---Advertisement---

Moving Charge and Magnetism physics class 12 Bihar Board 2025

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

moving charge and magnetism| ncert Class 12 physics chapter 4 | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते 🙏
जय हिंद
आप सब बढ़िया होंगें और पढ़ाई आपका शानदार चल रहा होगा । इंटर का वार्षिक परीक्षा में अब कम समय बाकी है इसीलिए कम समय में बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । इस भाग में हम बात करेंगें inter के physics का तीसरा अध्याय गतिमान आवेश और चुंबकत्व ( Moving charge and magnetism)

Moving Charge and Magnetism

Ncert class 12 physics chapter 4 : moving charge and magnetism

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Topics of moving charge and magnetism

1) आवेश (Charge)

Charge एक मौलिक गुण है जो कणों को विद्युत बलों के माध्यम से एक-दूसरे पर आकर्षित या प्रतिकर्षित करने की क्षमता देता है।
Charge ko दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है: Positive Charge and Negative Charge

2) चुंबकत्व (Magnetism)

चुम्बकत्व (Magnetism) एक भौतिक गुण है जो चुम्बकीय क्षेत्रों और चुम्बकों के बीच की क्रियाओं को दर्शाता है। यह एक प्रकार की शक्ति है जो चुम्बकीय सामग्री के कणों के चार्ज और उनकी गति से उत्पन्न होती है।

3) लॉरेंज बल (Lorentz Force)

एक बिंदु आवेश पर विधुत चुंबकीय क्षेत्र के कारण लगने वाले विधुत बल और चुंबकीय बल के संयोजन को लॉरेंज बल कहते हैं ।
Or,
आवेश (q) द्वारा अनुभव किया गया कुल बल F, जब यह विद्युत क्षेत्र E और चुंबकीय क्षेत्र B की उपस्थिति में वेग v के साथ घूम रहा है,
F = q (v × B + E)

This is called Lorentz force.

4) नमन कोण/चुंबकीय नति (Angle of Dip)

चुम्बकीय क्षेत्र की कुल तीव्रता की दिशा और चुंबकीय याम्योत्तर में एक क्षैतिज रेखा के मध्य का कोण होता है । यह 0 से 90 डिग्री के बीच बदलता है ।

* पृथ्वी के ध्रुव पर नमन कोण 90 डिग्री होता है ।

* भूमध्य रेखा पर नमन कोण शून्य होता है ।

5) आदर्श एमीटर (Ideal Ammeter)

वह ऐमीटर जिसका प्रतिरोध शून्य होता है आदर्श ऐमीटर कहा जाता है ।

6) आदर्श वोल्टमीटर ( Ideal Voltmeter)

  1. अनंत प्रतिरोध (Infinite Resistance): आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है, जिसका अर्थ है कि यह परिपथ में कोई करंट नहीं बहाता। इससे यह सुनिश्चित होता है कि वोल्टेज मापने के दौरान परिपथ में कोई बदलाव नहीं होता।
  2. सटीकता (Accuracy): आदर्श वोल्टमीटर सटीक माप प्रदान करता है, क्योंकि यह किसी भी बाहरी प्रभाव या परिपथ में होने वाले परिवर्तनों से प्रभावित नहीं होता।
  3. कोई ऊर्जा हानि नहीं (No Power Loss): आदर्श वोल्टमीटर में कोई ऊर्जा हानि नहीं होती है, क्योंकि यह करंट नहीं बहाता।

7) शंट (Shunt)

शंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कम प्रतिरोध को कुंडली के समानांतर जोड़कर गैल्वेनोमीटर की कुंडली के प्रतिरोध को कम किया जाता है।
two uses of shunt are-
a) शंट गैल्वेनोमीटर कॉइल को उच्च धारा के खतरों से बचाता है।
b) इसका उपयोग गैल्वेनोमीटर या एमीटर द्वारा मापी गई धारा की सीमा को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

8) लेंज का नियम ( Lenz’s Law)

लेन्ज़ का नियम 1834 में जर्मन भौतिक विज्ञानी हेनरिक लेन्ज़ द्वारा तैयार किया गया था, law में कहा गया है कि प्रेरित धारा की दिशा ऐसी है कि यह इसे उत्पन्न करने वाले चुंबकीय प्रवाह में परिवर्तन का विरोध करती है।

9) अनुचुंबकीय

10) लौहचुंबकीय

11) प्रतिचुंबकीय

12) अचुचुंबकीय

13) चुंबकीय क्षेत्र

14) ट्रांसफॉर्मर

15) विधुत चुंबकीय आघूर्ण

16) चुंबकीय प्रेरण

Moving Charge and Magnetism Objective Question Answer 2025

1) अपचायी ट्रांसफॉर्मर में कौन सी राशि घटती है ? {2020}

a) वोल्टेज

b) धारा

C) आवृत्ति

d) शक्ति
उत्तर- a

2) निम्न में से किस राशि का मात्रक वोल्ट/मीटर होता है ? {2020}

a) विधुत धारिता

b) विधुत विभव

C) विधुतीय क्षेत्र

d) विधुत फ्लक्स
उत्तर- c

3) नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर- {2020}

a) पहले घटता है फिर बढ़ता है

b) स्थिर रहता है

c) बढ़ता है

d) घटता है
उत्तर- d

4) आदर्श आमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ? {2019}

a) शून्य

b) अधिक

c) अनंत

d) कम
उत्तर – a

5) जब कोई आवेशित कण एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र विधमान हो, तब- {2018}

a) संवेग की दिशा बदलती रहती है

b) कण की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है

c) कण के वेग का परिमाण बदलता रहता है

d) वेग अचर रहता है
उत्तर-d

6) लोहा क्या होता है ? {2020}

a) लौह चुम्बकीय

b) अनुचुम्बकीय

c) अचुम्बकीय

d) प्रतिचुम्बकीय
उत्तर-a

7) आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टीका और संघनक पट्टीका के आवेशों का योग क्या होता है ? {2020}

a) अनंत

b) 1 C

c) शून्य

d) 1 माइक्रोकुलोम्ब
उत्तर- c

8) आदर्श ऐमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ? {2022A}

a) 100 ओम

b) अनंत

c) 50 ओम

d) शून्य
उत्तर- d

9) एक इलेक्ट्रॉन क्षैतिज तल में पूरब दिशा में गति कर रहा है । एक चुंबकीय क्षेत्र उदग्र नीचे की दिशा में विधमान है । इस चुंबकीय क्षेत्र द्वारा इलेक्ट्रॉन पर किस दिशा में बल लगाया जायेगा ? {2018}

a) पूरब

b) दक्षिण

c) उत्तर

d) पश्चिम
उत्तर- b

10) जब कोई आवेशित कण एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है जहाँ चुंबकीय क्षेत्र विधमान हो, तब- {2018}

a) संवेग की दिशा बदलती रहती है

b) कण के वेग का परिमाण बदलता रहता है

c) वेग अचर रहता है

d) कण की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है
उत्तर- c

11) एक गैल्वनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है – {2017}

a) श्रेणी में निम्न प्रतिरोध

b) समांतर में निम्न प्रतिरोध

c) समांतर में उच्च प्रतिरोध

d) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
उत्तर- d

12) समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है ? {2010}

a) केवल चुंबकीय क्षेत्र

b) केवल विधुत क्षेत्र

c) विधुत चुंबकीय क्षेत्र

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

13) जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी माप सीमा- {2016A}

a) बढ़ता है

b) अपरिवर्तित रहता है

c) घटता है

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

14) गतिशील आवेश उत्पन्न करता है ? {2016}

a) केवल चुंबकीय क्षेत्र

b) केवल विधुत क्षेत्र

c) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c

15) चुम्बकीय प्रेरण( या चुंबकीय क्षेत्र) का SI मात्रक क्या होता है ? {2016}

a) वेबर (Wb)

b) फैराड (F)

c) हेनरी (H)

d) टेसला (T)
उत्तर- d

16) गैल्वेनोमीटर स्थिरांक के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है ? (2022A)
a) C/NAB
b) CB/NA
c) C( A/NB)
d) C(N/AB)
Ans- A

17) धारावाही कुण्डली का विद्युतचुम्बकीय आघूर्ण होता है- (2022A)
a) m= NA/I
b) m= A/I
c) m= NI A
d) m= IA/N
Ans- c

18) लोरेंत्ज़ बल के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है ? (2022A)
a) F= q(E+VxB)
b) F= q(E+V)
c) F= (E+VxB)
d) F=q(E+BxV)
Ans- a

19) एमीटर का प्रतिरोध है- (2022C)
a) small
b) large
c) very small
d) very large
Ans-c

20) tesla is unit of- (2019C)
a) electric flux
b) magnetic flux
c) magnetic field
d) electric field
Ans- b

21) a charge moving with uniform velocity produces ? (2010A)
a) only an electric field
b) only a magnetic field
c) electromagnetic field
d) none of these
Ans- c

22) दो चुंबकीय बल क्षेत्र के लिए स्पर्शरेखा का नियम तभी लागू होता है जब उनके बीच का कोण हो- (2021A)
a) 45 degree
b) 90 degree
c) 0 degree
d) 180 degree
Ans- b

flyerdesign 28072022 063908

Moving Charge and Magnetism Short Answer Question 2025

1) आवेश संरक्षण का सिद्धांत क्या है ? {2020,2022}

2) बायो सावर्ट नियम को लिखें । {2021A}

3) चुम्बक की अक्षीय स्थिति से आप क्या समझते हैं ? {2022}

4) आभासी नमन से आप क्या समझते हैं ? {2022}

5) नमन कोण क्या है ? {2022}

6) write fleming’s left hand rule. (2020A
Ans
-फ्लेमिंग ने चुंबकीय क्षेत्र में रखे विद्युत धारावाही तार पर लगने वाले बल की दिशा निर्धारित करने के लिए एक सरल नियम दिया।
middle finger- current
forefinger -magnetic field
thumb -force

7) एक आवेश q चुंबकीय क्षेत्र B में गति V से गति करते हुए क्षेत्र की दिशा के समकोण पर प्रवेश करता है। आवेश के वृत्ताकार पथ की त्रिज्या निर्धारित करें ? (2018C)

8) what is shunt ? write its two uses. (2019A)
Ans
– शंट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कम प्रतिरोध को कुंडली के समानांतर जोड़कर गैल्वेनोमीटर की कुंडली के प्रतिरोध को कम किया जाता है।
Two uses of shunt are-
a) शंट गैल्वेनोमीटर कॉइल को उच्च धारा के खतरों से बचाता है।
b) इसका उपयोग गैल्वेनोमीटर या एमीटर द्वारा मापी गई धारा की सीमा को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

Long Answer Question of moving charge and magnetism 2025

1) बायो सावर्ट नियम को लिखें । धारावाही वृताकार कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र का व्यंजक प्राप्त करें । {2009,2012,2015}

2) साइक्लोट्रॉन का सिद्धांत, बनावट और कार्यविधि का वर्णन करें । {2012}

3) चल कुंडली गैल्वेनोमीटर के सिद्धांत और क्रियाविधि समझाए । धारा सुग्राहिता के लिए व्यंजक प्राप्त करें । {2009}

4) चल कुंडली गैल्वेनोमीटर और चल चुंबकीय गैल्वेनोमीटर की तुलना करें । {2009}

Keywords:

🔎 class 12th physics physics moving charge and magnetism

🔎 inter physics moving charge and magnetism in Hindi

🔎 inter physics objective question answer bihar board 2025

🔎 moving charge and magnetism short, long question answer bihar board

🔎 bihar board vvi question answer 2025

🔎 the resistance of an ideal ammeter is

Chapter No.Chapter NameView Post
1Electric Charges and FieldsClick Here
2Electrostatic Potential and CapacitanceClick Here
3Current ElectricityClick Here
4Moving Charges and MagnetismClick Here
5Magnetism and MatterClick Here
6Electromagnetic InductionClick Here
7Alternating CurrentClick Here
8Electromagnetic WavesClick Here
9Ray Optics and Optical InstrumentsClick Here
10Wave OpticsClick Here
11Dual Nature of Radiation and MatterClick Here
12AtomsClick Here
13NucleiClick Here
14Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple CircuitsClick Here
15Communication SystemsClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment