Bihar Vidhansabha Sachivalay New vacancy 2023

New Recruitment | Bihar Vidhansabha | Latest Jobs | Alok Official

bihar vidhansabha6954914568863416485
Bihar Vidhansabha Sachivalay

नमस्ते🙏

जय हिंद

मंजिल तो मिलेगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं ।

यदि आप भी कर रहे है government job की तैयारी तो तैयार हो जाइए form भरने के लिए । Vacancy for Bihar Vidhansabha Sachivalay has been released. Another name for this is Bihar Legislative assembly secretariat.

Bihar Vidhansabha Sachivalay form apply date

  • Apply start date: 01/01/2024
  • Last date: 21/01/2024
  • Pay exam fee last date: 23/01/2024

Bihar Vidhansabha Sachivalay total posts

  • Security Guard– 80
  • Data Entry Operator– 40
  • Driver– 9
  • Office Attendant– 54

Bihar Vidhansabha Sachivalay Categorywise Post Detail

CategorySecurity Guard
(Suraksha Prahari)
Data Entry Operator
(DEO)
DriverOffice Attendant
UR06110002
EWS08040102
BC19070215
EBC25090420
BC FemaleNANANANA
SC20080214
ST02010003
Total80400954

Bihar Vidhansabha Sachivalay Application Fee

  • For Security Guard Post :
    • General / OBC / EWS / Other State : 675/-
    • SC / ST : 180/-
  • For Driver, Office Attendant Post :
    • General / OBC / EWS : 400/-
    • SC / ST : 100/-
  • For Data Entry Operator Post :
    • General / OBC / EWS : 600/-
    • SC / ST : 150/-

Bihar Vidhansabha Sachivalay Eligibility

  • Security Guard:
    • Passed 10+2 Intermediate Exam In Any Recognized Board in India.
  • Data Entry Operator DEO:
    • Passed 10+2 Intermediate Exam In Any Recognized Board in India with 8000 Per Hr Key Depression Typing Speed on Computer.
  • Driver:
    • Class 10th with Valid LMV / HMV Driving License.
  • Office Attendant:
    • Class 10th Matric Exam Passed in Any Recognized Board in India.

Bihar Vidhansabha Sachivalay ke liye Age Criteria

  • For Security Guard : 18-25 Years as on 01/01/2024
  • For Driver & Office Attendant, DEO Post : 18-37 Years as on 01/08/2023

Official Website: https://www.bvscap.in/

Click Here

Document Required for Bihar Vidhansabha Sachivalay

  • Photo of candidate
  • Signature of candidate
  • Address proof

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड

पुरूष :

ऊँचाई-167.5 सेमी. (तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. की शिथिलनीय) छाती-76.5-81 से.मी.

स्त्री:

ऊँचाई-154.6 से.मी. (तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. की शिथिलनीय) दृष्टि-6/12 बिना चश्मे के दोनों आँखों से। उन्हें शारीरिक दोष, विकृति तथा व्याधि मुक्त भी होना चाहिए ।

परीक्षा की पद्धति

सुरक्षा प्रहरी पद के लिए सर्वप्रथम एक प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय) ऑफलाइन / ओ०एम०आर० (OMR) शीट के माध्यम से आयोजित होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जाँच/दक्षता परीक्षा ली जायेगी।

प्रारंभिक परीक्षा :- (i) इस परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी तथा इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे। इस परीक्षा में निम्नांकित विषय होंगे :-

(क) गणित प्रश्नों की संख्या 50 होगी।

(ख) सामान्य अध्ययन-प्रश्नों की संख्या 50 होगी।

(ii) ओ०एम०आर० (OMR) / उत्तर पुस्तिका):- ओ०एम०आर०/ उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में सभा सचिवालय के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी ओ०एम०आर० (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-रौल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों / अनुदेशों के अनुसार करेंगे। उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रदद समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए सभा सचिवालय जिम्मेवार नहीं होगा। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारम्भिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार की जायेगी।

syllabus of Bihar Vidhansabha Sachivalay

परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार है –

प्रारंभिक परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक (10वीं) अथवा समकक्ष स्तर का होगा।

(क) गणित- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि।

(ख) सामान्य अध्ययन: इसमें बिहार राज्य और भारत के संबंध में यथा सम्भव प्रश्न पूछे जायेंगे। (1) सम-सामयिक विषयः महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं खेल-खिलाड़ी आदि।

(ii) बिहार राज्य और भारत बिहार और भारत का इतिहास / संस्कृति/भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान।

प्रारंभिक परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किये जायेंगे।

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उपलब्ध रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार 10 गुणा प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जाँच / दक्षता परीक्षा हेतु किया जायेगा।

प्रारंभिक परीक्षा अंतिम मेघा सूची का आधार नहीं होगी। प्रारंभिक परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता / जाँच माप के लिए अर्हक (qualifying) होगी।

Bihar Vidhansabha Sachivalay APPLY ONLINE
(1) अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाईन आवेदन को सबमिट करने के बाद उसी समय पुनः Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध “Download Filled Application Section” से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिन्ट करेंगे। विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण-पत्र / कागजात की प्रति अवश्य सुरक्षित रखेंगे। सभा सचिवालय द्वारा किसी भी समय माँगे जाने पर अभ्यर्थी को उक्त हार्ड कॉपी एवं सभी संबंधित प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा।

(2) आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किये गये आवेदन की हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर Bar Code एवं Application Number अंकित है। हार्ड कॉपी पर Bar Code एवं Application Number में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

(3) आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र नियुक्ति की तिथि के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में निर्णय लेने हेतु सभा सचिवालय स्वतंत्र रहेगा।

(4) आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वांछित प्रमाण-पत्र मूल रूप में उनके पास आवेदन करते समय उपलब्ध है।

(5) इस विज्ञापन से संबंधित सभी सूचनाएँ सभा सचिवालय के वेबसाईट www.vidhansabha.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी, समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशन अपेक्षित नहीं होगा।

(6) उपर्युक्त विज्ञापन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विस्तृत निर्देश सभा सचिवालय के वेबसाईट www.vidhansabha.bih.nic.in पर उपलब्ध है। इस विज्ञापन के लिए निर्धारित ऑनलाईन आवेदन से अलग, मुद्रित, अंकित, हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।

(7) आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में सभी प्रविष्टियाँ सावधानी से भरी जायेगी। भविष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन / सुधार मान्य नहीं होगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु सभा सचिवालय उत्तरदायी नहीं होगा एवं कोई भी प्रतिकूल परिणाम हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेवार होंगे।

(8) किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा।

S.N.VacancyClick Here
1Bihar Vidhan Parishad Reporter VacancyClick Here
2Bihar SSC 2nd Inter Level vacancyClick Here

Thank You. Have a Good Day.

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *