class10 Science objective question answer | Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
आप सब का पढ़ाई अच्छी चल रही होगी । बिहार Board exam में यदि आप बहुत अच्छा mark लाना चाहते हैं तो हमारा सारा कंटेंट देख कर जाए । कम समय में सबसे बेहतर सुविधा हमारे द्वारा दिया जाता है । अधिकांश प्रश्न यही से आने वाला है । इस भाग में हम class10 science objective Question answer provide करेंगे ।

Table of Contents
class10 Science objective question answer 2025
1• पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है ?
a) यकृत से
b) अग्नाशय से
c) छोटी आँत से
d) मुख से
e) बड़ी आँत से
उत्तर- a
2• निकट दृष्टि दोष के निवारण में किस लेंस का उपयोग किया जाता है ?
a) उत्तल लेंस
b) अवतल लेंस
c) उत्तल दर्पण
d) अवतल दर्पण
उत्तर- b
3• सबसे सरल हाईडरोकार्बन कौन है ?
a) एथेन
b) प्रोपेन
c) मेथेन
d) ब्यूटेन
उत्तर- c
4• कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव्य अवस्था में पाया जाता है ?
a) सल्फर
b) पारा
c) सोडियम
d) ब्रोमीन
उत्तर- d
5• निम्न में कौन उपधातु है ?
a) Ge
b) Sb
c) B
d) a और b
Ans- d
6• प्रकाश के रंगो में किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम होता है ?
a) लाल
b) बैंगनी
c) पीला
d) हरा
उत्तर- b
7• चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या संरक्षण करना था ?
a) मिट्टी
b) जल
c) विधुत
d) वृक्ष
उत्तर- d
8• शुक्राणु का निर्माण कहाँ होता है ?
a) अंडाशय
b) वृषण
c) गर्भाशय
d) छोटी आँत
उत्तर- b
9• अम्लराज/अक्वारेजिया/रॉयल जल किस अनुपात में सांद्र HCl और सांद्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण होता है ?
a) 1:3
b) 2:3
c) 3:1
d) 3:2
उत्तर- c
10• आहार शृँखला का सही क्रम है ?
a) बकरी,गाय और हाथी
b) घास,बकरी,शेर और मानव
c) घास,गेहूँ और आम
d) घास, कीट,आम,मछली,शेर और मानव
उत्तर- b
11• कोशिका का ऊर्जा गृह ( Power House) किसे कहा जाता है ?
a) लाइसोसोम
b) केंद्रक
c) कोशिका झिल्ली
d) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर- d
class10 Science objective question answer
12• विधुत परिपथ में आमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
a) समांतर क्रम
b) श्रेणीक्रम
c) समांतर और श्रेणी क्रम दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
13• रक्त का लाल रंग होने का क्या कारण है ?
a) लाल रक्त कणिका
b) श्वेत रक्त कणिका
c) हीमोग्लोबिन
d) प्लेटलेट्स
उत्तर- c
14• पौधों में जल एवं खनिज लवण का संवहन किस उत्तक के द्वारा होता है ?
a) फ्लोएम
b) तरल संयोजी उत्तक
c) जाइलम उत्तक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
15• द्विविखंडन किसमें होता है ?
a) पैरामीशियम
b) अमीबा
c) यीस्ट
d) हाइड्रा
उत्तर- b
16• CFC का पूर्ण नाम क्या होता है ?
a) क्लोरो फ्लोरीन कैल्सियम
b) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन
c) कैल्सियम फ्री कार्बन
d) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
उत्तर- d
17• हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितना इलेक्ट्रान पाया जाता है ?
a) 2
b) 8
c) शून्य
d) 1
उत्तर- a
18• किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है ?
a) द्रव्य
b) ठोस
c) गैस
d) निर्वात
उत्तर- d
19• सर्वाधिक अपवर्तनांक किसका होता है ?
a) काँच
b) हीरा
c) पानी
d) पारा
उत्तर- b
20• किस लेंस द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?
a) उत्तल लेंस
b) अवतल लेंस
c) उत्तल दर्पण
d) अवतल दर्पण
उत्तर- a
21• समान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी कितनी होती है ?
a) 25 cm
b) 25 m
c) अनंत
d) 1 km
उत्तर- c
22• किस नेत्र दोष के उपचार में उत्तल और अवतल दोनों लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
a) निकट दृष्टि दोष
b) दूर दृष्टि दोष
c) मोतियाबिंद
d) जरा दूरदर्शिता
उत्तर- d
23• कौन सा अधातु विधुत का सुचालक होता है ?
a) सल्फर
b) ग्रेफाइट
c) सोडियम
d) आयोडीन
उत्तर- b
24• विधुत मोटर किस ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?
a) रसायनिक ऊर्जा को
b) स्थितिज ऊर्जा को
c) चुम्बकीय ऊर्जा को
d) गतिज ऊर्जा को
e) विधुत ऊर्जा को
उत्तर- e
25• गर्म जल प्राप्त करने के लिए सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं किया जाता है ?
a) बादलों वाले दिन
b) धूप वाले दिन
c) वायु वाले दिन
d) गर्मी के दिन
उत्तर- a
26• निम्न में से किस धातु से सोलर सेल बना होता है ?
a) प्लेटिनम
b) लोहा
c) तांबा
d) सिलिकन
उत्तर- d
27• नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है ?
a) एल्यूमिनियम
b) प्लेटिनम
c) युरेनियम
d) लिथियम
उत्तर- c
28• रसायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले को क्या कहा जाता है ?
a) आक्सीकारक
b) उत्प्रेरक
c) प्रतिफल
d) अभिकारक
उत्तर- d
29• उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
a) रेडॉक्स अभिक्रिया
b) विघटन अभिक्रिया
c) अवक्षेपण अभिक्रिया
d) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर- a
30• Mg,Zn,Al और Fe का अभिक्रियाशीलता क्रम निम्न में से कौन होगा ?
a) Zn>Fe>Al>Mg
b) Fe>Zn>Al>Mg
c) Mg>Al>Zn>Fe
d) Al>Zn>Mg>Fe
उत्तर- c
31• निम्न में कौन सी अधातु चमकीला होता है ?
a) कार्बन
b) ब्रोमीन
c) आयोडीन
d) ग्रेफाइट
उत्तर- b
32• बॉक्साइट निम्न में से किसका अयस्क है ?
a) लोहा का
b) कॉपर का
c) चाँदी का
d) एल्यूमिनियम का
उत्तर- d
33• भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
a) अपचयन अभिक्रिया
b) संयोजन अभिक्रिया
c) उपचयन अभिक्रिया
d) रेडियोसक्रिय अभिक्रिया
उत्तर- c
34• पवन चक्की से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए वायु का वेग कम से कम कितना होना चाहिए ?
a) 10 किलोमीटर/ घंटा
b) 15 किलोमीटर / घंटा
c) 18 किलोमीटर / घंटा
d) 16 किलोमीटर / घंटा
उत्तर- b
35• चूना पत्थर, संगमरमर और खड़िया किसका विविध रूप है ?
a) कास्टिक सोडा
b) सोडियम बाइकार्बोनेट
c) कली चूना
d) कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर- d
34• वह भस्म जो जल में घुलनशील होता है उसे क्या कहा जाता है ?
a) अम्ल
b) लवण
c) क्षार
d) क्षारक
e) क्षरण
उत्तर- c
35• विधुत धारा की दिशा बदलने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
a) बदल जाती है
b) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
c) दिशा सूचक चुम्बकीय क्षेत्र से स्वतंत्र होता है
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
36• विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग निम्न में से किसमें नहीं होता है ?
a) विधुत इस्तरी
b) विधुत हीटर
c) विधुत बल्ब
d) विधुत पंखा
उत्तर- d
37• लम्बाई या तापमान बढ़ाने से धातु के प्रतिरोध में क्या परिवर्तन होता है ?
a) घटता है
b) बढ़ता है
c) अपरिवर्तित रहता है
d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर- b
38• जब कली चूना में कार्बनडाइऑक्साइड गैस प्रवाहित किया जाता है तो जल का रंग कैसा हो जाता है ?
a) नीला
b) काला
c) पीला
d) श्वेत ( दूधिया )
उत्तर- d
39• वृक्क की क्रियात्मक और संरचनात्मक इकाई को क्या कहा जाता है ?
a) रक्त बिंबानु
b) मूत्रवाहिनी
c) नेफ्रॉन
d) ग्लोमेरलस
उत्तर- c
40• कार्बन हाइड्रोजन के साथ संयोग करके क्या निर्मित करता है ?
a) तेजाब / अम्लराज / एक्वारेजिया
b) हाइड्रोकार्बन
c) सहसंयोजी यौगिक
d) आयनिक यौगिक
उत्तर- b
Keywords:
🔎class10 science model question answer in Hindi
🔎Bihar Board matric science important question answer 2025
🔎class10 science vvi subjective question answer bihar board 2025
🔎बिहार बोर्ड matric science सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2025
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thnks For Visiting Alok Official