Class10 Physics Class 10

Reflection of light class 10 Physics Bihar Board

Reflection of light| प्रकाश का परावर्तन| Bihar Board 2025 | Alok Official

जब कोई प्रकाश किरण किसी चमकीली और सपाट सतह (जैसे दर्पण) से टकराती है और वापस उसी माध्यम में लौट जाती है, तो इस घटना को reflection of light (प्रकाश का परावर्तन) कहा जाता है।

Reflection Of Lights
Reflection Of Lights

Matric physics chapter 1: Reflection of light (प्रकाश का परावर्तन)

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

किरणपुंज (Beam)

प्रकाश के किरणों के समूह को किरणपुंज कहा जाता है |

☆ यह तीन प्रकार का होता है-

i) समांतर किरणपुंज

ii) अपसारी किरणपुंज

iii) अभिसारी किरणपुंज

दर्पण और उसके प्रकार (Mirror & it’s types)

वह परावर्तक सतह जिसका एक भाग कलई अर्थात् चांदीकृत किया हुआ रहता है, दर्पण कहलाता है |

☆ दर्पण दो प्रकार का होता है-

i) समतल दर्पण

ii) गोलीय दर्पण

☆ गोलीय दर्पण दो प्रकार का होता है-

i) अवतल दर्पण(concave mirror)

वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह धसा हुआ रहता है, अवतल दर्पण कहाजाता है |

ii) उत्तल दर्पण(convex mirror)

वह दर्पण जिसका परावर्तक सतह उभरा हुआ रहता है, उत्तल दर्पण कहा जाता है |

प्रकाश का परावर्तन- Reflection of Light

किसी परावर्तक सतहसे आपतित किरण का टकरा कर लौटने कीप्रक्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है ।

परावर्तन का नियम(laws of reflection)

इसका दो नियम होता है ।

1) आपतन कोण और परावर्तन कोण का मान बराबर होता है ।
2) आपतित किरण, परावर्तित किरण और आपतन बिंदु पर खींचा गया अभिलंब तीनों एक ही तल में होता है ।

प्रतिबिंब निर्माण करने की विधि

a) एक किरण प्रधान अक्ष के समांतर दर्पण पर आपतित किया जाता है जो परावर्तन के पश्चात फोकस से होकर जाता है ।

b) दूसरी किरण वक्रता केन्द्र से गुजारा जाता है जो दर्पण से परावर्तन के पश्चात उसी पथ पर लौट जाता है ।

दर्पण के उपयोग(uses of mirror)

i) अवतल दर्पण के उपयोग

● हजामती दर्पण के रूप में अर्थात् दाढ़ी बनाने में

● वाहनों के हेडलाइट, टॉर्च, सर्चलाइट में

● रोगियों के नाक,कान,गले ,दाँत आदि के जाँच में

● सौर भट्टी में

ii) उत्तल दर्पण के उपयोग

• वाहनों के साइड मिरर के रूप में

आवर्धन(magnification)

प्रतिबिंब की ऊँचाई और वस्तु की ऊँचाई के अनुपात को आवर्धन कहते हैं ।

● इसे m से सूचित किया जाता है ।

● m का धनात्मक मान आभासी प्रतिबिंब दर्शाता है ।

● m का ऋणात्मक मान वास्तविक प्रतिबिंब को दर्शाता है ।

m=x/y

जहाँ

x= प्रतिबिंब की ऊँचाई

y= वस्तु की ऊँचाई

Reflection of light objective question answer 2026

Q. प्रकाश के परावर्तन का कितना नियम है ? {2012,2015,2020}
a) 3
b) 1
c) 2
d) 4
उत्तर- c

Q. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सीधा, आभासी, वस्तु से बड़ा बनता है तो वस्तु की स्थिति ज्ञात करें ? {2013}
a) ध्रुव और फोकस के बीच
b) वक्रता केंद्र पर
C) अनंत पर
d) वक्रता केंद्र और फोकस के बीच
उत्तर-a

Q. अवतल लेंस का आवर्धन कितना होता है ? {2013,2020}
a) uv
b) u+v
c) u/v
d) v/u
उत्तर- d

Q. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा होता है ? {2015}
a) वास्तविक और उल्टा
b) आभासी और उल्टा
C) वास्तविक और सीधा
d) आभासी और सीधा
उत्तर- d

Q. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है- [2015AII, 2016AII, 2023AII]
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B

Q. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं? [ 2015C, 2015AII, 2020AII, 2021AII,2024AII]
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- B

Q. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है- [2017AI]
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

Q. प्रकाश की किरणें गमन करती है – {2017,2020}
a) सीधी रेखा में
b) टेढी रेखा में
c) किसी भी दिशा में
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

Q. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं- [2017AII,2020ΑII,2025AI]
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

Q. प्रकाश तरंग का उदाहरण है- [2017C]
(A) ध्वनि तरंग
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(C) पराबैंगनी तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B

Q. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का क्या कहा जाता है ? {2018}
a) ध्रुव
b) फोकस
C) द्वारक
d) वक्रता केंद्र
उत्तर- C

Q. चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए वस्तु की दुरी को लिया जाता है ? {2019}
a) धनात्मक
b) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
C) ऋणात्मक
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C

Q. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है [2020AI,2022AII]
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
Ans- D

Q. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है? [2020All]
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात
Ans- D

Q. तेल लगा कागज होता है[2021AI,2025AII]
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभाषी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C

Q. एक अभिसारी किरण पुंज समतल दर्पण पर आपतित होती है। परावर्तित किरण पुंज होगा [2023AI]
(A) अपसारी
(B) अभिसारी
(C) समांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B

Q. किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है- [2023AII]
(A) +1
(B) -1
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A

Q. एक प्रकाश किरण एक समतल दर्पण पर लम्बवत आपतित होती है। परावर्तन कोण का मान होगा- [2024AII]
(A) 135°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 0°
Ans- D

Q. किरणों के समूह को कहते हैं – [2025AI]
(A) प्रकाश पूंज
(B) किरण पूंज
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C

Q. सूर्य से आनेवाला प्रकाश पुंज निम्न में से कौन है? [2025All]
(A) अभिसृत प्रकाश पुंज
(C) अपसृत प्रकाश पुंज
(B) समानांतर प्रकाश पुंज
(D) इनमें से सभी
Ans- B

Q. गोलीय दर्पण के फोकसान्तर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है- [2013A]
(A) r = 2f
(B) f= r
(C) f= 4
(D) r= 2

Q. किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब आभासी, सीधा तथा बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए? [2024AI, 2013C]
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(B) वक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

Q. काल्पनिक (आभासी) प्रतिबिम्ब होता है [2025AII,2015C]
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है? [2015A1]
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

Q. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है? [2024AI, 2017All]
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है- (2017All]
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दांतों का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए करता है? [2018A1]
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी

Q. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है- [2018A1]
(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी
(B) दर्पण तथा बिम्ब के बीच की दूरी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. यदि किसी बिम्ब के प्रतिबिम्ब का आवर्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी? [2024A11,2018AII]
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा

Q. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेमी है? [2025All.2018All]
(A) +8 सेमी
(B) -8 सेमी
(C) + 16 सेमी
(D) – 16 सेमी

Q. किस दर्पण का उपयोग पश्च दृश्य दर्पण के रूप में किया जाता है? (2019AI]
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) कोई नहीं

Q. नई कार्तीय परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए बिम्ब की दूरी ली जाती है- [2019A1]
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है? [2025All.2019All]
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) सभी

Q. किसी कार के अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन है? [2025A1,2020A1]
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) समतल या उत्तल दर्पण

Q. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है- [2021A1]
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D) 50 cm

Q. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने? [2021A1]
(A) ध्रुव पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केंद्र पर
(D) फोकस पर

Q. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण उपयुक्त है? [2011A, 2015A1, 2016A1, 2021A1]
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी (f) और उसकी वक्रता त्रिज्या R है, तो निम्नांकित में कौन संबंध सही है?[2021All]
(A) Rf
(B) R = 2f
(C) R3f
(D) R=f/2

Q. उत्तल दर्पण में बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है- [2025All, 2021AI & II]
(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) उल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है? [2025A1,2022AII]
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है ? [2025A1,2021AII,2022AII]
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. गोलीय दर्पण परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है- [2018All,2022All]
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

Q. दर्पण का सूत्र है? [2025A11,2023A11, 2020AIL,2021A]

Q. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है? [2021AII,2023AII)
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किस दर्पण की फोकस दूरी, चिह्नों की परिपाटी के अनुसार, ऋणात्मक मानी जाती है? [2023A1]
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है? [2023AI]
(A) फोकस और ध्रुव के बीच
(B) वक्रता केंद्र से परे
(C) फोकस पर
(D) वक्रता केंद्र और फोकस के बीच

Q. निम्नलिखित में से किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब मिल सकता है? [2023All]
(A) समतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण से
(D) इनमें से सभी

Q. फोकस दूरी 20 cm के अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी [2024A1]
(A) 15 cm
(B) 10 cm
(C) 40 cm
(D) 60 cm

Q. आँख-नाक-गला के चिकित्सक द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला दर्पण है ? [2024AI]
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. उत्तल दर्पण में आवर्धन का महत्तम मान है- [2024Al]
(A) 2
(B) 1
(C) 1/2
(D) अनंत

Q. अवतल लेंस द्वारा प्राप्त प्रतिबिंब होता है- [2024AI]
(A) छोटा
(B) सीधा
(C) आभासी
(D) इनमें से सभी

Q. यदि अवतल दर्पण का निचला आधा भाग टूट जाए, तो प्रतिबिंब [2024AII]
(A) सीधा बनेगा
(B) आधा बनेगा
(C) कम तीव्र बनेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. फोकस दूरी 10 cm के अवतल दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन धनात्मक होगा यदि वस्तु दूरी का मान है [2024All]
(A) 10 cm से अधिक
(B) 20 cm से अधिक
(C) 10 cm से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

    Q. फोकस से ध्रुव की ओर आने पर अवतल दर्पण में आवर्धन का मान [2024All]
    (A) बढ़ता है
    (B) घटता है
    (C) अचर रहता है
    (D) इनमें से कोई नहीं

    Q. एक अवतल दर्पण के प्रधान अक्ष पर चलती चींटी का प्रतिबिम्ब सीधा है तथा बढ़ता जा रहा है। चींटी की गति की दिशा है [2024All]
    (A) फोकस से वक्रता केन्द्र की ओर
    (B) फोकस से ध्रुव की ओर
    (C) ध्रुव से फोकस की ओर
    (D) इनमें से कोई नहीं

    Q. अवतल दर्पण किस प्रकार का दर्पण है? [2025A1]
    (A) अपसारी
    (B) अभिसारी
    (C) अभिसारी तथा अपसारी दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

        Reflection of light short question answer 2026

        1) प्रकाश के परावर्तन के नियमों को लिखें और इसे किरण आरेख से दर्शाये । {2016AII,2018AII,2022AII}
        Q. प्रकाश का परावर्तन किसे कहते हैं ? इसके नियमों को लिखें । {2011,2016}
        Q. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ? {2013C,2016AI,2025AII}

        2) अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण में क्या अन्तर है ? {2015,2017}

        3) वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में क्या अन्तर है ?

        4) उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में किया जाता है क्यों ?

        5) समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का विशेषता बताएं ।

        6) उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है ? {2016A,2020A}

        7) गोलीय दर्पण किसे कहते हैं ? यदि गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है तो उसका फोकस दूरी ज्ञात करें । {2020A}

        8) निम्नलिखित में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार बताइए- {2019C}
        a) वाहन के अग्रदीप में/किसी कार के हेडलाइट में
        b) किसी वाहन के पार्श्व/पश्च दृश्य दर्पण में
        c) सौर भट्टी में

        9) हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च दृश्य के रूप में वरीयता क्यों देते हैं ? {2013,2019}

        10) उत्तल दर्पण के प्रधान अक्ष पर रखे बिंब के प्रतिबिंब के लिए एक किरण आरेख खीचें और प्रतिबिंब की प्रकृति, आकार एवं स्थान को लिखें । {2019}

        11) गोलीय दर्पणों द्वारा परावर्तन के लिए नयी कार्तीय चिन्ह परिपाटी दर्शाये । {2018}

        12) आवर्धन किसे कहते हैं ? इसे किस प्रकार ज्ञात किया जाता है ? {2017}

        13) प्रकाश पुंज क्या है ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? {2016C,2025AII}

        14) अवतल दर्पण का दो उपयोग लिखें । {2015}

        15) उत्तल दर्पण एवं अवतल दर्पण के तीन उपयोगों को लिखें । {2013}

        Reflection of light long question answer 2026

        1) अवतल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित करें ।

        2) अवतल दर्पण में दर्पण सूत्र को प्रमाणित करें ।

        3) उत्तल दर्पण में f=R/2 को प्रमाणित करें ।

        4) उत्तल दर्पण में दर्पण सूत्र को प्रमाणित करें ।

        Thanks For visiting Alok Official

        Alok Official
        I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.
        https://alokofficial.com

        5 Replies to “Reflection of light class 10 Physics Bihar Board

        प्रातिक्रिया दे

        आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *