Ncert class 10 chemistry chapter 4 | Carbon and its compound| Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
सब बढ़िया ! इस साल आपका तैयारी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि Alok Official आपके लिए एक दम अलग लेवल का कंटेंट बना रहा है । बोर्ड परीक्षा का तैयारी कम समय में और बेहतर कंटेंट के साथ आपको कराया जा रहा है । बहुत सारे chapter का model question Answer दिया गया है । आप सब आसानी से इसी वेबसाइट पे देख सकते हैं । मैट्रिक के विज्ञान में तीन विषय है- भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान । इसमें हम रसायनशास्त्र के चौथे chapter carbon and it’s compound ( कार्बन और इसके यौगिक) का पूरा विश्लेषण करेंगे । आपको बस करना ये है कि एक बार आप अपने कॉपी में नोट करें और फिर revise करें ।

Ncert Class 10 Chemistry Chapter 4 :Carbon and it’s
compound
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़ के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान भाषा में और कहीं मुश्किल है ।
Table of Contents
Important topics of carbon and it’s compound
1) कार्बन (carbon)
✳️ कार्बन का संयोजकता चार होता है ।
2) हाइड्रोकार्बन( hydrocarbon)
वह यौगिक जो कार्बन और हाइड्रोजन से बना होता है उसे हाइड्रोकार्बन कहा जाता है ।
i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन: इसमें एक कार्बन परमाणु दूसरे कार्बन परमाणु से एकल बंध(single bond) द्वारा जुड़ा होता है । जैसे – मेथेन, एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेन्टेन इत्यादि ।
✳️ एल्केन समूह इसमें आता है ।
ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन: इसमें एक कार्बन परमाणु दूसरे कार्बन परमाणु से द्विबंध(double bond) और त्रिबंध(triple bond) द्वारा जुड़ा होता है । जैसे- एथीन, एथाइन इत्यादि ।
✳️एल्कीन और एलकाइन समूह इसमें आता है ।
3) कार्बन के अपरूप( Allotropes of carbon)
✳️ कार्बन का दो अपरूप होता है ।
i) ग्रेफाइट(graphite)
✳️ यह अधातु होते हुए भी विधुत का कुचालक (insulator) होता है ।
✳️ यह मुलायम (soft) होता है ।
ii) हीरा(diamond) 💎
✳️ यह कठोर (hard) होता है ।
4) सजातीय श्रेणी(Homologus Series)
वैसा श्रेणी जिसमें दो क्रमागत यौगिक के बीच -CH2 का अंतर होता है, सजातीय श्रेणी कहा जाता है ।
Objective question answer of carbon and it’s compound 2025
1) हीरा और ग्रेफाइट कार्बन का क्या है ? {2013}
a) समस्थानिक (isotopes)
b) बहुलक (polymer)
c) समावयवी (isomer)
d) अपरूप (allotrope)
उत्तर- d
2) इनमें से कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ? {2019}
a) CH4
b) C2H4
c) C3H8
d) C2H6
उत्तर- b
3) -CHO अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहा जाता है ? {2012,2017}
a) एल्डिहाइड( aldehyde)
b) कीटोन(ketone)
c) अल्कोहल(alcohol)
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
4) निम्न में से किस यौगिक का उपयोग इन्धन में हो सकता है ? {2019}
a) प्रोपेनॉल
b) इथेनॉइक अम्ल
c) इथेनॉल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c
5) -COOH अभिक्रियाशील मूलक को किस नाम से जाना जाता है ? {2013,2017}
a) एल्डिहाइड
b) कार्बोक्सिलिक अम्ल
c) कीटोन
d) ईथर
उत्तर- b
6) एसीटिक अम्ल का IUPAC नाम क्या है ? {2018}
a) मेथेनॉइक अम्ल
b) प्रोपेनॉन
c) एथेनॉइक अम्ल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
7) ग्लूकोज के एक अणु में आक्सीजन का कितना परमाणु होता है ? {2019}
a) 6
b) 4
c) 12
d) 8
उत्तर- a
8) कार्बन निम्न में से क्या है ? {2012}
a) उपधातु
b) धातु
c) अधातु
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
9) इनमें से कौन आक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ? {2018}
a) इमली
b) टमाटर 🍅
c) संतरा🍊
d) सिरका
उत्तर- b
10) मेथेनॉइक अम्ल का सामान्य नाम क्या है ? {2014}
a) ऐसीटिक अम्ल
b) प्रोपेनोइक अम्ल
c) ब्यूटायरिक अम्ल
d) फॉर्मिक अम्ल
उत्तर- d
11) इनमें से कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ? {2019}
a) मिथेन
b) ब्यूटेन
c) ईथेन
d) प्रोपेन
उत्तर- a
12) आक्सीजन के दो परमाणु के बीच कितना आबंध (bond) होता है ? {2014}
a) तीन
b) एक
c) दो
d) कोई आबंध नहीं होता है
उत्तर- c
13) एथीन का सामान्य सूत्र क्या है ? {2013}
a) CH4
b) C2H4
c) CH2
d) C2H6
उत्तर- b
14) CnH2n सामान्य सूत्र वाले यौगिक को क्या कहा जाता है ? {2011}
a) एल्केन
b) एल्डीहाइड
c) एल्कइन
d) एल्कीन
उत्तर- d
15) नाइट्रोजन के अणु में कितना सहसंयोजक बंध होता है ? {2015}
a) 3
b) 1
c) 2
d) 4
उत्तर- a
short question answer of carbon and it’s compound 2025
1) कार्बनिक यौगिक का तीन रासायनिक गुणों कोअभिक्रिया सहित लिखें । {2018}
उत्तर-
कार्बनिक यौगिकों का तीन रासायनिक गुण निम्न है –
i) कार्बनिक यौगिक आक्सीजन से अभिक्रिया करके ऊष्मा और प्रकाश देता है ।
ii) कार्बनिक यौगिक एथनाल सोडियम के साथ अभिक्रिया कर सोडियम एथाक्साइड और हाइड्रोजन गैस ⛽ मुक्त करता है ।
iii) एथनोइक अम्ल क्षार से अभिक्रिया करके सोडियम एसीटेट बनाता है ।
2) डिटर्जेंट(अपमार्जक) का उपयोग करके कैसे बतायेंगे कि कोई जल💧 कठोर है या नहीं ? {2014}
3) CH3Cl में आबंध निर्माण का उपयोग कर सहसंयोजक आबंध का प्रकृति बताये । {2013}
4) समावयवता क्या है उदाहरण सहित बताये ? {2015}
उत्तर- वैसे यौगिक जिसका आण्विक सूत्र समान होता है जबकि संरचना अलग होता है उसे समावयव कहा जाता है और इस गुण को समावयवता कहा जाता है । जैसे- नॉर्मल ब्यूटेन, आइसो ब्यूटेन का आण्विक सूत्र समान होता है जबकि संरचना अलग अलग होता है ।
5) समजातीय श्रेणी क्या है ? {2017,2018,2019}
उत्तर- कार्बनिक यौगिक का वह समूह जिसका संरचना और रासायनिक गुण समान होता है तथा इसमें दो क्रमागत यौगिक के बीच -CH2 का अंतर होता है , समजातीय श्रेणी कहा जाता है ।
जैसे- एल्केन समूह
i) मेथेन- CH4
ii) एथेन- C2H6
iii) प्रोपेन- C3H8
iv) ब्यूटेन – C4H10
long question answer of carbon and it’s compound 2025
1) हाइड्रोकार्बन क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है परिभाषित करें । {2017}
2) निम्न यौगिक का संरचना सूत्र लिखें- {2019}
i) मेथेन
ii) एथेन
iii) प्रोपेन
iv) ब्यूटेन
v) पेन्टेन
3) साबुन और अपमार्जक में अंतर क्या है ? {2016}
4) एथेनोल से इथेनॉइक अम्ल में बदलने को आक्सीकरण अभिक्रिया क्यों कहा जाता है ? {2015,2018}
5) निम्न का संरचना सूत्र लिखें- {2012}
i) बेंजीन {2018,2019}
ii) इथाइन
iii) फॉर्मल्डिहाइड
6) निम्न संतृप्त हाइड्रोकार्बन का संरचना सूत्र और अणुसूत्र लिखें । {2013}
i) एथीन
ii) प्रोपनोल {2018}
iii) ब्यूटेन
iv) क्लोरोप्रोपेन
7) किण्वन विधि द्वारा एथनॉल कैसे बनाया जाता है ? इसका दो उपयोग लिखें । {2015}
8) प्रयोगशाला में मेथेन बनाने की क्या तरीका है ? मेथेन का क्लोरीन से अभिक्रिया लिखें । {2015}
Keywords:
🔎 ncert class 10 chemistry chapter 4 bihar board 2025
🔎 carbon and it’s compound chemistry class 10th in hindi 2025
🔎 matric science model question answer
🔎 matric chemistry vvi question answer
🔎 class 10th mcq bihar board 2025
🔎 बिहार बोर्ड विज्ञान मॉडल प्रश्न उत्तर 2025
🔎 bihar board subjective question answer
🔎 bihar board short question answer 2025
🔎 science long question answer 2025
📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note– Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official