---Advertisement---

Water Resources Class10 geography Bihar Board 2025

By Alok Official

Updated On:

Water Resources
---Advertisement---

Class 10 geography| Water resources| Bihar Board 2025 | Alok Official

Water resources से तात्पर्य पानी के उन सभी स्रोतों से है जो मानव उपयोग के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें नदियों, झीलों और जलाशयों जैसे सतही जल के साथ-साथ जलभृतों से भूजल भी शामिल है।

नमस्ते
जय हिंद 🇮🇳
क्या हाल है, बढ़िया ! पढ़ाई का हाल ठीक है कि खराब, ठीक चल रहा है तो अच्छी बात है वरना हम किस काम के । आपके पढ़ाई को आसान और ठीक करना हमारा काम है । आपके तरफ से सिर्फ समर्थन की जरूरत है । वैसे यदि थोड़ा कायदे से परीक्षा का तैयारी किया जाए तो सफर आसान हो जाता है । कम पढ़े लेकिन revise पुरा होना चाहिए अन्यथा syllabus समाप्त करने से कुछ नहीं होने वाला है । आपको बता दूँ कि इस भाग में हम दसवीं के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाला विषय भूगोल का a to z बात करेंगे । पूरा अंत तक पढ़े , revise करें और परीक्षा में मनचाहा अंक प्राप्त करें ।

water resources, water crisis, water management, rain water harvesting, water recharge, multi purpose river project, hirakund project, bhakra nangal project

Matric Geography chapter 3: water resources-जल संसाधन

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव ,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

Important topics of water resources

जल की कमी और जल संरक्षण

वैसे तो पृथ्वी के 75% भाग पर जल है फिर भी पीने लायक जल की कमी है ।

कमी होने का प्रमुख कारण नीचे दिया गया है-

✳️ पानी का बहुत ज्यादा दुरुपयोग और समाज के विभिन्न वर्गों को असमान मात्रा में पानी उपलब्ध होने से

✳️ बहुत ज्यादा जनसंख्या और जनसंख्या वृद्धि के कारण से

✳️ सिंचाई में सबसे ज्यादा पानी का खफत है, इसके वजह से

✳️ देश में उद्योग के बढ़ने से

✳️ दूषित जल के कारण

✳️ अधिकांश जल में लवण होने के कारण

संरक्षण(conservation)

जब दुनिया जल संकट को झेल रहा है तो वक्त का मांग है जल संसाधन का संरक्षण करना । पानी का बहुत ज्यादा दुरुपयोग करने से पर्यावरण संकट में पड़ जाता है ।

बहुउद्देशीय नदी परियोजना (Multi purpose river project)

प्राचीन समय से जल 💧 संरक्षण के लिए हाइड्रोलिक संरचना बनाया जाता आ रहा है ।

कुछ हाइड्रोलिक संरचना-

i) पत्थर द्वारा बाँध का निर्माण

ii) जलाशय और झरना बनाना

iii)तटबंध बनाकर नहर द्वारा सिंचाई करना

बाँध (Dam)

बाँध का निर्माण नदी, नहर इत्यादि का पानी और वर्षा जल को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है । फिर इसका उपयोग कृषि क्षेत्र के सिंचाई में किया जाता है । आज के समय में बाँध का उपयोग सिर्फ सिंचाई के लिए नहीं किया जाता है । इसके बावजूद निम्न उपयोग किया जाता है-

✳️ इससे बिजली💡 का उत्पादन किया जाता है,

✳️ घरेलू और उद्योग के उपयोग के लिए पानी पहुँचाता है

✳️ बाढ़(flood) के नियंत्रण में

✳️ मछली के प्रजनन (fish 🐠🐋🐟 breeding) में

प्रमुख बहुउद्देशीय जल परियोजना

भाखड़ा नांगल परियोजना(Bhakra Nangal project)

सतलुज नदी (sutluj river) पर स्थित यह बाँध सिंचाई और जल विधुत उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है ।

हीराकुंड परियोजना (Hirakund project)

यह महानदी पर बना हुआ है । यह जल संरक्षण और बाढ़ नियंत्रण में सहायक है ।

✳️ बाँध को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत का मंदिर (temples🛕 of modern India 🇮🇳) कहा । यह इसलिए कहा क्योंकि बाँध के द्वारा कृषि क्षेत्र और उद्योग क्षेत्र में काफी वृद्धि होगा ।

वर्षा जल संरक्षण(rainwater 🌧 harvesting)

बढ़ते जनसंख्या का प्रभाव पानी पर बहुत पड़ा है । कृषि क्षेत्र में काफी जल का खफत हो रहा है । नतीजा यह है कि भूमिगत जल का स्तर बहुत नीचे चला गया है । इसका जो सबसे बेहतर उपाय है वो है वर्षा के जल को भूमि के अंदर पहुँचाना । इसमें वर्षा जल को पाइप के सहायता से चापाकल में जोड़ कर पानी को अंदर पहुँचाया जाता है या तालाब, कुआं इत्यादि में जल को इकट्ठा किया जाता है ।

✳️ पृथ्वी के सतह का तीन-चौथाई भाग पर जल 💧 है ।

✳️ 2025 तक 200 करोड़ आबादी जल की कमी में जीवन यापन करेगा ।

✳️ भारत में कुल बिजली उत्पादन का 22% जल विधुत ऊर्जा होता है यानि कि 22% का उत्पादन पानी से होता है ।

objective question answer of water resources

1) निम्न में से क्या बहुउद्देशीय नदी परियोजना में नहीं होता है ?

a) यह उस क्षेत्र में जल पहुँचाता है जहाँ जल की कमी होती है

b) यह बाढ़(flood) के नियंत्रण में मदद करता है

c) इससे बड़े स्तर पर विस्थापन होता है और जान-माल की क्षति होती है

d) यह उद्योग और घरेलू उपयोग के लिए बिजली का उत्पादन करता है
उत्तर- a

2) राष्ट्रीय जल नीति भारत में कब लागू हुआ ?

a) 2001

b) 2000

c) 2002

d) 2003
उत्तर- c

3) निम्न में से किस देश में जल संघर्ष एक मुद्दा बनकर उभरा था ?

a) पाकिस्तान 🇵🇰

b) बोलिबिया 🇧🇴

c) फ्रांस 🇫🇷🗼

d) Germany 🇩🇪
उत्तर- b

4) भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

a) झेलम

b) व्यास

c) नर्मदा

d) सतलुज
उत्तर- d

5) बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था ?

a) जीवन बचाने वाले दवा 💊 की कीमत में वृद्धि

b) अनाज 🌽🌾 के कीमत में वृद्धि

c) पानी 💧 के कीमत में वृद्धि

d) पेट्रोल ⛽ के कीमत में वृद्धि
उत्तर- c

6) कोशी नदी घाटी परियोजना कब शुरू हुआ ?

a) 1955

b) 1935

c) 1952

d) 1950
उत्तर- a

7) बिहार में अधिक जल दोहन (exploitation) से भूमिगत जल में कौन सा तत्व बढ़ा है ?

a) लोहा

b) फ्लोराइड

c) आर्सेनिक

d) क्लोराइड
उत्तर- c

8) हीराकुंड परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

a) नर्मदा

b) महानदी

c) सतलुज

d) व्यास
उत्तर- b
9) नर्मदा घाटी परियोजना का लाभ किस किस राज्य को होता है ?

a) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक

b) बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड

c) पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश

d) गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
उत्तर- d

Short question answer water resources 2025

1) बहुउद्देशीय जल परियोजना से लाभ और हानि क्या है ?

उत्तर: बहुउद्देशीय जल परियोजना से होने वाला लाभ निम्न है-

i) कृषि क्षेत्र के सिंचाई में इसका उपयोग होता है

ii) घरेलू उपयोग के लिए जल आपूर्ति

iii) उद्योग के लिए जल आपूर्ति

iv) जल विधुत ऊर्जा का उत्पादन

V) बाढ़ पर नियंत्रण में

vi) मछली का प्रजनन के लिए

बहुउद्देशीय जल परियोजना से होने वाला हानि निम्न है-

i) बहुत बड़े संख्या में विस्थापन और जान-माल की क्षति होती है

ii) पर्यावरण संकट में आता है

2) बिहार के किसी दो जल विधुत परियोजना का नाम लिखिए ?

उत्तर: बिहार का दो जल विधुत परियोजना निम्न है-

i) कटैया जल विधुत परियोजना( कटैया, सुपौल, बिहार)

ii) पश्चिमी सोन नदी जल विधुत परियोजना (डेहरी, रोहतास)

3) बिहार में नहर के विकास से संबंधित क्या क्या समस्यायें हैं ?

4) पानी की कमी क्या है इसका कारण सहित वर्णन करें ?

water resources Long question answer 2025

1) जल संरक्षण के लिए क्या सब कदम उठाया जा रहा है ? वर्णन करें ।

2) नदी घाटी परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Keywords:

matric geography chapter 3 resources and development

geography class 10th bihar board

Class 10th geography resources and development objective question answer in Hindi

geography short question answer 2025

geography long question answer in Hindi 2025

मैट्रिक भूगोल संसाधन और विकास बिहार बोर्ड

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

S.N.POSTCLICK HERE
1Resources and DevelopmentClick Here

Thanks For Visitng Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment