Class 10 geography| Water resources| Bihar Board 2025 | Alok Official
Water resources से तात्पर्य पानी के उन सभी स्रोतों से है जो मानव उपयोग के लिए उपलब्ध हैं,
जिसमें नदियों, झीलों और जलाशयों जैसे सतही जल के साथ-साथ जलभृतों से भूजल भी शामिल है।
नमस्ते
जय हिंद 🇮🇳
क्या हाल है, बढ़िया ! पढ़ाई का हाल ठीक है कि
खराब, ठीक चल रहा है तो अच्छी बात है वरना
हम किस काम के । आपके पढ़ाई को आसान
और ठीक करना हमारा काम है । आपके तरफ से
सिर्फ समर्थन की जरूरत है । वैसे यदि थोड़ा कायदे
से परीक्षा का तैयारी किया जाए तो सफर आसान
हो जाता है । कम पढ़े लेकिन revise पुरा होना
चाहिए अन्यथा syllabus समाप्त करने से कुछ
नहीं होने वाला है । आपको बता दूँ कि इस भाग
में हम दसवीं के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने
वाला विषय भूगोल का a to z बात करेंगे । पूरा
अंत तक पढ़े , revise करें और परीक्षा में मनचाहा
अंक प्राप्त करें ।
water resources |
Matric Geography chapter 3: water resources-जल संसाधन
Table of Content:
a) अध्याय का महत्वपूर्ण टॉपिक
(Important topics of the chapter)
b) जल संसाधन अध्याय का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (objective question answer of water resources )
c) जल संसाधन अध्याय का लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर (Short question answer water resources )
d) जल संसाधन अध्याय का दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर ( water resources Long question answer)
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content
बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा ।
यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे
अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise
कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव ,लघु उत्तरीय और
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें
पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष
के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश
प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है ,
इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं ।
सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं
मुश्किल है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जल संसाधन chapter के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक
(Important topics of water resources)
1) जल की कमी और जल संरक्षण:
वैसे तो पृथ्वी के 75% भाग पर जल है फिर भी पीने
लायक जल की कमी है । कमी होने का प्रमुख कारण
नीचे दिया गया है-
✳️ पानी का बहुत ज्यादा दुरुपयोग और समाज के
विभिन्न वर्गों को असमान मात्रा में पानी उपलब्ध होने से
✳️ बहुत ज्यादा जनसंख्या और जनसंख्या वृद्धि के
कारण से
✳️ सिंचाई में सबसे ज्यादा पानी का खफत है, इसके
वजह से
✳️ देश में उद्योग के बढ़ने से
✳️ दूषित जल के कारण
✳️ अधिकांश जल में लवण होने के कारण
संरक्षण(conservation) :
जब दुनिया जल संकट को झेल रहा है तो वक्त का
मांग है जल संसाधन का संरक्षण करना । पानी का
बहुत ज्यादा दुरुपयोग करने से पर्यावरण संकट में
पड़ जाता है ।
2) बहुउद्देशीय नदी परियोजना (Multi purpose river project) :
प्राचीन समय से जल 💧 संरक्षण के लिए हाइड्रोलिक
संरचना बनाया जाता आ रहा है ।
कुछ हाइड्रोलिक संरचना-
i) पत्थर द्वारा बाँध का निर्माण
ii) जलाशय और झरना बनाना
iii)तटबंध बनाकर नहर द्वारा सिंचाई करना
बाँध (Dam) :
बाँध का निर्माण नदी, नहर इत्यादि का पानी और
वर्षा जल को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है ।
फिर इसका उपयोग कृषि क्षेत्र के सिंचाई में किया
जाता है ।
आज के समय में बाँध का उपयोग सिर्फ
सिंचाई के लिए नहीं किया जाता है । इसके बावजूद
निम्न उपयोग किया जाता है-
✳️ इससे बिजली💡 का उत्पादन किया जाता है,
✳️ घरेलू और उद्योग के उपयोग के लिए पानी
पहुँचाता है
✳️ बाढ़(flood) के नियंत्रण में
✳️ मछली के प्रजनन (fish 🐠🐋🐟 breeding) में
प्रमुख बहुउद्देशीय जल परियोजना:
i) भाखड़ा नांगल परियोजना(Bhakra Nangal project) :
सतलुज नदी (sutluj river) पर स्थित यह बाँध
सिंचाई और जल विधुत उत्पादन के लिए उपयोग किया
जाता है ।
ii) हीराकुंड परियोजना (Hirakund project) :
यह महानदी पर बना हुआ है । यह जल संरक्षण और
बाढ़ नियंत्रण में सहायक है ।
✳️ बाँध को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल
नेहरू ने आधुनिक भारत का मंदिर (temples🛕 of
modern India 🇮🇳) कहा । यह इसलिए कहा
क्योंकि बाँध के द्वारा कृषि क्षेत्र और उद्योग क्षेत्र में
काफी वृद्धि होगा ।
3) वर्षा जल संरक्षण(rainwater 🌧 harvesting):
बढ़ते जनसंख्या का प्रभाव पानी पर बहुत पड़ा है । कृषि
क्षेत्र में काफी जल का खफत हो रहा है । नतीजा यह है
कि भूमिगत जल का स्तर बहुत नीचे चला गया है ।
इसका जो सबसे बेहतर उपाय है वो है वर्षा के जल को
भूमि के अंदर पहुँचाना । इसमें वर्षा जल को पाइप के
सहायता से चापाकल में जोड़ कर पानी को अंदर
पहुँचाया जाता है या तालाब, कुआं इत्यादि में जल को
इकट्ठा किया जाता है ।
4) जल संसाधन से sambandhit तथ्य (facts related to water resources) :
✳️ पृथ्वी के सतह का तीन-चौथाई भाग पर जल 💧 है ।
✳️ 2025 तक 200 करोड़ आबादी जल की कमी में
जीवन यापन करेगा ।
✳️ भारत में कुल बिजली उत्पादन का 22% जल
विधुत ऊर्जा होता है यानि कि 22% का उत्पादन पानी
से होता है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जल संसाधन अध्याय का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (objective question answer of water resources )
1) निम्न में से क्या बहुउद्देशीय नदी परियोजना में नहीं होता है ?
a) यह उस क्षेत्र में जल पहुँचाता है जहाँ जल की कमी होती है
b) यह बाढ़(flood) के नियंत्रण में मदद करता है
c) इससे बड़े स्तर पर विस्थापन होता है और जान-माल की क्षति होती है
d) यह उद्योग और घरेलू उपयोग के लिए बिजली का उत्पादन करता है
उत्तर- a
2) राष्ट्रीय जल नीति भारत में कब लागू हुआ ?
a) 2001
b) 2000
c) 2002
d) 2003
उत्तर- c
3) निम्न में से किस देश में जल संघर्ष एक मुद्दा बनकर
उभरा था ?
a) पाकिस्तान 🇵🇰
b) बोलिबिया 🇧🇴
c) फ्रांस 🇫🇷🗼
d) Germany 🇩🇪
उत्तर- b
4) भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
a) झेलम
b) व्यास
c) नर्मदा
d) सतलुज
उत्तर- d
5) बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था ?
a) जीवन बचाने वाले दवा 💊 की कीमत में वृद्धि
b) अनाज 🌽🌾 के कीमत में वृद्धि
c) पानी 💧 के कीमत में वृद्धि
d) पेट्रोल ⛽ के कीमत में वृद्धि
उत्तर- c
6) कोशी नदी घाटी परियोजना कब शुरू हुआ ?
a) 1955
b) 1935
c) 1952
d) 1950
उत्तर- a
7) बिहार में अधिक जल दोहन (exploitation)
से भूमिगत जल में कौन सा तत्व बढ़ा है ?
a) लोहा
b) फ्लोराइड
c) आर्सेनिक
d) क्लोराइड
उत्तर- c
8) हीराकुंड परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
a) नर्मदा
b) महानदी
c) सतलुज
d) व्यास
उत्तर- b
9) नर्मदा घाटी परियोजना का लाभ किस किस राज्य को
होता है ?
a) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
b) बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड
c) पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश
d) गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
उत्तर- d
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जल संसाधन अध्याय का लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर (Short question answer water resources 2024)
हानि निम्न है-
जल संसाधन अध्याय का दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर ( water resources Long question answer 2024)
1) जल संरक्षण के लिए क्या सब कदम उठाया जा
रहा है ? वर्णन करें ।
2) नदी घाटी परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
chapter 1 | click here | |
---|---|---|
chapter 2 | click here | |
chapter 3 | click here | |
chapter 4 | click here | |
chapter 5 | click here | |
chapter 6 | click here | |
chapter 7 | click here |
Keywords:
🔎matric geography chapter 3
resources and development
🔎geography class 10th bihar board
🔎10th geography resources and
development objective question answer in Hindi
🔎geography short question answer 2024
🔎geography long question answer in Hindi 2024
🔎मैट्रिक भूगोल संसाधन और विकास बिहार बोर्ड
🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का
भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का परीक्षा
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
❤ THANK YOU ❤