---Advertisement---

Kanya Utthan Yojna- Apply Now Graduation 2024

By Alok Official

Updated On:

Kanya Utthan Yojna Bihar
---Advertisement---

Kanya Utthan Yojna 2024 | 2018-21, 2019-22, 2020-23| मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना| मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023

Kanya Utthan Yojna

स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर । आज आप जानने वाले हैं कि बिहार सरकार के द्वारा चल रही कन्या उत्थान योजना का लाभ कैसे उठाये । अंतिम तक इस ब्लॉग को पढ़े step by step आपको समझ में आ जायेगा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या शर्तें और योग्यता है साथ ही form भरने का तरीका भी आपको आसान शब्दों में पता चल जायेगा ।

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री द्वारा लड़कियों के शिक्षा और समाजिक स्थिति को एक ऊँचाई तक ले जाने का पहल है । जो पहले परिवार के आर्थिक तंगी के वजह से उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकती थी अब वह भी सक्षम हो जायेगी । इस योजना में सभी मेधावी छात्राओं को एक उचित प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जो आगे की पढाई के लिए पर्याप्त तो नहीं होता लेकिन एक अच्छे support का काम करता है । यह महिला कल्याण विभाग द्वारा सिर्फ बिहार के लड़कियों को दिया जाता है । इस योजना के अंतर्गत 50 हजार का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है ।

Graduation- 50000 Rs

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना

में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश:

Kanya Utthan Yojna में क्या योग्यता है ?

  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • राज्य के अंदर स्थित अंगिभूत या मान्यता प्राप्त degree college से Graduation या तकनीकी संस्थान से graduation किया होना चाहिए या graduation के equivalent class passed होना चाहिए
  • 1 April 2021 से 30 September 2023 के बीच में degree प्राप्त होना चाहिए । यानि कि आपके marksheet का issuing date दोनों date के बीच में होना चाहिए ।
  • Student का Bank Account Bihar में होना चाहिए और राष्ट्रीयकृत bank, मान्यता प्राप्त निजी bank या india post payment bank तीनों में से किसी एक में होना चाहिए ।
  • Aadhar, Bank Account से सीडेड होना चाहिए,। यदि अभी तक सीडेड नहीं है तो Bank से संपर्क करें । आपको बता दें कि Aadhar seeding और Bank Aadhar linking दोनों अलग अलग चीज है । यदि आधार सीडेड नहीं होगा तो आपका payment नहीं किया जायेगा ।
  • यदि candidate 31 December 2023 तक अपना registration नहीं कराते हैं तो यह माना जायेगा कि candidate योजना का लाभ लेने के इच्छा में नहीं है । 31 December के बाद अलग से मौका नहीं दिया जायेगा ।
  • पहली बात ये योजना सिर्फ छात्राओं के लिए है ।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उसे मिलता है जिसने प्रथम श्रेणी ( first division) से परीक्षा पास किया हो ।

कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड (Identity Card):

[केवल Black & White Scan दस्तावेज की

PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का

साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • मार्कशीट ( Marksheet) :

[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • बैंक पासबुक (Bank passbook) :

[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF
फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]

  • निवास प्रमाण पत्र (residential certificate):

[केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF
फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb
या उससे कम होना चाहिए ]

  • फोटो (photo of Student) :

[फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए ।
(निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]

  • हस्ताक्षर (signature of student):

[हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना
चाहिए । (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]

मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojna में आवेदन करने की प्रक्रिया

Step 1: सबसे पहले अपना registration करें ।

Registration link: click here

नोट: फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है ।
Step 2: Registration करने के कुछ दिन के बाद Mobile No. और Email पर user ID और Password प्राप्त होगा । जिसके सहायता से आप Login कर सकेंगे । लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें |

Login Here

kanya utthan yojna

Direct link to the official website

Kanya Utthan Yojna का फॉर्म कब से भरा जायेगा ?

Kanya utthan yojna का form 31 December 2023 तक भरा जायेगा । जो भी candidate 2018-21, 2019-2022, 2020-2023 के session में graduate हुए हैं वो इसे अंतिम date से पहले जरूर भरें ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब
तक आएगा 2023 ?

यदि आपका फॉर्म पूर्ण रूप से submit हो
गया हो तो करीब एक से दो महीने का इंतजार
करें । 2 महीना के अंदर आपका प्रोत्साहन राशि
आपके bank account में होगा ।
Q.क्या स्नातक पास शादीशुदा महिला को भी
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा ?
उत्तर: जी हाँ । जिसका शादी हो गया है और जिसका
नहीं हुआ है दोनों को 50000 का लाभ मिलेगा ।

एक विधार्थी अधिकतम कितना आवेदन कर सकता है ?

एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा |

कन्या उत्थान का लिस्ट कैसे चेक करें ?

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट edudbt.bih.nic.in पर जाएं।
Step 2: योजना के आवेदन की लिंक पर क्लिक करें ।

Step 3: university का नाम और university registration no. डाले ।

kanya utthan yojna bihar

क्या आवेदन submit करने के बाद कोई सुधार किया जा सकता है ?

अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधननहीं किया जा सकेगा |

  • Note: अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक
  • प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है |

Thank you. Have a nice day

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

3 thoughts on “Kanya Utthan Yojna- Apply Now Graduation 2024”

Leave a Comment