Consumer Rights| Economics | Class10 | Bihar Board | Alok Official
नमस्ते
जय हिंद
कैसे हो आप, बढ़िया । परीक्षा का तैयारी मजे में चल रहा है ? वेबसाइट को आप सब ने बहुत पसंद किया इसके लिया सबका तहे दिल से शुक्रिया । इस खंड में class 10 के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाला एक विषय अर्थशास्त्र का पूर्ण जानकारी आपको देंगे । आपको बता दें कि यह अर्थशास्त्र का अंतिम Chapter है जिसका उपयोग हम अपने जिंदगी में जरूर करते हैं । यह विधार्थी के लिए तो जरूरी है ही इसके अलावा यह देश के हर नागरिक को पता होना चाहिए, क्योंकि इसका जरूरी आपको कभी भी पड़ सकता है ।
उपभोक्ता अधिकार वे अधिकार और सुरक्षा हैं जो उपभोक्ताओं को सामान या सेवाएँ खरीदते समय प्राप्त होते हैं। ये अधिकार यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं कि उपभोक्ताओं के साथ उचित व्यवहार किया जाए और वे बाज़ार में सूचित विकल्प चुनने में सक्षम हों ।
Table of Contents
Economics Class 10 chapter 5: Consumer Rights- उपभोक्ता का अधिकार
सबसे पहले Chapter का हम कम शब्दों में एक बेहतर विश्लेषण कर देते हैं जिससे कि यदि आप पढ़ाई किये हो पूरा chapter तो आपको सब याद आ जाए या यदि नहीं भी पढ़े हो तो एक झलक में पता चल जायेगा कि chapter में क्या सब पढ़ना है । फिर उसके बाद पिछले साल का mcq, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न बताता हूँ साथ ही आगामी वर्ष के लिए जो संभावित प्रश्न होता है उसे भी शामिल करता हूँ ।
Consumer rights Chapter in one view
हमारे पर्यावरण के संरक्षण के लिए नियम का जरूरी होता है । इसी प्रकार बाजार में उपभोक्ता के संरक्षण के लिए नियम का जरूरी होता है । क्योंकि
i) बेचने वाला, बेचने के बाद सारा जिम्मेदारी ग्राहक पर लगा देता है
ii) बेचने वाला को जितना सामान देना चाहिए उससे कम तौल देता है
iii) कभी कभी विक्रेता MRP से ज्यादा पैसा ले लेता है
iv) मिलावटी वाला या खराब सामान ग्राहक को दे दिया जाता है
v) मीडिया 📺 या अन्य स्रोत के द्वारा गलत जानकारी, ग्राहक को आकर्षित करने के लिए दिया जाता है । जैसे: काफी समय तक कोर्ट में case चलने के बाद सिगरेट 🚬 बनाने वाली कंपनी ने माना कि सिगरेट से कैंसर होता है । एक और कंपनी थी बच्चों के लिए पाउडर दूध 🥛 बेचने वाली जो सबसे वैज्ञानिक (scientific) सामान का दावा करती थी और कहती थी कि उसका दूध माँ के दूध से भी बेहतर है । लेकिन आखिर में कंपनी ने मान ही लिया कि उसके द्वारा गलत दावा किया जाता है ।
उपभोक्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
✳️1985 में संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देशों को अपनाया ।
✳️ कंज्यूमर इंटरनेशनल 115 से अधिक देशों के 220 से अधिक सदस्य संगठन के लिए एक छत्र निकाय (Umbrella body) बन गया है ।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (consumers protection Act, 1986)
करीब दो दशक उपभोक्ता के द्वारा आंदोलन के बाद अंत में भारत सरकार द्वारा 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया गया । इसे संक्षेप रूप में COPRA भी कहा जाता है ।
उपभोक्ता का अधिकार (consumer rights)
सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है:
बाजार से कुछ ऐसे सामान हम खरीदते हैं जो सम्पति और जिंदगी के लिए जोखिम भरा हो सकता है । इस स्थिति में हमे संरक्षण की जरूरत होती है । जो कि हमारा मौलिक अधिकार है । जैसे कि प्रेशर कुकर का वाल्व यदि खराब निकला तो वो गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है । बाजार में अभी भी बहुत सारे खराब Quality वाले सामान मिलता है इसका साफ निष्कर्ष यह निकलता है कि नियम सही से लागू नहीं किया जा रहा है और ना ही ग्राहक इससे संबंधित आवाज उठाता है ।
वस्तु और सेवा का जानकारी:
जब हम कोई सामान खरीदते हैं तो उस पैकेट पर निम्न जानकारी दिया रहता है-
🎯 उपयोग किया गया सामान (ingredients)
🎯 मूल्य (Maximum Retail price-MRP)
🎯 बनाने की तिथि(date of manufacture or MFG date)
🎯 खराब होने की तिथि (expiry date)
🎯 बनाने वाले का पता (address of the manufacturer)
जब हम दवाई 💊 खरीदते तो उस पैकेट पर निम्न जानकारी होता है-
🎯 उपयोग करने का दिशानिर्देश
🎯 side effect से संबंधित जानकारी
🎯 दवा उपयोग करने पर होने वाले risks
जब हम कोई कपड़ा खरीदते हैं तो उसमें दिया जाने वाला जानकारी-
🎯 धोने से संबंधित दिशानिर्देश
विशेष बातें:
🔥 यदि हम कोई सामान खरीदते हैं और expiry Date से पहले खराब पाते हैं तो उसे replace कर सकते हैं ।
🔥 यदि कोई MRP से ज्यादा पर सामान बेचता है तो हम विरोध कर सकते हैं और शिकायत भी दर्ज कर सकता है ।
🔥 ग्राहक, विक्रेता से MRP से कम दाम में बेचने के लिए मोल भाव भी कर सकता है ।
5) अक्टूबर 2005, में भारत सरकार ने एक नियमपारित किया जिसे RTI कहा जाता है अर्थात् Right To Information Act, जो अपने नागरिकों को सरकारी विभाग के कार्यों के बारे में सभी जानकारी सुनिश्चित करता है ।
6) उपभोक्ता के लिए न्याय का व्यवस्था:
🎯उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार प्रथाओं और शोषण के खिलाफ निवारण की मांग करने का अधिकार है। यदि किसी उपभोक्ता को कोई नुकसान होता है, तो उसे क्षति की मात्रा के आधार पर मुआवजा पाने का अधिकार है ।
🎯 उपभोक्ता वकीलों की सेवाओं के साथ या उनके बिना उपयुक्त उपभोक्ता फोरम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
🎯 उपभोक्ता संरक्षण परिषद उपभोक्ताओं को उपभोक्ता अदालत में मामले दर्ज करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन करते हैं। कई अवसरों पर, वे उपभोक्ता अदालतों में व्यक्तिगत उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। इन स्वैच्छिक संगठनों को लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता भी मिलती है।
Objective question answer of Consumer rights 2025
1) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस(national consumer day) कब मनाया जाता है ?
a) 24 नवम्बर
b) 24 दिसंबर
c) 25 नवम्बर
d) 25 दिसंबर
उत्तर: b
2) विश्व उपभोक्ता दिवस (world consumer day) कब मनाया जाता है ?
a) 17 मार्च
b) 19 अप्रैल
c) 15 फरवरी
d) 15 मार्च
उत्तर: d
3) सूचना का अधिकार-RTI(Right to information) कानून कब लागू किया गया ?
a) अक्टूबर 2005
b) मई 2005
c) नवम्बर 2006
d) अक्टूबर 2006
उत्तर: a
4) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम- COPRA (Consumer protection Act) कब पारित किया गया ?
a) 1987
b) 2005
c) 1986
d) 1985
उत्तर: c
5) सोने के गहनों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(a) हॉल मार्क (Hall Mark)
(b) आईएसआई मार्क(ISI Mark)
(c) एगमार्क( Agmark)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a
6) सामान खरीदते समय ग्राहक को कौन सी जानकारी लेना चाहिए ?
a) मात्रा का
b) निर्माण सामग्री का
c) गुण का
d) इनमें से सभी का
उत्तर: d
7) यदि किसी वस्तु या सेवा का कीमत 20 लाख से ज्यादा और 1 करोड़ से कम है तो ग्राहक अपना शिकायत कहाँ दर्ज करेगा ?
a) जिला फोरम( district forum)
b) राज्य आयोग(state commission)
c) राष्ट्रीय आयोग (national commission)
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
Short answer question of consumer rights
1) उपभोक्ता के अधिकार को समझाए ।
उत्तर: निजी क्षेत्र में या सार्वजनिक क्षेत्र में सभी वस्तुओं, और सेवाओं की गुणवत्ता, आयाम, शक्ति, शुद्धता, मानक और मूल्य के बारे में जानने का पूरा अधिकार उपभोक्ता के पास है ।
2) उपभोक्ता को परिभाषित करें ।
उत्तर: कोई भी मनुष्य जो किसी वस्तु या सेवा खरीदता है
उसे उपभोक्ता कहा जाता है ।
Long answer question of consumer rights 2025
1) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का वर्णन करें ।
उत्तर: सभी वस्तु और सेवाएं जो निजी क्षेत्र में हों या सार्वजनिक क्षेत्र में, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे में शामिल हैं। इसके तहत उपभोक्ताओं को वस्तुओं या सेवाओं की गुणवत्ता, परिणाम, शक्ति, शुद्धता, मानक और कीमत के बारे में जानने का अधिकार है। इसके अलावा, उसे यह जांचने का भी अधिकार है कि उसे जो सामान या सेवाएं मिल रही हैं, वे खतरनाक हैं या नहीं ताकि वह अपना बचाव कर सकें।
🔥उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्ता को सशक्त बनाता है।
🔥उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की तहत उपभोक्ता को निम्नलिखित अधिकार दिया गया है-
(i) सुरक्षा का अधिकार
(ii) सूचना का अधिकार
(iii) पसंद या पसंद का अधिकार
(iv) सुनवाई का अधिकार
(v) शिकायत निवारण या मुआवजे का अधिकार
(vi) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार।
2) उपभोक्ता को कौन-कौन सा अधिकार दिया गया है ?
उत्तर: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की तहत उपभोक्ता को निम्नलिखित अधिकार दिया गया है-
(i) सुरक्षा का अधिकार: ऐसे सामान जिसका उपयोग हमारे लिए खराब quality के वजह से घातक हो सकता है सरकार इससे हमें सुरक्षा देती है ।
(ii) सूचना का अधिकार:
जब हम कोई सामान खरीदते हैं तो उस पैकेट पर निम्न जानकारी दिया रहता है-
🎯 उपयोग किया गया सामान (ingredients)
🎯 मूल्य (Maximum Retail price-MRP)
🎯 बनाने की तिथि(date of manufacture or mfg date)
🎯 खराब होने की तिथि (expiry date)
🎯 बनाने वाले का पता (address of the manufacturer)
जब हम दवाई 💊 खरीदते तो उस पैकेट पर निम्न जानकारी होता है-
🎯 उपयोग करने का दिशानिर्देश
🎯 side effect से संबंधित जानकारी
🎯 दवा उपयोग करने पर होने वाले risks
जब हम कोई कपड़ा खरीदते हैं तो उसमें दिया जाने वाला जानकारी-
🎯 धोने से संबंधित दिशानिर्देश
(iii) पसंद या नापसंद का अधिकार: उपभोक्ता अपने इच्छा अनुसार brand, गुण, रंग, आकार इत्यादि का चयन कर सकता है ।
(iv) सुनवाई का अधिकार: ग्राहक अपने हितों को सुनवाई के लिए आगे आवाज उठा सकता है ।
(v) शिकायत निवारण या मुआवजे का अधिकार: यदि ग्राहक को सामान या सेवा में किसी तरह का खराबी मिलता है तो उसे मुआवजा दिया जायेगा ।
(vi) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार: ग्राहक को वस्तु या सेवा खरीदते समय जागरूक रहना चाहिए । यदि उसे हानि हो जाती है तो शिकायत(complain) दर्ज करना चाहिए । ये सारी जानकारी हर एक ग्राहक के पास निश्चित रहना चाहिए ।
chapter 1 | विकास | click here |
---|---|---|
chapter 2 | भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र | click here |
chapter 3 | मुद्रा और साख | click here |
chapter 4 | वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था | click here |
Keywords:
matric economics bihar board 2025
bihar board social science class10 2025
economics class10 bihar board
model question answer bihar board
vvi question answer 2025 bihar board
bihar board mcq, subjective 2025
social science question class10 bihar board
consumer rights economy matric 2025
उपभोक्ता का अधिकार बिहार बोर्ड अर्थशास्त्र 2025
इस वेबसाइट 🕸 पर class 10 और class 12 का
पुरा कंटेंट latest exam pattern पर उपलब्ध है ।
आपके वार्षिक परीक्षा में 80% से ऊपर प्रश्न इसी
वेबसाइट से आने वाला है । आप जितना अधिक समय
यहाँ बिताओगे उतना फायदा में रहोगे । कंटेंट पढ़ के
बढ़िया लग रहा है तो इसका थोड़ा फायदा अपने दोस्त,
यार रिश्तेदार को भी दो ।
Thanks for Visiting Alok Official