Development Economics class10 Bihar Board 2025

Class10 Economics| Development| Bihar Board 2025| Alok Official

नमस्ते🙏

जय हिंद🇮🇳

वर्तमान में पढ़ाई का बेहतरीन तरीका इंटरनेट है |

आपके class10 और इंटर के तैयारी के लिए

Alok official हर पल आपके साथ है |

इस खंड में economics के पहले अध्याय

विकास ( development) पर चर्चा करेंगें ।

विकास का अर्थ सब लोग के लिए अलग अलग

और द्वंद वाला होता है । जैसे किसी को आमदनी

ज्यादा चाहिए किसी को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा ।

कोई सिंचाई के लिए बांध का निर्माण चाहता

है । परंतु बांध से विकास तो होगा लेकिन वहाँ

के स्थायी निवासी को निर्वासित होना पड़ेगा ।

इसीलिए किसी एक का विकास दूसरे के लिए

हानिकारक भी हो सकता है ।

Table of Content:
a) अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक
b) ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
c) लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर
d) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

a) अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक

1) राज्यों को तुलना करने का कुछ पैमाना

प्रति व्यक्ति आय या औसत आय– देश का कुल

आय और कुल जनसंख्या के अनुपात को

प्रति व्यक्ति आय कहते हैं |

शिशु मृत्यु दर– देश में एक वर्ष के अंदर एक

वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रति 1000

मृत्यु को शिशु मृत्यु दर कहते हैं |

कुल उपस्थिति अनुपात– वर्ग 1 से 5 वर्ग के

बच्चे का विद्यालय में वार्षिक अनुपस्थिति

का समान उम्र के बच्चों के साथ प्रतिशतता को

कुल उपस्थिति अनुपात कहते हैं |

साक्षरता दर– 7 वर्ष से ऊपर उम्र के लोग

जो एक भाषा में लिख और पढ़ सकते

है का कुल 7 वर्ष से ऊपर का अनुपात को

साक्षरता दर कहा जाता है ।

2) सतत् विकास– भविष्य के लिए संसाधन

की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध

संसाधनों का उचित उपयोग करते हुए विकास

के कार्य को जारी रखना, सतत् विकास

कहलाता है |

3) बिहार का पिछड़ेपन का कारण

a) शिक्षा- बिहार में शिक्षा का व्यवस्था पहले से

बेहतर हुआ है फिर भी खराब शिक्षा व्यवस्था

के वजह से बिहार साक्षरता दर में निम्न स्थान

पर आता है ।

b) उद्योग- उद्योग के लिए जरूरी सुविधा और

तकनीक शिक्षा(skill) नहीं होने के वजह से

बिहार में उद्योग नहीं के बराबर है । यहाँ

अपराध बहुत होने के कारण, सुरक्षा के अभाव

में बड़े व्यापारी यहाँ उद्योग लगाना नहीं चाहते ।

हालांकि कुछ समय से food processing unit

और एथानॉल से संबंधित उद्योग को लगाने का

कार्य बड़े स्तर पर शुरू किया गया है ।

c) प्रति व्यक्ति आय- बिहार में मुख्यतः कृषि पर

निर्भरता है और हम सभी जानते हैं कि यह मौसमी

रोजगार( seasonal job) देता है । अधिक

बेरोजगारी के वजह से यहाँ का प्रति व्यक्ति आय

बहुत कम है ।

d) यातायात के साधन- उद्योग के स्थापना

के लिए यातायात के साधन का होना काफी

आवश्यक है, जिससे कि सामान को देश

के अन्य भाग में या विदेश निर्यात करने के

लिए आसानी से बंदरगाह तक ले जाया जा

सके |

e) प्राकृतिक आपदा- बिहार का कुछ हिस्सा

प्रति वर्ष कोसी नदी द्वारा आने वाले बाढ़

से प्रभावित होता है |

4) अर्थव्यवस्था का संरचना

* इसे तीन भाग में बाँटा गया है |

a) प्राथमिक क्षेत्र ( primary sector) – वह क्षेत्र

जिसमें प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करके

उत्पादन बढ़ाया जाता है, प्राथमिक क्षेत्र

कहलाता है | जैसे- कृषि, पशुपालन, मछली पालन,

इत्यादि |

b) द्वितीयक क्षेत्र ( secondary sector) – अर्थव्यवस्था

का वह क्षेत्र जिसमें प्राथमिक क्षेत्र के उत्पाद को

उपयोग करके नये रूप में निर्मित किया जाता है,

द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है | जैसे- उद्योग

c) तृतीयक क्षेत्र ( tertiary sector) – वह क्षेत्र जो

प्राथमिक क्षेत्र और द्वितीयक क्षेत्र को सहायता प्रदान

करता है या जिस क्षेत्र में सेवा का कार्य होता है,

तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है | जैसे- बैंक, यातायात,

शिक्षा, संचार इत्यादि |

5) अर्थव्यवस्था का तीन प्रकार होता है-

a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था– वह अर्थव्यवस्था जिसमें

उत्पादन के साधनों का स्वामित्व और संचालन

पूंजीपतियों के पास होता है, पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

कहा जाता है | जैसे- अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया

b) समाजवादी अर्थव्यवस्था– वह अर्थव्यवस्था जिसमें

उत्पादन के साधनों का स्वामित्व और संचालन

सरकार के पास होता है, समाजवादी अर्थव्यवस्था

कहा जाता है | जैसे- चीन 🇨🇳, क्यूबा 🇨🇺

c) मिश्रित अर्थव्यवस्था– वह अर्थव्यवस्था जिसमें

उत्पादन के साधनों का स्वामित्व और संचालन

सरकार और पूंजीपतियों दोनों के पास होता है,

समाजवादी अर्थव्यवस्था कहा जाता है |यह

पूंजीवादी और समाजवादी अर्थव्यवस्था का मिश्रण

होता है | जैसे- भारत 🇮🇳

6) मानव विकास सूचकांक ( human development
Report):

* यह संयुक्त राष्ट्र विकास परिषद(United nation

Development programme-UNDP) के द्वारा

जारी किया जाता है ।

* यह लोगों के शिक्षा स्तर, स्वास्थ्य स्तर और प्रति

व्यक्ति आय का गणना करता है ।

* फिर तीनों का औसत निकाल कर विभिन्न देशों

का तुलना किया जाता है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

1) किसी देश का विकास किस आधार पर देखा
जाता है ?

a) प्रति व्यक्ति आय

b) लोगों का स्वास्थ्य स्थिति

c) औसत साक्षरता स्तर

d) इनमें से सभी

उत्तर- d

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

1) सतत् विकास क्या है ?

2) राष्ट्रीय आय से आप क्या समझते हैं ?

3) शिशु मृत्यु दर क्या है ?

4) मानव विकास सूचकांक को समझाए ।

5) साक्षरता दर क्या है ?

6) भारत में वर्तमान ऊर्जा का स्रोत क्या है ?

❣️

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर

1) बिहार के पिछड़े होने का क्या कारण है ?

Keywords:

🔎 economics class 10th bihar board

🔎 bihar board social science

🔎 model question answer bihar board

🔎development matric bihar board economics

🔎 bihar board vvi question answer

🚨 बिहार बोर्ड class10 और class12

के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए

Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट

को देखें ।

Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,

जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान

के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों

का तैयारी करवाता है । कम समय में

बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।

यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या

बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ

जरुर share करें ।

THANK YOU

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *