---Advertisement---

Electric Charges and Field class 12 Physics full detail

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

Class 12 physics| Electric Charges and Field| Bihar board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंदआप सब अच्छे होंगें, तैयारी बढ़िया चल रहा होगा । वार्षिक board परीक्षा अब नजदीक आता जा रहा है । आप सब बेहतर भविष्य के लिए पूरा मेहनत के साथ तैयारी कीजिये । 2024बोर्ड परीक्षा के लिए Alok Official सब विषय का तैयारी सबसे अलग तरीके से करवायेगा । इसी क्रम में हम लेके आ गए हैं भौतिकी का पहला अध्याय (chapter) Electric Charges and Field.

Electric Charges and Field

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसकामहत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Important topic of Electric Charges and Field

1) विधुत आवेश

Electric Charge एक भौतिक गुण है जो कणों को विद्युत बल के माध्यम से एक-दूसरे पर आकर्षित या प्रतिकर्षित करने की क्षमता देता है।
इसे दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है-

  • Positive Charge
  • Negative Charge

Positive Charge वाले कणों को प्रोटॉन कहा जाता है, जबकि Negative Charge वाले कणों को इलेक्ट्रॉन कहा जाता है।

2) आवेश संरक्षण

किसी बंद प्रणाली में कुल इलेक्ट्रिक चार्ज हमेशा स्थिर रहता है। इसका मतलब है कि चार्ज न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है; यह केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित हो सकता है या एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो सकता है।

3) कुलॉम्ब का नियम(coulomb’s law)

कुलॉम्ब बल का मान आवेश के गुणनफल के समानुपाती होता है औरआवेशों के बीच के दूरी के वर्ग के व्युतक्रमानुपातीहोता है ।

4) विधुत क्षेत्र(electric field)

Electric Field एक भौतिक क्षेत्र है जो चार्ज के आसपास उत्पन्न होता है। यह क्षेत्र किसी अन्य चार्ज पर बल लगाने की क्षमता रखता है। इसे एक Vector quantity के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसका दिशा और परिमाण दोनों होते हैं।

5) विधुत क्षेत्र तीव्रता(electric field intensity)

किसी बिंदु पर electric field की ताकत को दर्शाती है। इसे सामान्यतः E से निरूपित किया जाता है। electric field की तीव्रता यह बताती है कि एक यूनिट Positive Charge पर उस बिंदु पर कितना बल कार्य करेगा।

6) विधुत द्विध्रुव आघूर्ण(electric dipole moment)

Electric Dipole Moment एक भौतिक परिमाण है जो एक Electric Dipole के गुणों का वर्णन करता है। Electric Dipole तब बनता है जब दो समान और विपरीत चार्ज (जैसे +q और -q) एक निश्चित दूरी d पर स्थित होते हैं।

7) विधुत फ्लक्स(electric flux)

प्रति एकांक क्षेत्रफल से गुजरनेवाले विधुत क्षेत्र रेखाएँ को विधुत फ्लक्स कहाजाता है ।

8) गॉस प्रमेय(Gauss Theorem)

गॉस का प्रमेय कहता है कि किसी बंद सतह (Closed Surface) के माध्यम से विद्युत क्षेत्र का कुल फ्लक्स उस सतह के भीतर स्थित कुल charge के अनुपात के बराबर होता है। इसे निम्नलिखित सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है:

ΦE = Q / ε₀

9) सुचालक, कुचालक और अर्द्धचालक

सुचालक(conductor)

वह पदार्थ जिससे विधुत का प्रवाह होता है सुचालक कहा जाता है । जैसे- लोहा, तांबा, चाँदी, सोना इत्यादि ।

कुचालक(insulator)

वह पदार्थ जिससे विधुत का प्रवाह नहीं होता है सुचालक कहा जाता है । जैसे- लकड़ी , प्लास्टिक, कागज, कपड़ा इत्यादि ।

अर्द्धचालक(semiconductor)

वह पदार्थ जिससे विधुत का प्रवाह आंशिक रूप से होता है, अर्द्धचालक कहा जाता है ।

Electric Charges and Field objective question answer 2025

1) आवेश का विमा क्या होता है ? {2020A}

i) AT⁻¹
ii) AT²
iii) AT
iv) A⁻¹T
उत्तर- iii

2) किस राशि का मात्रक वोल्ट/ मीटर होता है ? {2020A}

i) विधुतीय क्षेत्र
ii) विधुत विभव
iii) विधुत फ्लक्स
iv) विधुत धारिता
उत्तर- i

3) आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक निम्न में से कौन होता है ? {2019A}

i) कुलॉम्ब/ वोल्ट
ii) कुलॉम्ब/ (मीटर)²
iii) न्यूटन/ मीटर
iv) कुलॉम्ब-मीटर
उत्तर- ii

4) विधुत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में विधुत विभव का व्यंजक होता है ?{2019A}

i) kpcosθ/r²
ii) kp/r
iii) kp/r²
iv) शून्य
उत्तर- iv

5) धातु के बने गोले A को धन आवेश दिया गया तथा गोले A के बराबर द्रव्यमान के दूसरे धातु के गोले B को उतने ही परिमाण का ऋणआवेश दिया गया जितना धन आवेश गोले A को दिया गया था, तो- {2018C}

i) दोनों गोले का द्रव्यमान बराबर होगा
ii) B का द्रव्यमान बढ़ जायेगा
iii) A का द्रव्यमान बढ़ जायेगा
iv) B का द्रव्यमान घट जायेगा
उत्तर- ii

6) निम्न चित्र के आधार पर विधुत फ्लक्स के लिए कौनसा सही होगा ?{2018C}

i) s4 में सबसे अधिक होगा
ii) सबमें बराबर होगा
iii) s2 और s3 में बराबर होगा जबकि s4 में सबसे कम होगा
iv) s3 में सबसे कम होगा
उत्तर- ii

7) चालक पदार्थ से बने असीमित आवेशित पतली चादर की सतह के निकट स्थित किसी बिंदु पर विधुत क्षेत्र का मान क्या होगा ?{2018A}

8) चित्र में आवेश Q पर कुल प्रभावी बल शून्य है, तो Q/q का मान क्या होगा ? {2018A}

i) 2(2)*1/2

ii) 1/2(2)*1/2

iii) 1/(2)*1/2

iv) (2)*1/2

उत्तर- i

9) आवेशित करने पर वस्तु का द्रव्यमान- {2018A}

i) धटता है

ii) बढ़ता है

iii) बढ़ या घट सकता है

iv) अपरिवर्तित रहता है

उत्तर- iii

10) एक आवेशित खोखले गोले चालक के अन्दर विधुत तीव्रता का मान क्या होगा ? {2017A}

Electric Charges and Field short question answer 2025

1) विधुत क्षेत्र के लिए अधिरोपण सिद्दांत को समझाए ?{2010A}

2) विधुत द्विध्रुव आघूर्ण को मात्रक सहित परिभाषित करें ? {2014,2015A}

3) विधुत आवेश क्या है ? प्रकार सहित समझाए ।

4) विधुत फ्लक्स क्या है ? मात्रक सहित लिखें । {2019}

5) विधुत क्षेत्र के फ्लक्स से क्या समझते हैं ? {2018,2021}

6) विधुत क्षेत्र की तीव्रता से क्या समझते हैं ? {2020}

उत्तरविधुत क्षेत्र के किसी बिंदु पर प्रति एकांक आवेश पर लगने वाले बल को विधुत क्षेत्र का तीव्रता कहा जाता है ।

7) मुक्त आकाश की विधुतशीलता का मात्रक और विमीय सूत्र लिखें । {2018}

8) विधुत बल रेखाएँ खिचिये जब दो समान धन आवेश हवा में कुछ दूरी पर हो ? {2017}

9) वायुमंडल वैधुत उदासीन क्यों नहीं होता है ? {2018}

10) आवेश का आयतन घनत्व क्या है ? इसका SI मात्रक भी लिखें । {2021}

11) विधुतीय बल रेखाओं के गुणों को लिखें । {2018}

उत्तर-

* यह धनावेश से ऋणावेश के तरफ जाती है ।

* ये एक दूसरे को कभी काटती नहीं है ।

* यह चालक से प्रवाहित नहीं होती है ।

* यह सतत् वक्र होता है ।

12) वर्षा के दिनों में बाँस का हैंडल वाला छाता धातु के हैंडल वाले छाता से ज्यादा सुरक्षित होता है , क्यों ? {2016}

13) वैधुत द्विध्रुव आघूर्ण का SI मात्रक क्या है ? {2014}

14) परावैधुत शक्ति और आपेक्षिक परावैधुतांक क्या है ? {2016}

15) विधुत आवेश के गुणों को लिखें । {2012}

उत्तरविधुत आवेश का कुछ गुण निम्न है-

i) यह एक अदिश राशि है ।

ii) यह हमेशा संरक्षित रहता है ।

iii) समान आवेश एक दूसरे को विकर्षित करता है जबकि असमान आवेश एक दूसरे को आकर्षित करता है ।

iv) यह क्वांटीकृत(quantised) होता है ।

16) एक कुलोम्ब आवेश में कितना इलेक्ट्रॉन होता है ? {2010}

17) कुलोम्ब के नियम का क्या महत्व है ? {2010}

18) गोस के नियम के सहायता से कुलोम्ब का नियम प्राप्त करें । {2014}

Electric Charges and Field long question answer 2025

1) State and prove Gauss’s theorem. [2012A,2015A,2022A]

2) Establish the expression of electric field in equatorial position of electric dipole. [2022A]

3) Define electric dipole. Derive an expression for electric field intensity at a distance r from an electric dipole. [2018A]

Keywords:

✍class 12th physics Electric Charges and Field

✍inter physics Electric Charges and Field in Hindi

✍Electric Charges and Field objective question answer

✍Electric Charges and Field short, long question answer

🔎 model question answer bihar board

🔎physics vvi question answer 2025

🔎 inter physics question answer bihar board 2025 in hindi

Chapter No.Chapter NameView Post
1Electric Charges and FieldsClick Here
2Electrostatic Potential and CapacitanceClick Here
3Current ElectricityClick Here
4Moving Charges and MagnetismClick Here
5Magnetism and MatterClick Here
6Electromagnetic InductionClick Here
7Alternating CurrentClick Here
8Electromagnetic WavesClick Here
9Ray Optics and Optical InstrumentsClick Here
10Wave OpticsClick Here
11Dual Nature of Radiation and MatterClick Here
12AtomsClick Here
13NucleiClick Here
14Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple CircuitsClick Here
15Communication SystemsClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

3 thoughts on “Electric Charges and Field class 12 Physics full detail”

Leave a Comment