Magnetic effect of current| class10 physics chapter 4| Bihar board 2024
नमस्ते
जय हिंद
कैसे हो आप सब, सब बढ़िया । class10 के
physics का 4 अध्याय का कंटेंट वेबसाइट
पर उपलब्ध है । इसे पढ़ने से पहले वह अवश्य
देखें । इसमें हम विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
का सारा कंटेंट बेहतरीन तरीका से देंगे ।
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए
content बनाया जायेगा उसका
महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए
रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय
को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise
कर सके ।
फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।
जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर
आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न
उत्तर होगा ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
1) फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम
2) फ्लेमिंग का दायाँ(दक्षिण हस्त) हाथ नियम
3) विधुत फ्यूज: यह तार बहुत कम गलनांक वाले
पदार्थ का बना होता है । लघुपथन (अतिभारण)
के समय परिपथ में उच्च धारा प्रवाहित होने पर
विधुत फ्यूज पिघल जाता है और तार टूट जाता है ।
* यह तार शुद्ध टिन या तांबा और टिन के मिश्रधातु
का बना होता है ।
4) विधुत मोटर– वह यंत्र जो विधुत ऊर्जा को
यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, विधुत मोटर कहा जाता
है ।
5) विधुत चुंबकीय प्रेरण– वह प्रक्रिया जिसके द्वारा
किसी विधुत चालक में परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र
में धारा प्रेरित होती है, विधुत चुंबकीय प्रेरण
कहा जाता है ।
* विधुत चुंबकीय प्रेरण का खोज फैराडे ने किया ।
6) चुंबकत्व
7) चुंबक
विधुत चुंबक- किसी चालक में विधुत प्रवाहित करने पर
चुम्बक उत्पन्न हो जाता है, जिसे विधुत चुम्बक कहा
जाता है ।
स्थायी चुंबक
* विधुत चुंबक का गुण
8) विधुत जनित्र: वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत
ऊर्जा में बदलता है, विधुत जनित्र कहा जाता है ।
9) लघुपथन– जब विधुत परिपथ में विधुत धारा का
मान अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो इसे
विधुतीय उपकरण खराब हो जाता है, इसे ही
लघुपथन कहा जाता है ।
10) चुंबकीय क्षेत्र – किसी चुंबक के आस पास का
वह क्षेत्र जिसमें चुंबकीय बल का प्रभाव रहता है,
चुंबकीय क्षेत्र कहा जाता है ।
चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ: चुम्बकीय क्षेत्र को दर्शाने वाले
रेखा को चुंबकीय क्षेत्र रेखा कहा जाता है । यह
परिमांण और दिशा दोनों बताता है ।
11) जूल का नियम: किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने
वाली ऊष्मा प्रतिरोध के अनुक्रमानुपाती, समय के
अनुक्रमानुपाती और विधुत धारा के वर्ग के
अनुक्रमानुपाती होता है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
b) ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
1) विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को क्या कहते हैं ?
{2012,2015,2014,2017,2019}
a) जनित्र
b) एमिटर
C) मीटर
d) गैल्वेनोमीटर
उत्तर- a
2) विधुत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
{2019,2020}
a) एम्पियर
b) फ्लेमिंग
c) फैराडे
d) कोई नहीं
उत्तर- c
3) विधुत मोटर परिवर्तित करती है –
{2020}
a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
b) रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
c) विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
d) विधुत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
उत्तर- c
4) हमारे घरों में जो विधुत आपूर्ति की जाती है,
वो होता है –
{2014,2020}
a) 220 V पर दिष्ट धारा
b) 12 V पर दिष्ट धारा
c) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा
d) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा
उत्तर- d
5) स्विच लगाए जाते हैं –
{2020}
a) गर्म तार में
b) ठंडे तार में
c) भू योजित तार में
d) इनमें से सभी
उत्तर- a
6) बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
{2020}
a) प्रत्यावर्ती धारा
b) दिष्ट धारा
C) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
7) विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर
कार्य करता है ?
{2011,2014,2015}
a) चुंबकीय
b) रासायनिक
C) उष्मीय
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
8) किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का
कार्य करता है ?
{2018,2019}
a) गैल्वेनोमीटर
b) विधुत मोटर
C) वोल्टमीटर
d) विधुत जनित्र
उत्तर- d
9) अतिभारण के समय विधुत परिपथ में विधुत धारा
का मान में क्या परिवर्तन होता है ?
{2019}
a) बहुत कम हो जाता है
b) बहुत अधिक बढ़ जाता है
c) परिवर्तित नहीं होता है
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
10) विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया
जाता है ?
{2019}
a) विधुत मोटर
b) अमीटर
c) विधुत जनित्र
d) गैल्वेनोमीटर
उत्तर- a
11) किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0V और 1V
के बीच 20 विभाजन चिन्ह है, तो उस वोल्टमीटर
का अल्प मापांक(least count) क्या होगा ?
{2018}
a) 0.5V
b) 0.005V
C) 0.0005V
d) 0.05V
उत्तर-d
12) घरों में विधुत से दुर्घटना किसके कारण
होती है ?
{2017}
a) फ्यूज तार
b) उच्च धारा प्रवाह
C) लघुपथन (शॉर्ट सर्किट)
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c
13) तांबे की तार की एक आयताकार कुंडली
किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घुर्णन गति कर रही है ।
इस कुंडली में प्रेरित विधुत धारा की दिशा में
कितने परिभ्रमन परिवर्तन होता है ?
{2019}
a) आधे
b) एक
C) एक चौथाई
d) दो
उत्तर- a
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
c) लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर
1) विधुत फ्यूज क्या है, यह किस मिश्र धातु का बना
होता है ?
{2017}
2) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम को लिखें ।
{2019}
3) विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित
दक्षिण हस्त अंगूठा का नियम लिखें ।
{2014}
4) विधुत धारा की प्रबलता की परिभाषा दें ।
{2014}
5) दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे को प्रतिछेद
क्यों नहीं करती है ?
{2018,2019}
6) दिष्ट धारा के कुछ स्रोतों का नाम लिखें ।
{2012}
7) लघुपथन से आप क्या समझते हैं ?
{2016}
8) विधुत बल्ब में निष्क्रिय गैस क्यों भरी जाती है ?
{2015}
9) परिनलिका की सहायता से स्थायी चुम्बक
कैसे बनता है ?
{2013}
d) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर
1) विधुत मोटर क्या है ? इसका सिद्धांत लिखें
तथा इसकी कार्य विधि का सचित्र वर्णन करें ।
{2015, 2016,2017,2018,2018,2019}
विधुत मोटर का सिद्धांत सहित वर्णन कीजिए ।
{2013}
विधुत मोटर का नामांकित आरेख खींचीए ।
इसका सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए ।
विधुत मोटर में विभक्त वलय का क्या
महत्व है ?
2) विधुत् चुम्बक क्या है ? स्थायी एवं अस्थायी
चुम्बक क्या होता है ? विधुत चुम्बक के
उपयोग में आने वाले पदार्थ का नाम लिखें ।
विधुत चुम्बक की शक्ति को कैसे बढ़ाया जा
सकता है ?
{2019}
3) विधुत जेनरेटर से आप क्या समझते हैं ?
यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? इसकी
बनावट एवं कार्यविधि का वर्णन करें ।
{2017}
4) चालक, अचालक, अर्द्धचालक एवं अतिचालक
से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण सहित
व्याख्या करें ।
{2017}
5) डायनेमो क्या है ? इसके कार्य सिद्धांत का
सचित्र वर्णन करें ।
{2016,2019}
6) प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में क्या अन्तर है ?
{2017}
7) भूसंपर्क तार का क्या कार्य है ? धातु के
साधित्रों को भूसंपर्कित करना क्यों आवश्यक है ?
{2019}
8) मान लिया कि आप किसी चैंबर में अपनी
पीठ को किसी दीवार से लगाकर बैठे हैं । कोई
इलेक्ट्रोन पुंज आपके पीछे की दीवार के सामने
वाली दीवार की ओर क्षैतिजत: गमन करते हुए
किसी प्रबल चुंबकीय क्षेत्र द्वारा आपकी दायीं
ओर विक्षेपित हो जाता है, चुंबकीय क्षेत्र की
दिशा क्या होगी ?
{2014}
Keywords:
🔎 matric physics bihar board
🔎bihar board science class 10th
🔎 physics class 10th bihar board
🔎 model question answer bihar board
🔎vvi question answer 2023 bihar board
🔎bihar board mcq, subjective 2023
🔎science question class 10th bihar board
🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
THANK YOU