Class10 Economics | Money and Credit | Bihar Board 2025 | Alok Official
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।
Table of Contents
Important Topics of Money and Credit
मुद्रा(Money)
यह सामान के लेन देन का माध्यम है । पहले वस्तु से वस्तु का लेन देन होता था, फिर धातु का सिक्का आया, अभी कागज और धातु का मुद्रा चलता है । मुद्रा का सबसे नया रूप क्रिप्टोकरेंसी है ।
* इससे वस्तु या सेवा का हस्तांतरण आसानी से होता है । यदि आसान भाषा में कहे तो मुद्रा से हम वस्तु या सेवा आसानी से खरीद सकते हैं ।
* इसे हस्तांतरण का माध्यम कहा जाता है ।
मुद्रा का इतिहास
i) पहले अनाज और पशु का उपयोग मुद्रा के तरह होता था ।
ii) फिर धातु का सिक्का चलने लगा । जैसे- सोना, चाँदी, तांबा इत्यादि ।
iii) आधुनिक समय में कागज का मुद्रा और सिक्का चलता है ।
वस्तु विनिमय प्रणाली (Barter System)
Barter System में वस्तु के बदले वस्तु का विनिमय होता है । जैसे– किसी व्यक्ति को धान बेचकर गेहूँ लेना है तो वह व्यक्ति कोई ऐसे व्यक्ति को खोजेगा जिसको गेहूं बेचना हो और धान खरीदना हो ।
वस्तु विनिमय प्रणाली में समस्या
i) आवश्यकता के दोहरे संयोग का नहीं होना
i i) मूल्य निर्धारण का अभाव
iii) आपस में विभाजन में कठिनाई
iv) संचित रखने का अभाव
साख(Credit)
किसी व्यक्ति या संस्था से धनराशि या कोई भी सामान लेने के शर्त को साख कहते हैं ।
साख का प्रकार
i) चेक( cheque)
ii) साख प्रमाण पत्र(credit certificate)
iii) प्रतिज्ञा पत्र (promise letter)
iv) बैंक ड्राफ्ट
साख लेने के लिए योग्यता
व्यवस्थित क्षेत्र से साख लेने के लिए
a) जरूरी कागजात
b) जमीन, घर, बैंक राशि
C) ब्याज दर
Formal Sector
इसमें साख के लिए एक नियंत्रण करने वाला संगठन होता है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक के नाम से जानते हैं |
Informal Sector
इसमें साख देने वाला किसी के निगरानी में नहीं रहता है । जैसे- रिश्तेदार, महाजन, बनिया इत्यादि ।
Self Help Group (स्वयं सहायता समूह)
ग्रामीण भाग में हर जगह बैंक नहीं है यदि है भी तो बैंक से कर्ज लेना बहुत कठिन है । बैंक कर्ज के लिए कागजात और जमानती का जरूरी पड़ता है, जो गरीब के पास नहीं होने से कर्ज लेना मुश्किल हो जाता है । इस वजह से ग्रामीण भाग में महाजन, साहूकार से अधिक ब्याज दर पर कर्ज ले लेता है फिर ऋण चक्र में फस जाता है । इसी समस्या के समाधान के लिए स्वयं सहायता समूह बनाया गया ।
* इसमें 15-20 सदस्य होती है ।
* प्रत्येक सदस्य अपने क्षमता के आधार पर 25 रु से 100 रु और अधिक भी जमा करते रहते हैं ।
* सदस्य,समूह से बिना कागज और जमानती के कम ब्याज दर पर ऋण ले सकता है ।
* यह ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण में अपना भूमिका निभाता है ।
* इससे महिला में रोजगार की वृद्धि हुई है ।
* यह सामाजिक मुद्दों जैसे- स्वास्थ्य, पोषक तत्व, घरेलू हिंसा इत्यादि पर विचार विमर्श करने के लिए एक मंच के तरह कार्य करता है ।
Objective Question Answer Money and Credit 2025
1) निम्न से कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?
a) ड्राफ्ट
b) चेक
c) 10 रुपया का नोट
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
2) भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है ?
a) 27
b) 14
c) 20
d) 19
उत्तर- d
3) चेक किस प्रकार की मुद्रा है ?
a) साख
b) मिश्रित मुद्रा
c) ऋण मुद्रा
d) शुद्ध मुद्रा
उत्तर- a
4) ATM के द्वारा पैसा कब निकाला जा सकता है ?
a) 12 घंटे
b) 24 घंटे
c) 8 घंटे
d) सिर्फ दिन में
उत्तर- b
5) मुद्रा एक अच्छा क्या है ?
a) राजा
b) नौकर
c) रैयत
d) सेवक
उत्तर- d
6) अर्द्धसरकारी वित्तीय संस्था निम्न में से कौन है ?
a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
b) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
उत्तर- c
7) नरेगा(NREGA) है-
a) विश्व स्तर का
b) राष्ट्रीय स्तर का
c) शहर स्तर का
d) ग्रामीण स्तर का
उत्तर- d
8) इनमें से कौन भारत का केंद्रीय बैंक है ?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) भारतीय रिजर्व बैंक
c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर- b
9) व्ययसायिक बैंको का पहली बार राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
a) 1969 में
b) 1979 में
c) 1970 में
d) 1980 में
उत्तर- a
Short Answer Question Money and Credit 2025
1) साख मुद्रा क्या है ?
2) सूक्ष्म वित्तीय संस्था का वर्णन करें ।
3) व्ययसायिक बैंक कैसे ऋण देता है ?
उत्तर- सूक्ष्म वित्तीय संस्था एक ऐसा संगठन है जो कम आय वाले व्यक्तियों या उन लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है जिनके पास विशिष्ट बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच नहीं है। सूक्ष्म वित्तीय संस्था का प्राथमिक लक्ष्य व्यक्तियों को छोटे व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने, उनकी आजीविका में सुधार करने और उनकी आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने में मदद करने के लिए छोटे ऋण, बचत खाते और अन्य वित्तीय उत्पादों की पेशकश करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।
4) मुद्रा को परिभाषित करें । पाँच मुद्रा का नाम लिखें ।
उत्तर- मुद्रा विनिमय का एक माध्यम है जो वस्तुओं और सेवाओं की खरीद और बिक्री की सुविधा प्रदान करता है।
पाँच प्रकार के मुद्रा हैं:
- नकद – Cash
- चेक – Check
- क्रेडिट कार्ड – Credit Card
- डिजिटल मुद्रा – Digital Currency
- सोने की मुद्रा – Gold Currency
Keywords
matric economics bihar board 2025
bihar board social science class10 2025
economics class10 bihar board
model question answer bihar board
vvi question answer 2025 bihar board
bihar board mcq, subjective 2025
social science question class 10th bihar board
money and credit matric 2025
मुद्रा और साख बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र
Chapter No. | Chapter Name | View Post |
1 | Development | Click Here |
2 | Sectors of Indian Economy | Click Here |
3 | Money and Credit | Click Here |
4 | Globalization and the Indian Economy | Click Here |
5 | Consumer Rights | Click Here |
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thank You For Visiting Alok Official