Chemistry short Question Answer class12 Bihar Board 2025

Class12 Chemistry| Short Answer questions| Bihar Board 2025| Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
आप सभी का वार्षिक परीक्षा 2023 काफी नजदीक है । बेहतर तैयारी के लिए Alok Official हर पल आपके साथ है । इस वेबसाइट पर सब बेहतरीन कंटेंट है आप डिजिटल युग का फायदा जरूर उठाये । इस भाग में बारहवीं के रसायनशास्त्र का सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर सहित लिखित रूप में नीचे दिया हुआ है ।

इंटर के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने का एक ही नियम है अधिक से अधिक vvi प्रश्न उत्तर याद करके, प्रश्न पेपर को हल करना । परीक्षा में प्रश्न दो गुणा हो जाने से बच्चे आसान प्रश्न नहीं ढूंढ पाते हैं और जो कठिन रहता है उसपर अपना समय बीता देते है जिससे पुरा प्रश्न पेपर निर्धारित समय में नहीं हो पाता है । ये तभी होगा जब आपका अभ्यास पर्याप्त रहेगा ।

chemistry

Class 12 Chemistry VVI Short Answer Question BSEB 2025

1• क्वथनांक में उन्नयन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- वह प्रक्रिया जिसमें किसी शुद्ध विलायक में अशुद्ध विलेय मिलाया जाता है तो विलयन का क्वथनांक बढ़जाता है, क्वथनांक का उन्नयन कहलाता है ।

2• संश्लिष्ट रबड़ किसे कहा जाता है ?
उत्तर- वह रबड़ जिसको कृत्रिम रूप से बनाया जा सकता है, संश्लिष्ट रबड़ कहा जाता है । जैसे- नियोप्रीन

3• फैराडे के विधुत अपघटन का प्रथम नियम को संक्षेप में लिखें ?
उत्तर- किसी वैधुत अपघटन अभिक्रिया में मुक्त पदार्थ की मात्रा उसमें उपलब्ध आवेश के समानुपाती होता है । या विधुत अपघटन अभिक्रिया में मुक्त पदार्थ की मात्रा उसमें प्रवाहित विधुत धारा और समय अन्तराल के गुणनफल के समानुपाती होता है ।

m=ZIt

4• थ्रेसोल्ड ऊर्जा को परिभाषित करें ?
उत्तर- धातु के सतह से एक इलेक्ट्रान को बाहर निकालने के लिए आपतित करने वाले फोटॉन के ऊर्जा को थ्रेसोल्ड ऊर्जा कहा जाता है ।

5• मानक इलेक्ट्रोड विभव क्या है ?
उत्तर- जब विलयन का सांद्रण 1M तथा तापमान 298 K हो तो इस स्थिति में उसमें स्थित छड़ के दोनों विभव के बीच उत्पन्न विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव कहा जाता है ।

6• उल्टा परासरण या प्रतिलोम परासरण को परिभाषित करें ?
उत्तर- अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा अलग किए गए विलयन एवं विलायक पर परासरण दाब से अधिक दाब लगाया जाए तो परासरण की प्रारंभिक दिशा परिवर्तित हो जाता है ।

अर्थात् शुद्ध विलायक झिल्ली के माध्यम से विलयन में से पारगमन करता है । इसी घटना को उल्टा परासरण या प्रतिलोम परासरण कहते हैं ।

7• निम्नलिखित को परिभाषित करें ?
a) अभिक्रिया की कोटि
b) अभिक्रिया का अर्द्धकाल

उत्तर-

a) अभिक्रिया की कोटि– किसी रसायनिक अभिक्रिया के दर समीकरण में प्रतिपाद के ऊपर के घातों का बीजगणितीय योग को अभिक्रिया की कोटि कहते हैं ।

b) अभिक्रिया का अर्द्धकाल– वह समय अन्तराल जिसमें किसी अभिक्रिया में अभिकारक का मान अपने प्रारम्भिक मान से आधा हो जाता है, उसे अभिक्रिया का अर्द्धकाल कहते हैं ।

8• ब्राउनियन गति को संक्षेप में समझायें ?
उत्तर- कोलाइडल कण का विलयन में इधर उधर लगातार गमन करने की प्रक्रिया को ब्राउनियन गति कहते हैं ।

9• अधिशोषण और अवशोषण में अन्तर स्थापित करें ?
उत्तर-
अधिशोषण

a) यह घटना पृष्ट पर होता है ।

b) इसमें अवशोषक कण का वितरण पृष्ठ तथा अन्तः भाग में असमान होता है ।

c) अधिशोषण का दर प्रारंभ में अधिक और साम्यावस्था में कम होता है ।

अवशोषण

a) यह आंतरिक भाग में होता है ।

b) इसमें अवशोषक कण का वितरण पृष्ठ और अंतः भाग में समान होता है ।

c) अवशोषण का दर सदैव नियत और समान होता है ।

10• भर्जन क्या है ?
उत्तर-

भर्जन- धातुकर्म में सल्फाइड या कार्बोनेट अयस्क को आक्सीजन की उपस्थिति में गर्म करने की प्रक्रिया भर्जन कहा जाता है । इसके पश्चात वोलाटाइल पदार्थ उड़ जाता है ।

AVvXsEhIOXK5rkv 4PZ7vGIJAzNzGbvNIO43JkoX7JzHu6GtMMavQlDvhe6OUqJDxfpr7T1YMASH4aIUsmTDUJALfuB1qfo0y2yMPZip0rrcf4qY9UPRyhZ4RxTn8FkixrynyNUEqAZD59yVDV6Yz02WMTkdMG7IP46QfipRt

11• बहुलक क्या है उदाहरण सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- अनेक समान या असमान सरल अणुओं के परस्पर संयोजन से बनने वाले बड़े अणु को बहुलक कहते हैं । जैसे- पॉलिथीन,पॉलिस्टर,पॉलिविनाइल क्लोराइड,नायलॉन इत्यादि ।

12• अणुसंख्य गुणधर्म को उदाहरण सहित समझाये ?
उत्तर- तनु विलयन का वह गुण जो सिर्फ घुल्य के कणों की संख्या पर निर्भर करता है, अणुसंख्य गुणधर्म कहलाता है । जैसे- विलयन का वाष्प दाब कम होना,क्वथनांक ऊंचाई, हिमांक अवनमन, परासरण दाब।

13• मोललता को मात्रक सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- 1000 ग्राम विलायक में घुले विलेय के मोल की संख्या को मोललता कहते हैं । इसका संकेत m और मात्रक मोल/किलोग्राम होता है ।

14• हेनरी नियम को समीकरण सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- नियत तापमान पर गैस का मोल प्रभाज गैस के दाब का समानुपाती होता है ।
इसका समीकरण P=KX होता है ।
जिसमें
P= गैस का दाब
K= हेनरी नियतांक
X= गैस का मोल प्रभाज


15• निस्तापन को समझाये ?
उत्तर- अयस्क से वाष्पशील पदार्थ और नमी हटाने के लिए आक्सीजन की उपस्तिथि में अयस्क को गर्म करने की प्रक्रिया को निस्तापन कहा जाता है ।

16• टिंडल प्रभाव को संक्षेप में समझाये ?
उत्तर- कोलाइडी विलयन में उपस्थित कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन को टिंडल प्रभाव कहा जाता है ।

17• धातुमल किसे कहते हैं ?
उत्तर- गैंग और फ्लक्स के सम्मिलित रुप को धातुमल कहा जाता है ।
अर्थात्
धातुमल= गैंग + फ्लक्स

18• वांट हाफ गुणक क्या है ?
उत्तर- विलयन का मापा गया अणुसंख्य गुण और सामान्य अनुसंख्य गुण का अनुपात वांट हाफ गुणक कहलाता है ।इसे i से सुचित किया जाता है ।

19• गैंग किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखें ?
उत्तर- अयस्क में पाये जाने वाले अशुद्ध पदार्थ को गैंग कहते हैं । जैसे- कली चूना (CaO)

20• आदर्श विलयन को परिभाषित करें ?
उत्तर- वैसे विलयन जो रॉउल्ट नियम का पालन करता है साथ ही जिसमें ऊष्मा परिवर्तन और आयतन परिवर्तन शून्य के बराबर होता है आदर्श विलयन कहलाता है ।

Keywords:

🔎Inter Chemistry short question answer 2025

🔎bihar board inter chemistry important subjective question answer in Hindi

🔎रसायनशास्त्र सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड 2025

🔎class 12th Chemistry model question answer 2025

🔎bihar board model question answer 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thank You For Visiting Alok Official

Class12 Chemistry Model Question Answer Bihar Board 2025

Class12 Chemistry Model Question Answer | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏

जय हिंद
इंटर बिहार बोर्ड की केमिस्ट्री परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रारूप में होंगे. ताकि हम आपकी परीक्षा में आने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को कवर कर सकें। अपनी बोर्ड परीक्षा तक हमारे साथ बने रहें, टेलीग्राम चैनल पर नियमित अपडेट देखें।

Class12 Chemistry model Question Answer
Class12 Chemistry model Question Answer

Class12 Chemistry Model Question Answer 2025

1• ठोस क्षारीय धातु में रंग किस कारण से होता है ?

a) शॉटकी दोष

b) फ्रेंकल दोष

c) f-केन्द्र

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

2• निम्न में से किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होता है ?

a) सोडियम क्लोराइड

b) यूरिया

c) ग्लूकोज

d) पौटेशियम सल्फेट
उत्तर- d

3• निम्न में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?

a) क्वार्ट्ज काँच

b) सिलिकॉन कार्बाइड

c ) सोडियम

d) ग्रेफाइट
उत्तर- a

4• जल में अभिक्रिया की कोटि कितनी होती है ?

a) 1

b) 0

c) 2

d) -1
उत्तर- b

5• शॉटकी दोष के कारण ठोस के घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?

a) बढ़ता है

b) घटता है

c) अपरिवर्तित रहता है

d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर- b

Class12 Chemistry Model Question Answer Bihar Board

6• निम्नलिखित में से कौन अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं है ?

a) परासरण दाब

b) हिमांक में अवनमन

c) मोलल उन्नयन स्थिरांक

d) क्वथनांक में उन्नयन
उत्तर- c

7• NaCl क्रिस्टल की संरचना कैसी होती है ?

a) फलक केन्द्रित

b) पिण्ड केन्द्रित

c) वर्गीय तल

d) अष्टफलक
उत्तर- a

8• प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक का मात्रक क्या होता है ?

a) मोल/ लीटर•सेकेंड

b) 1/सेकेंड

c) लीटर/ मोल•सेकेंड

d) मोल/ लीटर
उत्तर- b

9• FCC/HCP/CCP क्रिस्टलीय संरचना की पैकिंग क्षमता क्या होता है ?

a) 52%

b) 68%

c) 26%

d) 74%
उत्तर- d

10• रेडियो सक्रिय विखंडन अभिक्रिया किस कोटि का होता है ?

a) 0

b) 2

c) 1

d) 1/2
उत्तर- c

AVvXsEhBR 6fIrCfM9zPsd

11• हीरा किस प्रकार का ठोस है ?

a) जालक ठोस

b) आण्विक ठोस

c) आयनिक ठोस

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

12• LiCl,KCl और NaCl के विलयन का अनंत तनुता पर समतुल्यान्क सुचालकता का सही क्रम निम्न में से कौन है ?

a) Nacl>KCl>LiCl

b) LiCl>NaCl>KCl

c) LiCl>KCl>NaCl

d) KCl>NaCl>LiCl
उत्तर- b

13• द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक का मात्रक क्या होता है ?

a) मोल/ लीटर•सेकेंड

b) 1/सेकेंड

c) लीटर/ मोल•सेकेंड

d) मोल/ लीटर
उत्तर- c

14• इकाई सेल के लिए घनत्वों का बढ़ता क्रम निम्न में से कौन है ?

a) सरल सेल < पिण्ड केन्द्रित < फलक केन्द्रित

b) पिण्ड केन्द्रित < फलक केन्द्रित < सरल सेल

c) फलक केन्द्रित < सरल सेल < पिण्ड केन्द्रित

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

15• विलयन स्थिरांक R का मान कितना होता है ?

a) 0•082 atm.L/ mol.K

b) 0•082 mol.K/ atm

c) 0•8 atm.L/mol.K

d) 0•8 mol.K/atm
उत्तर- a

16• इनमें से किसका उपयोग antifreeze के रुप में होता है ?

a) एसीटोन

b) इथिलीन ग्लाईकॉल

c) एसीटल्डीहाइड

d) ईथर
उत्तर- b

17• किसी अभिक्रिया की दर किसपे निर्भर करती है ?

a) कोटि पर

b) परमाणु द्रव्यमान पर

c) सक्रिय द्रव्यमान पर

d) समतुल्य द्रव्यमान पर
उत्तर- c

18• तापमान में वृद्धि के साथ धातु के चालकता में क्या परिवर्तन होता है ?

a) अपरिवर्तित रहता है

b) बढ़ता है

c) दोनों

d) घटता है
उत्तर- d

19• किसी गैस का ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा/दर किस पर निर्भर करती है ?

a) गैस का ताप

b) गैस का दाब

c) गैस की प्रकृति पर

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

20• कौन सा धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है ?

a) हीरा

b) सोना

c) चांदी

d) प्लेटिनम
उत्तर- d


21• स्वर्ण संख्या सबसे कम किसका होता है ?

a) गोंद का

b) स्टार्च का

c) जिलेटिन का

d) एल्बुमिन का
उत्तर- c

22• रसायनिक अधिशोषण में परत की संख्या होती है ?

a) 2

b) 3

c) 4

d) 1
उत्तर- d

23• इनमें से कौन लायोफिलिक कोलाइड है ?

a) दुध

b) गोंद

c) रक्त

d) कुहासा
उत्तर- a

24• सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि द्वारा किया जाता है ?

a) कार्बन के साथ अवकरण

b) फेन उत्प्लावन विधि

c) कार्बन अपचयन विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

25• निम्न में से कौन रॉउल्ट नियम से धनात्मक विचलन दिखाता है ?

a) बेंजीन और एसीटोन

b) बेंजीन और क्लोरोफॉर्म

c) एथेनॉल और एसीटोन

d) एथेनॉल और कार्बन टेट्राक्लोराइड
उत्तर- b

26• इनमें से कौन द्वितीयक बैटरी है ?

a) सांद्रण बैटरी

b) लेकलांचे बैटरी

c) लेड स्टोरेज बैटरी

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

27• वैधुत स्विचों के निर्माण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) ग्लिपटल का

b) इथिलीन का

c) बैकेलाइट का

d) इस्टर का
उत्तर- c

28• गैलेना किस धातु का अयस्क है ?

a) Ag

b) Pb

c) Au

d) Fe
उत्तर- b

29• निम्न आयनों में से सबसे प्रबल अपचायक है ?

a) F आयन

b) Cl आयन

c) Br आयन

d) I आयन
उत्तर- d

30) पेट में जब अधिक अम्ल बनने लगता है तो उसे किसके सहायता से रोका जाता है ?

a) प्रतिजैविक

b) प्रत्यम्ल

c) पीड़ाहारी

d) ज्वरनाशी

उत्तर- b

31) इनमें से किसको अवकृत करने से द्वितीयक एमीन प्राप्त होता है ?

a) नाइट्रो यौगिक

b) एमाइड

c) नाइट्राइल

d) कार्बिल एमीन

उत्तर- d

32) निम्न में से कौन सहजात गुण है ?

a) सापेक्षिक दाब में अवनमन

b) परासरणी दाब

c) हिमांक में अवनमन

d) क्वथनांक में उन्नयन

e) इनमें से सभी
उत्तर- e

33) विलयन स्थिरांक ( R) का मान कितना होता है ?

a) 0•082 L.atm/K.mol

b) 0.028 atm.L/ mol.K

c) 0.82 L.atm/K.mol

d) 0.28 atm.L/ mol.K
उत्तर- a

34) f-केन्द्र युक्त क्रिस्टल निम्न में से क्या होता है ?

a) n-प्रकार का अर्द्धचालक

b) द्विध्रुव आघूर्ण युक्त

c) रंगीन और पारामैगनेटिक

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

35) निम्न में से कौन हाइड्रोफोबिक कोलाइड है ?

a) गोंद

b) जिलेटिन

c) सल्फर

d) स्टार्च
उत्तर- c

36) एस्पिरिन निम्न में से क्या है ?

a) ज्वरनाशी

b) पीड़कनाशी

c) एंटिसेप्टिक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

37) इनमें से कौन ज्वरनाशी और पीड़कनाशी दोनों है ?

a) पारासेटामोल

b) 4- एसिटामिडोफिनॉल

c) मॉरफिन

d) एक्वानिल
उत्तर- b

38) एल्किल हैलाइड और सोडियम धातु के अभिक्रिया को किस नाम से जाना जाता है ?

a) क्लेमेनसेन अभिक्रिया

b) कोल्बे अभिक्रिया

c) वुर्ट्ज अभिक्रिया

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

39) संक्रमण तत्त्व का मुख्य लक्षण क्या सब होता है ?

a) इसका आक्सीकरण अवस्था परिवर्तनशील होता है ।

b) ये धातु होते हैं ।

c) यह मुख्यतः अनुचुम्बकीय होता है ।

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

40) निम्न में से किसका उपयोग निश्चेतक के रूप में होता है ?

a) क्लोरोफॉर्म

b) एसीटिलीन

c) आयोडोफॉर्म

d) मेथेन
उत्तर- a

41) इन्सुलिन, हीमोग्लोबिन और विटामिन B12 क्रमशः किस धातु में होता है ?

a) Co, Fe, Zn

b) Zn, Fe, Co

c) Zn, Hg, Cr

d) Mg, Fe, Co
उत्तर- b

42) ब्राउनियन गति किस कारण से होता है ?

a) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण और प्रतिकर्षण

b) परिक्षेपण माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात

c) कणों का आकार

d) द्रव अवस्था में तापमान का बढ़ना-घटना
उत्तर- b

43) किस विधि द्वारा बॉक्साइट का शुद्धिकरण किया जाता है ?

a) बेयर विधि

b) सरपेक विधि

c) हॉल विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

44) बिना बुझा हुआ चूना को जब जल में डाला जाता है तो कौन सी अभिक्रिया होती है ?

a) ऊष्माक्षेपी

b) रेडिओसक्रिय अभिक्रिया

c) ऊष्माशोषी

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

45) जिंक ब्लैंड अयस्क का किस विधि द्वारा सांद्रण होता है ?

a) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

b) फेन उत्प्लावन विधि

c) गुरुत्व पृथक्करण विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

46) हैलोजन की ऑक्सीकारक क्षमता का घटता क्रम निम्न में से कौन है ?

a) क्लोरीन> ब्रोमीन > आयोडीन > फलोरीन

b) ब्रोमीन> फ्लोरीन > आयोडीन > क्लोरीन

c) आयोडीन > ब्रोमीन > क्लोरीन > फ्लोरीन

d) फ्लोरीन > क्लोरीन > ब्रोमीन > आयोडीन
उत्तर- d

47) सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखा जाता है ?

a) इथेनॉल

b) किरोसीन

c) जल

d) एक्वारेजिया
उत्तर- c

48) हैलोजन अम्लों HX की अम्ल प्रबलता का बढ़ता क्रम निम्न में से कौन है?

a) HCl< HF < HI < HBr

b) HF < HI < HBr < HCl

c) HBr < HF < HCl < HI

d) HF < HCl < HBr < HI
उत्तर- d

49) शॉटकी दोष होने के क्या कारण हैं ?

a) जाली साइट से धनायन की अनुपस्थिति

b) जाली साइट से ऋणायन

c) जाली साइट से धनायन और ऋणायन दोनों की अनुपस्थिति

d) ऋणायन का विस्थापन
उत्तर- c

50) निम्नलिखित में से कौन जैव निम्नकरणीय बहुलक है ?

a) सेल्यूलोज

b) पॉलिथीन

c) नॉयलान-6

d) पॉलिविनाइल क्लोराइड
उत्तर- a

51) डेटॉल का उपयोग किस रूप में होता है ?

a) एंटिपाइरेटिक

b) एनालजेसिक

c) एंटिसेप्टिक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

52) शृंखलन गुण सबसे ज्यादा किसमें होता है ?

a) लोहा

b) कार्बन

c) फ़ास्फोरस

d) सल्फर
उत्तर- b

53) बोरेक्स का रसायनिक नाम क्या है ?

a) सोडियम मेटाबोरेट

b) सोडियम आर्थोबोरेट

c) सोडियम सल्फाइड

d) सोडियम टेट्राबोरेट
उत्तर- d

54) निम्न में से किसका अयस्क क्रायोलाइट है ?

a) एल्युमिनियम

b) लोहा

c) तांबा

d) जस्ता
उत्तर- a

Keywords

🔎Inter Chemistry short question answer 2025

🔎bihar board inter chemistry important subjective question answer in Hindi

🔎रसायनशास्त्र सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड 2025

🔎class 12th Chemistry model question answer 2025

🔎bihar board model question answer 2025

🔎Inter Chemistry vvi Objective Question Answer In Hindi

🔎बिहार बोर्ड इंटर रसायनशास्त्र mcq 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

What is a coordination compound ? class 12 chemistry new amazing full detail

chemistry class 12| Bihar Board| Coordination Compound | Alok Official

Coordination Compound रसायन विज्ञान में एक प्रकार का यौगिक है जिसमें एक केंद्रीय धातु परमाणु या आयन होता है, जो अन्य अणुओं या आयनों के साथ समन्वित रूप से जुड़ा होता है । इन अणुओं या आयनों को ligands कहा जाता है । समन्वय यौगिकों में लिगैंड्स केंद्रीय धातु के चारों ओर एक निश्चित तरीके से बंधे होते हैं ।

Coordination Compound
Coordination Compound

उदाहरण के लिए, हेमोग्लोबिन, जो हमारे खून में ऑक्सीजन ले जाता है, एक समन्वय यौगिक है जिसमें लोहा (Fe) केंद्रीय धातु है और ऑक्सीजन को पकड़ने के लिए अन्य लिगैंड्स के साथ जुड़ा हुआ है ।

समन्वय यौगिकों का रासायनिक सूत्र और संरचना विशेष रूप से जटिल हो सकती है, लेकिन उनका सामान्य सिद्धांत यही है कि एक केंद्रीय धातु अन्य लिगैंड्स के साथ समन्वय में जुड़ा होता है ।

Important Topics of Coordination Compound

Properties of coordination compound

समन्वय यौगिकों (Coordination Compounds) के कई महत्वपूर्ण गुण होते हैं जो उन्हें रसायन विज्ञान और औद्योगिक अनुप्रयोगों में महत्वपूर्ण बनाते हैं। यहाँ कुछ मुख्य गुणों का विवरण है:

संरचना और विन्यास (Structure and Geometry):

  • समन्वय यौगिकों में एक केंद्रीय धातु परमाणु या आयन होता है जो अन्य अणुओं या आयनों (लिगैंड्स) के साथ समन्वित रूप से जुड़ा होता है। इन यौगिकों की संरचना जटिल हो सकती है और यह लिगैंड्स की संख्या और उनके प्रकार पर निर्भर करती है। सामान्य ज्यामितीय संरचनाओं में ऑक्टाहेड्रल, टेट्राहेड्रल, और स्क्वायर-प्लेनर शामिल हैं।

रंग (Color):

  • कई समन्वय यौगिक रंगीन होते हैं क्योंकि उनमें इलेक्ट्रॉन संक्रमण होते हैं। यह रंग उनके उपयोग को विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान और रंजक उद्योगों में महत्वपूर्ण बनाता है।

चुंबकीय गुण (Magnetic Properties):

  • समन्वय यौगिकों के चुंबकीय गुण उनके केंद्रीय धातु के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास और समन्वय ज्यामिति पर निर्भर करते हैं। कुछ यौगिकों में अनपेयर्ड इलेक्ट्रॉन्स होते हैं, जिससे वे डायमैग्नेटिक या पैरामैग्नेटिक हो सकते हैं।

संयोजकता (Stability):

  • समन्वय यौगिकों की स्थिरता उनके लिगैंड्स की प्रकृति और उनके केंद्रीय धातु के ऑक्सीकरण अवस्था पर निर्भर करती है। कुछ यौगिक अत्यधिक स्थिर होते हैं, जबकि अन्य अस्थिर होते हैं।

प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया (Substitution Reactions):

  • समन्वय यौगिकों में लिगैंड्स को प्रतिस्थापित करने की क्षमता होती है, जिससे ये यौगिक रसायनिक प्रतिक्रियाओं के लिए उपयोगी बनते हैं। यह गुण औद्योगिक और जैविक प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण है।
  • इन गुणों के कारण समन्वय यौगिकों का अध्ययन और उनका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जैसे रसायन शास्त्र, औद्योगिक प्रक्रिया, जैव रसायन, और चिकित्सा विज्ञान।

Coordination complex

समन्वय यौगिक (Coordination Complex) रसायन विज्ञान में एक प्रकार का यौगिक होता है जिसमें एक केंद्रीय धातु परमाणु या आयन होता है जो अन्य अणुओं या आयनों के साथ एक समन्वित तरीके से जुड़ा होता है |

Example: अमोनिया के साथ कॉपर (II) सल्फेट का यौगिक है, जिसमें कॉपर केंद्रीय धातु है और अमोनिया लिगैंड के रूप में कार्य करता है। अन्य सामान्य समन्वय यौगिकों में हीमोग्लोबिन, जो हमारे खून में ऑक्सीजन ले जाता है, और क्लोरोफिल, जो पौधों में प्रकाश संश्लेषण के लिए ज़िम्मेदार है, शामिल हैं ।

Types of Coordination Compound

समन्वय यौगिकों का वर्गीकरण उनके विभिन्न गुणों और संरचनाओं के आधार पर किया जा सकता है |

  1. केंद्रीय धातु के आधार पर (Based on Central Metal):
    • समन्वय यौगिकों को केंद्रीय धातु के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि केंद्रीय धातु कॉपर है, तो इसे कॉपर(II) समन्वय यौगिक कहा जाएगा।
  2. लिगैंड के आधार पर (Based on Ligands):
    • लिगैंड्स के प्रकार और संख्या के आधार पर समन्वय यौगिकों को वर्गीकृत किया जा सकता है। लिगैंड्स मोनोडेंटेट (एक समन्वय बंध), बायोडेंटेट (दो समन्वय बंध), या पॉलीडेंटेट (एक से अधिक समन्वय बंध) हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, एथिलीनडायमाइन बायोडेंटेट लिगैंड है, जबकि EDTA पॉलीडेंटेट लिगैंड है।
  3. समन्वय संख्या के आधार पर (Based on Coordination Number):
    • यह वर्गीकरण केंद्रीय धातु के चारों ओर लिगैंड्स की संख्या के आधार पर किया जाता है। उदाहरण के लिए, ऑक्टाहेड्रल समन्वय यौगिकों में केंद्रीय धातु के चारों ओर छह लिगैंड्स होते हैं, जबकि टेट्राहेड्रल में चार।
  4. ज्यामिति के आधार पर (Based on Geometry):
    • समन्वय यौगिकों की ज्यामिति विभिन्न प्रकार की हो सकती है, जैसे कि ऑक्टाहेड्रल, टेट्राहेड्रल, स्क्वायर-प्लेनर, ट्राइगोनल बाइपाइरामिडल, आदि।
  5. आइसोमेरिज़्म (Isomerism):
    • समन्वय यौगिक आइसोमेरिज़्म प्रदर्शित कर सकते हैं, जिसमें यौगिक के अलग-अलग रूप होते हैं जिनका रासायनिक सूत्र एक ही होता है लेकिन संरचना या स्थानिक व्यवस्था में अंतर होता है। मुख्य प्रकार के आइसोमेरिज़्म में ज्यामिति आइसोमेरिज़्म (जैसे सिस-ट्रांस) और ऑप्टिकल आइसोमेरिज़्म शामिल हैं।
  6. चार्ज के आधार पर (Based on Charge):
    • समन्वय यौगिकों को उनके चार्ज के आधार पर भी वर्गीकृत किया जा सकता है। कुछ समन्वय यौगिक धनात्मक चार्ज वाले होते हैं, जिन्हें कैटायनिक समन्वय यौगिक कहते हैं, जबकि अन्य ऋणात्मक होते हैं, जिन्हें एनायनिक समन्वय यौगिक कहा जाता है। कुछ समन्वय यौगिकों में कोई चार्ज नहीं होता, जो न्यूट्रल होते हैं।

IUPAC nomenclature of coordination compounds

Define what is ligands

लिगैंड अणु या आयन होते हैं जो एक केंद्रीय धातु परमाणु या आयन के साथ एक समन्वय परिसर बनाते हैं, आमतौर पर समन्वय बंधन नामक प्रक्रिया के माध्यम से |

Types of Ligands

लिगेंड कई प्रकार के होते हैं, जिन्हें उनकी संरचना, समन्वय मोड, चार्ज और दाता परमाणुओं की संख्या के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। यहां कुछ सामान्य वर्गीकरण दिए गए हैं :

Charge के अनुसार
Neutral Ligands
: ये लिगैंड नेट चार्ज नहीं रखते हैं। उदाहरणों में पानी (H₂O), अमोनिया (NH₃), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) शामिल हैं।
Anionic Ligands: ये लिगैंड्स ऋणात्मक आवेश रखते हैं। सामान्य उदाहरण क्लोराइड (Cl⁻), हाइड्रॉक्साइड (OH⁻), और साइनाइड (CN⁻) हैं।
Cationic Ligands: ये कम आम हैं और नाइट्रोसोनियम (NO⁺) की तरह एक सकारात्मक चार्ज रखते हैं।


Based on no. of donor atoms
Monodentate Ligands
: लिगैंड जो एकल दाता परमाणु के माध्यम से धातु आयन के साथ समन्वय करते हैं, जैसे क्लोराइड (Cl⁻) या अमोनिया (NH₃)।
Bidentate Ligands : लिगैंड्स जो दो दाता परमाणुओं के साथ समन्वय करते हैं। एथिलीनडायमाइन (एन) एक सामान्य उदाहरण है।
Polydentate Ligands: दो से अधिक दाता परमाणुओं वाले लिगैंड, एक धातु आयन के साथ कई बंधन बनाने में सक्षम। एथिलीनडायमिनेटेट्राएसिटिक एसिड (ईडीटीए) एक प्रसिद्ध पॉलीडेंटेट लिगैंड है।


Based on Coordination Mode :
Terminal Ligands: लिगैंड जो एक धातु परमाणु के साथ बंधते हैं।
Bridging Ligands: लिगैंड जो दो या दो से अधिक धातु परमाणुओं को जोड़ते हैं, जैसे μ-ऑक्सो ब्रिज में ऑक्सीजन।


Based on structure :
Chelating Ligands
: ये लिगैंड्स केंद्रीय धातु के साथ रिंग बना सकते हैं, आमतौर पर कई बॉन्ड बनाकर। केलेशन आम तौर पर कॉम्प्लेक्स की स्थिरता को बढ़ाता है।
Macrocyclic Ligands: ये लिगैंड्स एक बड़ी रिंग संरचना बनाते हैं, जो अक्सर धातु परिसर को उच्च स्थिरता प्रदान करते हैं।
Linear Ligands: इन लिगेंड्स में एक सरल, रैखिक संरचना होती है।

Applications of coordination compounds

प्रयोगशाला और जैविक अनुप्रयोग (Laboratory and Biological Applications)

  • समन्वय यौगिकों का उपयोग कई प्रयोगशाला प्रक्रियाओं, जैसे कि टाइट्रेशन और विश्लेषण, में किया जाता है। इसके अलावा, कुछ जैविक यौगिक, जैसे हेमोग्लोबिन और क्लोरोफिल, भी समन्वय यौगिक हैं।

keywords

what is coordination compounds ?
coordination compounds in hindi

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thank You For Visiting Alok Official

d and f block elements chemistry class12 bihar board

D and f block elements| class 12 chemistry chapter 8| Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
कैसे हो मित्रों ? सब बढ़िया चल रहा है न ? मैं उम्मीद करता हूँ कि आप आनंद में होंगे । पढ़ाई चीज ही ऐसी है कि यदि आपका लगन लग गया तो मजे ही मजे हैं । विधार्थी को यदि कम समय में अपने जिंदगी को बदलना है तो उसके लिए शिक्षा से बेहतर कोई उपाय नहीं है । शिक्षा आपको सोचने की क्षमता देता है , निर्णय लेने की क्षमता देता है । यदि एक मनुष्य के पास ये क्षमता आ जाए तो उसका जीवन और लोगों से सरल और सुंदर हो जाता है । बाबा साहेब अम्बेडकर ने भी कहा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है ।

d and f block elements
d and f block elements

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

d and f block elements Important Topics

What is d block elements ?

d-block elements or transition elements are those elements which have incompletely filled d-orbitals in their ground state or in any of its excited states.

  • General electronic configuration of transition metal- (n-1)d1-10ns1-2

Use of d and f block elements

These elements have wide applications in various fields including steel industry, organic synthesis etc. They behave as good catalysts and forms complex.

d and f block elements Objetive question answer 2025

1) Ni(CO)₄ में Ni का आक्सीकरण संख्या क्या होगा ?

a) 0

b) 2

c) 3

d) 1
उत्तर: a

2) किस ब्लॉक के तत्व को संक्रमण तत्व कहते हैं ?

a) p ब्लॉक

b) s ब्लॉक

c) d ब्लॉक

d) f ब्लॉक
उत्तर: c

3) K₄Fe[(CN)₆] में Fe का प्रसंकरण क्या होगा ?

a) sp³d²

b) dsp²

c) d²sp³

d) sp³
उत्तर: b

4) निम्न में से कौन संक्रमण श्रेणी का तत्व नहीं है ?

a) चाँदी

b) निकेल

c) टंग्स्टन

d) आक्सीजन
उत्तर: d

5) प्रथम श्रेणी संक्रमण तत्व का सबसे स्थिर आक्सीकरण संख्या क्या है ? (2018A)

a) 4

b) 2

c) 1

d) 3
उत्तर: b

6) निम्न में से कौन सा तत्व सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में होता है ?

a) ब्रोमीन

b) जिंक

c) जल

d) पारा (mercury)
उत्तर: d

7) निम्न में से कौन सा संक्रमण तत्व सबसे अधिक आक्सीकरण संख्या दिखाता है ?

a) Mn

b) Ni

c) Fe

d) Pt
उत्तर: a

8) इनमें से कौन संक्रमण तत्व नहीं है ? (2010A)

a) निकेल

b) लोहा (iron)

c) मैग्नेशियम

d) क्रोमियम
उत्तर: c

9) संक्रमण तत्व का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा ? [2022A]

a) (n-1)d⁽¹⁻¹º⁾ns¹

b) (n-1)d⁽¹⁻¹º⁾ns⁽⁰/¹/²⁾

c) (n-1)d⁵

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b

10) निम्न में से कौन द्विचुम्बकीय आयन है ? (2009A)

a) Cu²⁺

b) Ni²⁺

c) Co²⁺

d) Zn²⁺
उत्तर: d

11) which of the following is not an element of first row of transition series ? (2010A, 2012A, 2017A, 2018A)
a) Fe
b) Cr
c) Mg
d) Ni
Ans- c

12) Which block of elements are known as transition elements ? [2015A,2019A]
(A) p-block
(B) s-block
(C) d-block
(D) f-block
Ans- c

13) Which of the following ions is diamagnetic? [2022A]
(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
Ans- c

14. Which of the following element is liquid at normal temperature [2015A]
(A) Zinc
(B) mercury
(C) Bromine
(D) Both (B) and (C)
Ans- d

15) The element showing highest oxidation state among first transition series is [2009A, 2021A]
(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn
Ans-d

16) In which of the following is the oxidation state of Mn lowest ? [2022A]

(A) MnSO4

(B) MnO2

(C) Mn3O4

(D) Mn2O7
Ans- a

d and f block elements Short answer question

1) संक्रमण तत्व का आक्सीकरण अवस्था परिवर्तनशील क्यों होता है ?
उत्तर: संक्रमण तत्व का आक्सीकरण अवस्था परिवर्तनशील ns और (n-1)d के इलेक्ट्रॉन बंधन में साझेदारी के कारण होता है । जब ns का इलेक्ट्रॉन बंधन में भाग लेता है तो निम्न आक्सीकरण अवस्था होता है, जब ns का इलेक्ट्रॉन और (n-1)d का इलेक्ट्रॉन बंधन में भाग लेता है तब उच्च आक्सीकरण अवस्था होता है ।

2) प्रत्येक संक्रमण श्रेणी में सिर्फ 10 तत्व होता है क्यों ?
उत्तर: d उपकोश में अधिकतम 10 इलेक्ट्रॉन हो सकता है इसी कारण से प्रत्येक संक्रमण श्रेणी में सिर्फ 10 तत्व होता है ।

d and f block elements Long answer question 2025

1) लैन्थेनाइड संकुचन का क्या कारण है और इसका क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर: लैंथेनम से ल्यूटीशियम तक के तत्वों के परमाण्वीय एवं आयनिक त्रिज्याओं में समग्र हास होता है, जिसे लैंथेनॉयड संकुचन कहा जाता है। इस संकुचन का कारण है कि लैंथेनम से ल्यूटीशियम तक इलेक्ट्रॉन 4-5 आर्बिटल में ही भरते हैं, परन्तु प्रत्येक स्तर पर नाभिकीय आवेश बढ़ता जाता है। नाभिकीय आवेश बढ़ने से नाभिकीय आकर्षण बल बढ़ जाता है और परमाण्वीय एवं आयनिक त्रिज्या छोटी हो जाती है ।

लैन्थेनाइड संकुचन का प्रभाव:

i) लैंथेनॉयड संकुचन से लैन्थेनॉयड तत्वों के गुणों में थोड़ा अन्तर आ जाता है, जिसके कारण उनका पृथक्करण आयनिक विधि से संभव हो पाता है ।

ii) इसके कारण तृतीय संक्रमण श्रेणी के संगत तत्वों की त्रिज्याओं के मान दूसरी संक्रमण श्रेणी के संगत तत्वों की त्रिज्याओं के मान के बराबर हो जाते हैं ।

2) संक्रमण तत्वों के सामान्य गुणों का वर्णन करें ।

Keywords:

inter chemistry bihar board 2025

d and f block elements bihar board 2025

chemistry model question answer bihar board 2025

model paper bihar board 2025

इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

vvi question answer bihar board 2025

inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

p block element chemistry class12 full detail

P- Block elements| ncert class 12 chemistry chapter 7 | Bihar Board 2025

नमस्ते 🙏
जय हिंद
स्वागत है आपका अपने वेबसाइट alokofficial पर । पढ़ाई के क्षेत्र में एक चीज आपको ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपका मन पढ़ने में नहीं लगेगा तो पढ़ना आपके लिए एक मुसीबत बन जायेगा । इसलिए आप मजे में समझ करके पढ़े । कहते हैं कि यदि आप किसी चीज को सिद्धत से चाहो तो सारी कायनात उससे मिलाने में लग जाती है । यही आपके पढ़ाई के साथ भी होगा । इसलिए आप प्रयास करें कि पढ़ाई में आपका रुचि बढ़ जाए ।

p block element

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Important Topics of P- Block Elements

Define P Block elements ?

In the long form of Periodic Table, p-block consists of group 13 to group 18 elements. Because p-orbitals of valence shell are involved in bond formation, they are known as p-block elements.

Haber’s Process

Ammonia is manufactured by Haber’s process from nitrogen and hydrogen.

Ostwald Process

Nitric acid, which is strong acid is manufactured by ostwald process from ammonia.

Some Facts

Most abundant element on the earth- oxygen (45.5 % by mass )
Second most abundant element in the universe is helium (23%)
Fluorine is the most electronegative element.
Chlorine has the highest negative electron enthalpy.
Only xenon forms compounds with fluorine and oxygen.

Objective question answer bihar board 2025

1) इनमें से किसमें हाइड्रोजन बंधन नहीं है ?

a) H₂O

b) HCl

c) NH₃

d) HF
उत्तर: b

2) इनमें से कौन सबसे मजबूत आक्सीकारक है ?

a) Cl₂

b) Br₂

c) I₂

d) F₂
उत्तर: d

3) इनमें से कौन सा तत्व सामान्य ताप पर द्रव्य रूप में रहता है ?

a) मर्करी

b) जल

c) ब्रोमीन

d) जिंक
उत्तर: a

4) H₂SO₄ क्या है ?

a) क्षार

b) लवण/ नमक

c) अम्ल

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c

5) निम्न में से कौन electrophilic reagent है ?

a) H₂O

b) BF₃

c) NH₃

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b

6) निम्न में से किसका आयनन क्षमता अधिकतम होता है ?

a) Mg

b) Al

c) Si

d) P
उत्तर: d

7) इनमें से कौन त्रिभास्मिक अम्ल है ?

a) H₃PO₂

b) H₃PO₄

c) H₃PO₃

d) HPO₂
उत्तर:b

8) XeF₄ का आकार क्या होगा ?

a) square planar

b) रैखिक

c) tetrahedral

d) pyramidal
उत्तर: a

9) हीलियम का मुख्य स्रोत क्या है ?

a) जल

b) वायु

c) मोनाजाइट

d) रेडियम
उत्तर: c

10) बोरॉन किसके साथ विकर्ण संबंध दिखाता है ?

a) Sn

b) Si

c) C

d) Al
उत्तर:b

11) H₃PO₃ निम्न में से क्या है ?

a) द्विभास्मिक अम्ल

b) त्रिभास्मिक अम्ल

c) एकलभास्मिक अम्ल

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a

12) निम्न में से कौन सबसे शक्तिशाली अवकारक है ?

a) Cl⁻

b) F⁻

c) I⁻

d) Br⁻
उत्तर: c

13) The number of P-O-P bonds in cyclic metaphospheric acid is- [2010A]

(A) zero

(B) two

(C) three

(D) four
Ans-c

14) White phosphorus and yellow phosphorus are [2019A, 2020A]

(A) allotropes

(B) isomers

(C) isobars

(D) isotones
Ans- a

15) Ammonia Changes the moist red litmus paper into (2019A)

(A) blue

(B) green

(C) black

(D) white
Ans- a

16) Nitric Acid is prepared by (2019A)
a) Contact Process
b) Ostwald Process
c) Photosynthesis
d) Haber’s Process
Ans- b

17) Nitrogen and Oxygen are- (2019A)
a) metals
b) metalloids
c) non metals
d) none of these
Ans- c

Short answer question bihar board 2025

1) उदासीन जोड़ी प्रभाव क्या है ?
What is inert pair effect ?

उत्तर: भारी अधातुओं के बाहरी s- उपकक्षा में मौजूद दो इलेक्ट्रॉन किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है अर्थात् इलेक्ट्रॉन का यह जोड़ी उदासीन रहता है , इस प्रभाव को उदासीन जोड़ी प्रभाव कहा जाता है ।

2) अपरूपता क्या है ? कार्बन, फ़ास्फ़ोरस और सल्फर के अपरूप का नाम लिखें ।
उत्तर: तत्व का दो या अधिक विभिन्न भौतिक अवस्था जिसका रासायनिक गुण समान होता है उसे अपरूपता कहा जाता है और ऐसे तत्वों को अपरूप कहा जाता है ।
कार्बन का अपरूप- हीरा और ग्रेफाइट ।
फास्फोरस का अपरूप- लाल फास्फोरस, पीला फास्फोरस, काला फास्फोरस इत्यादि ।
सल्फर का अपरूप- रोम्बिक सल्फर ,मोनोक्लाइनिक सल्फर, अमॉरफस सल्फर, कोलॉइडी सल्फर, प्लास्टिक सल्फर ।

3) अक्रिय गैस का संयोजकता शून्य क्यों होता है ?
उत्तर: अक्रिय गैस के बाहरी कक्षा का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns²np⁶ होता है । बहुत ही स्थिर विन्यास होने के कारण इस तत्व में इलेक्ट्रॉन लेने,देने और साझा करने का प्रवृत्ति नहीं होता है । इसी कारण से अक्रिय गैस का संयोजकता शून्य होता है ।

Long Answer Question of P-Block Elements

1) Give the principle for the manufacture of nitric acid from ammonia. (2011A, 2016A)
or
Give the principle for the manufacture of nitric acid by Ostwald process.

Keywords:

🔎inter chemistry bihar board 2025

🔎 p block elements bihar board 2025

🔎 chemistry model question answer bihar board 2025

🔎model paper bihar board 2025

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

🔎 vvi question answer bihar board 2025

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Process of Isolation of Element class12 chemistry

Process of Isolation of Element | ncert class 12 chemistry chapter 6 | Bihar board 2025| Alok Official

नमस्ते 🙏
जय हिंद 
कैसे हो आप सब ? आनंद में ! परीक्षा आपका आने ही वाला है, अब जरूरत ये है कि आप syllabus जल्दी से जल्दी समाप्त करें । परीक्षा का सबसे मुख्य भाग की बात करें तो वो है revision और questions का practice. आपके पास question bank हमेशा रहना चाहिए । यदि आप enjoy करके पढ़ोगे तो बिहार बोर्ड में बहुत अच्छा mark आसानी से आ जायेगा । ये मेरा Personal अनुभव है ।

इस भाग में हम class 12 के रसायनशास्त्र का chapter no- 6 का पोस्टमार्टम करेंगे । extraction of metal is the chapter for this post. Chapter no- 1 से 5 तक physical chemistry था और chapter 6 से inorganic chemistry start होता है । let’s go 🕺🕺

Process of Isolation of Element

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Important Topics of Process of Isolation of Element

What is Metallurgy ?

धातुकर्म शुद्ध धातु के निष्कर्षण की सम्पूर्ण प्रक्रिया है। इसमें विभिन्न चरण सम्मिलित हैं: सांद्रण, अयस्क से भूनना/निस्तापन, अपचयन, शोधन, आदि।

What is Minerals ?

Minerals are the naturally occurring substances of metals present in the earth’s crust.

What is Ores ?

Ores are the minerals from which a metal can be extracted profitably and conveniently

Concentration

अयस्क के सांद्रण की मुख्य विधियाँ हाइड्रोलिक धुलाई, चुंबकीय पृथक्करण, झाग प्लवन और रासायनिक पृथक्करण (लीचिंग) हैं।

Roasting

Roasting is carried out in presence of excess of air while calcination in absence or limited supply of air.

What is Flux ?

Flux is an additional substance added to ore during reduction in order to remove impurities (gangue). It combines with the impurities to form molten slag.

Process of Isolation of Element Objective question answer 2025

1) गलाने में (smelting) धातु ऑक्साइड को किसके साथ मिलाया जाता है ?

a) Mg

b) CO

c) Al

d) C
उत्तर: d

2) सल्फाइड अयस्क का सांद्रण मुख्य रूप से किस विधि से किया जाता है ?

a) गुरुत्व पृथक्करण विधि

b) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि

c) कार्बन द्वारा अवकरण

d) भूनकर
उत्तर: b

3) बोरोन किसके साथ विकर्ण संबंध दर्शाता है ?

a) Si

b) Al

c) C

d) Sn
उत्तर: a

4) बोरेक्स का रसायनिक नाम क्या है ?

a) सोडियम मेटाबोरेट

b) सोडियम ओर्थोबोरेट

c) सोडियम टेट्राबोरेट

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c

5) इनमें से कौन ऊष्मा और विधुत का अच्छा चालक है ?

a) हीरा

b) ग्रेफाइट

c) चारकोल

d) एंथ्रासाइट कोक
उत्तर: b

6) भार के आधार पर भूपर्पटी पर सबसे अधिक कौन सा तत्व पाया जाता है ?

a) O

b) Fe

c) Si

d) Al
उत्तर: d

7) कास्टिक चूना का सूत्र क्या है ?

a) Ca(OH)₂

b) Cao

c) CaCl₂

d) CaCO₃
उत्तर:a

8) इनमें से कौन सा तत्व प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है ?

a) लोहा

b) अल्यूमिनियम

c) सोना

d) जिंक
उत्तर: c

9) क्षारीय मृदा धातु के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा ?

a) np⁶

b) ns²

c) ns⁰

d) ns¹
उत्तर: b

10) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?

a) सोडियम

b) आयोडीन

c) मैग्नेशियम

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a

11) इनमें से कौन एल्यूमीनियम का मुख्य अयस्क है ?

a) हेमेटाइट

b) क्रायोलाइट

c) बॉक्साइट

d) फेल्सपार
उत्तर: c

11) इनमें से कौन सा तत्व डोलोमाइट में होता है ?

a) Ca

b) Mg

c) Al

d) K
उत्तर: b

12) हरा थोथा का सूत्र क्या होता है ?

a) CaSO₄. 2H₂O

b) CuSO₄.5H₂O

c) FeSO₄.7H₂O

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c

13) मोंड प्रक्रिया का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?

a) निकेल

b) सोना

c) चाँदी

d) तांबा
उत्तर: a

14) जिंक ब्लेंड के सांद्रण में किस विधि का उपयोग किया जाता है ?

a) चुंबकीय पृथक्करण विधि

b) गुरुत्व पृथक्करण विधि

c) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c

15) निम्न में से सिनेबार कौन है ?

a) SnO₂

b) HgS

c) SiO₂

d) CuSiO₄
उत्तर: b

16) मेलेकाइट निम्न में से किसका अयस्क है ?

a) पारा ( मर्करी)

b) जिंक

c) लोहा

d) कॉपर
उत्तर: d

17) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?

a) सोडियम

b) आयोडीन

c) मैग्नेशियम

d) कैल्सियम
उत्तर: b

18) कॉपर पायराइट का सूत्र क्या होता है ?

a) CuFeS

b) Cu₂FeS₂

c) Cu₂S

d) CuFeS₂
उत्तर: d

Process of Isolation of Element Short answer questions bihar board 2025

1) फ्लक्स ( flux) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को हटाने के लिए जिस बाहरी पदार्थ का उपयोग किया जाता है उसे फ्लक्स कहा जाता है । जैसे- सिलिका, चुना पत्थर (lime stone) इत्यादि ।

2) धातुमल (slag) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, फ्लक्स जब अशुद्धि के साथ अभिक्रिया करता है तो जिस पदार्थ का निर्माण होता है उसे धातुमल कहा जाता है ।

CaO + SiO2 → CaSiO3
(फ्लक्स) (अशुद्धि) (धातुमल)

3) निस्तापन क्या है ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट और हाइड्रेटेड आक्साइड अयस्क को उसके ऑक्साइड में , उसके द्रवनांक से कम ताप पर आक्सीजन की अनुपस्थिति में या थोड़ा मात्रा में आक्सीजन के साथ बदला जाता है, उसे जारण कहा जाता है ।

4) जारण किसे कहते हैं ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें सल्फाइड आक्साइड अयस्क को उसके ऑक्साइड में, उसके द्रवनांक से कम ताप पर आक्सीजन की उपस्थिति मे बदला जाता है, उसे जारण कहा जाता है ।

5) लोहा के मुख्य अयस्क का नाम लिखें ।
उत्तर: लोहा का मुख्य अयस्क निम्न है-

i) हेमेटाइट

ii) मेग्नेटाइट

iii) सिडेराइट

Process of Isolation of Element Long Answer questions bihar board 2024

1) लोहा के दो मुख्य अयस्क के नाम लिखें साथ ही निष्कर्षण की विधि का वर्णन करे ?
उत्तर लोहा का दो मुख्य अयस्क हेमेटाइट और मैग्नेटाइट है । मुख्यतः लोहा का निष्कर्षण हेमेटाइट अयस्क से किया जाता है ।
सांद्रण– अयस्क को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ने के बाद अयस्क पर पानी प्रवाहित किया जाता है जिससे मिट्टी तथा बालू पानी के साथ अलग हो जाता है ।
भर्जन– हवा की अधिकता में सांद्रित अयस्क को गर्म किया जाता है जिससे

a) जल और कार्बनडाइऑक्साइड अलग हो जाता है ।
b) सल्फर और आर्सेनिक वाष्पशील ऑक्साइड के रूप में अलग हो जाता है ।
c) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में बदल जाता है ।

प्रद्रावण– भर्जित अयस्क को चूना पत्थर और कोक के साथ वात-भट्टी में ऊपर से नीचे गिराया जाता है । वात-भट्टी के निचले भाग से गर्म हवा भट्टी में डाला जाता है । इस प्रक्रम में वात-भट्टी के विभिन्न भाग विभिन्न अभिक्रिया होता है और सबसे निचले भाग में कच्चा लोहा प्राप्त होता है ।

Keywords:

🔎inter chemistry bihar board 2025

🔎 general principles and processes of isolation of elements bihar board 2025

🔎 Extraction of metal model question answer bihar board 2025

🔎model paper bihar board 2025

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

🔎 vvi question answer bihar board 2025

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Surface Chemistry Class12 chemistry chapter 5 full explanation

Surface Chemistry | ncert chemistry class 12 chapter 5 | Bihar Board | Alok Official

🙏नमस्ते
जय हिंद
कैसे हैं आप ? शानदार । बहुत ही मजे ले रहे हो आप पढ़ाई में ये आपका वेबसाइट के प्रति प्यार से दिख रहा है । इस वेबसाइट को हर छात्र तक पहुँचाना हमारा और आपका दायित्व है । इससे सबके पास Quality शिक्षा पहुँचेगा । अब कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा । इस क्षेत्र में हमारा प्रयास पूर्ण रूप से है ।

Surface Chemistry

Inter Chemistry chapter-5: Surface Chemistry- पृष्ठ रसायन

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और bदीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Important Topics of surface chemistry

1) अधिशोषण(Adsorption)

ठोस सतह पर अणु या परमाणु के चिपकने की प्रक्रिया को अधिशोषण कहा जाता है ।

या ,

जब गैस या द्रव के अणु या परमाणु ठोस सतह पर चिपकता है उसे अधिशोषण कहते हैं ।

✳️ यह सतह पर होने वाली प्रक्रिया है ।

• ठोस पर गैस के अधिशोषण को निम्न कारक प्रभावित करता है –

i) अधिशोषण का enthalpy

ii) अधिशोषक का प्रकृति

iii) गैस की प्रकृति

iv) अधिशोषक का सक्रियण

v) आण्विक स्तर की प्रकृति

✳️ यह दो प्रकार का होता है-

i) भौतिक अधिशोषण (physical adsorption/physisorption) :

🔥 यह वांडर बल द्वारा होता है ।

🔥 यह प्रकृति में विशिष्ट नहीं होता है ।

🔥 यह प्रतिवर्ती (reversible) होता है ।

🔥 इसमें बहुत कम सक्रियण ऊर्जा लगता है ।

ii) रासायनिक अधिशोषण (chemical adsorption/chemisorption)

🔥 यह रासायनिक बंधन के कारण होता है ।

🔥 यह प्रकृति में विशिष्ट होता है ।

🔥 यह अप्रतिवर्ती (irreversible) होता है ।

🔥 इसमें बहुत अधिक सक्रियण ऊर्जा लगता है ।

2) अवशोषण (Absorption)

यह वह घटना है जिसके परिणामस्वरूप एक पदार्थ दूसरे पदार्थ के कुल आयतन में समान रूप से वितरित हो जाता है ।

• पूरी सामग्री में सांद्रण (concentration)समान है।

3) उत्प्रेरक (Catalyst)

🎯 Zeolites:

यह अच्छे आकार वाले चयनात्मक उत्प्रेरक है । यह जटिल सिलिकेट होता है जिसमें कुछ Si⁴⁺ आयन को Al³⁺ आयन द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है । इसका आकार मधुमक्खी का छत्ता के जैसा होता है ।

4) अधिशोषण समतापी (Adsorption Isotherm)

स्थिर ताप पर दाब के साथ अधिशोषक द्वारा अधिशोषित गैस की मात्रा में परिवर्तन को अधिशोषण समतापी कहलाने वाले वक्र के माध्यम से व्यक्त किया जाता है ।

✳️ अधिशोषण समतापी दो प्रकार के होते हैं;

(i) फ्रायंडलिच अधिशोषण समतापी

(ii) लैंगमुइर अधिशोषण समतापी

5) स्वर्ण संख्या (Gold No.)

सुरक्षात्मक कोलाइड के मिलीग्राम की संख्या जिसे दिए गए सोने के सोल के 10 ml में जोड़ा जाना चाहिए ताकि 10% NaCl समाधान के 1 ml को जोड़कर इसे जमावट से रोका जा सके ।

🔥 सोने की संख्या जितनी छोटी होगी, लियोफिलिक कोलाइड्स की सुरक्षा शक्ति उतनी ही अधिक होगी।

6) टिंडल प्रभाव ( Tyndall Effect)

जब प्रकाश किरणपुंज को कोलॉइडी विलयन से गुजारते हैं तो उसका प्रकीर्णन(scattering) हो जाता है, इसी प्रभाव को टिंडल प्रभाव कहा जाता है । कोलॉइडी विलयन में प्रकाश की प्रकीर्णन को टिंडल द्वारा देखा गया इसी कारण इसका नाम टिंडल प्रभाव पड़ा ।

7) हार्डी शुल्ज़ नियम (Hardy Schulze Rule)

हार्डी शुल्ज़ नियम के अनुसार, इलेक्ट्रोलाइट की स्कंदन शक्ति सक्रिय आयनों पर आवेश के परिमाण के समानुपाती होती है।

8) पेप्टीकरण (peptisation)

वह प्रक्रिया जिससे नया बना अवक्षेप कभी-कभी कोलॉइडी विलयन में परिवर्तित हो जाता है, पेप्टीकरण कहा जाता है ।

9) डायलिसिस (dialysis)

यह कोलॉइडी विलयन को शुद्ध करने की एक विधि है । इसमें झिल्ली(membrane) की सहायता से विसरण (diffusion) विधि द्वारा कोलॉइडी विलयन से अशुद्ध पदार्थ को बाहर निकाला जाता है ।

10) कोलॉइड (colloid)

वैसे पदार्थ जिसको आसानी से क्रिस्टल के रूप में नहीं प्राप्त किया जा सकता है, कोलॉइड कहा जाता है ।

11) वैधुतकण संचलन (Electrophoresis)

विधुत क्षेत्र के प्रभाव से कोलॉइडी कण के गति को को वैधुतकण संचलन कहते हैं । यह कोलॉइड पर उपस्थित धनायन या ऋणायन के कारण होता है ।

12) जमावट (Coagulation/ Flocculation)

कोलॉइडी विलयन का अवक्षेप में बदलने की प्रक्रिया को coagulation कहा जाता है । कोलॉइडी कण पर समान आवेश होने के कारण कोलॉइडी विलयन स्थिर रहता है । लेकिन जब आवेशहीन (neutral) किया जाता है तो वह अवक्षेपित हो जाता है ।

13) साबुन और अपमार्जक (soap 🧼 and detergent)

साबुन:
अपमार्जक:

Objetive question answer of surface chemistry 2025

1) इनमें से कौन लायोफिलिक कोलाइड है ?

a) दूध 🥛

b) गोंद (gum)

c) रक्त (blood🩸)

d) कोहरा (fog)
उत्तर: b

2) रासायनिक अधिशोषण (chemical adsorption) में कितना सतह होता है ?

a) 2

b) बहुत

c) शून्य

d) 1
उत्तर: d

3) निम्न में से किसमें स्वर्ण संख्या (Gold No.) कम होता है ?

a) जिलेटिन

b) स्टार्च

c) गोंद

d) अंडा का एल्बुमिन 🥚
उत्तर: a

4) अधिशोषण के लिए इनमें से कौन सही है ?

a) ∆ G < 0

b) ∆ H < 0

c) ∆ H > 0

d) ∆ S < 0
उत्तर: c

5) भौतिक अधिशोषण क्या करने से बढ़ता है ?

a) ताप बढ़ाने से

b) ताप घटाने से

c) सतह का क्षेत्रफल घटाने से

d) दाब घटाने से
उत्तर: b

6) निम्न में से कौन टिंडल प्रभाव नहीं दिखाता है ?

a) चीनी का घोल

b) इमल्सन

c) सोना का घोल

d) ससपेंशन
उत्तर: a

7) क्रोमैटोग्राफी किस पर आधारित होता है ?

a) हाईड्रोजन बंधन( hydrogen bonding)

b) भौतिक अधिशोषण

c) टिंडल प्रभाव

d) रासायनिक अधिशोषण
उत्तर: d

8) निम्न में से कौन हाईड्रोफोबिक कोलाइड है ?

a) सल्फर

b) जिलेटिन

c) स्टार्च

d) गोंद
उत्तर: a

9) यदि dispersion phase द्रव है और और dispersion माध्यम ठोस है तो वह कौन सा कोलाइड है ?

a) फोम

b) इमल्सन

c) जेल

d) सोल
उत्तर: c

10) विधुत क्षेत्र में कोलाइडी कणों की गति को क्या कहा जाता है ?

a) अपोहन

b) वैधुतकण संचलन (electrophoresis)

c) वैधुतीय अपोहन

d) विधुत चुम्बकीय प्रेरण
उत्तर: b

11) कोहरा किस कोलॉइडी का उदाहरण है ?

a) द्रव और द्रव का

b) द्रव में गैस का

c) द्रव में ठोस का

d) गैस में द्रव का
उत्तर: d

12) अधिशोषण में साम्यावस्था की स्थिति में निम्न में से कौन सही है ?

a) ∆ H > T∆S

b) ∆H = T∆S

c) ∆ H < T∆S

d) ∆ H > 0
उत्तर: b

13) फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी में 1/n का मान कितना होता है ?

a) हमेशा 2 और 3 के बीच

b) भौतिक अधिशोषण के लिए 1

c) हमेशा 0 और 1 के बीच

d) रासायनिक अधिशोषण के लिए 1
उत्तर: c

14) विषम उत्प्रेरण (heterogenous catalysis) के लिए सबसे बेहतर स्थिति कौन है ?

a) अधिशोषण (adsorption)

b) विसरण (diffusion)

c) अवशोषण (absorption)

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a

15) नया बना अवक्षेप कभी-कभी कोलॉइडी विलयन में परिवर्तित हो जाता है, यह किसके द्वारा होता है ?

a) विसरण

b) electrolysis

c) पेप्टीकरण (peptisation)

d) जमावट (coagulation)
उत्तर: c

Short answer question of surface chemistry 2025

1) टिंडल प्रभाव ( Tyndall Effect) क्या है ?
उत्तर: जब प्रकाश किरणपुंज को कोलॉइडी विलयन से गुजारते हैं तो उसका प्रकीर्णन (scattering) हो जाता है, इसी प्रभाव को टिंडल प्रभाव कहा जाता है । कोलॉइडी विलयन में प्रकाश की प्रकीर्णन को टिंडल द्वारा देखा गया इसी कारण इसका नाम टिंडल प्रभाव पड़ा ।

2) भौतिक अधिशोषण और रासायनिक अधिशोषण में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर: भौतिक अधिशोषण और रासायनिक अधिशोषण में निम्न अंतर है-

भौतिक अधिशोषण
🔥 यह वांडर बल द्वारा होता है ।
🔥 यह प्रकृति में विशिष्ट नहीं होता है ।
🔥 यह प्रतिवर्ती (reversible) होता है ।
🔥 इसमें बहुत कम सक्रियण ऊर्जा लगता है ।

रासायनिक अधिशोषण
🔥 यह रासायनिक बंधन के कारण होता है ।
🔥 यह प्रकृति में विशिष्ट होता है ।
🔥 यह अप्रतिवर्ती (irreversible) होता है ।
🔥 इसमें बहुत अधिक सक्रियण ऊर्जा लगता है ।

Long answer question of surface chemistry 2025

1) फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी वक्र का विश्लेषण करें ।
उत्तर: फ्रेंडलिक ने अधिशोषित गैस की मात्रा प्रति इकाई अधिशोषक ठोस के द्रव्यमान और विशेष ताप पर दाब के बीच एक संबंध स्थापित किया जिसे फ्रेंडलिक अधिशोषण समतापी के नाम से जाना जाता है । जो कि संबंध का समीकरण निम्न है- x/m= k.p¹/n ( जहाँ n हमेशा 1 से बड़ा है )

2) रासायनिक अधिशोषण में अधिशोषण पहले बढ़ता है फिर घटता है क्यों ?
उत्तर: रासायनिक अधिशोषण में पहले अधिशोषण बढ़ता है और फिर घटता है । इसके निम्नलिखित कारण हैं-

a) इसमें अधिशोषण की मोलर तापीय मान (molar enthalpy) का मान उच्च होता है ।
b) इसमें उच्चदाब पर अधिशोषण की मात्रा अधिक होती है ।
c) यह प्रक्रिया अनुत्क्रमणीय होती है । इसमें अधिशोषण की मात्रा एक निश्चित ताप पर बढ़ती है फिर घटती है ।
d) इस प्रक्रिया में रासायनिक अभिक्रिया होती है। अतः अधिशोषित गैस की अवस्था पिण्ड वाले गैस से भिन्न होती है ।
e) इसमें आण्विक स्तर का निर्माण होता है ।

3) अधिशोषण समदाबी (adsorption isobars) क्या है ?

Keywords

🔎 surface chemistry bihar board 2025

🔎 chemistry model question answer bihar board 2025

🔎model paper bihar board 2025

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

🔎 vvi question answer bihar board 2025

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Chemical Kinetics chemistry class12 Bihar Board 2025

Ncert Class 12 chemistry Chapter 4 | chemical kinetics| Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
कैसे हो आप,मजे में । इस वेबसाइट परआपको पढ़ना अच्छा लग रहा होगा । कंटेंट को आप सब का सहयोग सही मिल रहा है । परीक्षा में आप अच्छे अंक लाये इसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहता है । quality कंटेंट आसान भाषा में आप तक पहुचाया जा रहा है । हमारा ये दावा है कि अधिकांश प्रश्न हमारे वेबसाइट से ही आयेगा । इसलिए आप कायदे से पूरा पढ़ के परीक्षा देने जाएं । इस भाग में inter के chemistry का chapter no 4 chemical kinetics का पूरा पोस्टमार्टम होगा ।

Chemical kinetics physical Chemistry का ही एक chapter है जिसमें रासायनिक अभिक्रिया का वेग और क्रियाविधि का अध्ययन किया जाता है ।

chemical kinetics

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

chemical kinetics class 12 notes

1) अभिक्रिया का वेग (rate of reaction)

अभिकारक का सांद्रण के घटने की दर या प्रतिफल के सांद्रण के बढ़ने की दर को अभिक्रिया का वेग कहा जाता है ।

2) वेग समीकरण (rate equation)

वह समीकरण जिसमें अभिक्रिया के दर को अभिकारक के सांद्रण के पद में व्यक्त किया जाता है, वेग समीकरण कहा जाता है ।

3) वेग को प्रभावित करने वाला कारक (factors affecting rate of equation)

  • अभिकारक का सांद्रण
  • ताप
  • अभिकारकों की प्रकृति
  • उत्प्रेरक
  • विकिरण
  • अभिकारक की भौतिक अवस्था

4) आरहेनियस समीकरण (Arrhenius equation)

इस समीकरण के द्वारा अभिक्रिया के दर पर ताप का प्रभाव पता चलता है ।।

5) अभिक्रिया की कोटि (order of reaction)

दर समीकरण में होने वाले अभिकारक के सांद्रण के घात के योग को अभिक्रिया की कोटि कहा जाता है ।

6) शून्य कोटि अभिक्रिया (zero order reaction)

वह अभिक्रिया जिसका वेग अभिकारक के सांद्रण के शून्य घात के समानुपाती होता है ।

[C]° – [C]= kt

✳️ k नियतांक का इकाई= mol/(Ls)

✳️अर्द्ध आयु= a/2k

💧शून्य कोटि अभिक्रिया अभिकारक के शुरु के सांद्रण का समानुपाती होता है ।

💧 शून्य कोटि अभिक्रिया अभिकारक के वेग स्थिरांक का व्युतक्रमानुपाती होता है ।

7) प्रथम कोटि अभिक्रिया (first order reaction)

वह अभिक्रिया जिसका वेग अभिकारक के सांद्रण के प्रथम घात के समानुपाती होता है ।

✳️अर्द्ध आयु= 0.693/k

Objective question answer of chemical kinetics 2025

1) प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए दर नियतांक(rate constant) का मात्रक क्या होता है ?

a) l/(मोल.सेकेंड)

b) 1/समय

c) मोल/(लीटर.सेकेंड)

d) लीटर.सेकेंड/मोल
उत्तर- b

2) प्रथम कोटि अभिक्रिया का अर्द्धआयु(half life) कितना होता है ?

a) 0.6/k

b) 0.683/k

c) k/0.693

d) 0.693/k
उत्तर- d

3) उत्प्रेरक(catalyst) एक पदार्थ है जो-

a) साम्य(equlibrium) तक पहुँचने के समय को कम करता है

b) अभिक्रिया में ऊर्जा देता है

c) अभिक्रिया के साम्य स्थिरांक(eqilibrium constant) को बदलता है

d) अभिकारक के साम्य सांद्रण (equlibrium concentration) को बढ़ाता है
उत्तर: a

4) H₂(g) + Cl₂(g) → 2HCl अभिक्रिया का कोटि क्या है ?

a) 1

b) 2

c) 0

d) 3
उत्तर: c

5) यदि अभिक्रिया के दर को k[A]²[B] के रूप में लिखा गया है तो अभिक्रिया का कोटि क्या होगा ?

a) 0

b) 3

c) 2

d) 1
उत्तर: b

6) अधिकांश अभिक्रिया के लिए ताप गुणक का मान कितना होता है ?

a) 3 और 4 के बीच

b) 4 और 5 के बीच

c) 0 और 1 के बीच

d) 2 और 3 के बीच

उत्तर: d

7) किसी रासायनिक अभिक्रिया के दर में समय के साथ क्या परिवर्तन होता है ?

a) समय के साथ बढ़ता है

b) समय के साथ घटता है

c) बढ़ भी सकता है घट भी सकता है

d) स्थिर रहता है

उत्तर: b

8) किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग और स्थिरांक दोनो का इकाई समान होता है ?

a) प्रथम कोटि

b) द्वितीय कोटि

c) तृतीय कोटि

d) शून्य कोटि

उत्तर: d

9) किसी भी पदार्थ का अभिक्रिया करने का दर इनमें से किसपे निर्भर करता है ?

a) अणुभार( molecular weight)

b) परमाणु भार(atomic weight)

c) सक्रिय द्रव्यमान(active mass)

d) तुल्यांक भार(equivalent weight)

उत्तर: c

10) प्रथम कोटि अभिक्रिया का अर्द्धआयु किस परनिर्भर करता है ?

a) अभिकारक के आरंभिक सांद्रण पर

b) तापमान पर

c) दाब पर

d) इनमें से सभी पर

उत्तर: a

11) अभिक्रिया H₂(g) + I₂(g)⇆ 2HI(g) का साम्य नियतांक Kₚ किस पर निर्भर करता है ?

a) कुल दाब पर

b) उत्प्रेरक पर

c) ताप पर

d) अभिकारक के मात्रा पर

उत्तर: b

12) दूसरी कोटि की अभिक्रिया का दर का इकाई क्या होता है ?

a) mol L sec⁻¹

b) sec⁻¹

c) L⁻²mol²sec⁻¹

d) L mol⁻¹ sec⁻¹

उत्तर: d

13) निम्न में से किसके द्वारा अभिक्रिया के दर पर ताप का प्रभाव पता चलता है ?

a) आरहेनियस समीकरण

b) किरचाफ समीकरण

c) गिब्स समीकरण

d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: a

Chemical kinetics Short question answer 2025

1) ताप जब बढ़ता है तो अभिक्रिया का दर क्यों बढ़ता है ?

उत्तर: जब ताप बढ़ता है तो टकराने वाले अणु का औसत गतिज ऊर्जा बढ़ता है इससे होने वाला टकराव और बढ़ता है , अधिक अणु की संख्या ऊर्जा बैरियर को क्रॉस करता है अतः अभिक्रिया का दर बढ़ जाता है ।

2) निम्न अभिक्रिया के लिए दर नियतांक का मात्रक लिखें ।

i) शून्य कोटि अभिक्रिया

ii) प्रथम कोटि अभिक्रिया

उत्तर:

i) शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए दर नियतांक का मात्रक- मोल/(लीटर.सेकेंड) या atm/sec

ii) प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए दर नियतांक का मात्रक- 1/ समय

3) थ्रेसोल्ड ऊर्जा(thresold energy) क्या है ?

उत्तर: फोटोन कि वह न्यूनतम ऊर्जा जो किसी धातु के सतह से इलेक्ट्रॉन को बाहर निकाल सकता है, थ्रेसोल्ड ऊर्जा (thresold energy) कहा जाता है ।

Chemical kinetics Long question answer 2025

1) अभिक्रिया का अणुकता और कोटि में क्या अंतर है ?

उत्तर:

अणुकता(Molecularity)

✳️यह हमेशा पूर्णांक होता है ।

✳️ यह शून्य नहीं होता है ।

✳️ यह सैद्धांतिक आंकड़ा होता है ।

कोटि(order)

✳️यह पूर्णांक के साथ अंश में भी होता है ।

✳️ यह शून्य भी होता है ।

✳️ यह प्रयोगात्मक गणना करने लायक होता है ।

Keywords:

🔎inter chemistry bihar board 2025

🔎 Chemical kinetics bihar board 2025

🔎 chemistry model question answer bihar board 2025

🔎model paper bihar board 2025

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

🔎 vvi question answer bihar board 2025

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

electrochemistry class12 full detail Bihar board

Class 12 chemistry| electro chemistry| Bihar Board 2024 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
जैसा कि आप सब जानते हैं बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाला परीक्षा पहले के तुलना में काफी आसान कर दिया गया है । इस परीक्षा को और आसान बनाने के लिए Alok Official दिन रात मेहनत कर रहा है । हम आप तक एक से एक बेहतर कंटेंट पहुँचा रहे हैं । इस खंड में इंटर के रसायनशास्त्र का भौतिक रसायन के तीसरा अध्याय Electrochemistry(विधुत रसायन) का पूरा शानदार तरीके से वर्णन करेंगे । इस वेबसाइट से तैयारी करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक है । जो भी अध्याय पढ़ते हैं उसका नोट अवश्य बनायें,यह आपको कम समय में revision में सहायक होगा ।

electrochemistry
electrochemistry

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक

1) विधुत रसायन/वैधुत रसायन (Electrochemistry)

इसमें विधुत ऊर्जा, रसायनिक ऊर्जा और इसका आपस में संबंध का अध्ययन किया जाता है ।

2) वैधुत अपघटन (Electrolysis)

वह प्रक्रिया जिसमें विधुत ऊर्जा की सहायता से रासायनिक अभिक्रिया कराया जाता है,जिसमें द्रवित यौगिक का विघटन होता है, वैधुत अपघटन कहा जाता है ।

3) फैराडे का विधुत अपघटन नियम (Faraday’s law of Electrolysis)

फैराडे ने विधुत अपघटन के लिए दो नियम दिया । जो निम्नलिखित है-
प्रथम नियम- विधुत अपघटन में बनने वाले पदार्थ की मात्रा उसमें प्रवाहित आवेश के मात्रा के समानुपाती होता है ।

अर्थात्

m α Q

m=ZQ

जहाँ

m= पदार्थ की मात्रा

Q= आवेश की मात्रा

Z= नियतांक

दूसरा नियम: यदि विभिन्न विलयन में विधुत अपघटन की क्रिया की जाए और सबमें समान धारा प्रवाहित की जाए तो मुक्त होने वाले पदार्थ की मात्रा, रसायनिक तुल्यांकी द्रव्यमान के समानुपाती होता है ।

अर्थात्

m α E

जहाँ m= मुक्त पदार्थ की मात्रा

E= तुल्यांकी भार

अब

m1= E1

m2= E2

m1/m2= E1/E2

m1/E1= m2/E2

4) कोलरॉश का नियम ( Kohlrausch’s Law)

किसी विधुत अपघट्य के अनंत तनु विलयन का तुल्यांकी चालकत्व उसके धनायन के चालकत्व और ऋणायन के चालकत्व के योग के बराबर होता है ।

5) विधुत रसायनिक सेल(Electrochemical cell)

6) लवण सेतु ( Salt Bridge)

* इसका उपयोग एक विलयन से दूसरे विलयन में आयनों के गमन के लिए किया जाता है ।

* यदि इसका उपयोग नहीं किया जायेगा तो विधुत का प्रवाह नहीं होगा ।

* इसके द्वारा दोनों विलयन की विधुत उदासीनता कायम रहता है ।

7) इलेक्ट्रोड और इलेक्ट्रोड विभव

इलेक्ट्रोड विभव: किसी इलेक्ट्रोड द्वारा इलेक्ट्रॉन त्यागने या प्राप्त करने की प्रवृत्ति को इलेक्ट्रोड विभव कहा जाता है ।

8) मानक इलेक्ट्रोड विभव(Standard Electrode Potential)

जब धातु आयनों का सांद्रण 1 मोलर और ताप 298 K हो तो इस स्थिति में प्राप्त इलेक्ट्रोड विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव कहा जाता है ।

9) विधुत रसायनिक श्रेणी (Electrochemical Series)

वह श्रेणी जिसमें विभिन्न तत्वों को उसके मानक इलेक्ट्रोड विभव के आधार पर एक क्रम में सजाया जाता है, विधुत रसायनिक श्रेणी कहा जाता है ।

10) बैटरी (Cell)

वह युक्ति जो रसायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है, उसे बैटरी कहा जाता है ।

✳️यह दो प्रकार का होता है ।

i) प्राथमिक बैटरी (Primary Cell)

✳️इसमें रसायनिक क्रियाशीलता के बल पर विधुत ऊर्जा प्राप्त किया जाता है । जबतक पदार्थ का क्रियाशीलता रहता है तब तक बैटरी काम करता है ।
जैसे– लेक्लाचे बैटरी ( Leclanche Cell), गैल्वेनिक बैटरी (Voltaic Cell)

ii) द्वितीयक बैटरी ( Secondary Cell)

✳️ इस बैटरी को विधुत आवेशित करके बार बार उपयोग किया जा सकता है । जैसे- लेड संचायक बैटरी (lead storage cell)

11) संक्षारण ( Corrosion)

जब धातु को खुले में छोड़ दिया जाता है तो वायु और जल में घुले आक्सीजन के कारण धातु के सतह पर धातु के आक्साइड का परत बन जाता है जिससे धातु का क्षमता कम हो जाता है, इस प्रक्रिया को संक्षारण कहा जाता है ।

12) जंग लगना (Rusting)

✳️ वायु में उपस्थित जलवाष्प के कारण लोहे के संक्षारण को जंग लगना कहा जाता है ।

जंग से बचाने का उपाय:

1) धातु के सतह को रंगना

2) धातु का जस्तीकरण करना

3) धातु का कैथोड बनाना

IMG 20220714 213827 109

Electrochemistry mcq 2025

1) गैल्वेनिक सेल में ऐनोड कैसा होता है ? {2020}

a) धनात्मक इलेक्ट्रोड

b) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड

c) उदासीन इलेक्ट्रोड

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

2) फोटोग्राफिक फिल्म प्लेट में किसका उपयोग होता है ? {2021}

a) ओलिक अम्ल

b) सोडियम क्लोराइड

c) सिल्वर ब्रोमाइड

d) सिल्वर नाइट्रेट
उत्तर- c

3) निम्न में से किसको हाइड्रोजन जलीय घोल में अवकृत नहीं करेगा ? {2018}

a) Ag⁺

b) Fe³⁺

c) Zn²⁺

d) Cu²⁺
उत्तर- b

4) इनमें से कौन ऊष्मा और विधुत का अच्छा चालक है ? {2016}

a) हीरा

b) एंथ्रासाइट

c) चारकोल

d) ग्रेफाइट
उत्तर- d

5) फैराडे का विधुत अपघटन का दूसरा नियम किससे संबंधित है ? {2010,2016,2017}

a) विधुत अपघटन के समतुल्य भार से

b) धनायन के वेग से

c) ऋणायन के परमाणु संख्या से

d) धनायन के परमाणु संख्या से
उत्तर- a

6) सेल अभिक्रिया के साम्यावस्था पर सेल का विधुत वाहक बल (EMF) कितना होता है ? {2021}

a) ऋणात्मक

b) धनात्मक

c) शून्य

d) उदासीन
उत्तर- c

7) लोहे को जंग से बचाने के लिए कौन सा तरीका बेहतर है ? {2021}

a) खारे जल में लोहे को रखना

b) लोहे को कैथोड बनाना

c) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- b

8) LiCl, NaCl और KCl के विलयन का समतुल्यांक सुचालकता का सही क्रम अनंत तनुता पर क्या होगा ? {2018}

a) Nacl>KCl>LiCl

b) LiCl>NaCl>KCl

c) KCl>NaCl>LiCl

d) LiCl>KCl>NaCl
उत्तर- d

9) 96500 कुलोम विधुत कॉपर सल्फेट (CuSO4) के विलयन से कितना तांबा मुक्त करेगा ? {2013,2015,2016}

a) 31.76 ग्राम

b) 100 ग्राम

c) 96500 ग्राम

d) 63.5 ग्राम
उत्तर- a

10) द्रवित सोडियम क्लोराइड के विधुत अपघटन से कैथोड पर क्या मुक्त होता है ? {2013}

a) हाइड्रोजन

b) क्लोरीन

c) सोडियम

d) तांबा
उत्तर- c

Electrochemistry short question answer 2025

1) प्रबल और दुर्बल विधुत अपघट्य क्या है ? दोनों का एक एक उदाहरण दीजीए । {2022}
उत्तर-
प्रबल विधुत अपघट्य: वह विधुत अपघट्य जो जल में घुलने पर पूरी तरह आयनों में टूट जाता है, उसे प्रबल विधुत अपघट्य कहा जाता है । जैसे- HCl, NaCl, NaOH etc.

दुर्बल विधुत अपघट्य: वह विधुत अपघट्य जो जल में घुलने पर आंशिक रूप से आयनों में टूट जाता है, उसे दुर्बल विधुत अपघट्य कहा जाता है । जैसे- NH4OH, CH3COOH etc.

2) फैराडे के विधुत अपघटन के नियम का वर्णन करें । {2011,2014,2016,2019,2020}
उत्तरफैराडे ने विधुत अपघटन के लिए दो नियम दिया ।
जो निम्नलिखित है-
प्रथम नियम- विधुत अपघटन में बनने वाले पदार्थ की मात्रा उसमें प्रवाहित आवेश के मात्रा के समानुपाती होता है ।

अर्थात्

m α Q

m=ZQ

जहाँ

m= पदार्थ की मात्रा

Q= आवेश की मात्रा

Z= नियतांक

दूसरा नियम: यदि विभिन्न विलयन में विधुत अपघटन की क्रिया की जाए और सबमें समान धारा प्रवाहित की जाए तो मुक्त होने वाले पदार्थ की मात्रा, रसायनिक तुल्यांकी द्रव्यमान के समानुपाती होता है ।

अर्थात्

m α E

जहाँ m= मुक्त पदार्थ की मात्रा

E= तुल्यांकी भार

अब

m1= E1

m2= E2

m1/m2= E1/E2

m1/E1= m2/E2

Electrochemistry long question answer 2025

1) गैल्वेनिक सेल क्या है ? इस सेल में ऊष्मा का स्रोत क्या है ? {2018}
उत्तर-
गैल्वेनिक सेल: वह सेल जो रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है उसे गैल्वेनिक सेल या voltaic Cell कहा जाता है ।

गैल्वेनिक सेल के लिए ऊर्जा का स्रोत: इस बैटरी में दो घोल होता होता है जिंक सल्फेट का और कॉपर सल्फेट का । जिंक सल्फेट में जस्ते का प्लेट और कॉपर सल्फेट में कॉपर (तांबा) का प्लेट डुबाया जाता है ।

दोनों प्लेट को एक विधुत सुचालक तार से जोड़ दिया जाता है । जस्ता उच्च अपघटन दबाव के कारण घोल में आयनित अवस्था में पहुँच जाता है और दो इलेक्ट्रॉन मुक्त करता है । यह इलेक्ट्रॉन जिंक प्लेट पर चिपक कर प्लेट को ऋणावेशित कर देता है और जिंक सल्फेट को धनावेशित ।

ठीक इसी प्रकार कॉपर घोल से कॉपर आयन कॉपर के प्लेट पर पहुँचता है । इस स्थिति में घोल ऋणावेशित हो जाता है और कॉपर प्लेट धनावेशित । इसके बाद जस्ता के प्लेट से इलेक्ट्रॉन, कॉपर के प्लेट के तरफ प्रवाहित होती है जिससे तांबा का परमाणु मुक्त होता है । यह प्रक्रिया जारी रहता है जिससे विधुत धारा उत्पन्न होती है ।

2) फैराडे के विधुत अपघटन के नियम का वर्णन करें ।
या
फैराडे के विधुत विच्छेदन के नियम का व्याख्या करें । {2018}

Keywords:

🔎inter chemistry bihar board 2025

🔎 electrochemistry bihar board 2025

🔎 chemistry model question answer bihar board 2025

🔎model paper bihar board 2025

🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2025

🔎 vvi question answer bihar board 2025

🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Solid state Chemistry class12 Bihar Board Alok Official

solid state| ncert class 12 Chemistry chapter 1 | Alok Official

नमस्ते
जय हिंद
वर्ष 2025 के लिए Alok Official हर विषय का content इसी वेबसाईट के माध्यम से आप सब को प्रदान करेगा । इस भाग में रसायनशास्त्र का प्रथम अध्याय ठोस अवस्था का पूरा पोस्टमार्टम किया जायेगा । आप हमारे साथ परीक्षा तक बने रहे । निश्चित 80% अंक आप प्राप्त करेंगें ।

solid state class 12 chemistry

Inter Chemistry Chapter 1: Solid State

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Important topics of solid state

1) ठोस(solid)

वह पदार्थ जिसका आकार और आयतन दोनों निश्चित होता है । जैसे- लोहा, किताब, टेबल इत्यादि ।

2) ठोस के प्रकार और उदाहरण

यह दो प्रकार का होता है ।

i) क्रिस्टलीय ठोस या रवादार ठोस

(चीनी)

* इसका द्रवनांक स्पष्ट होता है

* यह असमदैशिक होता है

* इनमें भौतिक गुण

ii) अक्रिस्टलीय ठोस या बेरवादार ठोस

( काँच, रबर)

3) क्रिस्टल दोष(crystal defect)

i) फ्रेंकल दोष(frenkel defect)

इसमें एक आयन अपने स्थान से हटकर जालक के किसी अन्य स्थान पर फँस जाता है । इसमें घनत्व समान रहता है । जैसे- ZnS,AgBr

ii) शॉटकी दोष (Schotky defect)

इसमें धनायन एवं ऋणायन अपने स्थान से गायब हो जाता है जिससे रिक्त स्थान बनता है । इसमें घनत्व कम हो जाता है । जैसे- NaCl, CsCl

4) रवा का घनत्व(crystal density)

d=ZM/a*3N

जहाँ

d= घनत्व

Z= परमाणु की संख्या

A= परमाणु द्रव्यमान

N= एवोगाड्रो स्थिरांक

a= किनारा का लम्बाई

5) इकाई सेल का प्रकार

There are 3 types of unit cell

i) फलक केंद्रित– FCC/CCP

🚨 प्रतिशत पैकिंग- 74•06%

ii) पिण्ड केन्द्रित-BCC/HCP

🚨 प्रतिशत पैकिंग- 68•02%

iii) सरल सेल-SIMPLE CUBIC

🚨 प्रतिशत पैकिंग- 52•36%

AVvXsEi1pF4NnwfEVwI2sAOyWEqYZfXmCgvYWs1m5uIp5eiIe3a5aSQONNkT7dAkhXs5nKHGcfHBNr6dGzguQ9o4KlIx34AwCkFo quAiZWkHJk2mOBai c3Lwcptqcap69Q7q o QHZsyRZa9dL HYZvInQEqaQUyXtnRdYbqQ 23fZPhrpV6TZ9bzdh9H =s320

Solid state objective question answer 2025

1) रवादार ठोस पदार्थ कौनसा है? {2020A}

a) काँच

b) हीरा

c) ग्रेफाइट

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
2) रवादार ठोस कौनसा है ?{2020A}

a) हीरा

b) काँच

c) रबर

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
3) FCC रवा के 100 ग्राम,जिसका घनत्व d=10g/cm*3 है और सेल का किनारा 200 pm है । इसमें उपस्थित परमाणुओं की संख्या क्या है ?

a) 3×10*25

b) 5×10*24

c) 10×10*25

d) 2×10*25
उत्तर- b
4) bcc इकाई सेल में कितना प्रतिशत खाली/मुक्त स्थान होता है ? {2018A}

a) 34%

b) 28%

c) 32%

d) 30%
उत्तर- c
4) किस जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय और अष्टफलकीय वॉयड होता है? {2018A}

a) bcc और hcp

b) hcp और ccp

c) hcp और सिम्पल क्यूबिक

d) bcc और fcc
उत्तर- b
5) इनमें से कौन बेरवादार ठोस है? {2017A}

a) क्वार्ट्ज ग्लास

b) सिलिकॉन कार्बाइड

c) क्रोम एलम

d) ग्रेफाइट
उत्तर- a
6) इनमें से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है ? {2013A}

a) ग्रेफाइट

b) हीरा

c) काँच

d) साधारण नमक
उत्तर- c
7) किस दोष के कारण क्रिस्टल के घनत्व में कमी होती है ? {2022}

a) फ्रेंकल दोष

b) शॉटकी दोष

C) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
8) hcp संरचना में पैकिंग प्रभाज कितना होता है ? {2018}

a) 0.68

B) 0.50

c) 0.54

d) 0.74
उत्तर- d
9) hcp इकाई सेल में परमाणुओं का संख्या कितना होता है ? {2020}

a) 6

b) 12

c) 4

d) 7
उत्तर- a
10) घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या कितना होता है ? {2022}

a) 1

b) 14

C) 3

d) 4
उत्तर- c

11) किस जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ? {2018}

a) hcp & ccp

b) bcc & fcc

c) bcc & hcp

d) hcp & सिंपल क्यूबिक
उत्तर- a
12) मूल क्रिस्टल तंत्र की संख्या कितना होता है ? {2017}

a) 4

b) 7

c) 6

d) 8
उत्तर- b
13) रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तो इसे कौन सा दोष कहते हैं ? {2021}

a) शॉटकी दोष

b) फ्रेंकल दोष

c) दोनों

d) f केंद्र
उत्तर- d
14) बेरवादार ठोस कौन है ? {2021}

a) ग्रेफाइट

b) रबर

c) हीरा

d) नमक
उत्तर- b
15) एक अष्टफलक रिक्ति कितने गोलों से घिरा रहता है ? {2022}

a) 4

b) 8

c) 6

d) 12
उत्तर- c

AVvXsEjBpF9exthmdtJvvA6HPpkagPuG C1sKGyJWBXhHgFWnUkQFB3xE

Solid state short question answer 2025

1) क्रिस्टल बिंदु दोष से आप क्या समझते हैं ? {2019A}

2) रवा के घनत्व को व्यंजक सहित परिभाषित करें । {2018C}

3) लिथियम bcc रवा का निर्माण करता है । यदि लिथियम इकाई सेल के एक तरफ की लम्बाई 351 pm है, उसके
त्रिज्या का मान प्राप्त करें । {2017A}

4) शॉटकी दोष और फ्रेंकल दोष में क्या अन्तर है ? {2016A} {2011A}

5) बिंदु दोष को समझाए । ठोस रवा में फ्रेंकल दोष क्यों उत्पन्न होता है ? {2009A,2019}

6) फ्रेंकल दोष से क्या समझते हैं ? {2022}

7) कांच को अतिशीतित द्रव क्यों कहा जाता है ? {2021}

8) चाँदी विधुत का अच्छा सुचालक क्यों होता है ? {2019}

9) नेटवर्क ठोस किसे कहा जाता है उदाहरण सहित समझाए । {2022}

10) फेरोचुम्बकीय और पाराचुम्बकीय में अंतर स्पष्ट करें । {2011}

AVvXsEgAw6hK7XovQ1Gu6Kdagszydif8blf0sNA3asNtnHHw3Pk0hF3mhOIAm05GvegXhpa9HK5mPOYfoDbNqPqnF4pYC yEZsc3lz2OhF3PRcESUTxEryeAu4cpxD0ESVV1bY4Bl207nPPJxJGce0D97OP IsNBr9EBu2J SyBTnCzLa3fdhmMGo6pYSiIo=s320

Keywords:

🔎Bihar Board chemistry solid state

🔎ठोस अवस्था रसायनशास्त्र इंटर

🔎class 12th Chemistry solid state

🔎objective question answer in Hindi solid state

🔎short question answer solid state

🔎model question answer of solid state

🔎 bihar board exam 2025

🔎vvi question answer bihar board 2025

🔎chemistry model paper 2025 bihar board

🔎ठोस अवस्था का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thank You for Visiting Alok Official