Class 12 chemistry Long question answer | Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
Alok Official कम समय में दसवीं और बारहवीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा का तैयारी करवाता है । हमारा लक्ष्य भविष्य में और भी अच्छे प्रश्न उत्तर दें और बेहतरीन तैयारी के द्वारा आप सब को अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने में हम सहायता दें । इस भाग में रसायनशास्त्र के संभावित दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर लिखित रूप में है । जो आगामी परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

Table of Contents
class 12 chemistry long question answer bihar board 2025
1• बहुलीकरण क्या है ? योगात्मक बहुलीकरण और संघनन बहुलीकरण को उदाहरण सहित व्याख्या करें ?
उत्तर- वह रसायनिक अभिक्रिया जिसमें एकलक से बहुलक का निर्माण होता है, बहुलीकरण कहलाता है ।
यह दो प्रकार का होता है-
a) योगात्मक बहुलीकरण- वह प्रक्रिया जिसमें द्विबंध और त्रिबंध वाले एकलक के बार बार संयोग से बहुलक का निर्माण होता है, योगात्मक बहुलीकरण कहलाता है तथा ऐसे यौगिक को योगात्मक बहुलक कहा जाता है । जैसे- पॉलिथीन
● योगात्मक बहुलक का अणुसूत्र एकलक के अणुसूत्र के समान होता है ।
● योगात्मक बहुलक का आण्विक द्रव्यमान एकलक के आण्विक द्रव्यमान के गुणज में होता है ।
b) संघनन बहुलीकरण– वह प्रक्रिया जिसमें दो असमान द्विक्रियात्मक या त्रिक्रियात्मक एकलक के संघनन तथा छोटे अणुओं के विलोपन से बहुलक का निर्माण होता है, संघनन बहुलीकरण कहलाता है तथा ऐसे यौगिक को संघनन बहुलक कहा जाता है । जैसे- नॉयलॉन-6 6
2• निम्नलिखित को परिभाषित करें ?
a) प्रतिजैविक
b) पीड़ाहारी
c) ज्वनाशी
उत्तर- प्रतिजैविक- पूर्ण या आंशिक रूप से रसायनिक विधि द्वारा प्राप्त वह पदार्थ जो सूक्ष्मजीवों के वृद्धि को रोकता है या उसका पूर्ण विनाश करता है, प्रतिजैविक कहलाता है । जैसे- डेटॉल, पेनिसिलीन
b) पीड़ाहारी- दर्द को तंत्रिका तन्त्र या अन्य जैव प्रक्रम को बाधा पहुँचाए बिना कम या समाप्त करता है । जैसे- एस्पिरिन
c) ज्वरनाशी- वह दवा जो ज्वर को कम या समाप्त करता है, ज्वरनाशी कहा जाता है । जैसे- पारासिटामोल
3• निम्नलिखित अभिक्रिया को परिभाषित करें ?
a) कोल्बे अभिक्रिया
b) कार्बइल अभिक्रिया
c) वुर्ट्ज अभिक्रिया
उत्तर- a) जब एल्काइल हैलाइड की अभिक्रिया शुष्क ईथर की उपस्थिति में सोडियम धातु के साथ होता है तो उच्चतम एल्केन प्राप्त होता है ।
b) जब प्राथमिक एलिफैटिक या एरोमैटिक एमीन का अभिक्रिया पोटाश अल्कोहॉल के साथ किया जाता है तो आइसोसायनाइड या कार्बाइल एमीन प्राप्त होता है ।
4• कार्बोहाइड्रेट को वर्गीकरण सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- कार्बन, हाइड्रोजन और आक्सीजन के संयोग से बनने वाले यौगिक जो पॉलिहाइड्रॉक्सी एल्डीहाइड या कीटोन होता है, कार्बोहाइड्रेट कहा जाता है ।
● अणुओं के जल अपघटन के उत्पाद के आधार पर
यह तीन प्रकार का होता है ।
a) मोनोसैकेराइड–
b) ऑलिगोसैकेराइड– वह कार्बोहाइड्रेट जो जल में अपघटन करने पर दो से दस मोनोसैकेराइड का इकाई देता है उसे ऑलिगोसैकेराइड कहा जाता है । जैसे- लैक्टोज, सुक्रोज इत्यादि ।
c) पॉलिसैकेराइड
5• लोहा के दो मुख्य अयस्क के नाम लिखें साथ ही निष्कर्षण की विधि का वर्णन करे ?
उत्तर- लोहा का दो मुख्य अयस्क हेमेटाइट और मैग्नेटाइट है । मुख्यतः लोहा का निष्कर्षण हेमेटाइट अयस्क से किया जाता है ।
सांद्रण– अयस्क को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ने के बाद अयस्क पर पानी प्रवाहित किया जाता है जिससे मिट्टी तथा बालू पानी के साथ अलग हो जाता है ।
भर्जन– हवा की अधिकता में सांद्रित अयस्क को गर्म किया जाता है जिससे
a) जल और कार्बनडाइऑक्साइड अलग हो जाता है ।
b) सल्फर और आर्सेनिक वाष्पशील ऑक्साइड के रूप में अलग हो जाता है ।
c) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में बदल जाता है ।
प्रद्रावण– भर्जित अयस्क को चूना पत्थर और कोक के साथ वात-भट्टी में ऊपर से नीचे गिराया जाता है । वात-भट्टी के निचले भाग से गर्म हवा भट्टी में डाला जाता है । इस प्रक्रम में वात-भट्टी के विभिन्न भाग विभिन्न अभिक्रिया होता है और सबसे निचले भाग में कच्चा लोहा प्राप्त होता है ।
6) आयोडीन का मुख्य स्रोत क्या है ? समुद्री घास से यह कैसे बनाया जाता है ?
उत्तर- आयोडीन एक सक्रिय तत्व है जिस कारण से स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है ।
इसका मुख्य स्रोत निम्न है-
a) प्राकृतिक ब्राइन
b) समुद्री घास
c) चिली साल्टपीटर
समुद्री घास से आयोडीन निकालने का तरीका:
आयोडीन घास के खास किस्म लैमिनेरिया में पाया जाता है । सबसे पहले घास को सुखाया जाता है फिर गड्ढा में जलाया जाता है । इस प्रक्रिया में सावधानी रखा जाता है जिससे की आयोडीन की क्षति कम हो । जलाने के बाद राख प्राप्त होता है इसे केल्प कहा जाता है इसमें 0.4% से 1.3% तक आयोडीन रहता है ।
7) What is difference between schottky defect and Frenkel defect. (2011A, 2016A).
Ans-
Schotky defect
a) some ions are missing from their normal sites
b) It lowers the density of the crystal
c) It is noticed in the solids with high co-ordination number of ions.
d) In this defect the formation of crystals, the stability and electrical conductivity increases.
Frenkel Defect
a) Ions do not have the lattice but occupy positions elsewhere in it.
b) The density of the crystal remains unaffected.
c) It is noticed in the solids with low co-ordination number of ions.
d) Due to this defect the stability of crystals decreases and paraelectrical conductivity increases.
8) What is difference between osmosis and diffusion. (2021A)
Ans-
Osmosis
a) The spontaneous flow of solvent molecules through semipermeable membrane from pure solvent to a solution or from a dilute to a concentrated solution is called osmosis.
b) Only solvent molecules move.
c) Osmosis is shown in liquid only
d) Osmosis can be stopped or even reversed by anything external pressure on the concentrated solution.
Diffusion
a) Diffusion is the net movement of anything from a region of higher concentration to a lower concentration.
b) Both solvent and solute molecules move in opposite direction.
c) Diffusion happens in liquids and gases.
d) It can not be stopped or reversed.
Keywords:
🔎chemistry class 12th long question answer in Hindi
🔎inter chemistry model question answer bihar board 2025
🔎bihar board class 12th long question answer chemistry
🔎बिहार बोर्ड इंटर रसायनशास्त्र दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2025
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official