Chemistry Long Question Answer class12 Bihar Board 2025

Class 12 chemistry| Long answer questions| Bihar Board 2025

नमस्ते🙏

जय हिंद🇮🇳

Alok Official कम समय में दसवीं और बारहवीं

के वार्षिक बोर्ड परीक्षा का तैयारी करवाता है ।

हमारा लक्ष्य भविष्य में और भी अच्छे प्रश्न उत्तर दें

और बेहतरीन तैयारी के द्वारा आप सब को अच्छे

अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने में हम सहायता दें ।

इस भाग में रसायनशास्त्र के संभावित दीर्घ उत्तरीय

प्रश्न उत्तर लिखित रूप में है । जो आगामी परीक्षा

के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

INTER CHEMISTRY LONG QUESTION ANSWER BSEB 2024

1• बहुलीकरण क्या है ? योगात्मक बहुली-
-करण और संघनन बहुलीकरण को
उदाहरण सहित व्याख्या करें ?
उत्तर– वह रसायनिक अभिक्रिया जिसमें

एकलक से बहुलक का निर्माण होता है,

बहुलीकरण कहलाता है ।

यह दो प्रकार का होता है-

a) योगात्मक बहुलीकरण– वह प्रक्रिया

जिसमें द्विबंध और त्रिबंध वाले एकलक

के बार बार संयोग से बहुलक का निर्माण

होता है, योगात्मक बहुलीकरण कहलाता

है तथा ऐसे यौगिक को योगात्मक

बहुलक कहा जाता है । जैसे- पॉलिथीन

● योगात्मक बहुलक का अणुसूत्र एकलक

के अणुसूत्र के समान होता है ।

● योगात्मक बहुलक का आण्विक

द्रव्यमान एकलक के आण्विक द्रव्यमान

के गुणज में होता है ।

b) संघनन बहुलीकरण– वह प्रक्रिया

जिसमें दो असमान द्विक्रियात्मक या

त्रिक्रियात्मक एकलक के संघनन तथा

छोटे अणुओं के विलोपन से बहुलक

का निर्माण होता है, संघनन बहुलीकरण

कहलाता है तथा ऐसे यौगिक को

संघनन बहुलक कहा जाता है । जैसे-

नॉयलॉन-6 6

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
2• निम्नलिखित को परिभाषित करें ?
a) प्रतिजैविक
b) पीड़ाहारी
c) ज्वनाशी
उत्तरप्रतिजैविक– पूर्ण या आंशिक रूप

से रसायनिक विधि द्वारा प्राप्त वह पदार्थ

जो सूक्ष्मजीवों के वृद्धि को रोकता है या

उसका पूर्ण विनाश करता है, प्रतिजैविक

कहलाता है । जैसे- डेटॉल, पेनिसिलीन

b) पीड़ाहारी– दर्द को तंत्रिका तन्त्र या

अन्य जैव प्रक्रम को बाधा पहुँचाए बिना

कम या समाप्त करता है । जैसे- एस्पिरिन

c) ज्वरनाशी– वह दवा जो ज्वर को कम

या समाप्त करता है, ज्वरनाशी कहा जाता

है । जैसे- पारासिटामोल

3• निम्नलिखित अभिक्रिया को परिभाषित
करें ?
a) कोल्बे अभिक्रिया
b) कार्बइल अभिक्रिया
c) वुर्ट्ज अभिक्रिया
उत्तर– a) जब एल्काइल हैलाइड की

अभिक्रिया शुष्क ईथर की उपस्थिति में

सोडियम धातु के साथ होता है तो उच्चतम

एल्केन प्राप्त होता है ।

b) जब प्राथमिक एलिफैटिक या एरोमैटिक

एमीन का अभिक्रिया पोटाश अल्कोहॉल

के साथ किया जाता है तो

आइसोसायनाइड या कार्बाइल एमीन

प्राप्त होता है ।
4• कार्बोहाइड्रेट को वर्गीकरण सहित
परिभाषित करें ?
उत्तर– कार्बन, हाइड्रोजन और आक्सीजन

के संयोग से बनने वाले यौगिक जो

पॉलिहाइड्रॉक्सी एल्डीहाइड या कीटोन

होता है, कार्बोहाइड्रेट कहा जाता है ।

● अणुओं के जल अपघटन के उत्पाद के आधार पर

यह तीन प्रकार का होता है ।

a) मोनोसैकेराइड-

b) ऑलिगोसैकेराइड- वह कार्बोहाइड्रेट जो जल में

अपघटन करने पर दो से दस मोनोसैकेराइड का इकाई

देता है उसे ऑलिगोसैकेराइड कहा जाता है । जैसे-

लैक्टोज, सुक्रोज इत्यादि ।

c) पॉलिसैकेराइड
5• लोहा के दो मुख्य अयस्क के नाम
लिखें साथ ही निष्कर्षण की विधि का
वर्णन करे ?
उत्तर– लोहा का दो मुख्य अयस्क हेमेटाइट

और मैग्नेटाइट है ।

मुख्यतः लोहा का निष्कर्षण

हेमेटाइट अयस्क से किया जाता है ।

सांद्रण- अयस्क को छोटे छोटे टुकड़े में

तोड़ने के बाद अयस्क पर पानी प्रवाहित

किया जाता है जिससे मिट्टी तथा बालू

पानी के साथ अलग हो जाता है ।
भर्जन– हवा की अधिकता में सांद्रित अयस्क

को गर्म किया जाता है जिससे

a) जल और कार्बनडाइऑक्साइड अलग

हो जाता है ।

b) सल्फर और आर्सेनिक वाष्पशील

ऑक्साइड के रूप में अलग हो जाता है ।

c) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में

बदल जाता है ।
प्रद्रावण– भर्जित अयस्क को चूना पत्थर

और कोक के साथ वात-भट्टी में ऊपर से

नीचे गिराया जाता है । वात-भट्टी के निचले

भाग से गर्म हवा भट्टी में डाला जाता है ।

इस प्रक्रम में वात-भट्टी के विभिन्न भाग

विभिन्न अभिक्रिया होता है और सबसे

निचले भाग में कच्चा लोहा प्राप्त होता है ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
6) आयोडीन का मुख्य स्रोत क्या है ? समुद्री घास से
यह कैसे बनाया जाता है ?
उत्तर– आयोडीन एक सक्रिय तत्व है जिस कारण से

स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है ।

इसका मुख्य स्रोत निम्न है-

a) प्राकृतिक ब्राइन

b) समुद्री घास

c) चिली साल्टपीटर

समुद्री घास से आयोडीन निकालने का तरीका:

आयोडीन घास के खास किस्म लैमिनेरिया में पाया

जाता है । सबसे पहले घास को सुखाया जाता है

फिर गड्ढा में जलाया जाता है । इस प्रक्रिया में

सावधानी रखा जाता है जिससे की आयोडीन की

क्षति कम हो । जलाने के बाद राख प्राप्त होता है

इसे केल्प कहा जाता है इसमें 0.4% से 1.3% तक

आयोडीन रहता है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=36k8wu40qas]

Keywords:

🔎chemistry class 12th long question answer in Hindi

🔎inter chemistry model question answer bihar board 2024

🔎bihar board class 12th long question answer chemistry

🔎बिहार बोर्ड इंटर रसायनशास्त्र दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न उत्तर 2024

_______________________________________

🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं

के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए

Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट

को देखें ।

Alok Official class 12th का

भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,

जीवविज्ञान और दसवीं का विज्ञान (भौतिकी,

रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान) ,हिंदी,सामाजिक

विज्ञान (इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र,

राजनीति विज्ञान) के लिए ऑब्जेक्टिव

और सब्जेक्टिव दोनों का तैयारी करवाता

आधुनिक पैटर्न के आधार पर कराता है ।

कम समय में बेहतर तैयारी के लिए हमारे

साथ जुड़ें रहें ।

यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या

बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ

जरुर share करें ।

❣️ THANK YOU❣️

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *