Extraction of metal from ores class 12 chemistry

General principles and process of isolation of elements| class 12 chemistry chapter 6| Bihar board 2025

process of extraction of me

नमस्ते 🙏

जय हिंद 

कैसे हो आप सब ? आनंद में ! परीक्षा आपका आने ही

वाला है, अब जरूरत ये है कि आप syllabus जल्दी से

जल्दी समाप्त करें । परीक्षा का सबसे मुख्य भाग की बात

करें तो वो है revision और questions का

practice. आपके पास question bank हमेशा रहना

चाहिए । यदि आप enjoy करके पढ़ोगे तो बिहार बोर्ड

में बहुत अच्छा mark आसानी से आ जायेगा । ये मेरा

Personal अनुभव है । इस भाग में हम class 12 के

रसायनशास्त्र का chapter no- 6 का पोस्टमार्टम करेंगे । extraction

of metal is the chapter for this post.

Chapter no- 1 से 5 तक physical chemistry

था और chapter 6 से inorganic chemistry start

होता है । let’s go 🕺🕺

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content

बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा ।

यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय

को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके ।

फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का

प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित

प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में

यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़

के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान

भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Extraction of metal Objective question answer bihar board 2025

1) गलाने में (smelting) धातु ऑक्साइड को किसके
साथ मिलाया जाता है ?

a) Mg

b) CO

c) Al

d) C
उत्तर: d
2) सल्फाइड अयस्क का सांद्रण मुख्य रूप से किस विधि
से किया जाता है ?

a) गुरुत्व पृथक्करण विधि

b) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि

c) कार्बन द्वारा अवकरण

d) भूनकर
उत्तर: b
3) बोरोन किसके साथ विकर्ण संबंध दर्शाता है ?

a) Si

b) Al

c) C

d) Sn
उत्तर: a
4) बोरेक्स का रसायनिक नाम क्या है ?

a) सोडियम मेटाबोरेट

b) सोडियम ओर्थोबोरेट

c) सोडियम टेट्राबोरेट

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
5) इनमें से कौन ऊष्मा और विधुत का अच्छा चालक है ?

a) हीरा

b) ग्रेफाइट

c) चारकोल

d) एंथ्रासाइट कोक
उत्तर: b
6) भार के आधार पर भूपर्पटी पर सबसे अधिक कौन सा
तत्व पाया जाता है ?

a) O

b) Fe

c) Si

d) Al
उत्तर: d
7) कास्टिक चूना का सूत्र क्या है ?

a) Ca(OH)₂

b) Cao

c) CaCl₂

d) CaCO₃
उत्तर:a
8) इनमें से कौन सा तत्व प्रकृति में मुक्त अवस्था में
पाया जाता है ?

a) लोहा

b) अल्यूमिनियम

c) सोना

d) जिंक
उत्तर: c
9) क्षारीय मृदा धातु के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा ?

a) np⁶

b) ns²

c) ns⁰

d) ns¹
उत्तर: b
10) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?

a) सोडियम

b) आयोडीन

c) मैग्नेशियम

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a
11) इनमें से कौन एल्यूमीनियम का मुख्य अयस्क है ?

a) हेमेटाइट

b) क्रायोलाइट

c) बॉक्साइट

d) फेल्सपार
उत्तर: c
11) इनमें से कौन सा तत्व डोलोमाइट में होता है ?

a) Ca

b) Mg

c) Al

d) K
उत्तर: b
12) हरा थोथा का सूत्र क्या होता है ?

a) CaSO₄. 2H₂O

b) CuSO₄.5H₂O

c) FeSO₄.7H₂O

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
13) मोंड प्रक्रिया का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?

a) निकेल

b) सोना

c) चाँदी

d) तांबा
उत्तर: a
14) जिंक ब्लेंड के सांद्रण में किस विधि का उपयोग किया
जाता है ?

a) चुंबकीय पृथक्करण विधि

b) गुरुत्व पृथक्करण विधि

c) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
15) निम्न में से सिनेबार कौन है ?

a) SnO₂

b) HgS

c) SiO₂

d) CuSiO₄
उत्तर: b
16) मेलेकाइट निम्न में से किसका अयस्क है ?

a) पारा ( मर्करी)

b) जिंक

c) लोहा

d) कॉपर
उत्तर: d
17) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?

a) सोडियम

b) आयोडीन

c) मैग्नेशियम

d) कैल्सियम
उत्तर: b
18) कॉपर पायराइट का सूत्र क्या होता है ?

a) CuFeS

b) Cu₂FeS₂

c) Cu₂S

d) CuFeS₂
उत्तर: d

Extraction of metal Short answer questions bihar board 2025

1) फ्लक्स ( flux) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, अयस्क में उपस्थित अशुद्धि

को हटाने के लिए जिस बाहरी पदार्थ का उपयोग किया

जाता है उसे फ्लक्स कहा जाता है । जैसे- सिलिका,

चुना पत्थर (lime stone) इत्यादि ।
2) धातुमल (slag) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, फ्लक्स जब अशुद्धि के साथ

अभिक्रिया करता है तो जिस पदार्थ का निर्माण होता है

उसे धातुमल कहा जाता है ।

CaO + SiO2 → CaSiO3

(फ्लक्स) (अशुद्धि) (धातुमल)
3) निस्तापन क्या है ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट और हाइड्रेटेड आक्साइड

अयस्क को उसके ऑक्साइड में , उसके द्रवनांक से कम

ताप पर आक्सीजन की अनुपस्थिति में या थोड़ा मात्रा में

आक्सीजन के साथ बदला जाता है, उसे जारण कहा

जाता है ।
4) जारण किसे कहते हैं ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें सल्फाइड आक्साइड अयस्क को

उसके ऑक्साइड में, उसके द्रवनांक से कम ताप पर

आक्सीजन की उपस्थिति मे बदला जाता है, उसे जारण

कहा जाता है ।
5) लोहा के मुख्य अयस्क का नाम लिखें ।
उत्तर: लोहा का मुख्य अयस्क निम्न है-

i) हेमेटाइट

ii) मेग्नेटाइट

iii) सिडेराइट

Extraction of metal Long Answer questions bihar board 2024

1) लोहा के दो मुख्य अयस्क के नाम
लिखें साथ ही निष्कर्षण की विधि का
वर्णन करे ?
उत्तर– लोहा का दो मुख्य अयस्क हेमेटाइट और मैग्नेटाइट

है । मुख्यतः लोहा का निष्कर्षण हेमेटाइट अयस्क से

किया जाता है ।
सांद्रण– अयस्क को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ने के बाद

अयस्क पर पानी प्रवाहित किया जाता है जिससे मिट्टी

तथा बालू पानी के साथ अलग हो जाता है ।
भर्जन– हवा की अधिकता में सांद्रित अयस्क को गर्म

किया जाता है जिससे

a) जल और कार्बनडाइऑक्साइड अलग

हो जाता है ।

b) सल्फर और आर्सेनिक वाष्पशील

ऑक्साइड के रूप में अलग हो जाता है ।

c) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में

बदल जाता है ।
प्रद्रावण– भर्जित अयस्क को चूना पत्थर और कोक

के साथ वात-भट्टी में ऊपर से नीचे गिराया जाता है ।

वात-भट्टी के निचले भाग से गर्म हवा भट्टी में डाला

जाता है । इस प्रक्रम में वात-भट्टी के विभिन्न भाग विभिन्न

अभिक्रिया होता है और सबसे निचले भाग में कच्चा

लोहा प्राप्त होता है ।

Keywords:

🔎inter chemistry bihar board 2024

🔎 general principles and processes of isolation of elements bihar board 2024

🔎 Extraction of metal model question answer bihar board 2024

🔎model paper bihar board 2024

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2024

🔎 vvi question answer bihar board 2024

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2024

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️

इस वेबसाइट 🕸 पर class 10 और class 12 का पुरा कंटेंट latest exam pattern पर उपलब्ध है । आपके वार्षिक परीक्षा में 80% से ऊपर प्रश्न इसी वेबसाइट से आने वाला है । आप जितना अधिक समय यहाँ बिताओगे उतना फायदा में रहोगे । कंटेंट पढ़ के बढ़िया लग रहा है तो इसका थोड़ा फायदा अपने दोस्त, यार रिश्तेदार को भी दो ।

✌धन्यवाद✌

आपका दिन शुभ हो

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

One thought on “Extraction of metal from ores class 12 chemistry”
  1. You really make it seem really easy along with your presentation but I to find this matter to be actually one thing which I think I would by no means understand.
    It sort of feels too complicated and extremely wide for me.
    I am taking a look forward to your subsequent put up, I’ll attempt to get the dangle of it!

    Escape rooms hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *