Matric science| Objective question answer| Bihar Board 2025
नमस्ते🙏
जय हिंद🇮🇳
बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने
वाली वार्षिक परीक्षा की घड़ी अन्तिम क्षण पर है ।
आपका परीक्षा होने वाला है जिसमें आपका एक
साल का मेहनत दिखने वाला है । इसलिए खूब
मेहनत करके आप सब अपना बेहतरीन परिणाम
प्राप्त करें । Alok Official हर पल आपके साथ है ।
इसपर आप ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
पढ़ सकते हैं । जो कि सभी latest पैटर्न पर है ।
इसमें केवल संभावित प्रश्न को ही शामिल किया
गया है । इस भाग में हम विज्ञान के ऑब्जेक्टिव
लिखित रूप में आपको देंगें ।
Table of Contents
MATRIC SCIENCE OBJECTIVE 2025
1• भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
a) अपचयन अभिक्रिया
b) संयोजन अभिक्रिया
c) उपचयन अभिक्रिया
d) रेडियोसक्रिय अभिक्रिया
उत्तर- c
2• पवन चक्की से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए वायु का वेग कम से कम कितना होना चाहिए ?
a) 10 किलोमीटर/ घंटा
b) 15 किलोमीटर / घंटा
c) 18 किलोमीटर / घंटा
d) 16 किलोमीटर / घंटा
उत्तर- b
3• चूना पत्थर, संगमरमर और खड़िया
किसका विविध रूप है ?
a) कास्टिक सोडा
b) सोडियम बाइकार्बोनेट
c) कली चूना
d) कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर- d
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
4• वह भस्म जो जल में घुलनशील होता है
उसे क्या कहा जाता है ?
a) अम्ल
b) लवण
c) क्षार
d) क्षारक
e) क्षरण
उत्तर- c
5• विधुत धारा की दिशा बदलने पर चुम्बकीय क्षेत्र
की दिशा पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
a) बदल जाती है
b) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
c) दिशा सूचक चुम्बकीय क्षेत्र से स्वतंत्र होता है
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
6• विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग निम्न में
से किसमें नहीं होता है ?
a) विधुत इस्तरी
b) विधुत हीटर
c) विधुत बल्ब
d) विधुत पंखा
उत्तर- d
7• लम्बाई या तापमान बढ़ाने से धातु के प्रतिरोध में क्या परिवर्तन होता है ?
a) घटता है
b) बढ़ता है
c) अपरिवर्तित रहता है
d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर- b
8• जब कली चूना में कार्बनडाइऑक्साइड
गैस प्रवाहित किया जाता है तो जल का
रंग कैसा हो जाता है ?
a) नीला
b) काला
c) पीला
d) श्वेत ( दूधिया )
उत्तर- d
9• वृक्क की क्रियात्मक और संरचनात्मक
इकाई को क्या कहा जाता है ?
a) रक्त बिंबानु
b) मूत्रवाहिनी
c) नेफ्रॉन
d) ग्लोमेरलस
उत्तर- c
10• कार्बन हाइड्रोजन के साथ संयोग करके क्या निर्मित करता है ?
a) तेजाब / अम्लराज / एक्वारेजिया
b) हाइड्रोकार्बन
c) सहसंयोजी यौगिक
d) आयनिक यौगिक
उत्तर- b
[…] Matric Science VVI Objective Question […]
[…] Matric Science VVI Objective […]