---Advertisement---

Reflection of light class10 Physics Bihar Board

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

Reflection of light| प्रकाश का परावर्तन| Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
आप सब का पढ़ाई सही चल रहा होगा आपके तैयारी को आसान बनाने के लिए Alok Official हर पल आपके साथ है | जैसा कि Alok Official ने कक्षा 10 का सभी विषय का महत्वपूर्ण notes परीक्षा से पूर्व देने का वादा किया है । इसी शृंखला में हम लेके आ गये है भौतिकी का प्रथम अध्याय प्रकाश का परावर्तन ।

Reflection Of Lights
Reflection Of Lights

Matric physics chapter 1: Reflection of light (प्रकाश का परावर्तन)

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Important topics of reflection of light

1) किरणपुंज

प्रकाश के किरणों के समूह को किरणपुंज कहा जाता है |

☆ यह तीन प्रकार का होता है-

i) समांतर किरणपुंज

ii) अपसारी किरणपुंज

iii) अभिसारी किरणपुंज

2) दर्पण और उसके प्रकार (Mirror & it’s types)

वह परावर्तक सतह जिसका एक भाग कलई अर्थात् चांदीकृत किया हुआ रहता है, दर्पण कहलाता है |

☆ दर्पण दो प्रकार का होता है-

i) समतल दर्पण

ii) गोलीय दर्पण

☆ गोलीय दर्पण दो प्रकार का होता है-

i) अवतल दर्पण(concave mirror)

वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह धसा हुआ रहता है, अवतल दर्पण कहाजाता है |

ii) उत्तल दर्पण(convex mirror)

वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह उभरा हुआ रहता है, उत्तल दर्पण कहा जाता है |

3) प्रकाश का परावर्तन– Reflection of Light

किसी परावर्तक सतहसे आपतित किरण का टकरा कर लौटने कीप्रक्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है ।

परावर्तन का नियम(laws of reflection)

इसका दो नियम होता है ।

1) आपतन कोण और परावर्तन कोण का मान बराबर होता है ।
2) आपतित किरण, परावर्तित किरण और आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही तल में होता है ।

poster 2022 03 06 065728

4) प्रतिबिंब निर्माण करने की विधि

a) एक किरण प्रधान अक्ष के समांतर दर्पण पर आपतित किया जाता है जो परावर्तन के पश्चात फोकस से होकर जाता है ।

b) दूसरी किरण वक्रता केन्द्र से गुजारा जाता है जो दर्पण से परावर्तन के पश्चात उसी पथ पर लौट जाता है ।

5) दर्पण के उपयोग(uses of mirror)

i) अवतल दर्पण

● हजामती दर्पण के रूप में अर्थात् दाढ़ी बनाने में

● वाहनों के हेडलाइट, टॉर्च, सर्चलाइट में

● रोगियों के नाक,कान,गले ,दाँत आदि के जाँच में

● सौर भट्टी में

ii) उत्तल दर्पण

• वाहनों के साइड मिरर के रूप में

6) आवर्धन(magnification)

प्रतिबिंब की ऊँचाई और वस्तु की ऊँचाई के अनुपात को आवर्धन कहते हैं ।

● इसे m से सूचित किया जाता है ।

● m का धनात्मक मान आभासी प्रतिबिंब दर्शाता है ।

● m का ऋणात्मक मान वास्तविक प्रतिबिंब को दर्शाता है ।

m=x/y

जहाँ

x= प्रतिबिंब की ऊँचाई

y= वस्तु की ऊँचाई

poster 2022 01 20 122616

Reflection of light objective question answer 2025

1) दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का क्या कहा जाता है ? {2018}

a) ध्रुव

b) फोकस

C) द्वारक

d) वक्रता केंद्र
उत्तर- C

2) किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सीधा, आभासी, वस्तु से बड़ा बनता है तो वस्तु की स्थिति ज्ञात करें ? {2013}

a) ध्रुव और फोकस के बीच

b) वक्रता केंद्र पर

C) अनंत पर

d) वक्रता केंद्र और फोकस के बीच
उत्तर-a

3) चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए वस्तु की दुरी को लिया जाता है ? {2019}

a) धनात्मक

b) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

C) ऋणात्मक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C

4) समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा होता है ? {2015}

a) वास्तविक और उल्टा

b) आभासी और उल्टा

C) वास्तविक और सीधा

d) आभासी और सीधा
उत्तर- d

5) प्रकाश की किरणें गमन करती है – {2017,2020}

a) सीधी रेखा में

b) टेढी रेखा में

c) किसी भी दिशा में

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a


6) प्रकाश के परावर्तन का कितना नियम है ? {2012,2015,2020}

a) 3

b) 1

c) 2

d) 4
उत्तर- c

7) अवतल लेंस का आवर्धन कितना होता है ? {2013,2020}

a) uv

b) u+v

c) u/v

d) v/u
उत्तर- d

Reflection of light short question answer 2025

1) प्रकाश के परावर्तन के नियमों को लिखें और इसे किरण आरेख से दर्शाये । {2018}
Q. प्रकाश का परावर्तन किसे कहते हैं ? इसके नियमों को लिखें । {2011,2016}

2) अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण में क्या अन्तर है ? {2015,2017}

3) वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में क्या अन्तर है ?

4) उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में किया जाता है क्यों ?

5) समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का विशेषता बताएं ।

6) उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है ? {2016A,2020A}

7) गोलीय दर्पण किसे कहते हैं ? यदि गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है तो उसका फोकस दूरी ज्ञात करें । {2020A}

8) निम्नलिखित में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार बताइए- {2019C}
a) वाहन के अग्रदीप में/किसी कार के हेडलाइट में
b) किसी वाहन के पार्श्व/पश्च दृश्य दर्पण में
c) सौर भट्टी में

9) हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च दृश्य के रूप में वरीयता क्यों देते हैं ? {2013,2019}

10) उत्तल दर्पण के प्रधान अक्ष पर रखे बिंब के प्रतिबिंब के लिए एक किरण आरेख खीचें और प्रतिबिंब की प्रकृति, आकार एवं स्थान को लिखें । {2019}

11) गोलीय दर्पणों द्वारा परावर्तन के लिए नयी कार्तीय चिन्ह परिपाटी दर्शाये । {2018}

12) आवर्धन किसे कहते हैं ? इसे किस प्रकार ज्ञात किया जाता है ? {2017}

13) प्रकाश पुंज क्या है ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? {2016}

14) अवतल दर्पण का दो उपयोग लिखें । {2015}

15) उत्तल दर्पण एवं अवतल दर्पण के तीन उपयोगों को लिखें । {2013}

Reflection of light long question answer 2025

1) अवतल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित करें ।

2) अवतल दर्पण में दर्पण सूत्र को प्रमाणित करें ।

3) उत्तल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित करें ।

4) उत्तल दर्पण में दर्पण सूत्र को प्रमाणित करें ।

poster 2021 12 02 010040

Keywords:

🔎matric physics reflection of light

🔎class 10th reflection of light objective question answer

🔎matric science short and long question answer

🔎 bihar board exam 2025

🔎 bihar board model question answer 2025

🔎 vvi question answer in hindi 2025

S.N.ChapterClick Here
1Reflection Of LightsClick Here
2Refraction of LightsClick Here
3Human Eye and Colourful WorldClick Here
4ElectricityClick Here
5Magnetic Effect of CurrentClick Here
6Source of EnergyClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

1 thought on “Reflection of light class10 Physics Bihar Board”

Leave a Comment