---Advertisement---

Chemical reaction and equation class 10 Chemistry

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

ncert class 10 chemistry chapter 1 | chemical reaction and equation| Bihar board 2025| Alok Official

नमस्ते
जय हिंद
बोर्ड परीक्षा के तैयारी में Alok Official हर पल आपके साथ है । इस भाग में हम दसवीं के रसायनशास्त्र का प्रथम अध्याय रसायनिक समीकरण का पोस्टमार्टम करेंगें ।

Chemical Reactions and equation
chemical reactions and equation

सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

Important Topics of chemical reaction and equation

1) रासायनिक समीकरण-chemical equation

जब दो तत्व या यौगिक आपस में अभिक्रिया करके प्रतिफल का निर्माण करता है तो इसे रासायनिक अभिक्रिया कहा जाता है ।

2) रासायनिक समीकरण को संतुलित करना-Balancing chemical equation

* संतुलित समीकरण– इस समीकरण में अभिकारक के परमाणु की संख्या और प्रतिफल के परमाणु के संख्या के बराबर होता है । जैसे- कार्बन, आक्सीजन से अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण करता है ।

3) रासायनिक समीकरण का प्रकार-Types of chemical equation

a) संयोजन अभिक्रिया-combination reaction

इस अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एक उत्पाद बनाता है |

b) विस्थापन अभिक्रिया- displacement reaction

C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

इस अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषण होता है |

d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

इस अभिक्रिया में उत्पाद के साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होता है |

e) उपचयन अभिक्रिया-

इस अभिक्रिया में आक्सीजन की वृद्धि होती है |

f) अपचयन अभिक्रिया

इस अभिक्रिया में आक्सीजन की कमी होती है |

g) रेडॉक्स अभिक्रिया/ उपचयन

अपचयन अभिक्रिया वह अभिक्रिया जिसमें उपचयन अभिक्रिया और अपचयन अभिक्रिया दोनों साथ-साथ होता है |

h) अवक्षेपण अभिक्रिया-

i) वियोजन अभिक्रिया/ अपघटन अभिक्रिया-

इस अभिक्रिया में एक अभिकारक टूट कर दो या अधिक प्रतिफल बनाता है ।

j) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया

प्रकाश के उपस्थिति में होने वाले अभिक्रिया को प्रकाश रासायनिक कहते हैं |

objective question answer of chemical reaction and equation

1) श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ? {2016A}

a) संयोजन अभिक्रिया

b) उपचयन अभिक्रिया

C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
उत्तर- b

2) शाक-सब्जियों का विघटीत होकर कंपोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? {2017A}

a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

b) उपचयन अभिक्रिया

C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

d) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर- a

3) लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होता है, यह धुआँ- {2014A}

a) आक्सीजन गैस का है

b) नाइट्रोजन गैस का है

C) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का है

d) लेड ऑक्साइड का है
उत्तर- c

4) Ca(CO)₃ → CaO + CO₂ यह किस प्रकार का अभिक्रिया है ? {2014}

a) अपघटन अभिक्रिया

b) संयोजन अभिक्रिया

C) द्विविस्थापन अभिक्रिया

d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर-a

5) किस रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में आक्सीजन का योग होता है ? {2019}

a) संक्षारण अभिक्रिया

b) उपचयन अभिक्रिया

C) अपचयन अभिक्रिया

d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर- b

6) जब जल में विधुत धारा प्रवाहित किया जाता है तो हाइड्रोजन और आक्सीजन मुक्त होता है, हाइड्रोजन और आक्सीजन का अनुपात क्या होगा ? {2011}

a) 1:1

b) 1:2

c) 1:3

d) 2:1
उत्तर- d

7) निम्न में कौन अवकारक है ? {2015}

a) H₂

b) CO

C) H₂S

d) O₂
उत्तर- a

8) LPG का मुख्य अवयव कौन है ?

a) ब्यूटेन

b) प्रोपेन

C) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- C

9) वह पदार्थ जो दूसरे पदार्थ को अवकृत करता है उसे क्या कहते हैं ?

a) अपघटक

b) अवकारक

C) आक्सीकारक

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b

10) दहन किस प्रकार का अभिक्रिया है ?

a) अपघटन अभिक्रिया

b) संयोजन अभिक्रिया

C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर- d

Chemical Reaction and Equation Short Answer Qn.

1) ऊष्माशोषी अभिक्रिया किसे कहते हैं ? एक उदाहरण द्वारा समझाए | {2018A}
उत्तर: वह रसायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है, ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहा जाता है ।

2) अवक्षेपण अभिक्रिया किसे कहते हैं ? एक उदाहरण द्वारा समझाए | {2018A,2019A}

3) द्विविस्थापन अभिक्रिया के दो उदाहरण समीकरण के रूप में दे | {2018A}

4) वियोजन अभिक्रिया/ अपघटन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? {2018}

5) संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? एक उदाहरण द्वारा समझाए | {2013C,2018A}
उत्तर- वैसी रसायनिक अभिक्रिया जिसमें दो अभिकारक मिलकर एक उत्पाद का निर्माण करता है, संयोजन अभिक्रिया कहा जाता है ।

6) निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए रसायनिक समीकरण लिखें । {2019}

a) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल जिंक के साथ अभिक्रिया करता है ।

b) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नेशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है ।

7) विस्थापन अभिक्रिया दर्शाने वाला दो रासायनिक समीकरण लिखें । { 2018}

8) संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? उदाहरण दें । {2016}
उत्तर: वह रासायनिक समीकरण जिसमें अभिकारक के परमाणु की संख्या और प्रतिफल के परमाणु का संख्या बराबर होता है, संतुलित रासायनिक समीकरण कहा जाता है ।

9) संक्षारण से आप क्या समझते हैं ? {2013}

10) निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें – {2020}
a) सोडियम सल्फेट, बोरियम क्लोराइड के साथ अभिक्रिया करता है ।
b) कैल्सियम हाइड्रोकसाइड, कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है ।

11) विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रिया में क्या अंतर है ? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखें । {2020}

12) जब लोहे की कील को कोपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ? {2012,2019,2019}

chemical reaction and equation long answer question

1) निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाये | {2018 ,2019A}
a) संयोजन अभिक्रिया
b) वियोजन अभिक्रिया
C) एस्टरीकरण अभिक्रिया
d) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
e) द्विविस्थापन अभिक्रिया
उत्तर-
a) संयोजन अभिक्रिया- वैसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एक नये उत्पाद का निर्माण करता है, संयोजन अभिक्रिया कहा जाता है ।
b) वियोजन अभिक्रिया- वैसी अभिक्रिया जिसमें एक अभिकारक से दो या दो से अधिक नया प्रतिफल बनता है, वियोजन अभिक्रिया कहा जाता है ।

2) संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ? {2013C,2014A}

उत्तर: संतुलित रसायनिक समीकरण वह समीकरण होता है जिसमें अभिकारक और प्रतिफल के परमाणु का संख्या बराबर होता है । द्रव्य के अविनाशिता के सिद्धांत (द्रव्यमान संरक्षण का नियम – law of mass conservation) के अनुसार पदार्थ के द्रव्यमान का निर्माण और विनाश असंभव है । इसलिए जितना द्रव्यमान अभिक्रिया से पहले रहता है उतना ही अभिक्रिया के बाद रहना चाहिए । इसी कारण से रसायनिक अभिक्रिया को संतुलित करना जरूरी है ।

3) संक्षारण क्या है ? इसे रोकने का उपाय बताइये । {2013}

Keywords:

🔎Matric science chemical equation

🔎Chemical equation class 10th

🔎Matric science vvi objective question Answer

🔎Matric science model subjective question answer in hindi

🔎 model question answer matric bihar board 2025

🔎bihar board exam 2025

Chapter No.ChapterClick Here
1Chemical Reactions & EquationsClick Here
2Acids, Base & SaltClick Here
3Metals & Non-MetalsClick Here
4Carbon & Its CompoundsClick Here
5Periodic Classification Of ElementsClick Here

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment