solution| chemistry | Class12 | Bihar Board | Alok Official
नमस्ते
जय हिंद
आप सब board परीक्षा का तैयारी शानदार
तरीका से कर रहे होंगे । Alok Official
हर पल आपके साथ है । पोस्ट का
notification पाने के लिए हमारे
Telegram Channel से अवश्य जुड़ें ।
इस खंड में class12 के chemistry का
दूसरा chapter विलयन(solution)
का विश्लेषण करेंगें ।
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।
a) अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक
1) विलयन(solution):
दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग
मिश्रण, जिसमें अवयवों के आपेक्षिक मात्रा को एक
निश्चित सीमा तक बदला जा सकता है , विलयन
कहलाता है । जैसे- शरबत ( पानी में चीनी का मिश्रण)
b) विलयन के प्रकार(Types of Solution) :
विलेय + विलायक = विलयन
I) ठोस + ठोस
ii) ठोस+ द्रव्य
iii) द्रव्य + ठोस
iv) द्रव्य + द्रव्य
v) गैस + ठोस
vi) गैस + द्रव्य
vii) गैस + गैस
c) विलयन का सांद्रण व्यक्त करने का तरीका (concentration of solution):
1) मोललता(Molality) :
1000g विलायक में घुले विलेय की मोलों
की संख्या को मोललता कहा जाता है ।
m= विलेय की मोलों की संख्या/विलायक का द्रव्यमान
m=n/M( in gram)
2) मोलरता(Molarity) :
प्रति लीटर विलयन में घुले हुए विलेय की
मोलों की संख्या को विलयन का मोलरता कहा
जाता है ।
मोलरता= विलेय में मोलों की संख्या/विलयन का आयतन
M=n/V(in litre)
* जब ताप में परिवर्तन किया जाता है तो मोलरता
बदलता है । क्योंकि जब ताप बदलते हैं तो आयतन
बदलता है जिस वजह से मोलरता भी बदलता है ।
3) मोल प्रभाज(Mole Fraction) :
विलयन में विलेय के मोलों की संख्या और कुल मोल
की संख्या के अनुपात को विलेय का मोल प्रभाज
कहा जाता है ।
विलयन में विलायक के मोलों की संख्या और कुल मोल
की संख्या के अनुपात को विलायक का मोल प्रभाज
कहा जाता है ।
* विलयन में विलेय और विलायक के मोल प्रभाज का
योगफल 1 होता है ।
d) हेनरी का नियम:
e) रॉउल्ट का नियम:
f) आदर्श विलयन:
g) अनुसंख्य गुणधर्म:
h) परासरण और परासरणी दाब
i) वांट हॉफ गुणक:
b) विलयन chapter का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024
(Objective question answer of solution chapter 2024)
1) पहाड़ पर जल का क्वथनांक कम हो
जाता है, क्योंकि- {2020A}
a) वायुमंडलीय दाब कम होता है
b) ताप कम होता है
c) दाब ज्यादा होता है
d) हवा ज्यादा होता है
उत्तर- a
2) निम्न में से किसमें टिंडल प्रभाव नहीं
पाया जाता है ? {2020A}
a) चीनी का घोल
b) सोने का कोलॉइडी घोल
c) इमल्सन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
3) निम्न में से किस समीकरण द्वारा
परासरण दाब व्यक्त किया जाता है ?
{2020A}
a) p=CT/R
b) p=CRT
c) p=RC/T
d) p=RT/C
उत्तर- b
4) अर्द्धपारगम्य झिल्ली से परासरण क्रिया
में निकल पाते हैं ? {2020A}
a) सरल आयन
b) जटिल आयन
c) विलायक के अणु
d) विलेय के अणु
उत्तर- c
5) आदर्श विलयन का निम्न में से कौन
सा गुण है– {2020}
a) यह रॉउल्ट के नियम का पालन नहीं
करता है
b) यह रॉउल्ट के नियम का पालन
करता है
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
6) निम्नलिखित में से विलयन के लिए
कौन अणुसंख्यक गुण है– {2020}
a) पृष्ठ तनाव
b) चालकता
c) अर्द्धआयु
d) परासरण
उत्तर- d
7) इनमें से कौन से जलीय घोल की
हिमांक बिंदु न्यूनतम है– {2018}
a) 0.01 M NaCl
b) 0.005 M C2H5OH
c) 0.005 M MgI2
d) 0.05 M MgSO4
उत्तर- b
8) 0•1 M Ba(NO2)2 घोल का वांट
हॉफ गुणक 2•74 है तो विघटन का स्तर
है– {2018}
a) 74%
b) 100%
c) 87%
d) 91.3%
उत्तर- a
9) निम्नलिखित जलीय घोल में किसका
क्वथनांक अधिकतम होगा- {2017}
a) 1•0 M NaOH
b) 1.0 M Na2SO4
c) 1.0 M NH4NO3
d) 1.0 M KNO3
उत्तर- a
10) एक घोल जिसका परासरण दाब
300K पर वायुमंडल है । इस घोल का
सांद्रण क्या होगा- {2017}
a) 0.32 M
b) 0.66 M
c) 0.033 M
d) 0.066 M
उत्तर- c
11) निम्न में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम
होगा ?
{2009,2013,2022}
a) Nacl
b) K2SO4
C) ग्लूकोज
d) यूरिया
उत्तर- b
12) निम्न में से कौन ताप से प्रभावित नहीं होता है ?
{2021}
a) मोलरता
b) फॉर्मलता
c) नॉर्मलता
d) मोललता
उत्तर- d
13) वैसा घोल जो एक निश्चित ताप पर संयोजन में
बिना किसी प्रकार के परिवर्तन में उबलता है, उसे
क्या कहा जाता है ?
{2022}
a) असंतृप्त विलयन
b) आदर्श विलयन
c) एजियोट्रोपिक मिश्रण
d) अतिसंतृप्त विलयन
उत्तर- c
14) अवाष्पशील विलेय रखने वाले विलयन के वाष्पदाब
में आपेक्षिक अवनमन विलेय के मोल अंश के समानुपाती
होता है । उपर्युक्त किसका नियम है ?
{2011}
a) रॉउल्ट के नियम
b) हेनरी का नियम
c) ड्यूलांग और पेटीट का नियम
d) ली- शातेलिये का सिद्धांत
उत्तर- a
15) घोलक के 1 kg में उपस्थित घुलय के मोलों की
संख्या को क्या कहा जाता है ?
{2022}
a) नॉर्मलता
b) फोर्मलता
c) मोलरता
d) मोललता
उत्तर- d
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
c) विलयन chapter का लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2025
(Solution chapter short answer question 2025)
1) रॉउल्ट का नियम को समीकरण
सहित वर्णन करें ।
2) हेनरी का नियम को समीकरण
सहित वर्णन करें ।
3) वॉंट हॉफ गुणक क्या है ।
4) लायोफिलिक और लायोफोबिक
द्रव्य में क्या अन्तर है ।
d) विलयन chapter का दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2024
(Solution chapter long answer question 2024)
1) क्वथनांक उन्नयन से क्या समझते हैं ?
क्वथनांक उन्नयन और घुलय के अनुभार के
बीच संबंध स्थापित करें ।
{2021}
2) वाष्पदाब के आपेक्षिक अवनमन से क्या
समझते हैं ? इस संबंध में रॉउल्ट का नियम
लिखें ।
{2018}
3) परासरण और विसरण में अंतर बताएं ।
{2021}
Keywords:
✍inter chemistry solution
✍solution objective question answer in Hindi
✍solution short question answer
✍solution chapter long question answer
✍इंटर रसायनशास्त्र विलयन
🔎chemistry model question answer
🔎bihar board 2024 vvi question answer
🔎 guess question answer bihar board
chemistry in hindi 2024
🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌🌌
✴ बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र,हिन्दी,English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में बेहतर
तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ जरुर
share करें ।
THANK YOU
[…] Solutions […]