---Advertisement---

Bihar Police Vacancy Apply 2025, जानें क्या है विशेष ??

By Alok Official

Updated On:

बिहार पुलिस भर्ती
---Advertisement---

Bihar Police Vacancy| बिहार पुलिस भर्ती | Latest Job of Bihar Police | Alok official

बिहार पुलिस की नौकरी कई बिहारी छात्रों का सपना है। वे इस vacancy का इंतजार करते हैं। CSBC ने हाल के वर्षों में बिहार पुलिस की कई vacancy निकाली हैं। बिहार पुलिस के बारे में सब कुछ जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Bihar Police Vacancy

Important Dates of Bihar Police Jobs

Application Begin18/03/2025
Last Date18/04/2025
Last Date of Exam Fee Payment18/04/2025
Admit Card AvailableBefore Exam
Exam Datewill notify soon

Application Fee for बिहार पुलिस भर्ती

General 675
OBC 675
EWS 675
Other State675
SC 180
ST 180

Exam Fee Payment Mode- Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay Offline Fee Payment Through E Challan Mode Only

Age Limit

Minimum Age18 Years
Maximum Age25 Years

Age Relaxation – as per Bihar Police Constable Advt. No. 01/2025 Recruitment 2025

Category Wise Vacancy Details

UR7935
EWS1983
BC2381
EBC3571
BC Female595
SC3174
ST199
Total Posts19838

Bihar Police Constable Eligibility

  • Male, Female, Transgender Candidates Are Eligible.
  • Passed 10+2 Intermediate Exam In Any Recognized Board in India.
  • मात्र भारतीय नागरिक (Indian Citizen) ही आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police Vacancy Physical Eligibility

CategoryMaleFemale
HeightGen / BC : 165 CM,
EBC / SC / ST : 160 CM
All Category : 155 CMS
ChestGen / BC / EBC : 81-86 CMS
SC / ST : 79-84 CMS
Not Applicable
Running1.6 Km in 6 Minutes1 Km in 5 Minutes
Gola Fek16 Pond Gola Through 17 Feet12 Pond Gola Through 13 Feet
High Jump4 Feet3 Feet

नोट:-

  • ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
  • फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 05 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा।
  • सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।

Document Required for Bihar Police Jobs

DocumentsSize FormatProperties
Photo 15-25 kb.jpg/.jpeg/.gifcoloured, captured within 2 month, background must be white
Signature (Hindi & English)15-25 kb.jpg/.jpeg/.gifBlack or Blue pen, with white background

Salary of Bihar Police Jobs

बिहार पुलिस का सैलरी level 3 के अनुसार बनता है | level 3 का सैलरी 21700 से लेकर 69100 तक होता है |

Exam Pattern of Bihar Police

प्रथम चरण – लिखित परीक्षा

प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है |

  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • दो घंटा के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा। परीक्षा ओ०एम०आर० शीट आधारित होगी।

द्वितीय चरण- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। ऊंचाई एवं सीना / वजन की माप की जाएगी, इसके लिए कोई अंक देय नहीं होगा परन्तु विहित अर्हताएँ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।

  • अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इसमें सफल होना अनिवार्य होगा।
  • महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना अनिवार्य होगा। गर्भवती महिलाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

Running- 1600m for Male

TimeMarks
< 5 minute50
5 minute to 5 minute 20 second40
5 minute 20 second to 5 minute 40 second30
5 minute 40 second to 6 minute20

Running- 1000m for Female

TimeMarks
< 4 minute50
4 minute to 4 minute 20 second40
4 minute 20 second to 4 minute 40 second30
4 minute 40 second to 5 minute20

Gola Fek- 16 Pound for Male

DistanceMarks
> 20 Feet25
19-20 Feet21
18-19 Feet17
17-18 Feet13
16-17 Feet9

Gola Fek- 12 Pound for Female

DistanceMarks
> 16 Feet25
15-16 Feet21
14-15 Feet17
13-14 Feet13
12-13 Feet9

High Jump 4 Feet for Male

HeightMarks
5 Feet25
4 Feet 8 Inch21
4 Feet 4 Inch17
4 Feet13

High Jump 3 Feet for Female

HeightMarks
4 Feet25
3 Feet 8 Inch21
3 Feet 4 Inch17
3 Feet13

Syllabus of Bihar Police Jobs

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी, 2. अंग्रेजी, 3. गणित, 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

How to prepare for Bihar Police Exams

बिहार पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें

सबसे पहले, बिहार पुलिस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझें। यह जानना जरूरी है कि परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

अध्ययन सामग्री का चयन

उचित अध्ययन सामग्री का चयन करें। किताबें, ऑनलाइन संसाधन, और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का उपयोग करें।

नियमित अध्ययन योजना बनाएं

एक नियमित अध्ययन योजना बनाएं और उसे अनुसरण करें। हर विषय के लिए समय निर्धारित करें और उसे पूरा करने का प्रयास करें।

मॉक टेस्ट और प्रश्न पत्र हल करें

मॉक टेस्ट लें और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें। इससे आपको परीक्षा के स्तर का अंदाजा होगा और आपकी गति भी बढ़ेगी।

समय प्रबंधन

परीक्षा में समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। मॉक टेस्ट के दौरान समय सीमा का पालन करें ताकि आप असली परीक्षा में भी समय का सही उपयोग कर सकें।

शारीरिक तैयारी

यदि आप कांस्टेबल या अन्य शारीरिक परीक्षण वाले पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें। दौड़ना, कसरत करना और अन्य खेलों में भाग लेना फायदेमंद होगा।

Apply OnlineClick Here (Activated)
CSBC Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment