🙏 नमस्ते
जय हिंद 🇮🇳
कैसे हो आप सब, सबका पढ़ाई बढ़िया चल रहा
होगा । दसवीं के बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष सुविधा
Alok Official के द्वारा कम समय में सभी vvi
question-answer उपलब्ध कराके दिया जा रहा
है । आप सब परीक्षा के बेहतर तैयारी के लिए 5 घंटा
से उपर अवश्य पढ़ाई करे । इस भाग में हम विज्ञान
के लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर का विश्लेषण करेंगे ।
Matric Science Short Q-A 2024
1• धोने का सोडा और बेकिंग सोडा का
दो-दो उपयोग लिखें ?
उत्तर– धोने का सोडा:
i) इसका उपयोग वस्त्र धोने में किया जाता है ।
बेकिंग सोडा:
i) इसका उपयोग भोजन बनाने में किया जाता है ।
2• धातुकर्म क्या है ?
उत्तर– अयस्क से शुद्ध धातु प्राप्त करने
की प्रक्रिया को धातुकर्म कहा जाता है ।
इसके प्रमुख चरण में सांद्रण, जारण/निस्तपन,
निष्कर्षण तथा शुद्धीकरण है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
3• मछली, मच्छर , केंचुआ और मनुष्य
के श्वसन अंग क्या क्या है ?
उत्तर– मछली का श्वसन अंग गलफड़ ,
मच्छर का ट्रॉकिया, केंचुआ का त्वचा
और मनुष्य का हृदय होता है ।
4• रक्त क्या है ? इसके संघटन का
वर्णन कार्य सहित करें ।
उत्तर– यह एक तरल संयोजी ऊतक है ।
जिसका रंग हीमोग्लोबिन के कारण से
लाल होता है ।
कार्य–
1) रक्त श्वसन की क्रिया के लिए
आक्सीजन का परिवहन करता है ।
2) यह श्वसन के पश्चात बनने वाली गैस
कार्बनडाइऑक्साइड को पुनः फेफड़े तक
ले जाती है ।
5• विरंजक चूर्ण क्या है ? इसका सूत्र,
रसायनिक नाम एवं उपयोग को लिखें ।
उत्तर–
✍इसका सूत्र Ca(OCl)Cl होता है
✍इसका रसायनिक नाम कैल्सियम
आक्सीक्लोराइड होता है ।
उपयोग:
a) जल को शुद्ध करने के लिए कीटाणुनाशक
के रूप में इसका उपयोग
होता है ।
b) कपड़े के सफाई में इसका उपयोग
विरंजन के रूप में होता है ।
6• विधुत धारा को मात्रक सहित समझायें?
उत्तर– किसी चालक में प्रवाहित होने वाली
आवेश के प्रवाह की दर को विधुत धारा
कहा जाता है । इसे एमीटर से मापा जाता है
तथा इसका S•I• मात्रक एम्पियर होता
है (A) ।
7. विधुत विभव क्या है मात्रक सहित लिखें ?
उत्तर– एकांक धनावेश को अनंत से विधुतीय क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में किये गये कार्य को उस बिन्दु पर का विधुत विभव कहा जाता है । इसका S•I• मात्रक वोल्ट (V) होता है ।
V= W/q
जहाँ V= विधुत विभव
W= कार्य
q= आवेश
8• फ्लेमिंग के दक्षिण हस्त नियम चित्र सहित समझायें ?
उत्तर– दायें हाथ के अंगूठा,तर्जनी और मध्यमा को लम्बवत रखें । यदि अंगूठा चालक के गति की दिशा और तर्जनी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को दर्शाये तो मध्यमा विधुत धारा की दिशा को दर्शाता है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
9• लेंस की क्षमता का मात्रक सहित संक्षेप में वर्णन करें ?
उत्तर– फोकस दूरी के व्युत्क्रम को लेंस की क्षमता कहा जाता है । इसे P से सूचित किया जाता है और इसका S•I• मात्रक डाइऑप्टर होता है ।
P= 1/f
जहाँ P= लेंस की क्षमता
f= फोकस दूरी
10• विभवान्तर को मात्रक सहित समझायें ?
उत्तर– किसी विधुत परिपथ में दो निश्चित बिन्दु के बीच विधुत विभव के अन्तर को विभवान्तर कहते हैं । इसका S•I• मात्रक वोल्ट (V) होता है ।
11• वास्तविक प्रतिबिंब और आभासी प्रतिबिंब में क्या अन्तर होता है ?
उत्तर–
वास्तविक प्रतिबिंब
a) वास्तविक प्रतिबिंब मुख्य अक्ष के नीचे बनता है ।
b) यह उल्टा होता है ।
c) इसे पर्दे पर उतारा जा सकता है ।
d) इस प्रतिबिंब के बनने में प्रकाश किरणें का वास्तविक रूप होता है ।
आभासी प्रतिबिंब
a) आभासी प्रतिबिंब मुख्य अक्ष के ऊपर बनता है ।
b) यह प्रतिबिंब सीधा होता है ।
c) इसे पर्दे पर नहीं उतारा जा सकता है ।
d) इस प्रतिबिंब के निर्माण में प्रकाश किरणें का वास्तव में नहीं होता है बल्कि मिलता हुआ प्रतीत होता है ।
12• प्रकाश के परावर्तन के नियमों को संक्षेप में लिखें ?
उत्तर– इसके दो नियम हैं जो निम्न हैं-
a) आपतन कोण और परावर्तन कोण का मान परस्पर बराबर होता है ।
b) आपतित किरण, परावर्तित किरण और आपतन बिन्दु पर खींचा गया अभिलम्ब तीनों एक ही सतह में होता है ।
13• आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है ?
उत्तर– सूर्य का प्रकाश जब वायुमंडल से गुजरता है तो वायु
में उपस्थित सूक्ष्म कण नीले रंग को बहुत प्रबलता से प्रकीर्णित करता है, जो हमारे नेत्र तक पहुँचता है इसलिए आकाश का रंग नीला दिखता है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
14• एक अच्छे ईंधन के सभी विशेषताओं को लिखें ?
उत्तर– अच्छे ईंधन के कुछ प्रमुख विशेषता निम्न हैं-
a) आसानी से उपलब्ध होना चाहिए
b) परिवहन और भंडारण में सुविधा होना चाहिए ।
c) ईंधन का उष्मीय मान उच्च होना चाहिए ।
d) दहन के पश्चात हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ मुक्त नहीं होना चाहिए ।
e) दहन में ऊष्मा अधिक और धुआँ कम निकलना चाहिए ।
f) यह सस्ता होना चाहिए ।
15• धातुकर्म क्या है इसके विभिन्न चरण सहित समझायें ?
उत्तर– अयस्क से शुद्ध धातु प्राप्त करने के पूर्ण विधि को धातुकर्म कहा जाता है ।
इसके विभिन्न चरण निम्नलिखित है-
a) अयस्क का सांद्रण करना
b) सांद्रित अयस्क का धातुऑक्साइड में बदलना
c) धातुऑक्साइड से धातु का निष्कर्षण
d) प्राप्त धातु का शुद्धिकरण
16• विधुत बल्ब में निष्क्रिय गैस क्यों भरा जाता है ?
उत्तर– यदि विधुत बल्ब से बिना हवा निकाले विधुत धारा प्रवाहित की जायेगी तो गर्म होने पर यह आक्सीकृत और भंगुर हो जायेगा । सीसा से बने होने की वजह से यह चुर-चुर हो जायेगा । निष्क्रिय गैस रहने से टंगस्टन के फिलामेंंट वाष्पित नहीं होता है और प्रकाश लगातर प्राप्त होता है । अतः विधुत बल्ब में निष्क्रिय गैस का उपयोग किया जाता है ।
Keywords:
🔎matric science short question answer bihar board 2024
🔎bihar board matric science model question answer in Hindi 2024
🔎बिहार बोर्ड मैट्रिक विज्ञान लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2024
🔎बिहार बोर्ड मैट्रिक सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर विज्ञान 2024
———————————————————————
🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान,
सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
THANK YOU