Matric Science Short Question answer Bihar Board 2025

Class 10 Science| Short Answer Questions| Bihar Board 2025

नमस्ते🙏

जय हिंद🇮🇳

संभवतः आप सब की पढ़ाई बेहतर चल रही होगी ।

जैसा कि आप सब को पता होगा बिहार विद्यालय

परीक्षा समिति द्वारा दसवीं और बारहवीं के वार्षिक

परीक्षा का आयोजन अगले फरवरी से मार्च के बीच

में होने वाला है । इस भाग में वर्ग दस के संभावित

लघु उत्तरीय प्रश्न का वर्णन करेंगे । तो चलिए

शुरुआत करते हैं इस खंड का💃💃

AVvXsEgAxGwikjhOVUqALsdBWddEzgXYCQ aHMy2vOqifeGhQuNHOtWAMcMu3FxCKtNzSSuMalajt5ByAnlJ55GWfQTLlVvArzIawc1ApWkQ5L74lJpNDCx7KaRX WecdG6PQKbtw4R69DpX 8LWyb10KNmmPg8 ezCpfibeQaFjoQWme8mq6eEZ3GBGwY=s320

Matric Science Short Question Answer 2025

1• चुम्बकीय क्षेत्र रेखा के प्रमुख गुण का वर्णन करें ?
उत्तर- चुम्बकीय बल रेखाओं का कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित है-

a) यह एक बन्द वक्र में होती है ।

b) दो चुम्बकीय बल रेखा एक दूसरे को कभी नहीं काटती है/ प्रतिछेद नहीं करती है ।

c) जब चुम्बकीय क्षेत्र रेखा एक दूसरे के निकट रहती है तो चुम्बकीय क्षेत्र अधिक प्रबल होता है ।

2• अवतल लेंस और उत्तल लेंस में अन्तर स्पष्ट करें ?
उत्तर- अवतल लेंस और उत्तल लेंस में अन्तर निम्नलिखित है-
अवतल लेंस

a) यह दोनों किनारों की अपेक्षा बीच में पतला होता है ।

b) यह प्रकाश किरणें को अपसारित करता है ।

c) इसमें केवल आभासी प्रतिबिंब बनता है ।

d) इसका फोकस आभासी होता है ।
उत्तल लेंस

a) यह दोनों किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है ।

b) यह प्रकाश किरणों को अभिसारित करता है ।

c) इसमें आभासी और वास्तविक दोनों प्रतिबिम्ब बनता है ।

d) इसका फोकस वास्तविक होता है ।

3• जूल का उष्मीय नियम या तापन नियम का संक्षेप में वर्णन करें ?
उत्तर- विधुत परिपथ में प्रतिरोधक में प्रवाहित होने वाली ऊष्मा/तापमान

a) प्रवाहित होने वाली विधुत धारा के वर्ग के समानुपाती होता है ।

b) प्रतिरोध के समानुपाती होता है ।

c) उत्पन्न ऊष्मा धारा प्रवाह के समय के समानुपाती होता है ।

यदि किसी विधुत परिपथ में चालक से विधुत धारा I प्रवाहित हो, चालक का प्रतिरोध R हो तथा समय T हो तो चालक से प्रवाहित ऊष्मा का मान H=I²RT होगा ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
4• आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की क्यों सलाह दी जाती है ?
उत्तर- आयोडीन के कमी से मानव में थॉयराइड से संबंधित रोग घेघा नामक रोग हो जाता है । इसलिए मनुष्य को आयोडीन युक्त नमक खाने का सलाह दिया जाता है ।

साधारण नमकदेने में थोड़ा पोटेशियम आयोडेट या पोटेशियम आयोडाइड मिला देने पर आयोडीनयुक्त नमक बनता है ।

5• प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक सामग्री पौधे कहाँ से ग्रहण करते हैं ?
उत्तर-

a) जल- यह पौधा जड़ द्वारा मिट्टी से प्राप्त करता है ।

b) कार्बनडाइऑक्साइड- यह वायुमंडल से प्राप्त करता है ।

c) पर्णहरित- यह पौधे के पत्ती में उपस्थित हरित लवक होता है ।

d) सूर्य का प्रकाश- पौधा सूर्य प्रकाश को सूर्य से फोटॉन ऊर्जा कणों के रूप में प्राप्त करता है ।

AVvXsEjx5xx1CtqONNT0IpW DVVDxheGCpBEYCBVYXbZ2TbMcXlGeKolrWfWIMPy81QLHT74tG35ul626eP3e4q FRVDVWQqUaPHdS9Ar zF G0sQk0Pcv2IgMOUvudWNMi D 8SLM1zWa5 ztQamB2 rP4fyVIZhE6I9Ozyzx wqycoYf0 GkuSZXqWy2Cc=s320

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *