Physics class 12 | Current Electricity | Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
जैसा कि कुछ समय से नये सत्र के लिए Alok Official कंटेंट बना रहा है । जिसमें आगामी वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर पढ़ाई देने का प्रयास किया जा रहा है । इस खंड में हम 12th के भौतिकी का दूसरा अध्याय विधुत धारा पे चर्चा करेंगें ।

Ncert Class 12 Chemistry Chapter 3 – Current Electricity
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।
Table of Contents
Important Topics of Current Electricity
Define Electric Current
Electric Current को हिंदी में “विद्युत धारा” कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें Electric Charge किसी संचालक (Conductor) के माध्यम से प्रवाहित होता है। विद्युत धारा का माप एम्पीयर (Ampere) में किया जाता है।
इसे सामान्यतः दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है:
- दिष्ट धारा (Direct Current – DC): जिसमें चार्ज का प्रवाह एक ही दिशा में होता है।
- प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current – AC): जिसमें चार्ज का प्रवाह समय के साथ दिशा बदलता है।
Another definition of Electric Current
The rate of flow of electric charge through any cross section of a conductor is called Electric Current. SI unit of electric current is ampere which is denoted by A.
Ampere = coulomb/Second
प्रतिरोध ( resistance)
प्रतिरोध (Resistance) एक ऐसी quantity है जो किसी सामग्री की विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करती है। प्रतिरोध का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि किसी सर्किट में कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होगी जब उस पर एक निश्चित वोल्टेज लगाया जाता है।
unit of resistance
इसे ओम (Ohm) में मापा जाता है।
formula for resistance
प्रतिरोध का सूत्र ओम के नियम (Ohm’s Law) द्वारा दिया जाता है, जो इस प्रकार है:
V = I × R
जहाँ:
- V = वोल्टेज (Voltage)
- I = धारा (Current)
- R = प्रतिरोध (Resistance)
प्रतिरोध का मापन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि सामग्री का प्रकार, लंबाई, और क्रॉस-सेक्शनल क्षेत्रफल। सामान्यतः, अधिक प्रतिरोध वाली सामग्री में धारा का प्रवाह कम होता है।
प्रतिरोध का संयोजन ( Combination of Resistance)
i) श्रेणीक्रम संयोजन
ii) समांतर क्रम संयोजन या पार्श्वक्रम संयोजन
प्रतिरोधकता ( Resistivity)
प्रतिरोधकता (Resistivity) किसी सामग्री की एक विशेषता है जो यह निर्धारित करती है कि वह विद्युत धारा के प्रवाह का कितना विरोध करती है। इसे आमतौर पर ρ (रो) से दर्शाया जाता है और इसका मापन ओम-मीटर (Ω·m) में किया जाता है।
प्रतिरोधकता का सूत्र इस प्रकार है:
R = ρ L / A
जहाँ:
- R = प्रतिरोध (Resistance)
- ρ = प्रतिरोधकता (Resistivity)
- L = सामग्री की लंबाई (Length)
- A = क्रॉस-सेक्शनल क्षेत्रफल (Cross-sectional Area)
प्रतिरोधकता का उपयोग यह समझने में मदद करता है कि किसी सामग्री का विद्युत प्रवाह में कितना विरोध होगा |
विशिष्ट प्रतिरोध ( Specific Resistance)
विभवांतर (Potential Difference)
Potential Difference विद्युत धारा के प्रवाह के लिए आवश्यक ऊर्जा की मात्रा को दर्शाता है। Potential Difference यह बताता है कि एक विद्युत चार्ज को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने के लिए कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होगी। Potential Difference का मापन वोल्ट (Volt) में किया जाता है।
Formula for potential difference
Potential Difference का सूत्र इस प्रकार है:
V = W / Q
जहाँ:
Q = चार्ज (Charge) (कुलाम में)
V = (Potential Difference) (वोल्ट में)
W = कार्य (Work) (जूल में)
किरचोफ का नियम- Kirchhoff’s Law
किरचहॉफ का धारा नियम (Kirchhoff’s Current Law – KCL)
यह नियम बताता है कि किसी नोड (जंक्शन) पर आने वाली कुल धारा, उस नोड से जाने वाली कुल धारा के बराबर होती है। इसे इस प्रकार लिखा जा सकता है:
∑ Iᵢₙ = ∑ Iₒᵤₜ
जहाँ:
- Iᵢₙ = नोड पर आने वाली धाराएँ
- Iₒᵤₜ = नोड से जाने वाली धाराएँ
इसका अर्थ है कि किसी भी नोड पर धारा का संरक्षण होता है।
किरचहॉफ का संभाव्य अंतर नियम (Kirchhoff’s Voltage Law – KVL)
यह नियम कहता है कि किसी भी बंद परिपथ (Closed Loop) में, सभी Potential Difference (वोल्टेज) का योगफल शून्य होता है। इसे इस प्रकार लिखा जा सकता है:
∑ V = 0
जहाँ:
- V = Potential Difference (Voltage)
इसका अर्थ है कि यदि आप एक बंद परिपथ में चलते हैं, तो आप जो भी वोल्टेज गिराते हैं और जो वोल्टेज प्राप्त करते हैं, उनका कुल योग हमेशा शून्य होगा।
व्हीटस्टोन सेतु
वीटस्टोन ब्रिज (Wheatstone Bridge) एक इलेक्ट्रिकल सर्किट है जिसका उपयोग अनजान प्रतिरोध (Unknown Resistance) को मापने के लिए किया जाता है। इसे 1833 में Samuel Hunter Christie द्वारा विकसित किया गया था और बाद में इसे Sir Samuel Wheatstone द्वारा लोकप्रिय बनाया गया, इसलिए इसका नाम “वीटस्टोन ब्रिज” पड़ा।
वीटस्टोन ब्रिज का संरचना
वीटस्टोन ब्रिज में चार प्रतिरोध होते हैं, जिन्हें R1, R2, R3, और R4 के रूप में दर्शाया जाता है। ये प्रतिरोध एक रेक्टेंगुलर फॉर्म में जुड़े होते हैं, जिसमें एक बैटरी और एक गैल्वेनोमीटर (Galvanometer) भी शामिल होता है।

संरचना:
- R1 और R2: ज्ञात प्रतिरोध (Known Resistances)
- R3: ज्ञात प्रतिरोध (Known Resistance)
- R4: अनजान प्रतिरोध (Unknown Resistance)
- G: गैल्वेनोमीटर
कार्यप्रणाली
वीटस्टोन ब्रिज का काम करने का सिद्धांत इस पर आधारित है कि जब ब्रिज संतुलित होता है, तो गैल्वेनोमीटर पर कोई धारा नहीं बहती। संतुलन की स्थिति तब प्राप्त होती है जब:
R1 / R2 = R3 / R4
इस समीकरण का उपयोग करके, अनजान प्रतिरोध (R4) को ज्ञात प्रतिरोधों (R1, R2, R3) के माध्यम से मापा जा सकता है।
उपयोग (uses of wheatstone Bridge)
वीटस्टोन ब्रिज का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है:
- अनजान प्रतिरोध को मापने के लिए।
- विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षण में।
- सेंसरों (जैसे तापमान, दबाव) के साथ प्रयोग में।
Objective question answer of electric current 2025
1) एमीटर का प्रतिरोध कितना होता है ? {2020A}
a) कम
b) बड़ा
c) बहुत कम
d) बहुत बड़ा
उत्तर-C
2) एक गर्म तार एमीटर मापता है ? {2020A}
a) प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान
b) प्रत्यावर्ती धारा का मूल माध्य वर्ग मान
c) प्रत्यावर्ती धारा का तत्कालिक मान
d) प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान
उत्तर- b
3) यदि किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राथमिक एवं द्वितीयक में क्रमशः N1 और N2 लपेटे हैं तो-
a) N1>N2
b) N2>N1
c) N1=N2
d) N2=0
उत्तर- b
4) नीला रंग के लिए कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड क्या होता है ? {2022A}
a) 5
b) 4
C) 3
d) 6
उत्तर- d
5) विधुत वाहक बल की इकाई क्या है ? {2021}
a) वोल्ट
b) जूल
c) न्यूटन/मीटर
d) न्यूटन
उत्तर- a
6) विधुत का सबसे अच्छा चालक निम्न में से कौन है ? {2021}
a) सोना
b) तांबा
c) चाँदी
d) जस्ता
उत्तर- c
7) जब प्रतिरोध को समांतर क्रम संयोजन में जोड़ते हैं तो कौन राशि समान रहती है ? {2021}
a) विधुत धारा
b) विभवांतर
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
8) 1 V किसके बराबर होता है ? {2020}
a) 1 JC
b) 1 C/J
c) 1 J
d) 1 J/C
उत्तर- d
9) किलोवाट घंटा (kWh) किसका मात्रक है ? {2015,2020}
a) ऊर्जा का
b) बल का
C) शक्ति का
d) बल आघूर्ण का
उत्तर- a
10) वोल्टमीटर किसका मात्रक है ? {2021}
a) विधुत धारा
b) प्रतिरोध
C) विभवांतर
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C
11) यदि एक चालक तार में t समय तक I धारा प्रवाहित होता है, यदि चालक का प्रतिरोध R है तो उत्पन्न ऊष्मा क्या होगा ? {2021}
a) IRt
b) I²Rt
C) IR²t
d) I²R²t
उत्तर- b
12) विधुत परिपथ का शक्ति क्या होता है ? {2015,2016,2016,2019,2021}
a) V²/R
b) VR
C) V²R
d) V²R²I
उत्तर- a
13) स्वस्थ मानव शरीर का विधुत प्रतिरोध कितना होता है ? {2011}
a) 1000 ओम
b) 10 ओम
C) 50000 ओम
d) 10000 ओम
उत्तर- d
14) किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ? {2009}
a) इसकी धारा को बढाना चाहिए
b) इसकी धारा को घटाना चाहिए
C) इसकी लम्बाई को बढाना चाहिए
d) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्रफल बढ़ाना चाहिए
उत्तर- b
15) शोषित विधुत ऊर्जा होता है ? {2017}
a) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती
b) विभवांतर के समानुपाती
c) विभवांतर के व्युतक्रमानुपाती
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
16) Which of the following is correct for current density- (2022A)
a) J=IA
b) J= I/A
c) J=A/I
d) J= I2A
Ans- b
17) Colour code of carbon resistance for blue colour is- (2022A)
a) 6
b) 4
c) 3
d) 5
Ans- a
18) Which of the following is conserved in Kirchhoff’s first law ? (2022C)
a) Force
b) Charge
c) Energy
d) Potential
Ans- b
19) Colour code of carbon resistance for white is- (2022C)
a) 7
b) 9
c) 6
d) 8
Ans- b
20) Unit of electromotive force is- (2021A)
a) joule
b) newton
c) N/C
d) volt
Ans- d
21) The value of red colour in colour code of carbon resistance is- (2020A)
a) 0
b) 2
c) 1
d) 3
Ans- b
22) The specific resistance of a conductor increases with- [2018A]
(A) increase of temperature
(B) increase of cross-sectional area
(C) decrease in length
(D) decrease of cross-sectional area
Ans- a
23) Kilowatt-hour is unit of [2020A]
(A) electric power
(B) electric current
(C) torque
(D) electric energy
Ans- b
Current electricity short answer question 2025
1) विभवमापी के दो उपयोग को लिखें । {2022}
2) प्रतिरोधों के समांतर क्रम संयोजन क्या है ? {2022}
3) शंट क्या है ? इसका दो उपयोग को लिखें । {2019}
Q. शंट किसे कहते हैं इसका उपयोग भी लिखें ? {2015,2016}
4) नारंगी और पीला रंग के लिए कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड क्या है ? {2022}
6) अल्फा किरण का दो गुण को लिखें । {2022}
7) संवहन वेग के सिद्धांत का उपयोग करके ओम का नियम निकालें । {2018}
8) विधुतीय परिपथ के लिए किरचाफ के दोनों नियम को लिखें । {2016}
9) किसी चालक में बह रही धारा और इलेक्ट्रॉन के ड्रिफ्ट वेग में संबंध स्थापित करें । {2018}
10) संवहन वेग क्या है ? संवहन वेग और विधुत धारा में क्या संबंध है ? {2016}
11) यदि गलती से वोल्टमीटर को परिपथ के श्रेणीक्रम में तथा एमीटर को समांतर क्रम में जोड़ दिया जाए तो क्या होगा ? {2009}
12) प्रतिरोधकता क्या है ? इसका SI मात्रक लिखें । किसी प्रारूपी अर्द्धचालक के लिए तापमान में परिवर्तन के साथ प्रतिरोधकता के बदलाव को ग्राफ द्वारा दिखाएं । {2009}
13) संचायक सेल का आंतरिक प्रतिरोध कम क्यों होता है ? {2009}
14) विभवमापी के सिद्धांत को लिखें । दो प्राथमिक सेलों के विधुत वाहक बल के तुलनात्मक अध्ययन हेतु प्रयुक्त परिपथ के लिए आरेख खीचें । {2009}
Long answer question of current electricity 2025
1) विभवमापी द्वारा दो सेलों के बीच वाहक बलों की तुलना के लिए व्यंजक प्राप्त करें । {2020}
2) किरचाफ के नियम का व्याख्या करें । किरचाफ के नियम का उपयोग करके व्हीटस्टोन सेतु के लिए संतुलन व्यंजक प्राप्त करें । {2015,2017,2018,2019}
3) विधुत धारा प्रवाह के वजह से चालक में उत्पन्न ऊष्मा के लिए व्यंजक प्राप्त करें । विधुत शक्ति और विधुत ऊर्जा का वर्णन करें । {2022}
Keywords
✍class 12th physics current electricity
✍inter physics current electricity in Hindi
🔎current electricity objective question answer
✍current electricity short, long question answer
🔎 bihar board model question answer
🔎physics vvi question answer 2025
Chapter No. | Chapter Name | View Post |
1 | Electric Charges and Fields | Click Here |
2 | Electrostatic Potential and Capacitance | Click Here |
3 | Current Electricity | Click Here |
4 | Moving Charges and Magnetism | Click Here |
5 | Magnetism and Matter | Click Here |
6 | Electromagnetic Induction | Click Here |
7 | Alternating Current | Click Here |
8 | Electromagnetic Waves | Click Here |
9 | Ray Optics and Optical Instruments | Click Here |
10 | Wave Optics | Click Here |
11 | Dual Nature of Radiation and Matter | Click Here |
12 | Atoms | Click Here |
13 | Nuclei | Click Here |
14 | Semiconductor Electronics : Materials, Devices and Simple Circuits | Click Here |
15 | Communication Systems | Click Here |
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official
1 thought on “Current Electricity of class 12 Physics Bihar Board 2025”