Bihar State Teacher Eligibility STET Examination 2024 | Bihar School examination board |Bihar stet | माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
You are most welcome on this website. Alok official the best and authentic website for all update of Bihar. Bihar STET का dummy admit card आ गया है जल्द ही download करके check करें । यदि किसी तरह की गलती हो तो आप समय सीमा से पहले सुधार जरूर करवाएं । post को last तक पढ़ें सारी जानकारी आपको मिल जायेगी ।
Bihar School Examination Board (BSEB)
Bihar State Teacher Eligibility STET Examination 2024
Bihar STET Advt No 442/2023 : Short Details of Notification
Table of Contents
Bihar State Teacher Eligibility Test important Dates
- Application Begin : 14/12/2023
- Last Date for Apply Online : 07/01/2024
- Pay Exam Fee Last Date: 10/01/2024
- Dummy Admit Card Available: 12/01/2024
- Last Day Of Correction: 17/01/2024
Bihar State Teacher Eligibility Test Eligibility
- Paper 1 (Secondary) of bihar stet
- Bachelor Degree in Related Subject with 50% Marks and B.Ed Exam Passed OR
- Master Degree in Related Subject and B.Ed Exam Passed OR
- Bachelor Degree / Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.Ed. OR
- 4 Year Course BA BEd / BSc BEd Exam Passed
- Paper 2 (Senior Secondary)
- Master Degree in Related Subject with 50% Marks and B.Ed Exam / BA BEd / BSc BEd Passed OR
- Master Degree with Minimum 45% Marks (As per NCTE Norms) with B.Ed. OR
- Master Degree with 55% Marks and 3 Year B.Ed MEd Course
Bihar State Teacher Exam Pattern
- Paper 1 (secondary)
- paper 1 के लिए होने वाले exam का syllabus राज्य के university में लागू graduation level का syllabus होगा
- Paper 2 (senior secon
- paper 2 के लिए होने वाले exam का syllabus राज्य के university में लागू graduation(honours) level का syllabus होगा
Bihar State Teacher Eligibility Test Passing Mark
- General- 50% marks
- Backward classes- 45.5% marks
- Other Backward Classes- 42.5% marks
- Sc/ST- 40% marks
- Pwd- 40% marks
- Female- 40% marks
Official website: Click Here
Bihar STET Dummy Admit Card
Which detail you can edit ?
- अभ्यर्थी अपना नाम व आवेदन संख्या को छोड़कर सभी प्रविष्टियों (Fields) में संशोधन कर सकता है ।
- अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि संशोधन के दौरान अगर आप अपनी कोटि/उप कोटि (Category/Sub Category) अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति / दिव्यांग को बदलकर अन्य कोटि को चुनते हैं या एक पेपर से दोनों पेपर के विकल्प को चुनते हैं, तो अंतर धनराशि का भुगतान करना अनिवार्य होगा अन्यथा संशोधन मान्य नहीं होगा और आपका आवेदन पूर्ववत रहेगा।
- STET-2024 के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आप अपने आवेदन पत्र में Photo एवं Signature की अनिवार्य रूप से जांच कर लें कि वह सही व स्पष्ट (Visible) हैं या नहीं । सही व स्पष्ट (Visible) न होने पर अपना लॉगिन कर सही फॉरमेट में Photo एवं Signature पुनः अपलोड करें । अन्यथा उक्त के अभाव में आपका प्रवेश पत्र गलत निर्गत होगा व परीक्षा के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह संशोधन का अंतिम अवसर होगा, इसके बाद संशोधन का कोई भी अनुरोध विचारणीय नहीं होगा।
Bihar STET Payment Gateway Issue ?
पेमेंट कटने के बाद अगर आपका आवेदन सबमिट नहीं होता है तो कृपया 12 से 24 घंटे का इंतज़ार करें और Verify Payment के बटन पर क्लिक अवश्य करें । इसके बाद भी सबमिट न होने पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल से दिए गए हेल्पडेस्क पर 1 ही ईमेल भेजें । अपने ईमेल में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। 01 ईमेल भेजने के उपरांत उसके जवाब के लिए 12 से 24 घंटे का इन्तजार करें।
Direct Login Link to Download Dummy Admit Card : Click Here
Download Official Notification for Correction: Click Here
Thanks you have a nice day