Bihar Vidhan Parishad Reporter| Latest Job
नमस्ते🙏
जय हिंद🇮🇳
आप सब को बता दूँ कि Bihar Legislative Council Vidhan parishad Sachivalay ने reporter ( प्रतिवेदक) के लिए vacancy diya है । यदि आप इसके लिए योग्य हैं और इसका तैयारी भी कर रहे हो तो form को जरूर fill करें । पूरी जानकारी के लिए post को अंतिम तक पढ़ें ।
बिहार विधान परिषद् सचिवालय
BIHAR LEGISLATIVE COUNCIL SECRETARIAT
Table of Contents
Bihar Vidhan Parishad Reporter: Important Dates
- Application Begin : 10/01/2024
- Last Date for Apply Online : 30/01/2024
- Pay Exam Fee Last Date : 30/01/2024
Bihar Vidhan Parishad Reporter:Age Limit as on 01/01/2024
- Minimum Age : 21 Years
- Maximum Age : 37 Years for Male
- Maximum Age : 40 Years for Female
Bihar Vidhan Parishad Reporter:Application Fee
- General / OBC/ EWS / Other State : 1200/-
- SC / ST / PH : 600/-
- Medium of payment– Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan Fee Mode Only.
Bihar Vidhan Parishad Reporter: Total Posts
- UR- 01
- EWS– 02
- EBC– 03
- BC– 02
Bihar Vidhan Parishad Reporter: Eligibility
- Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
- Stenographer Speed : 150 WPM in Hindi
Computer Typing : 35 WPM in Hindi and English (Both)
O Level Or Equivalent Degree
Bihar Vidhan Parishad Reporter: Document Required
- Photo of candidate
- Signature
- Thumb Impression
Bihar Vidhan Parishad Reporter:Syllabus
प्रारंभिक परीक्षा :-
(क) प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे।
(ख) प्रत्येक प्रश्न हेतु उत्तर के लिए दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा। (ग) प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 02 (दो) घंटे की होगी और कुल 100 (एक सौ) प्रश्न होंगे।
(घ) प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 (चार सौ) अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 (चार) अंक प्रदान किए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 (एक) अंक की कटौती की जाएगी ।
(ङ) प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगी। यदि हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्नों में कोई भिन्नता होगी तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे ।
(च) प्रारंभिक परीक्षा में निम्नांकित विषय होंगे- (i) सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या 40 (चालीस) होगी।
(ii) सामान्य विज्ञान एवं गणित प्रश्नों की संख्या 30 (तीस) होगी।
(iii) मानसिक क्षमता जांच एवं तार्किक विचार प्रश्नों की संख्या 30 (तीस) होगी।
(छ) इस प्रारंभिक परीक्षा के अधीन उम्मीदवारों का परीक्षाफल, अनुवर्ती जांच / परीक्षा के निमित्त घोषित किया जाएगा।
(ज) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प सं.-2374, दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक-6706, दिनांक 01.10.2008 के आलोक में प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% अर्हता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे ।
(झ) वैसे अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के हकदार नहीं होंगे, जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग / किसी राज्य सेवा आयोग / अन्य चयन आयोग द्वारा निर्दिष्ट अवधि तक कदाचार के मामलों में परीक्षा से वंचित कर दिए जाने का आदेश पारित किया गया हो। अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की पात्रता या अपात्रता के बिन्दु पर बिहार विधान परिषद् सचिवालय का निर्णय अंतिम होगा।
(ञ) अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जायेगी। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार की जायेगी।
प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम :-
(क) General Knowledge– इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा सम्भव प्रश्न पूछे जायेंगे।
i. सम-सामयिक विषय- महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी।
ii. भारत और इसके पड़ोसी देश- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास /संस्कृति / भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आंदोलन में बिहार का योगदान ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से यथासंभव प्रश्न पूछे जायेंगे।
i. सामान्य विज्ञान भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान।
ii. गणित- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं ०के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि ।
(ग) मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार (Mental Ability and Logical Reasoning):- इसमें शाब्दिक एवं गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जायेंगे-
सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्कशक्ति, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या ।
परीक्षा की पद्धति – प्रतिवेदक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निम्न चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी
- Reporter के पदों पर सीधी भर्ती हेतु तीन चरणों में जांच / परीक्षा ली जायेगी
- प्रारंभिक परीक्षा (OMRउत्तर-पुस्तिका आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा)
- हिन्दी आशुलिपि जांच परीक्षा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा तथा एम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा एवं
- साक्षात्कार ।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की आशुलिपि (हिन्दी) की परीक्षा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण जांच परीक्षा ली जायेगी। आशुलिपि (हिन्दी) की परीक्षा 05 (पांच) मिनट की होगी। आशुलिपि (हिन्दी) की परीक्षा 05 (पांच) मिनट में 150 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से 750 शब्दों की होगी। आशुलिपि (हिन्दी) के हस्तलिखित अनुवाद हेतु 70 (सत्तर) मिनट का समय अनुमान्य होगा। आशुलिपि में हुई गलतियों में नियमानुसार 10 (दस) प्रतिशत छूट अनुमान्य होगा। आशुलिपि (हिन्दी) के हस्तलिखित अनुवाद के शब्दों की शुद्धता के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की ही टंकण जांच परीक्षा का मूल्यांकन किया जायेगा।
- अपेक्षित आशुलिपि गति वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 140 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि गति पर इस शर्त के साथ नियुक्ति के लिए विचार किया जायेगा कि वे एक वर्ष के भीतर 150 शब्द प्रति मिनट गति की आशुलिपि जांच में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेंगे अन्यथा उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि तथा निर्दिष्ट श्रेणी में उनकी संपुष्टि स्वीकृत नहीं होगी।
- हिन्दी टंकण (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा 35 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी टंकण (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा 35 शब्द प्रति मिनट की ली जायेगी। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या-10/परी-1049/77का.-9, दिनांक 06.01.1978 के आलोक में यह जांच परीक्षा 10-10 मिनट की होगी एवं टंकण में हुई गलतियों में 1.5 (डेढ़) प्रतिशत छूट अनुमान्य होगी।
- प्रतिवेदक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 50 अंकों की हिन्दी में तथा 50 अंकों की अंग्रेजी में कुल 100 अंकों की 01 (एक) घंटा कीएम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग जांच परीक्षा ली जायेगी। टंकण जांच परीक्षा / एम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग जांच परीक्षा में असफल घोषित अभ्यर्थी अगले चरण की जांच / परीक्षा के योग्य नहीं होंगे। अंतिम चरण में 50 अंकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार में 30 प्रतिशत अर्हतांक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
- मेधा सूची – टंकण जांच परीक्षा में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों में से हिन्दी आशुलिपि जांच परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में असफल घोषित अभ्यर्थी अगले चरण की जांच / परीक्षा के योग्य नहीं होंगे।
Bihar Vidhan Parishad Reporter: Step By Step Apply
Official Website: https://biharvidhanparishad.gov.in/
Register Now: Register Here
Click on the link above for registration. In this section you have to fill :
- Basic Details
- Personal Detail
- Educational Detail
- Document Upload
Name, Date of Birth, Mobile Number and Email Address सही सही भरें क्योंकि यदि एक बार form submit हो गया तो दोबारा Edit का मौका नहीं दिया जायेगा ।
जैसे ही आपका Registration complete होता है आपके Email Id और Mobile No. पर User Id और Password जायेगा ।
Form को आगे Complete करने के लिए User Id और Password के सहायता से Login करें ।
Login: Login Here
ये सब भरने के बाद payment का option आयेगा । After payment form का final submit आपको print करने के लिए option आयेगा । जिसे आपको print या save कर लेना है । ये आपको Admit Card निकालने में जरूरी पड़ेगा ।
S.N. | IMPORTANT POST |
1 | Bihar DelEd Exam |
Thank You For Visiting Alok Official
4 thoughts on “Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024 excellent job”