Alternating Current| प्रत्यावर्ती धारा| Bihar board 2025 | Ncert Physics Class12 | Alok Official
नमस्ते 🙏
जय हिंद
कैसे हो आप ? आनंद में । बस जिंदगी में रखा क्या है ? हँसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और अपने जिंदगी को एक मुकाम तक ले जाने का प्रयास जारी रखिये । आप सब के साथ कंटेंट share करके बहुत मजा आ रहा है । आप सब यूँ ही अपने दोस्तों के अपने वेबसाइट का सही फायदा उठाते रहिए । कम समय में बेहतर तैयारी के लिए सबसे बढ़िया और निशुल्क सारा कंटेंट की सुविधा हमारे द्वारा दी जाती है । वैसे आप को बता दूँ कि आज आप class 12 के भौतिकी विषय का alternating current chapter पढ़ने वाले हैं ।

Ncert Class 12 Physics Chapter 7 – Alternating Current
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।
Table of Contents
Important Topics of Alternating Current
Define alternating current
Alternating current changes its magnitude and direction periodically.
Resonant Circuit
When phase difference between current and voltage is zero, that circuit is called resonant circuit.
Peak value of current
The maximum value of current is called peak value of current.
Inductive reactance
inductive reactance एक प्रकार का “प्रतिरोध” है जो एसी सर्किट में धारा के प्रवाह को नियंत्रित करता है। इसे “XL” से दर्शाया जाता है और यह इंडक्टर की इंडक्टेंस (L) और आवृत्ति (f) के आधार पर निर्धारित होता है।
XL = 2πfL
where,
f= frequency
L= Inductance
Impedance
Impedance) एक इलेक्ट्रिकल कॉन्सेप्ट है जो A.C. (Alternating Current) सर्किट में धारा के प्रवाह के प्रति कुल प्रतिरोध को दर्शाता है। इसे “Z” से दर्शाया जाता है और यह वास्तविक प्रतिरोध (Resistance) और रिएक्टेंस (Reactance) का संयोजन होता है।
Formula for Impedance-
Z = R + jX
where,
X = reactance (ओम में), जो inductive reactance (XL) और capacitive reactance (XC) का योग है।
R = वास्तविक प्रतिरोध (ओम में)
Alternating Current Objective question answer 2025
1) शीर्ष धारा और वर्ग माध्य मूल धारा में क्या संबंध है ?
a) I₀= √2I៵ₘₛ
b) I₀= I៵ₘₛ
c) I₀=(1/√2) I៵ₘₛ
d) I₀=2I៵ₘₛ
उत्तर: a
2) प्रतिघात(reactance) का मात्रक क्या है ? {2013A,2016A,2017A}
a) महो (mho)
b) अम्पियर
c) ओम
d) फैराड
उत्तर: c
3) AC के शीर्ष धारा और वर्ग माध्य मूल धारा का अनुपात क्या होता है ?
a) 1/2
b) √2
c) 2
d) 1/√2
उत्तर: b
4) L-C परिपथ को किस नाम से जाना जाता है ?
a) बहाव परिपथ
b) हिस्टैरिसीस परिपथ
c) दोलनी परिपथ
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
5) यदि प्रत्यावर्ती धारा (ac) का समीकरण I=0.6sin100πt है तो धारा की आवृत्ति क्या होगा ? {2015, 2017}
a) 50
b) 100
c) 50π
d) 100π
उत्तर: a
6) L-R परिपथ का प्रतिबाधा (impedance) क्या होगा ? {2015}
a) R+ ωL
b) R²+ ω²L²
c) √(R²+ ω²L²)
d) R²+ ω²L²
उत्तर: c
7) श्रेणी LCR परिपथ का शक्ति गुणांक क्या होगा ? (2022A)
a) R
b) R/Z
c) Z/R
d) RZ
उत्तर: b
8) उस यंत्र का क्या नाम है जो a.c. को d.c. में बदलता है ?
a) ट्रांसफॉर्मर
b) फिल्टर
c) आक्सीलेटर (oscillator)
d) दिष्टकारी (rectifier)
उत्तर: d
9) एक A.C. का शीर्ष वोल्टेज 440 वोल्ट है तो इसका आभासी वोल्टेज क्या होगा {2012}
a) 220√2 V
b) 220 V
c) 440 V
d) 440√2 V
उत्तर: a
10) 1/Lω का इकाई निम्न में से किसके जैसा होगा ? {2017}
a) R
b) Lω
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: d
11) यदि φ प्रत्यावर्ती धारा और विधुत वाहक बल के बीच का चरण अंतर (phase difference) है तो शक्ति गुणांक क्या होगा ? {2015,2017}
a) tanφ
b) cosφ
c) sinφ
d) cos²φ
उत्तर: b
12) ओम(Ω) निम्न में से किसका मात्रक है ?
a) प्रतिरोध (resistance)
b) प्रतिबाधा (impedance)
c) प्रतिघात (reactance)
d) इनमें से सभी
उत्तर: d
13) एक पूर्ण चक्र में a.c. का औसत मान क्या होगा ?
a) Iₘₐₓ
b) I√2
c) शून्य
d) 1/√2
उत्तर: c
14) शक्ति गुणांक का मान कितना होता है ?
a) 0 और 1 के बीच
b) 2 और 2.5 के बीच
c) 1 और 2 के बीच
d) 2.5 और 3.5 के बीच
उत्तर: a
15) चोक कुंडली का शक्ति गुणांक कितना होता है ?
a) 1°
b) 180°
c) 0°
d) 90°
उत्तर: c
16) संघनक का शक्ति गुणांक कितना होता है ?
a) 1°
b) 0°
c) 180°
d) 90°
उत्तर: b
17) Power factor for pure inductance is- (2022A)
a) 1
b) 0
c) Infinity
d) ωL
Ans- b
18) Which is for step-down transformer ? (2022C)
a) Vs > Vp
b) Vs < Vp
c) Vs << Vp
d) Vs = Vp
Ans- b
19) Which is correct for electrical resonance ? (2022C)
a) XL > XC
b) XL < XC
c) XL = XC
d) XL >> XC
Ans- c
20) A hot wire ammeter measures- (2016A,2020A)
a) average value of alternating current
b) root mean square value of alternating current
c) instantaneous value of alternating current
d) peak value of alternating current
Ans- b
21) Which quantity decreases in step-down transformer ? (2020A)
a) Current
b) Voltage
c) Power
d) Frequency
Ans- b
22) Power Factor is equal to- (2022A)
a) R/Z
b) Z/R
c) R.Z
d) ω.L
Ans- a
23) Dimensional Formula of R.C.is- (2022A)
a) M0L0T-1
b) M0L0T-2
c) M0L0T0
d) M0L0T
Ans- d
24) Which of the following is correct for step-up transformer ? (2022A)
a) Vs > Vp
b) Vs < Vp
c) Vs << Vp
d) Vs = Vp
Ans- a
25) Inductive Reactance for direct current is- (2022A)
a) zero
b) infinity
c) ωL
d) 1/ωL
Ans- a
26) Inductive Reactance is – (2022A)
a) XL = 2πfL
b) XL = 2πf2L
c) XL = 2πfL2
d) XL = 2πf2L2
Ans- a
27) Which is correct for average value of alternating current ? (2022C)
a) Iav = 0.437I0
b) Iav = 0.537I0
c) Iav = 0.637I0
d) Iav = 0.737I0
Ans- c
28) Power Factor for wattless current is- (2022C)
a) 0
b) ωL
c) infinity
d) 1/ωC
Ans- a
29) पूर्व पश्चिम दिशा में क्षैतिज रूप से रखी गई एक सीधी चालक छड़ को गिरने के लिए छोड़ा जाता है। Potential difference across it will be- ( 2017C)
a) be zero
b) change direction
c) Increase
d) decrease
Ans- c
30) capacitive reactance is – (2021A)
a) ω/c
b) c/ω
c) 1/ωc
d) ω.c
Ans- c
Alternating Current Short answer questions 2025
1) प्रत्यावर्ती धारा क्या है ?
उत्तर: यदि किसी कुंडली को किसी समरूप चुंबकीय क्षेत्र में समान गति से घुमाया जाता है, तो कुंडली के आधे चक्कर के लिए उसमें प्रेरित विधुत वाहक बल एक दिशा में तथा शेष आधे चक्कर के लिए विधुत वाहक बल विपरीत दिशा में उत्पन्न होता है । इसके अलावा विधुत वाहक बल का मान प्रत्येक क्षण बदलता रहता है । ऐसी कुंडली के छोरों को किसी परिपथ में जोड़ देने पर परिपथ में भी आधे चक्कर के लिए एक दिशा में और शेष आधे चक्कर के लिए विपरीत दिशा में विद्युत धारा बहती है । धारा का मान भी प्रत्येक क्षण बदलता रहता है, जिस कारण से इस धारा को प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं ।
2) वर्ग माध्य धारा क्या है ?
उत्तर: पूरे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का औसत वर्गमूल मान को वर्ग माध्य धारा कहते हैं ।
4) ट्रांसफार्मर में ताम्र-क्षय को समझाएँ। [2021A]
उत्तर– ट्रांसफार्मर की प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डली में धारा प्रवाहित होने पर इन कुण्डलियों के प्रतिरोध के कारण उनमें जूल के प्रभाव से ऊष्मा उत्पन्न होती है अर्थात् विद्युत ऊर्जा का एक भाग ऊर्जा के रूप में क्षय हो जाता है। जिसे हम ताम्र-क्षय कहते हैं।
5) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर का उपयोग बताएँ । [2020A]
उत्तर-ट्रांसाफॉर्मर यह उपकरण है जिसकी सहायता से प्रत्यावर्ती विद्युत वाहक बल, विद्युत-शक्ति बिना नष्ट किए ही बढ़ाया-घटाया जा सकता है। यह विद्युत-चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर काम करना है। उच्चायी ट्रांसफॉर्मर के द्वारा निम्न वोल्टेज वाली प्रबल प्रत्यावर्ती धारा को उच्च वोल्टेज वाली निम्न धारा में बदला जाता है। उच्चवायी ट्रांसफॉर्मर का उपयोग generator में होता है।
6) कार्बन प्रतिरोध के कलर कोड से आप क्या समझते हैं? [2020A]
उत्तर-कार्बन प्रतिरोधों के कलर कोडिंग के लिए रंगीन पट्टियों या धारियों का उपयोग किया जाता है। इन धारियों को कार्बन प्रतिरोध के ऊपर के कुचालक आवरण के बाएँ किनारे पर बनाया जाता है। सबसे बाईं ओर की रंगीनधारी प्रतिरोध के संख्यात्मक मान का पहला अंक बताता है। उसके बगल की रंगीनधारी दूसरा अंक बताती है। तीसरी रंगीनधारी दशमलव गुणक बताती है। जिससे दोनों अंकों के बाद के शून्यों की संख्या ज्ञात होती है।
7) प्रेरणिक प्रतिघात से आप क्या समझते हैं [2020A, 2014A]
उत्तर-किसी प्रेरक द्वारा परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा प्रवाह में प्रभावी प्रतिरोध को प्रेरणिक या प्रेरक प्रतिघात कहते हैं।
8) प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में प्रतिघात एवं प्रतिबाधा क्या है? [2019A]
उत्तर–प्रतिघात : विद्युत प्रणालियों में किसी अवयव द्वारा धारा अथवा वोल्टता के परिवर्तन के विरोध को उस अवयव का प्रतिघात कहते हैं। चुम्बकीय क्षेत्र धारा के परिवर्तन का विरोध करता है। जबकि विद्युत क्षेत्र, वोल्टता के परिवर्तन का विरोध करता है।
प्रतिबाधा : विद्युत के संदर्भ में किसी परिपथ पर वोल्टता आरोपित करने पर उसमें धारा के प्रवाह के विरोध की माप का नाम प्रतिबाधा है। संख्यात्मक मान की दृष्टि से किसी परिपथ की प्रतिबाधा उस परिपथ के सिरों के बीच समिश्रित वोल्टता तथा समिश्र धारा के अनुपात के बराबर होती है।
3) धारितीय प्रतिघात को समझाएँ । [2022A]
Alternating Current Long answer question 2025
1) ट्रांसफॉर्मर क्या है ? इसके सिद्धांत, बनावट तथा कार्यविधि का वर्णन करें। इसकी दक्षता क्या है ? इसकी क्या उपयोगिता है ? [2022A, 2019Α]
2) प्रत्यावर्ती धारा के वर्ग-माध्य-मूल मान से आप क्या समझते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा के वर्ग-माध्य-मूल मान के लिए व्यंजक प्राप्त करें । [2021A, 2016C, 2011A]
Keywords:
🔎 alternating current physics class 12
🔎 bihar board vvi question answer 2025
🔎 physics short answer question bihar board 2025
🔎 physics long answer question bihar board 2025
🔎 alternating current in hindi
🔎 प्रत्यावर्ती धारा class 12 हिंदी में
🔎 class 12 physics chapter 7
Chapter No. | Chapter Name | View Post |
1 | Electric Charges and Fields | Click Here |
2 | Electrostatic Potential and Capacitance | Click Here |
3 | Current Electricity | Click Here |
4 | Moving Charges and Magnetism | Click Here |
5 | Magnetism and Matter | Click Here |
6 | Electromagnetic Induction | Click Here |
7 | Alternating Current | Click Here |
8 | Electromagnetic Waves | Click Here |
9 | Ray Optics and Optical Instruments | Click Here |
10 | Wave Optics | Click Here |
11 | Dual Nature of Radiation and Matter | Click Here |
12 | Atoms | Click Here |
13 | Nuclei | Click Here |
14 | Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple Circuits | Click Here |
15 | Communication Systems | Click Here |
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official
1 thought on “Alternating Current class12 physics Bihar Board 2025”