Class12 Chemistry Model Question Answer Bihar Board 2025

Class12 Chemistry Model Question Answer | Bihar Board 2025 | Alok Official

नमस्ते🙏

जय हिंद
इंटर बिहार बोर्ड की केमिस्ट्री परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रारूप में होंगे. ताकि हम आपकी परीक्षा में आने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को कवर कर सकें। अपनी बोर्ड परीक्षा तक हमारे साथ बने रहें, टेलीग्राम चैनल पर नियमित अपडेट देखें।

Class12 Chemistry model Question Answer
Class12 Chemistry model Question Answer

Class12 Chemistry Model Question Answer 2025

1• ठोस क्षारीय धातु में रंग किस कारण से होता है ?

a) शॉटकी दोष

b) फ्रेंकल दोष

c) f-केन्द्र

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

2• निम्न में से किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होता है ?

a) सोडियम क्लोराइड

b) यूरिया

c) ग्लूकोज

d) पौटेशियम सल्फेट
उत्तर- d

3• निम्न में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?

a) क्वार्ट्ज काँच

b) सिलिकॉन कार्बाइड

c ) सोडियम

d) ग्रेफाइट
उत्तर- a

4• जल में अभिक्रिया की कोटि कितनी होती है ?

a) 1

b) 0

c) 2

d) -1
उत्तर- b

5• शॉटकी दोष के कारण ठोस के घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?

a) बढ़ता है

b) घटता है

c) अपरिवर्तित रहता है

d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर- b

Class12 Chemistry Model Question Answer Bihar Board

6• निम्नलिखित में से कौन अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं है ?

a) परासरण दाब

b) हिमांक में अवनमन

c) मोलल उन्नयन स्थिरांक

d) क्वथनांक में उन्नयन
उत्तर- c

7• NaCl क्रिस्टल की संरचना कैसी होती है ?

a) फलक केन्द्रित

b) पिण्ड केन्द्रित

c) वर्गीय तल

d) अष्टफलक
उत्तर- a

8• प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक का मात्रक क्या होता है ?

a) मोल/ लीटर•सेकेंड

b) 1/सेकेंड

c) लीटर/ मोल•सेकेंड

d) मोल/ लीटर
उत्तर- b

9• FCC/HCP/CCP क्रिस्टलीय संरचना की पैकिंग क्षमता क्या होता है ?

a) 52%

b) 68%

c) 26%

d) 74%
उत्तर- d

10• रेडियो सक्रिय विखंडन अभिक्रिया किस कोटि का होता है ?

a) 0

b) 2

c) 1

d) 1/2
उत्तर- c

AVvXsEhBR 6fIrCfM9zPsd

11• हीरा किस प्रकार का ठोस है ?

a) जालक ठोस

b) आण्विक ठोस

c) आयनिक ठोस

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

12• LiCl,KCl और NaCl के विलयन का अनंत तनुता पर समतुल्यान्क सुचालकता का सही क्रम निम्न में से कौन है ?

a) Nacl>KCl>LiCl

b) LiCl>NaCl>KCl

c) LiCl>KCl>NaCl

d) KCl>NaCl>LiCl
उत्तर- b

13• द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक का मात्रक क्या होता है ?

a) मोल/ लीटर•सेकेंड

b) 1/सेकेंड

c) लीटर/ मोल•सेकेंड

d) मोल/ लीटर
उत्तर- c

14• इकाई सेल के लिए घनत्वों का बढ़ता क्रम निम्न में से कौन है ?

a) सरल सेल < पिण्ड केन्द्रित < फलक केन्द्रित

b) पिण्ड केन्द्रित < फलक केन्द्रित < सरल सेल

c) फलक केन्द्रित < सरल सेल < पिण्ड केन्द्रित

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

15• विलयन स्थिरांक R का मान कितना होता है ?

a) 0•082 atm.L/ mol.K

b) 0•082 mol.K/ atm

c) 0•8 atm.L/mol.K

d) 0•8 mol.K/atm
उत्तर- a

16• इनमें से किसका उपयोग antifreeze के रुप में होता है ?

a) एसीटोन

b) इथिलीन ग्लाईकॉल

c) एसीटल्डीहाइड

d) ईथर
उत्तर- b

17• किसी अभिक्रिया की दर किसपे निर्भर करती है ?

a) कोटि पर

b) परमाणु द्रव्यमान पर

c) सक्रिय द्रव्यमान पर

d) समतुल्य द्रव्यमान पर
उत्तर- c

18• तापमान में वृद्धि के साथ धातु के चालकता में क्या परिवर्तन होता है ?

a) अपरिवर्तित रहता है

b) बढ़ता है

c) दोनों

d) घटता है
उत्तर- d

19• किसी गैस का ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा/दर किस पर निर्भर करती है ?

a) गैस का ताप

b) गैस का दाब

c) गैस की प्रकृति पर

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

20• कौन सा धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है ?

a) हीरा

b) सोना

c) चांदी

d) प्लेटिनम
उत्तर- d


21• स्वर्ण संख्या सबसे कम किसका होता है ?

a) गोंद का

b) स्टार्च का

c) जिलेटिन का

d) एल्बुमिन का
उत्तर- c

22• रसायनिक अधिशोषण में परत की संख्या होती है ?

a) 2

b) 3

c) 4

d) 1
उत्तर- d

23• इनमें से कौन लायोफिलिक कोलाइड है ?

a) दुध

b) गोंद

c) रक्त

d) कुहासा
उत्तर- a

24• सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि द्वारा किया जाता है ?

a) कार्बन के साथ अवकरण

b) फेन उत्प्लावन विधि

c) कार्बन अपचयन विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

25• निम्न में से कौन रॉउल्ट नियम से धनात्मक विचलन दिखाता है ?

a) बेंजीन और एसीटोन

b) बेंजीन और क्लोरोफॉर्म

c) एथेनॉल और एसीटोन

d) एथेनॉल और कार्बन टेट्राक्लोराइड
उत्तर- b

26• इनमें से कौन द्वितीयक बैटरी है ?

a) सांद्रण बैटरी

b) लेकलांचे बैटरी

c) लेड स्टोरेज बैटरी

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

27• वैधुत स्विचों के निर्माण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) ग्लिपटल का

b) इथिलीन का

c) बैकेलाइट का

d) इस्टर का
उत्तर- c

28• गैलेना किस धातु का अयस्क है ?

a) Ag

b) Pb

c) Au

d) Fe
उत्तर- b

29• निम्न आयनों में से सबसे प्रबल अपचायक है ?

a) F आयन

b) Cl आयन

c) Br आयन

d) I आयन
उत्तर- d

30) पेट में जब अधिक अम्ल बनने लगता है तो उसे किसके सहायता से रोका जाता है ?

a) प्रतिजैविक

b) प्रत्यम्ल

c) पीड़ाहारी

d) ज्वरनाशी

उत्तर- b

31) इनमें से किसको अवकृत करने से द्वितीयक एमीन प्राप्त होता है ?

a) नाइट्रो यौगिक

b) एमाइड

c) नाइट्राइल

d) कार्बिल एमीन

उत्तर- d

32) निम्न में से कौन सहजात गुण है ?

a) सापेक्षिक दाब में अवनमन

b) परासरणी दाब

c) हिमांक में अवनमन

d) क्वथनांक में उन्नयन

e) इनमें से सभी
उत्तर- e

33) विलयन स्थिरांक ( R) का मान कितना होता है ?

a) 0•082 L.atm/K.mol

b) 0.028 atm.L/ mol.K

c) 0.82 L.atm/K.mol

d) 0.28 atm.L/ mol.K
उत्तर- a

34) f-केन्द्र युक्त क्रिस्टल निम्न में से क्या होता है ?

a) n-प्रकार का अर्द्धचालक

b) द्विध्रुव आघूर्ण युक्त

c) रंगीन और पारामैगनेटिक

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

35) निम्न में से कौन हाइड्रोफोबिक कोलाइड है ?

a) गोंद

b) जिलेटिन

c) सल्फर

d) स्टार्च
उत्तर- c

36) एस्पिरिन निम्न में से क्या है ?

a) ज्वरनाशी

b) पीड़कनाशी

c) एंटिसेप्टिक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

37) इनमें से कौन ज्वरनाशी और पीड़कनाशी दोनों है ?

a) पारासेटामोल

b) 4- एसिटामिडोफिनॉल

c) मॉरफिन

d) एक्वानिल
उत्तर- b

38) एल्किल हैलाइड और सोडियम धातु के अभिक्रिया को किस नाम से जाना जाता है ?

a) क्लेमेनसेन अभिक्रिया

b) कोल्बे अभिक्रिया

c) वुर्ट्ज अभिक्रिया

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

39) संक्रमण तत्त्व का मुख्य लक्षण क्या सब होता है ?

a) इसका आक्सीकरण अवस्था परिवर्तनशील होता है ।

b) ये धातु होते हैं ।

c) यह मुख्यतः अनुचुम्बकीय होता है ।

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

40) निम्न में से किसका उपयोग निश्चेतक के रूप में होता है ?

a) क्लोरोफॉर्म

b) एसीटिलीन

c) आयोडोफॉर्म

d) मेथेन
उत्तर- a

41) इन्सुलिन, हीमोग्लोबिन और विटामिन B12 क्रमशः किस धातु में होता है ?

a) Co, Fe, Zn

b) Zn, Fe, Co

c) Zn, Hg, Cr

d) Mg, Fe, Co
उत्तर- b

42) ब्राउनियन गति किस कारण से होता है ?

a) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण और प्रतिकर्षण

b) परिक्षेपण माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात

c) कणों का आकार

d) द्रव अवस्था में तापमान का बढ़ना-घटना
उत्तर- b

43) किस विधि द्वारा बॉक्साइट का शुद्धिकरण किया जाता है ?

a) बेयर विधि

b) सरपेक विधि

c) हॉल विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

44) बिना बुझा हुआ चूना को जब जल में डाला जाता है तो कौन सी अभिक्रिया होती है ?

a) ऊष्माक्षेपी

b) रेडिओसक्रिय अभिक्रिया

c) ऊष्माशोषी

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

45) जिंक ब्लैंड अयस्क का किस विधि द्वारा सांद्रण होता है ?

a) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

b) फेन उत्प्लावन विधि

c) गुरुत्व पृथक्करण विधि

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

46) हैलोजन की ऑक्सीकारक क्षमता का घटता क्रम निम्न में से कौन है ?

a) क्लोरीन> ब्रोमीन > आयोडीन > फलोरीन

b) ब्रोमीन> फ्लोरीन > आयोडीन > क्लोरीन

c) आयोडीन > ब्रोमीन > क्लोरीन > फ्लोरीन

d) फ्लोरीन > क्लोरीन > ब्रोमीन > आयोडीन
उत्तर- d

47) सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखा जाता है ?

a) इथेनॉल

b) किरोसीन

c) जल

d) एक्वारेजिया
उत्तर- c

48) हैलोजन अम्लों HX की अम्ल प्रबलता का बढ़ता क्रम निम्न में से कौन है?

a) HCl< HF < HI < HBr

b) HF < HI < HBr < HCl

c) HBr < HF < HCl < HI

d) HF < HCl < HBr < HI
उत्तर- d

49) शॉटकी दोष होने के क्या कारण हैं ?

a) जाली साइट से धनायन की अनुपस्थिति

b) जाली साइट से ऋणायन

c) जाली साइट से धनायन और ऋणायन दोनों की अनुपस्थिति

d) ऋणायन का विस्थापन
उत्तर- c

50) निम्नलिखित में से कौन जैव निम्नकरणीय बहुलक है ?

a) सेल्यूलोज

b) पॉलिथीन

c) नॉयलान-6

d) पॉलिविनाइल क्लोराइड
उत्तर- a

51) डेटॉल का उपयोग किस रूप में होता है ?

a) एंटिपाइरेटिक

b) एनालजेसिक

c) एंटिसेप्टिक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

52) शृंखलन गुण सबसे ज्यादा किसमें होता है ?

a) लोहा

b) कार्बन

c) फ़ास्फोरस

d) सल्फर
उत्तर- b

53) बोरेक्स का रसायनिक नाम क्या है ?

a) सोडियम मेटाबोरेट

b) सोडियम आर्थोबोरेट

c) सोडियम सल्फाइड

d) सोडियम टेट्राबोरेट
उत्तर- d

54) निम्न में से किसका अयस्क क्रायोलाइट है ?

a) एल्युमिनियम

b) लोहा

c) तांबा

d) जस्ता
उत्तर- a

Keywords

🔎Inter Chemistry short question answer 2025

🔎bihar board inter chemistry important subjective question answer in Hindi

🔎रसायनशास्त्र सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड 2025

🔎class 12th Chemistry model question answer 2025

🔎bihar board model question answer 2025

🔎Inter Chemistry vvi Objective Question Answer In Hindi

🔎बिहार बोर्ड इंटर रसायनशास्त्र mcq 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

2 thoughts on “Class12 Chemistry Model Question Answer Bihar Board 2025”

Leave a Comment