---Advertisement---

Globalisation and Indian economy class10 Economics

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

Globalisation and the Indian Economy| Bihar Board 2025| Economics Class10 | Alok Official

नमस्ते
जय हिंद
कैसे  हो  आप  सब,  मस्त !  स्वागत है आपका हमारे वेबसाईट  पर  ।  आप  बने  रहे  लगातार  हमारे साथ एक पर एक शानदार कंटेंट मिलेगा  । वार्षिक परीक्षा 2025  के  बेहतर तैयारी  के  लिए  आप  सही जगह पर  आ  गए  हैं  । अब  कहीं भटकने की जरूरत नहीं है । इस  भाग में हम दसवीं के सामाजिक विज्ञान का एक विषय अर्थशास्त्र(Economics) का chapter No. – 4 का गहराई से चर्चा करेंगे  ।

Globalisation and Indian Economy

Matric Economics chapter 4: Globalisation🌎 and the Indian economy

सबसे  पहले  जिस  अध्याय   के   लिए content बनाया   जायेगा  उसका महत्वपूर्ण  टॉपिक रहेगा । यह   इसलिए  रहेगा  कि  कम  समय  में  आप पूरे अध्याय  को   बेहतर  तरीके  से पढ़ सके, revise कर  सके । फिर  ऑब्जेक्टिव ,लघु  उत्तरीय   और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले  पूर्व  वर्ष  का  प्रश्न  उत्तर  फिर  आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर  परीक्षा  में   यही   से   आने   वाला   है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं  । सभी अध्याय का इससे आसान  भाषा में और कहीं मुश्किल है  ।

Important topics of this chapter

1) वैश्वीकरण (🌎 Globalisation)

तकनीक, विचार, उत्पादन  और  सेवा  को  एक  देश  से दूसरे देश में प्रसारित करना,वैश्वीकरण(Globalisation) कहा जाता है  ।

✳️ वैश्वीकरण  देशों  का  एकीकरण  करता  है  और एक  देश  को  दूसरे देश से जोड़ता है  ।

✳️ वस्तु, सेवा, तकनीक  और  निवेश   एक  देश  से दूसरे देश में जाता है  ।

✳️ तकनीक का विकास वैश्वीकरण का सबसे मुख्य कारण है  ।

2) बहुराष्ट्रीय कंपनी (Multinational Company)

वह कम्पनी जो एक से अधिक देशों में उत्पादन करता है, बहुराष्ट्रीय  कंपनी  (Multinational  Company) कहा जाता है  ।

✳️ इसका शॉर्ट फॉर्म MNC होता है  ।

✳️ कम्पनी ऐसे देशों में अपना उद्योग और ऑफिस लगाती है  जहाँ  मजदूर  और  अन्य  जरूरी सामान सस्ता मिलता है  जिससे  उत्पादन  में खर्च  कम  आता  है और फायदा ज्यादा होता है  ।

✳️ MNC अपना कंपनी ऐसे जगह पर लगाता है जहाँ से  बाजार  नजदीक  हो  और  कुशल, अकुशल श्रमिक आसानी से मिल जाए  ।

3) Liberalisation of Foreign trade

सरकार के द्वारा लगाए गए रोक को और अवरोध को हटाकर  विदेशी  कंपनी  को  देश  में लाना, उदारवाद कहा जाता है  ।

4) विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation)

✳️ इसका  मुख्य  काम  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को  चालू करना है  ।

✳️ वर्तमान में इसमें 164 सदस्य है  ।

5) वैश्वीकरण का भारत में प्रभाव (Impacts of globalisation in India)

✳️ उत्पादक के बीच में प्रतिस्पर्धा(competition) बढ़ा  ।

✳️ उपभोक्ता के पास विकल्प (choice) बढ़ गया ।

✳️ बहुत सारे सामान का गुणवत्ता बढ़ा और सामान सस्ता मिलने लगा ।

✳️ लोगों का जीवन स्तर पहले से अच्छा हो गया  ।

✳️ नये रोजगार का निर्माण हुआ ।

✳️ स्थानीय कम्पनी जो MNC को कच्चा पदार्थ देता था वो सुखी संपन्न हुआ  ।

Objective question answer of Globalisation and the Indian economy

1) वैश्वीकरण(globalisation🌎) का क्या अर्थ है  ? 

a) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना

b) विदेशी पूँजी और विनियोग पर रोक

c) व्यापार, पूँजी, सूचना प्रवाह, तकनीक हस्तांतरण  द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ना

d) इनमें से सभी

उत्तर: c

2) WTO का विस्तारित रूप(Full Form) क्या है  ? 

a) World Trade Organisation

b) Weak Trade Organisation

c) Women Trade Organisation

d) World Tour Organisation ✈🌎✈🌍✈🌏 

उत्तर: a

3) निम्न में से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है  ? 

a) सैमसंग

b) फोर्ड मोटर्स

c) कोका-कोला

d) इनमें से सभी

उत्तर: d

Short question answer Globalisation and the Indian economy

1) विश्व व्यापार संगठन क्या है ? इसकी स्थापना कब और क्यों की गई  ? 

उत्तर: अंतराष्ट्रीय  स्तर  पर  व्यापार को एक देश से दूसरे  देश  में  प्रसारित  करने  के  लक्ष्य से जनवरी  1968  में विश्व  व्यापार  संगठन की  स्थापना  की  गई  । यह  संस्था अंतराष्ट्रीय  व्यापार के नियमों को  बनाती  हैऔर  नियम  पालन  के  लिए   कटिबद्ध  होती  है  । वर्तमान  में  इसमें  164 सदस्य देश है  ।

2) व्यापार में अवरोध क्या है  ? 

उत्तर: वैसे प्रतिबंध जिससे विदेशी व्यापार को  देश में  वृद्धि करने या आयात और निर्यात को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाता है, व्यापार अवरोध कहा जाता है  ।

व्यापार में निम्न अवरोध है-

i) कठिन सरकारी नीति

ii) आयात पर टैक्स

iii) आयात के मात्रा को सीमित रखना

3) वैश्वीकरण का सेवा क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ा  ? 

Globalisation and the Indian economy Long question answer 2025

1) आम आदमी पर वैश्वीकरण का क्या प्रभाव पड़ा चर्चा करें  ? 

उत्तर: सन्  1991 ई. में  भारत  में  उदारीकरण की नीति अपनायी गयी  । इससे विदेशी कंपनी अपना लागत भारत में लगाने लगी  ।

वैश्वीकरण  से आम इंसान निम्न प्रभाव पड़ा-

i) लोगों के पास चुनने के लिए ज्यादा option  मिलने लगा  ।

ii) बहुत सारा सामान पहले के तुलना में सस्ता हो गया  ।

iii) लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ  ।

2) विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश पर भारत  सरकार के द्वारा प्रतिबंध क्यों लगाया गया ? फिर बाद में इसे हटा दिया गया क्यों  ? 

उत्तर: हमारे  देश  में  कुटीर उद्योग बहुत बड़े पैमाने पर है जिसमें  मुख्य रूप  से गरीब और मध्यम वर्क लोग  काम  करते हैं । इनके  पास पूँजी  कम  रहता है, यदि  विदेशी  कम्पनी  को  आने के लिए छूट  दे  दिया  जाता तो हमारे  घरेलू  उद्योग  और विदेशी   कंपनी  में   प्रतिद्वंद  हो  जाता ।  जिसमें  नुकसान हमारे घरेलू उद्योग को होता ।

इसी वजह से  सरकार  टैक्स बढ़ा कर  रखा  और निर्यात का मात्रा  नियत  कर दिया  । लेकिन  जब देश 1990 में  भयंकर आर्थिक  मंदी  से गुजरा  तो  World  Bank  के राय  पर देश को  उदारीकरण के तरफ ले जाया गया और प्रतिबंध हटाकर विदेशी व्यापार का पूर्ण  आगमन हो गया  । उस  वक़्त सरकार के द्वारा  ये माना गया कि विदेशी  कंपनी  के आने से हमारे  आंतरिक  उत्पादित  समान  के  गुणवत्ता में वृद्धि होगी ।

3) वैश्वीकरण का प्रभाव एकसमान नहीं पड़ा ? इस कथन का विश्लेषण करें  ।

Keywords:

🔎 matric economics bihar board 2025

🔎bihar board social science class 10th 2025

🔎 economics class 10th bihar board

🔎 model question answer bihar board

🔎vvi question answer 2025 bihar board

🔎bihar board mcq, subjective 2025

🔎social science question class 10th bihar board

🔎 globalisation and indian economy matric 2025

🔎 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र 2025

🔎 Impact of globalisation in India

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment