Class10 Science Short Question Answer Bihar Board 2025

Class 10 Science| Objective question answer|Bihar Board 2024

नमस्ते🙏

जय हिंद🇮🇳

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 को ध्यान में रखते हुए Alok Official आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सीरीज का शुरुआत किया है । इसमें परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सम्भावित प्रश्न को उत्तर सहित बताया जा रहा है । for class 10th science section you should read this post till end.

Bihar board matric science model short question answer 2024

1• समजातीय श्रेणी क्या है ? उदाहरण सहित लिखें ।

उत्तर- हाइड्रोकार्बनिक यौगिकों की ऐसी शृंखला जिसमें समान क्रियाशील समूह उपस्थित रहता है और दो क्रमागत यौगिक के बीच CH2 का अन्तर हो,समजातीय श्रेणी कहा जाता है । उदाहरण- मिथेन,इथेन,प्रोपेन,ब्यूटेन ।

2• सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल क्यों प्रतीत होता है ?
उत्तर- सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में अधिक दुरी तय करना पड़ता है । प्रकाश को पृथ्वी तक आने के क्रम में वायुमंडल में उपस्थित अधिक सूक्ष्म कण से होकर गुजरना पड़ता है,जो मुख्य रुप से नीले रंग को प्रकीर्णित कर देते हैं । जो बचा हुआ प्रकाश हमारी आँखो तक पहुँचता है उसमें मुख्य रुप से लाल रंग होता है ।

3• विधुत फ्यूज क्या है ? ये किस पदार्थ का बना होता है ।

उत्तर- विधुत फ्यूज विधुत उपकरण की अचानक बढ़ने वाले उच्च धारा से सुरक्षा करने की युक्ति है । जो जस्ता(Zn) या सीसा(Pb) और टिन(Sn) की मिश्रधातु का बना होता है ।

4• रेलवे सिग्नल में लाल रंग का उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर- सभी रंगो में लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है,जिस कारण से इसका विचलन सबसे कम होता है और यह ज्यादा दूर तक दिखाई देता है साथ ही कोहरा और धुँध में भी लाल रंग साफ-साफ दिखाई देता है ।

5• सोडियम को किरोसीन तेल में डूबाकर क्यों रखा जाता है ?
उत्तर- सोडियम बहुत क्रियाशील तत्व है जो कमरे के तापक्रम पर वायु में जलने लगता है । अतः इसे किरोसीन तेल में डूबाकर रखा जाता है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



 

AVvXsEiSQ7Z ma6Trk0uR7Ob 5WQdFXltQUERumfxlBD49FAuh8aMc7kRvVNQwQfeY5X4nnFEQ64fswv14v9t5zoKVrKHGHMGN90hsSJ dY6HMsH82iY

6• प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण क्या है ?

उत्तर- श्वेत प्रकाश का प्रिज्म से अपवर्तन के पश्चात विभिन्न रंगो में विभक्त होने की प्रक्रिया को वर्ण-विक्षेपण कहते हैं । इसमें 7 रंग होता है जिसका क्रम निम्न है- a) बैंगनी b) जामुनी c) नीला d) हरा e) पीला f) नारंगी g) लाल (VIBGYOR)

7• वन संरक्षण के लिए आप कौनसा कदम उठायेंगे ?
उत्तर- वन संरक्षण का कुछ उपाय निम्न है-
a) वनों की कटाई पर रोक लगाना
b) वृक्षारोपण करना
c) लकड़ियों के अवैध व्यापार पर रोक लगाना
d) ईंधन के लिए लकड़ियों के जगह पर LPG का उपयोग करना

8• स्वपोषी पोषण को परिभाषित करे ?

उत्तर- वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पर्यावरण से जल,कार्बनडाइऑक्साइड और सूर्य प्रकाश लेकर पर्णहरित की सहायता से कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण करता है,स्वपोषण कहलाता है ।

9• चुम्बकीय क्षेत्र रेखा के दो गुणों को लिखें ?

उत्तर- चुम्बकीय क्षेत्र रेखा के दो गुण निम्न हैं-
a) ये रेखायें उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर जाती है । ये रेखायें एक बन्द वक्र होती है ।
b) ये रेखायें कभी एक दूसरे को नहीं काटती है ।

10• निकट दृष्टि दोष क्या है,इसके निवारण को भी लिखें ?

उत्तर- जब किसी को दूर की वस्तु स्पष्ट रुप से या पूर्ण रुप से नहीं दिखती है तो इस प्रकार के नेत्र दोष को निकट दृष्टि दोष कहते हैं । इस दोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है ।

11• स्नेल का नियम क्या है ?

उत्तर- अपवर्तन के दूसरे नियम को स्नेल का नियम कहा जाता है । जो निम्नलिखित है-
जब प्रकाश का किरणें एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो उसके आपतन कोण और अपवर्तन कोण का ज्या नियत होता है ।
अर्थात्
sini/sinr= x

12• उत्प्रेरक एवं उत्प्रेरण से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर-वैसे पदार्थ जो अभिक्रिया में सम्मिलित होकर अभिक्रिया के दर को बढ़ाता है,उसे उत्प्रेरक कहते हैं और जिस प्रक्रिया के द्वारा उत्प्रेरक अभिक्रिया के दर को बढ़ाता है उसे
उत्प्रेरण कहते हैं ।

13• ओम के नियम का संक्षेप में वर्णन करें ?

उत्तर- नियत तापमान पर किसी चालक से प्रवाहित होने वाली विधुत धारा उसके सिरों के बीच के विभवान्तर के समानुपाती होता है ।
I,V के समानुपाती है
I= V/R
यहाँ R नियतांक है,जो चालक का प्रतिरोध है । इसे ही ओम का नियम कहा जाता है ।

14• फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम को संक्षेप में लिखें ?

उत्तर- इस नियम अनुसार आरोपित बल की दिशा, चुम्बकीय क्षेत्र और विधुत धारा दोनों के दिशाओं के लम्बवत होती है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
15• वाहनों में साइड मिरर के रुप में उत्तल दर्पण का उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर- वाहनों में उत्तल दर्पण का उपयोग पश्च दृश्य के रुप में निम्न कारणों से किया जाता है-
a) उत्तल दर्पण किसी वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाता है ।
b) इस दर्पण में बड़े दृष्टि क्षेत्र का छोटा प्रतिबिंब बनता है ।

16• धमनी तथा शिरा में अन्तर बताएं ।

उत्तर-

धमनी:

a) यह रक्त को हृदय से शरीर के अन्य

भाग में ले जाने वाली वाहिनी है ।

b) इसकी आंतरिक भित्ति मोटी, लचीली

तथा पेशीय होती है ।

c) इसमें रक्त का प्रवाह हृदय से अन्य

शारीरिक अंग के तरफ होता है ।

शिरा:

a) यह रक्त को शारीरिक अंग से

हृदय में ले जाने वाली वाहिनी है ।

b) इसकी आंतरिक भित्ति पतली होती है ।

c) इसमें रक्त का प्रवाह शारीरिक अंग से

हृदय के तरफ होता है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=vIliJd_AOPw]

Keywords:

🔎class 10th science short question answer bihar board 2024

🔎matric science important short question answer 2024

🔎bihar board 10th most vvi short question answer

🔎 science model question answer 2024

🔎 bihar board mcq 2024

————————————————————–

🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं

के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए

Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट

को देखें ।

Alok Official class 12th का

भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,

जीवविज्ञान और दसवीं का विज्ञान (भौतिकी,

रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान) ,हिंदी,सामाजिक

विज्ञान (इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र,

राजनीति विज्ञान) के लिए ऑब्जेक्टिव

और सब्जेक्टिव दोनों का तैयारी करवाता

आधुनिक पैटर्न के आधार पर कराता है ।

कम समय में बेहतर तैयारी के लिए हमारे

साथ जुड़ें रहें ।

यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या

बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ

जरुर share करें ।

❣️ THANK YOU❣️

————————————————————–

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

2 thoughts on “Class10 Science Short Question Answer Bihar Board 2025”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *