Heredity and Evolution-आनुवंशिकता और विकास: Class 10 Biology

कक्षा 10 की जीवविज्ञान का एक महत्वपूर्ण अध्याय है Heredity and Evolution यानी “आनुवंशिकता और विकास”। यह अध्याय हमें यह समझने में मदद करता है कि माता-पिता के गुण उनके संतानों में कैसे आते हैं और समय के साथ जीवों में क्या परिवर्तन होते हैं। इस ब्लॉग में हम Mendel के प्रयोग, लिंग निर्धारण की प्रक्रिया, जैव विकास के प्रमाण और मानव विकास की कहानी को आसान भाषा में समझेंगे।

heredity and evolution

अध्याय: वंशानुक्रम एवं जैव विकास (Heredity and Evolution)

meaning of heredity in hindi

वंशानुक्रम वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा माता-पिता के लक्षण संतानों में जाते हैं। इसका अध्ययन अनुवांशिकी (Genetics) के अंतर्गत किया जाता है।

ग्रेगर मेंडल का कार्य (Gregor Mendel’s Work)

  • मेंडेल को आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है।
  • उन्होंने मटर के पौधों पर प्रयोग कर यह दिखाया कि लक्षण कैसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाते हैं।
  • उन्होंने दो मुख्य सिद्धांत दिए:
    • विभाजन का नियम (Law of Segregation)
    • स्वतंत्र वर्गीकरण का नियम (Law of Independent Assortment)

मेंडल के प्रयोग

  • सजातीय पौधों (pure plants) का प्रयोग।
  • लक्षणों के जोड़े जैसे ऊँचाई (लंबा/बौना), रंग (बैंगनी/सफेद)।
  • प्रथम पीढ़ी (F1): सभी पौधे एक जैसे — प्रमुख लक्षण।
  • द्वितीय पीढ़ी (F2): 3:1 का अनुपात (3 प्रमुख: 1 अप्रमुख लक्षण)।

लिंग निर्धारण (Sex Determination in Humans)

  • मनुष्यों में 23 जोड़े गुणसूत्र (Chromosomes) होते हैं।
  • अंतिम जोड़ा (23वाँ) लिंग निर्धारित करता है:
    • महिला: XX
    • पुरुष: XY
  • यदि शुक्राणु X लाता है → लड़की (XX)
  • यदि शुक्राणु Y लाता है → लड़का (XY)

विकास (Evolution) क्या है?

  • विकास का मतलब है समय के साथ जीवों में परिवर्तन।
  • यह परिवर्तन लाखों वर्षों में धीरे-धीरे होते हैं।
  • विकास से नई प्रजातियाँ बनती हैं।

जैव विकास के प्रमाण (Evidences of Evolution):

  1. अवशेष (Fossils): मृत जीवों के अवशेष विकास का प्रमाण देते हैं।
  2. समान रचनाएँ (Homologous Structures): विभिन्न जीवों के अंगों की संरचना समान होने पर संकेत मिलता है कि वे समान पूर्वजों से आए हैं।
  3. विलुप्त जीव (Extinct Species): जो अब नहीं हैं, वे भी विकास को दर्शाते हैं।

मानव विकास (Human Evolution)

  • मनुष्य का विकास Ape-like जीवों से हुआ है।
  • विकास की प्रक्रिया में दिमाग का आकार बड़ा हुआ, दो पैरों पर चलने की क्षमता विकसित हुई।
  • मानव विकास की कहानी Fossils और DNA से समझी जाती है।

महत्वपूर्ण परिभाषाएँ:

एलिल (Allele): किसी विशेष जीन के दो विकल्प।

जीन (Gene): डीएनए का वह भाग जो विशेष लक्षण निर्धारित करता है।

गुणसूत्र (Chromosome): DNA से बना संरचना, जो कोशिका के केंद्रक में होता है।

Objective Question Answer of heredity and evolution

Q. एटाविज्म का क्या अर्थ है? [2025AI]
(A) संतति में जनकों के गुणों का आना
(B) संतति में जनकों के गुणों का नहीं आना
C) संतति में पूर्वजों के गुणों का आना, जो जनकों में नहीं है
(D) इनमें से सभी

Q. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है-[2018AI]
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) पुरुष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं

Q. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं? [2018AI]
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 46

Q. वंशानुगत नियमों का प्रतिपादन किसने किया? [2018A11]
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) राबर्ट हुक
(C) जे० सी० बोस
(D) ग्रेगर जॉन मंडल

Q. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है? [2019A1]
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति

Q. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है? [2019AII]
(A) Tr
(B) tT
(C) tt
(D) TT

Q. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किया? [2024A1,2021A1]
(A) मंडल
(B) डार्बिन
(C) जोहैन्सन
(D) लैमार्क

    Q. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ या जनक कहा जाता है? [2021A1]
    (A) चार्ल्स डार्विन
    (B) ग्रेगर जॉन मेंडल
    (C) लामार्क
    (D) वाइ समान

    Q. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है- [2018AII, 2022All]
    (A) XY
    (B) XX
    (C) YY
    (D) इनमें सभी

      Q. किसी जीव की जीनी संरचना क्या कहलाती है? [2019S,2023A1]
      (A) फीनोटाइप
      (B) जीनोटाइप
      (C) प्रभावी लक्षण
      (D) अप्रभावी लक्षण

      Q. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था? [2019S,2020A11,2022AI, 2023All]
      (A) नीम
      (B) गुलाब
      (C) मटर
      (D) गुलदाऊदी

          Q. मानव में ऑटोसोम की जोड़ियों की संख्या होती है ? [2024AII]
          (A) 24
          (B) 23
          (C) 11
          (D) 22.

          Q. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है? [2025AI]
          (A) फेनोटाइप
          (B) जीनोटाइप
          (C) आनुवंशिकता
          (D) विविधता

          Q. प्राकृतिक चयन द्वारा जीवों का विकास कहलाता है ? [2025AI]
          (A) मेंडलवाद
          (B) लामार्कवाद
          (C) सूक्ष्म विकास
          (D) डार्विनवाद

          Q. मनुष्य, बिल्ली तथा चमगादड़ के अग्रपाद हैं ? [2023AI]
          (A) समजात अंग
          (B) असमजात अंग
          (C) अवशेषी अंग
          (D) इनमें से कोई नहीं

          Q. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है? [2023AI, 2012A]
          (A) ओरंगउटान
          (B) चिम्पैंजी
          (C) मकड़ी
          (D) जीवाणु

          Q. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं? (2014AII]
          (A) समजात अंग
          (B) अवशेषी अंग
          (C) समवृति अंग
          (D) इनमें से कोई नहीं

          Q. समजात अंगों का उदाहरण है- [2019AI]
          (A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपद
          (B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
          (C) आलू और घास के ऊपरी भुस्तारी
          (D) उपरोक्त सभी

          Q. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग है? [2019S,2020AI]
          (A) रीढ़ की हड्डी
          (B) अंगूठा
          (C) कान
          (D) एपेण्डिक्स

                Q. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी? [2021All]
                (A) राबर्टसन
                (B) ब्राउन
                (C) डार्विन
                (D) रॉबर्ट हुक

                  Q. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है? [2021All]
                  (A) कोलन
                  (B) एपेंडिक्स
                  (C) सीकम
                  (D) रेक्टम

                  Q. मानव का उद्भव स्थान है? [2024All, 2022A1]
                  (A) भारत
                  (B) चीन
                  (C) अफ्रीका
                  (D) अमेरिका

                  Q. जीवों की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था ? [2022A1]
                  (A) CO₂
                  (B) NO₂
                  (C) O2
                  D) All of these

                  Q. The Origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी है? [2015AII, 2020A11, 2022AII]
                  (A) डार्विन
                  (B) लामार्क
                  (C) ओपैरिन
                  (D) वाईसमान

                  Q. निम्नांकित में से किनको ‘जीव विज्ञान का पिता’ कहा जाता है? [2023AII]
                  (A) लामार्क को
                  (B) अरस्तू को
                  (C) चार्ल्स डार्विन को
                  (D) ग्रेगर जॉन मेंडेल को

                          Short Answer Question of heredity and evolution

                          Q. मनुष्य की कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या क्या है? [2011A, 2012A)

                          Q. आनुवंशिकी के जनक कौन हैं? [2014A1,2016A1J

                          Q. गुणसूत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए। [2014A11]

                          Q. जैव विकास का क्या तात्पर्य है? (2025A11]

                          Q. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया था? [2015AII]

                          Q. HIV और AIDS का पूर्ण रूप दें। [2014AII,2017AII]

                          Q. हम अपने माता-पिता के समान क्यों होते हैं? [2017A1]

                          Q. DNA आनुवंशिकता का आधार है। कैसे? [2024A1,2025A1]

                          Q. जीवाश्म क्या है? जैव विकास प्रक्रम के विषय में ये क्या बतलाता है ? 2018All]

                          Q. हम यह कैसे जान पाते हैं कि जीवाश्म कितने पुराने हैं? [2019All]

                          Q. रेडियोकार्बन काल-निर्धारण क्या है? [2023AI]

                          Q. समजात अंगों से आप क्या समझते हैं? उदाहरण दें। [2020AI]

                            Long Answer Question of heredity and evolution

                            Q. विभिन्नता क्या है? जननिक विभिन्नता एवं कायिक विभिन्नता का वर्णन करें। [2022AII]

                            Q. यदि एक लक्षण (trait) A अलैंगिक प्रजनन वाली समष्टि के 10% सदस्यों में पाया जाता है तथा B उसी समष्टि में 90% जीवों में पाया जाता है, तो कौन-सा लक्षण पहले उत्पन्न होगा और क्यों? [2011A]

                            Thanks for visiting Alok Official

                            How do Organisms Reproduce ? Class 10 Biology Chapter 3

                            How do Organisms Reproduce- प्रजनन जीवन की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में से एक है, जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी प्रजाति का अस्तित्व आगे भी बना रहे। सभी जीव — चाहे वह छोटे-से सूक्ष्मजीव हों या विशालकाय जानवर — किसी-न-किसी प्रकार से प्रजनन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये जीव कैसे नई संतानों को जन्म देते हैं? क्या सभी जीव एक जैसे तरीके से प्रजनन करते हैं? दरअसल, प्रजनन के भी कई तरीके होते हैं, जैसे लैंगिक (sexual) और अलैंगिक (asexual) प्रजनन।

                            How do Organisms Reproduce

                            Objective Question Answer 2026 Bihar Board

                            Q. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है? [2014AI]
                            (A) अमीबा
                            (B) यीस्ट
                            (C) मलेरिया परजीवी
                            (D) पैरामीशियम

                            Q. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है- (2014A1,2016A1)
                            (A) पत्तियों द्वारा
                            (B) फूलों द्वारा
                            (C) तना द्वारा
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है- [2024All, 2012A, 2015A11, 2017A1, 2018A1]
                            (A) अमीबा में
                            (B) यीस्ट में
                            (C) प्लैज्मोडियम
                            (D) लेस्मानिया

                            Q. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है? [2018All]
                            (A) बाह्यदल
                            (B) पंखुड़ी
                            (C) पुंकेसर
                            (D) स्त्रीकेसर

                            Q. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है? (2011A, 2018AII)
                            (A) कायिक प्रवर्धन
                            (B) बीजाणु समासंध
                            (C) मुकुलन
                            (D) विखंडन

                            Q. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है? [2023AI, 2019AI]
                            (A) हाइड्रा
                            (B) अमीबा
                            (C) स्पाइरोगाइरा
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. पुष्प का नर भाग है- [2019S]
                            (A) बाह्यदलपुंज
                            (B) दलपुंज
                            (C) पुमंग
                            (D) जायांग

                            Q. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है? [2020A1]
                            (A) मुकुलन
                            (B) विखंडन
                            (C) बीजाणुजनन
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है? [2018A1,2020A1]
                            (A) पुंकेसर
                            (B) स्त्रीकेशर
                            (B) अंडाशय
                            (D) बीजांड

                            Q. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं? [2024A1, 2021A1]
                            (A) परागकोष
                            (B) अंडाशय
                            (C) वर्तिका
                            (D) पत्तियाँ

                            Q. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है? [2024A1, 2021A1]
                            (A) अमीबा में
                            (B) यीस्ट में
                            (C) पैरामीशियम में
                            (D) युग्लीना में

                            Q. एकलिंगी पादप का उदाहरण है- [2019ΑII, 2021ΑII]
                            (A) पपीता
                            (B) सरसों
                            (C) उड़हुल
                            (D) मटर

                            Q. द्विखंडन होता है- [2013A,2021All]
                            (A) अमीबा में
                            (B) पैरामिशियम में
                            (C) लीशमैनिया में
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. फूल में नर-प्रजनन अंग है- [2013A, 2019A1,2021Al]
                            (A) पुकेंसर
                            (B) अंडाशय
                            (C) वर्तिकाग्र
                            (D) वर्तिका

                            Q. बीज विकसित होता है- [2022A1]
                            (A) परागकोष से
                            (B) अंडाशय से
                            (C) पुंकेसर से
                            (D) बीजांड से

                            Q. पूर्ण विकसित अंडाशय कहलाता है- [2023All, 2022All]
                            (A) बीजांड
                            (B) बीज
                            (C) फल
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं? [2020A11, 2022A1]
                            (A) तना में
                            (B) जड़ में
                            (C) पुष्प में
                            (D) फल में

                            Q. परागकोष में होता है- [2012A, 2015AII, 2016All, 2017Al, 2023All]
                            (A) पंखुड़ी
                            (B) बीजाणु
                            (C) अंडप
                            (D) परागकण

                            Q. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम कायिक प्रवर्धन की एक विधि है? (2023All)
                            (A) कलम लगाना
                            (B) दाब कलम
                            (C) कलम-बंधन
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. अलैंगिक जनन की विधि है- (2023A11)
                            (A) बीजाणुजनन
                            (B) मुकुलन
                            (C) विखंडन
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन हैं? [2024AI, 2017AI]
                            (A) शुक्राणु
                            (B) अंडाणु
                            (C) योनि
                            (D) फैलोपियन नलिका

                            Q. शुक्राणु का निर्माण होता है- [2016A1,2018AI]
                            (A) वृषण में
                            (B) गर्भाशय में
                            (C) अंडाशय में
                            (D) इनमें सभी में

                            Q. एंड्रोजन क्या है? [2020AI]
                            (A) नर लिंग हॉर्मोन
                            (B) मादा लिंग हॉर्मोन
                            (C) पाचक रस
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती हैं- [2021AI]
                            (A) 22
                            (B) 23
                            (C) 24
                            (D) 11

                            Q. अण्डाणु निषेचित होता है- [2013A, 2019S, 2021AI]
                            (A) योनि में
                            (B) गर्भाशय में
                            (C) अंडाशय में
                            (D) फैलोपियन नलिका में

                            Q. निम्न में से कौन मादा जननतंत्र का भाग नहीं है? [2016AII,2018AII, 2021All]
                            (A) अंडाशय
                            (B) गर्भाशय
                            (C) शुक्रवाहिका
                            (D) डिंबवाहिनी

                            Q. मानव में नर जनन ग्रंथि कहलाता है- [2022A1]
                            (A) वृषण
                            (B) अधिवृषण
                            (C) शुक्राशय
                            (D) शुक्र जनन नलिका

                            Q. भ्रूण का विकास होता है- [2022AII]
                            (A) अंडाशय में
                            (B) योनि में
                            (C) गर्भाशय में
                            (D) फैलोपियन ट्यूब में

                            Q. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है? [2022A1]
                            (A) आंत्र ज्वर
                            (B) सूजाक
                            (C) एड्स
                            (D) (B) और (C) दोनो

                            Q. प्रथम मासिक धर्म का प्रकट होना कहलाता है- [2023AII]
                            (A) मेनोपाउज
                            (B) मेनार्चे
                            (C) मासिक चक्र
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. मानव युग्मक में लिंग गुणसूत्रों की संख्या होती है-[2023AII]
                            (A) 1
                            (B) 2
                            (C) 3
                            (D) 4

                            Q. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है? [2011A]
                            (A) साफ जल
                            (B) गन्दा जल
                            (C) खारा जल
                            (D) मृदु जल

                            Q. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है? [2019AI]
                            (A) प्लाज्मोडियम
                            (B) लीशमैनिया
                            (C) प्रोटोजोआ
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. निम्न में से कौन-सा जीवाणु जनित रोग नहीं है? [2019AII]
                            (A) गोनोरिया
                            (B) सिफलिस
                            (C) मस्सा
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. यौन परिपक्वता की अवधि को कहते हैं- [2022AI]
                            (A) किशोरावस्था
                            (B) यौवनारंभ
                            (C) वृद्धि
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. लैंगिक जनन संचारित रोग है-[2023AII]
                            (A) पीलिया
                            (B) चेचक
                            (C) एड्स
                            (D) प्लेग

                            Q. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी उपाय है? [2025A1]
                            (A) डायफ्रॉम
                            (B) कंडोम
                            (C) कॉपर टी एवं लूप
                            (D) इनमें से सभी

                            Q. सुरक्षित गर्भपात भ्रूण की किस अवस्था में होता है? [2025AII]
                            (A) ब्लास्टुला
                            (B) अंग निर्माण
                            (C) परिपक्व भ्रूण
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Short Answer Question 2026

                            Q. मुकुलन क्या है? [2017AII]

                            Q. एक-कोशिकीय एवं बहुकोशिकीय जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है? [2018A1]

                            Q. स्वपरागण एवं परपरागण में क्या अंतर है? [2019A1]

                            Q. कायिक प्रवर्धन को परिभाषित करें। [2019S]

                            Q. पुनर्जनन क्या होता है? [2021AII]

                            Q. द्विखंडन एवं बहुखंडन में दो अंतर लिखें। [2021All]

                            Q. एक प्ररूपी पुष्प के सहायक अंगों का वर्णन करें। [2022AI]

                            Q. कायिक जनन क्या है? [2022AI]

                            Q. परागण किसे कहते हैं? [2025AI,2014AII, 2016AII, 2022AII, 2023A1]

                            Q. पुष्पों में दलपत्रों का क्या कार्य है? [2024A1]

                            Q. ऋतुस्त्राव क्यों होता है? [2018AI]

                            Q. अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन के क्या लाभ हैं? [2020AII]

                            Q. लैंगिक जनन का क्या महत्त्व है? [2021AI]

                            Q. अपरा (प्लैसेंटा) क्या है? इसका क्या कार्य है? [2022AII]

                            Q. नाभि रज्जु का क्या कार्य है? [2023AII]

                            Q. सजीवों में जनन के महत्व लिखें। [2024AII]

                            Q. मेनार्क एवं मेनोपॉज में क्या अंतर है? [2025AII]

                            Q. निषेचन किसे कहते हैं? [2014A1]

                            Q. गर्भ निरोधक युक्तियाँ अपनाने के क्या कारण हो सकते हैं? [2019A1]

                            Q. गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में बताएँ। [2021AI]

                            Q. मनुष्य में होने वाले लैंगिक संचारित रोगों के नाम लिखें। [2021All]

                            Q. गर्भनिरोधक की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? [2022A1]

                            Long Answer Question Bihar Board 2026

                            Q. एकल जीवों में प्रजनन की विधि की व्याख्या करें। [2018AI]

                            Q. पुष्प की अनुदैर्ध्य काट का नामांकित चित्र बनाइए। [2014A1, 2017AII,2018AII]

                            Q.परागण किसे कहते हैं? परागण पर वर्षा होने का क्या प्रभाव पड़ता है? [2024AI, 2013A, 2021AII]

                            Q. लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में पाँच अंतर लिखें। [2014AI, 2023AI]

                            Q. ऊतक संवर्धन क्या है? यह कैसे संपन्न होता है? [2023AI]

                            Q. पुष्पी पौधों में निषेचन क्रिया का सचित्र वर्णन करें। [2017AI, 2023AII]

                            Q. जनन कितने प्रकार का होता है? [2017AI]

                            Q. नर जननतंत्र का नामांकित चित्र बनाएँ एवं उसके कार्यों का वर्णन करें। (2018AI]

                            Q. मानव के मादा जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाएँ। [2019AII,2020A1]

                            Q. मनुष्य के प्रमुख पाँच लैंगिक जनन संचारित रोग, उनके कारक रोगाणु एवं लक्षणों को लिखें। [2024A1]

                            Thanks For Visiting Alok Official

                            Control and coordination class 10 biology chapter 2

                            Biology class 10| Control and coordination | Bihar Board 2025 | Alok Official

                            नमस्ते 🙏
                            जय हिंद
                            कैसे हो मित्रों ? सब बढ़िया चल रहा है न ? वैसे alok Official को आप लोग काफी पसंद कर रहे हो । पढ़ाई को लेकर आपका जुनून गजब का है, ये वेबसाइट पर आने वाले से पता चलता है । यदि आपके पास थोडा सा भी अक्ल है तो आज के समय में परीक्षा में अच्छा mark आसानी से लाया जा सकता है । इसके लिए जरूरत होता है सही strategy और मेहनत का । यही दो चीज है जो आपको अच्छे board exam में अच्छे mark लाने में मदद करेगा ।

                            Alok Official पुर्ण रूप से इसी पर लगा रहता है कि कैसे अपने प्यारे विधार्थी को अच्छा से अच्छा कंटेंट दे सके । जिससे कम समय में बहुत ही बेहतर तैयारी हो सके । वैसे इस भाग में class 10 के Science का कंटेंट है । आप सब का पसंदीदा विषय Biology के दूसरे chapter का पूर्ण postmortem इस भाग में किया जायेगा । let’s start 🕺🕺

                            control and coordination

                            control and coordination

                            Ncert Class 10 Biology Chapter 2 – control and coordination

                            सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।

                            Objective question answer control and coordination 2025

                            1) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
                            a) अग्न्याशय ( pancreas)
                            b) यकृत (liver)
                            c) एड्रीनल
                            d) अंडाशय
                            उत्तर: b

                            2) मस्तिष्क का कौन भाग शरीर की स्थिति और संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
                            a) अनुमस्तिष्क
                            b) अग्रमस्तिष्क
                            c) मध्यमस्तिष्क
                            d) इनमें से सभी
                            उत्तर: a

                            3) इनमें से कौन अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
                            a) चबाना
                            b) वमन
                            c) हृदय का धड़कना
                            d) लार आना
                            उत्तर: c

                            4) ग्लूकोज के एक अणु में आक्सीजन का कितना परमाणु होता है ?
                            a) 12
                            b) 6
                            c) 4
                            d) 8
                            उत्तर: b

                            5) मेरुरज्जु कहाँ से निकलता है ?
                            a) पोंस से
                            b) अनुमस्तिष्क से
                            c) प्रमस्तिष्क से
                            d) मेडुला से
                            उत्तर: d

                            6) किस हार्मोन के कारण पत्ता मुरझा जाता है ?
                            a) एबसिसिक अम्ल
                            b) साइटोकाइनिन
                            c) जिबरेलिंस
                            d) आक्जिन
                            उत्तर: a

                            7) जड़ का अधोगामी वृद्धि निम्न में से क्या है ?
                            a) रसायनानुवर्तन
                            b) प्रकाशानुवर्तन
                            c) गुरुत्वानुवर्तन
                            d) जलानुवर्तन
                            उत्तर: c

                            8) निम्न में से कौन पादप हार्मोन है ?
                            a) टेस्टोस्टेरॉन
                            b) आक्सीन
                            c) पेप्सीन
                            d) एड्रिनलीन
                            उत्तर: b

                            9) दो न्यूरॉन के बीच खाली स्थान को क्या कहा जाता है ?
                            a) एक्सान
                            b) डेंड्राइट्स
                            c) डेंड्रान
                            d) सिनेप्स
                            उत्तर: d

                            10) अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हार्मोन बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
                            a) क्लोरीन
                            b) फॉस्फोरस
                            c) सोडियम
                            d) इनमें से सभी
                            उत्तर: d

                            11) आयोडीन के कमी से कौन सा रोग होता है ?
                            a) घेंघा
                            b) ग्वाइट
                            c) गलकंड
                            d) इनमें से सभी
                            उत्तर: d

                            12) आक्सीन क्या है ?
                            a) हार्मोन
                            b) इन्जाइम
                            c) वसा
                            d) कार्बोहाइड्रेट
                            उत्तर: a

                            13) पादप हार्मोन साइटोकाइनिन किस चीज में सहायक होता है ?
                            a) तने की वृद्धि में
                            b) पादप का प्रकाश की तरफ मुड़ने में
                            c) प्ररोह के आगे वाले भाग की लम्बाई के वृद्धि में
                            d) इनमें से कोई नहीं
                            उत्तर: c

                            14) निम्न में से कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा काम नहीं करता है ?
                            a) वृषण
                            b) अंडाशय
                            c) पीयूष ग्रंथि
                            d) अग्न्याशय
                            उत्तर: d

                            15) इनमें से कौन अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
                            a) नाक
                            b) दिमाग
                            c) आँख
                            d) कान
                            उत्तर: b

                            Short answer question control and coordination bihar board 2025

                            1) हार्मोन क्या है ?
                            उत्तर: पोषक तत्वों के अलावा, यदि कोई अन्य रसायन सजीव के वृद्धि, विकास इत्यादि क्रिया को नियंत्रित याप्रभावित करता है तो उसे हार्मोन कहा जाता है ।

                            2) दो पादप हार्मोन का नाम कार्य सहित लिखें ।
                            उत्तर: दो पादप हार्मोन का नाम निम्न है- ऑक्जिन और जिबरेलिंस

                            3) आयोडीन की कमी से क्या होता है ?
                            उत्तर: आयोडीन की कमी से थायरॉक्सिन नामक हार्मोन उचित मात्रा में स्रावित नहीं होता है, जिस कारण से थायरॉइड ग्रंथि का आकार काफी बढ़ जाता है इससे गले में सूजन हो जाता है । जिसे घेंघा रोग के नाम से जाना जाता है ।

                            4) प्रकाश में प्रकाशनुवर्तन कैसे होता है ?
                            उत्तर: पौधों में बाह्य उद्यीपनों को ग्रहण करने की क्षमता होती है तथा उसके अनुसार उसमें गति भी होती है । प्रकाशानुवर्तन प्रक्रिया में पौधों के अंग प्रकाश की ओर गति करते हैं । इस प्रकार की गति तने के शीर्ष भाग या पत्तियों में साफ-साफ दिखता है। जड़ प्रकाश से दूर मुडुकर अनुक्रिया करती है । जैसे- सूर्यमुखी का पौधा का मुड़ना ।

                            5) तंत्रिका उतक कैसे कार्य करता है ?
                            उत्तर: मनुष्य शरीर में केंद्रीय तंत्रिका तंत्र काफी विकसित होता है । इसमें मस्तिष्क,मेरुरज्जु और इससे संबंधित तंत्रिका होता है । खोपड़ी में स्थित मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र का मुख्य केंद्र होता है । यह शरीर के सभी अंगों का समन्वयन करता है । रीढ़ के हड्डियों के बीच में मेरुरज्जु होता है । तंत्रिका महीन धागे के आकार का संरचना होती है जो मस्तिष्क और मेरुरज्जु से जुड़ा होता है, साथ ही यह शरीर के सभी कोशिकाओं से जुड़ा होता है ।


                            6) आयोडीन नमक के उपयोग की सलाह क्यों दी जाती है ?
                            उत्तर: यदि आयोडीन की शरीर में कमी हो जाए तो उससे घेंघा रोग हो जाता है, इसी कारण से आयोडीन नमक खाने की सलाह दी जाती है ।

                            7) मनुष्य में चीनी के पाचन में कौन सा हार्मोन सहायक है ?
                            उत्तर: इंसुलिन नामक हार्मोन चीनी के पाचन में सहायक होता है, यदि इसकी कमी हो जाए तो मधुमेह रोग हो जाता है ।

                            8) मधुमेह (diabetes) क्या है ?

                            9) जब एड्रीनिलिन रुधिर में स्रावित होती है तो हमारे शरीर में क्या अनुक्रिया होता है ?

                            10) तंत्रिका क्रियाविधि और हार्मोन क्रियाविधि में तुलना करें ।

                            11) मानव शरीर में अंतः स्रावी ग्रंथियों का को दर्शाए ।

                            12) जंतुओं में रासायनिक समनव्य कैसे होता है ?

                            13) नर और मादा जनन हार्मोन का नाम और कार्य लिखें ।

                            Long answer question control and coordination bihar board 2025

                            1) मानव मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाए ।
                            उत्तर:

                            human%20brain

                            मानव मस्तिष्क को तीन प्रमुख भागों में बाँटा गया है-

                            i) अग्रमस्तिष्क (Forebrain) – यह दो भागों में बँटा होता है ।

                            a) प्रमस्तिष्क या सेरीब्रम– यह बुद्धि और चतुराई का केंद्र होता है।

                            b) डाइएनसेफलॉन – यह कम या अधिक ताप के अभास तथा दर्द और रोने जैसी क्रियाओं का नियंत्रण करता है ।

                            ii) मध्यमस्तिष्क (Midbrain) – यह संतुलन एवं आँख की पेशियों को नियंत्रित करने का केंद्र होता है ।

                            iii) पश्चमस्तिष्क (Hindbrain) – यह दो भागों में बँटा होता है –

                            a) अनुमस्तिष्क या सेरीबेलम—यह मुद्रा (posture), समन्वय, संतुलन, ऐच्छिक पेशियों की गतियों इत्यादि का नियंत्रण करता है ।

                            b) मस्तिष्क स्टेम (Brain stem) – इसके दो भाग हैं-

                            i) पॉन्स वैरोलाई (Pons varolii)—यह श्वसन को नियंत्रित करता है ।

                            ii) मेडुला ऑब्लांगेटा (Medulla Oblongata)– यह अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र है ।

                            2) तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाए और कार्य का भी वर्णन करें ?
                            उत्तर:

                            neuron%20cell

                            न्यूरॉन की संरचना :

                            i) न्यूरॉन में एक तारा आकार कोशिकाय होता है जिसे साइटॉन कहते हैं ।

                            ii) साइटॉन के अनेक पतले तंतुओं में से एक जो सबसे लंबा होता है, अक्ष या एक्सॉन (axon) कहा जाता है । इसके अन्य शाखित व छोटे प्रवर्धन डेंड्राइट्स (dendrites) कहलाते हैं ।

                            iii) एक्सॉन अपने अंतिम छोर पर स्वयं शाखित हो जाते हैं जो कि सूक्ष्म गाँठ जैसी रचना में समाप्त होती है, जिसे सूत्रयुग्मन गाँठें था साइनैप्टिक नॉब्स (synaptic knobs) कहते हैं ।

                            iv) एक्सॉन के चारों ओर श्वेत चर्बीदार पदार्थों का (fatty substances) का आवरण होता है जिसे मेडुलरी या मायलिन शीथ कहते हैं। जहाँ मायलिन शीथ (Medullary or Myelin sheath) नहीं होते, रेनवियर के नोड (nodes of Ranvier) कहलाते हैं ।

                            v) दो नोड्स के बीच के भाग को इंटरनोड कहते हैं ।

                            vi) मायलिन शीथ के ऊपर एक पतली झिल्ली होती है जिसे न्यूरिलेमा (neurilemma) कहते हैं। यह चपटी तथा लंबवत् कोशिकाओं की बनी होती है जिन्हें श्वान कोशिका (Schwann cells) कहते हैं । जब एक्सॉन बहुत लंबा होता है तो वह तंत्रिका तंतु (nerve fibre) कहलाता है।

                            Keywords:

                            🔎 matric biology bihar board 2025

                            🔎 control and coordination bihar board 2025

                            🔎 biology model question answer bihar board 2025

                            🔎model paper bihar board 2025

                            🔎 class 10 जीव विज्ञान बिहार बोर्ड 2025

                            🔎 vvi question answer bihar board 2025

                            🔎 matric biology in hindi bihar board 2025

                            🔎 नियंत्रण और समनव्य क्लास 10 biology

                            Thanks For Visiting Alok Official

                            life processes class 10 biology full chapter

                            Class 10 biology| life process| Bihar Board 2025 | Alok Official

                            Life Process का हिंदी में अर्थ है: “जीवन प्रक्रियाएँ” होता है | Life Process उन सभी जैविक क्रियाओं को दर्शाता है, जो किसी जीवित प्राणी के जीवित रहने के लिए आवश्यक होती हैं।

                            Life Process
                            life process

                            Life Process: Biology Class 10 Chapter-1

                            जीवों के शरीर में होने वाली वह क्रियाएँ जिनसे वे जीवित रहते हैं, जैसे:

                            • पोषण (Nutrition) – भोजन प्राप्त करना और उपयोग करना
                            • श्वसन (Respiration) – ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भोजन को तोड़ना
                            • परिवहन (Transportation) – शरीर के अंदर आवश्यक पदार्थों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
                            • बहिर्गमन (Excretion) – शरीर की बेकार चीजों को बाहर निकालना
                            • प्रजनन (Reproduction) – अपनी संतानों को जन्म देना
                            • उत्तरदायित्व (Responsiveness) – बाहरी वातावरण के प्रति प्रतिक्रिया देना
                            • वृद्धि और विकास (Growth and Development) – शरीर का बढ़ना और परिपक्व होना

                            जैव प्रक्रम(life process)

                            सजीव की वह सारी प्रक्रिया जिससे वह जीवित रहता है अर्थात् जीवनयापन करता है जैव प्रक्रम कहा जाता है । जैसे- पोषण, श्वसन, प्रकाश संश्लेषण, संवहन इत्यादि ।

                            पोषण (Nutrition)

                            वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषक तत्व ग्रहण करके जैव प्रक्रम के लिए उसका उपयोग करता है, पोषण कहा जाता है ।

                            पोषण का प्रकार

                            a) स्वपोषी पोषण/स्वपोषण

                            पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव अपना भोजन स्वयं तैयार करता है, स्वपोषी पोषण कहलाता है ।

                            b) परपोषी पोषण/परपोषण

                            पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषण के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहता है, परपोषी पोषण कहलाता है ।

                            प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis)

                            क्लोरोफिल के उपस्थिति में पत्ते, जल, कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ग्लूकोज का निर्माण करता है, इसे प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया कहा जाता है ।

                            श्वसन (Respiration)

                            वह प्रक्रिया जिसके द्वारा सजीव में उरजा का उत्पादन होता है, श्वसन कहा जाता है ।

                            कोशिकीय श्वसन

                            * कोशिकीय श्वसन का प्रकार

                            a) वायवीय श्वसन-आक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।

                            b) अवायवीय श्वसन-आक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।

                            संवहन उतक

                            a) जाईलम- यह मिट्टी से जड़ के माध्यम से खनिज लवण पत्ती तक पहुँचाता है ।

                            b) फ्लोएम- यह निर्मित भोजन को पेड़ के अन्य भाग तक पहुँचाता है ।

                            Objective Question Answer of life process 2026

                            Q. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है ? {2019}
                            a) सूर्य का प्रकाश
                            b) पर्णहरित
                            C) कार्बन डाइऑक्साइड
                            d) इनमें से सभी
                            उत्तर-d

                            Q. मानव हृदय में कितना कोष्टक होता है ? {2019}
                            a) 3
                            b) 5
                            C) 2
                            d) 4
                            उत्तर- d

                            Q. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ? {2018}
                            a) रंध्र
                            b) शिरा
                            C) मध्यशिरा
                            d) इनमें से सभी
                            उत्तर-a

                            Q. कवक में किस प्रकार का पोषण होता है ? {2014,2019}
                            a) स्वपोषी
                            b) परजीवी
                            C) मृतजीवी
                            d) परपोषी
                            उत्तर-c

                            Q. क्लोरोफिल वर्णक का रंग कैसा होता है ? {2015}
                            a) हरा
                            b) सफेद
                            C) नीला
                            d) लाल
                            उत्तर- a

                            Q. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ? {2015}
                            a) मनुष्य
                            b) हाथी
                            C) ऊँट
                            d) कॉकरोच
                            उत्तर-d

                            Q. मैग्नेशियम किसमें पाया जाता है ? {2013,2016}
                            a) लाल रक्त कण में
                            b) क्लोरोफिल में
                            C) श्वेत रक्त कण में
                            d) वर्णी लवक में
                            उत्तर- b

                            Q. प्रकाश संश्लेषण में आक्सीजन बाहर निकलता है ? {2013}
                            a) कार्बन डाइऑक्साइड से
                            b) ग्लूकोज से
                            C) जल से
                            d) प्रकाश से
                            उत्तर- a

                            Q. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? {2014,2016}
                            a) संयोजन
                            b) विस्थापन
                            C) अपचयन
                            d) उपचयन
                            उत्तर- d

                            Q. निम्न में से कौन उभयलिंगी है ? {2014,2016}
                            a) मछली
                            b) केंचुआ
                            C) बकरी
                            d) शेर
                            उत्तर- b

                            Q. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस प्रकार के जल में रहता है ? {2011}
                            a) गंदा
                            b) नमकीन
                            C) साफ
                            d) मृदु
                            उत्तर- C

                            Q. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है- [2013A]
                            (A) जल से
                            (B) CO₂ से
                            (C) ग्लूकोज से
                            (D) डिक्टियोजोम से

                            Q. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है। [2015All]
                            (A) चीनी की कमी से
                            (B) आयोडीन की कमी से
                            (C) रक्त की कमी से
                            (D) मोटापा से

                            Q. कूटपाद किसमें पाया जाता है? [2016A1]
                            (A) पैरामिशियम
                            (B) यूगलिना
                            (C) अमीबा
                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती अल्कोहल में उबाला जाता है- [2018AII]
                            (A) मंड को घोलने के लिए
                            (B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
                            (C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
                            (D) इनमें से सभी के लिए

                            Q. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है- [2018A11]

                            (A) 5x पर

                            (B) 10 x पर

                            (C) 25 x पर

                            (D) 45 x पर

                            Q. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं? [2019A1]

                            (A) 4

                            (B) 6

                            (C) 8

                            (D) 12

                            Q. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है [2019AII]

                            (A) क्षारीय

                            (B) अम्लीय

                            (C) लवणयुक्त

                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. सभी हरे पौधे होते हैं- [2019S

                            (A) स्वपोषी

                            (B) मृतपोषी

                            (C) परजीवी

                            (D) इनमें से सभी

                            Q. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है? [2014AII, 2019AII, 2020A1]

                            (A) केंचुआ

                            (B) मछली

                            (C) शेर

                            (D) बकरी

                            Q. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है? [2019S,2020AI]

                            (A) स्पर्शक द्वारा

                            (B) जीभ द्वारा

                            (C) कूटपाद द्वारा

                            (D) मुँह द्वारा

                            Q. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है? [2019S,2020A1]

                            (A) घेघा

                            (B) मधुमेह

                            (C) स्कर्वी

                            (D) एड्स

                            Q. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है? [2020All]

                            (A) क्लोरोफिल

                            (B) लिउकोप्लास्ट

                            (C) फाइटोक्रोम

                            (D) इनमें से कोई नहीं

                            Q. हाइड्रा में क्या पाया जाता है? [2020AII]

                            (A) मस्तिष्क

                            (B) तंत्रिका

                            (C) मुख

                            (D) स्पर्शक

                            Q. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है? [2020AII]

                            (A) C2H5OH

                            (B) C6H6O6

                            (C) C6H12O6

                            (D) C6H6

                            Q. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है? [2020AII]

                            (A) शाकाहारी

                            (B) अंतर्ग्रहण

                            (C) सर्वाहारी

                            (D) स्वपोषी

                            Q. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है। [2020All]

                            (A) कवकों में

                            (B) जंतुओं में

                            (C) हरे पौधों में

                            D) परजीवियों में

                            Q. दाँत की सबसे ऊपरी परत है- [2021A1]

                            (A) डेंटाइन

                            (B) इनामेल

                            (C) अस्थि

                            (D) क्राउन

                            Q. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है- [2021AI]

                            (A) आमाशय

                            (B) छोटी आँत

                            (C) ग्रासनली

                            (D) बड़ी आँत

                            Q. मैग्नेशियम पाया जाता है। [2013A,2021A1]

                            (A) क्लोरोफिल में

                            (B) लाल रक्त कण में

                            (C) वर्णी लवक में

                            (D) श्वेत रक्त कण में

                            Q. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- [2015AI, 2016All,2019All, 2021A1]

                            (A) पर्णहरित

                            (C) कार्बन डायक्साइड

                            (B) सूर्य का प्रकाश

                            (D) इनमें से सभी

                            Short Answer Question of life process 2026

                            Q. पाचक इंजाइम का क्या कार्य है ? {2019}

                            Q. धमनी और शिरा में अंतर क्या है ? (2019)

                            Q. स्वप्रागण और परपरागण में अंतर बताये । {2019}

                            उत्तर-

                            स्वप्रागण:
                            * यह एक ही फूल में होता है ।
                            * यह केवल वायु के स्पर्श से होता है ।
                            * संतति जनक पौधा से मिलता जुलता दिखता है ।
                            परपरागण:
                            * यह एक पौधा के फूल से दूसरे पौधा के फूल में होता है ।
                            * यह वायु, कीट, चमगादड़ और जल के द्वारा होता है ।
                            * संतति जनक पौधा से बहुत अलग दिखता है ।

                            4) स्वयंपोषी पोषण और विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है ? {2019}

                            5) पादप में भोजन स्थानांतरण कैसे होता है ? {2019}

                            6) उत्सर्जन क्या है ? मानव में इसके दो प्रमुख अंगों का नाम लिखें । {2016}

                            7) वाष्प उत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ? {2015}

                            8) वाष्प उत्सर्जन को परिभाषित करें । {2014}

                            9) पौधों में गैसों का आदान-प्रदान कैसे होता है ? {2016}

                            10) आमाशय में पाचक रस की क्या भूमिका है ? {2016}

                            11) पित्त क्या है ? मनुष्य के पाचन में इसका क्या महत्व है ? {2016}

                            12) परिसंचरण तंत्र से आप क्या समझते हैं ? {2017}

                            13) विषमपोषी पोषण से आप क्या समझते हैं ? {2017}

                            14) सजीव का चार मुख्य लक्षण क्या है ? {2017}

                            Long Answer Question of life process 2025

                            1) मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और पाचन क्रिया को समझाये । (2019)

                            2) मानव श्वसन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और श्वसन क्रिया को समझाये । {2019}

                            3) पादप में जल और खनिज लवण का वहन कैसे होता है ? {2019}

                            Keywords:

                            🔎 matric biology bihar board

                            🔎bihar board science class 10th

                            🔎 biology class 10th bihar board

                            🔎 model question answer bihar board

                            🔎vvi question answer 2025 bihar board

                            🔎bihar board mcq, subjective 2025

                            🔎science question class 10th bihar board

                            Thanks For Visiting Alok Official