश ऊर्जा में
c) चुम्बकीय ऊर्जा में
d) विधुत उर्जा में
उत्तर- d
17• घरों में विधुत सप्लाई होता है ?
a) 220 वोल्ट, 100 हर्ट्ज़
b) 220 वोल्ट, 50 हर्ट्ज़
c) 110 वोल्ट, 100 हर्ट्ज़
d) 110 वोल्ट, 50 हर्ट्ज़
उत्तर- b
18• बायोगैस का मुख्य अवयव है ?
a) मीथेन
b) इथेन
c) प्रोपेन
d) ब्यूटेन
उत्तर- a
19• दर्पण एवं लेंस के लिए फोकस दूरी F= ?
a) R
b) R/3
c) R/2
d) 2R
उत्तर- C
20• विधुत हीटर में किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
a) टंगस्टन का
b) नाइक्रोम का
c) तांबे का
d) लोहे का
उत्तर- b
21• टिंडल प्रभाव प्रकाश के किस घटना को दिखाता है ?a) अपवर्तन
b) प्रकीर्णन
c) परावर्तन
d) वर्ण विक्षेपण
उत्तर- b
22• मानव हृदय में कोष्ठक की संख्या कितनी होती है ?
a) 2
b) 3
c) एक भी नहीं
d) 4
उत्तर- d
23• सामान्य नेत्र के लिए दूर बिन्दु है ?
a) अनंत
b) 25 cm
c) 1 किलोमीटर
d) 25 मीटर
उत्तर- a
24• शुद्ध जल का PH मान कितना होता है ?
a) 8
b) 6
c) 7
d) 5
उत्तर- c
25• किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का प्रतित होता है ?
a) नीला
b) लाल
c) सफेद
d) काला
उत्तर- d
26• स्वपोषी पोषण के लिए क्या सब आवश्यक है ?a) पर्णहरित, कार्बनडाइऑक्साइड,सूर्य का प्रकाश
b) सुर्य का प्रकाश और क्लोरोफिल
c) ग्लूकोज और क्लोरोफिल
d) खाना,मुख और हाथ
उत्तर- a
27• लघुपथन(short circuit) के समय परिपथ में विधुत धारा का मान में क्या परिवर्तन होता है ?
a) घट जाता है
b) बहुत ज्यादा बढ़ जाता है
c) अपरिवर्तित रहता है
d) बढ़ जाता है
उत्तर- b
28• डायनमो किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
a) विधुत चुम्बकीय प्रेरण पर
b) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
c) आवेश संरक्षण के सिद्धांत पर
d) ऊर्जा संरक्षण पर
उत्तर- a
29• अम्लीय विलयन का PH मान होता है ?
a) 7 से ज्यादा
b) 7 के बराबर
c) 7 से कम
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c
30• मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है ?
a) दृष्टिपटल ( Ratina)
b) कॉर्निया
c) पुतली
d) सिलियरी मांसपेशियां
उत्तर- a
31• शक्ति का SI मात्रक होता है ?
a) जूल ( Joule)
b) इलेक्ट्रान वोल्ट ( electron volt)
c) केल्विन ( Kelvin)
d) वाट (W)
उत्तर- d
32• अंडाणु निषेचित कहाँ होता है ?
a) गर्भाशय में
b) फेलोपियन नलिका में
c) डिंबवाहिनी में
d) वेगिना में
उत्तर- b
33• कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है ?
a) माइटोकॉन्ड्रिया
b) केंद्रक
c) लाइसोसोम
d) कोशिका झिल्ली
उत्तर- a
34• आनुवंशिकी का जनक/ पिता किसे कहा जाता है ?
a) न्यूटन
b) आइंस्टाइन
c) ग्रेगर जॉन मेंडल
d) अरस्तू
उत्तर- c
35• इन्सुलिन की कमी से कौनसा रोग होता है ?
a) हैजा
b) ग्वाइटर
c) मधुमेह
d) HIV
उत्तर- C
Keywords:
🔎Bihar Board 10th Science model question answer
🔎 matric science mcq 2024
🔎 matric science model question answer in Hindi 2024
🔎 class 10th विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024
🔎matric science model question answer
🔎matric vvi question answer 2024
🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट को देखें ।Alok Official class 12th का भौतिकी,
रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान,
सामाजिक विज्ञान, हिंदी और संस्कृत
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
THANK YOU
Have a Nice Day
Like this:
Like Loading...