Bihar Police CSBC Driver Constable
Latest Jobs

Bihar Police CSBC Driver Constable भर्ती 2025

Bihar Police CSBC Driver Constable भर्ती के लिए फॉर्म भरना 21 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। इस भर्ती में 4361 पद हैं। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को आखिरी तक पढ़ें।

Bihar Police CSBC Driver Constable

काम की प्रकृति (Job Role): अपराध स्थल पर तुरंत पहुँचना, वाहन की देखभाल व रिपोर्टिंग, वीआईपी ड्यूटी पर वाहन चलाना, रात की गश्ती आदि ।

Bihar Police CSBC Driver Constable क्या होता है ?

Bihar Police CSBC Driver Constable एक विशेष पद है जो बिहार पुलिस बल के अंतर्गत आता है, और इसका चयन Central Selection Board of Constable (CSBC) के माध्यम से होता है। यह पद उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो पुलिस विभाग में ड्राइवर के रूप में सेवा देना चाहते हैं।

  • यह एक कांस्टेबल रैंक की नौकरी होती है, लेकिन इसका मुख्य कार्य वाहन चलाना (ड्राइविंग) होता है।
  • इनका उपयोग पुलिस विभाग में पेट्रोलिंग, वीआईपी मूवमेंट, अपराधियों की गिरफ्तारी, रैपिड रिस्पॉन्स आदि कार्यों में होता है।

Important Dates

Event Dates
Application Start Date 21 July 2025
Application Last Date 20 August 2025
Fee Payment Last Date 20 August 2025
Admit Card Release Date Notify Soon
Exam Date Notify Soon
Result Date Notify Soon
Merit List Release Date Notify Soon

Application Fee

Category Application Fee
UR/ OBC/ EWS/ Male 675 Rs
SC/ ST/ Female (All Category) 180 Rs
   

Mode of Payment: Debit Card, Credit Card, Net Banking etc.

Eligibility

  • उम्मीदवार को कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास Light Motor Vehicle (LMV) or Heavy Motor Vehicle (HMV) driving license होना चाहिए, जो 17 जुलाई 2025 से कम से कम एक वर्ष पहले जारी किया हुआ होना चाहिए।

Document Required to Apply

  • passport size colored photo
  • Signature
  • Caste Certificate
  • ID Proof (Aadhaar card, Voter ID, or any other government-issued ID)
  • EWS Certificate for EWS Candidate
  • Residence Certificate for Candidate of Rajasthan

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (Written Test)

  • केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है।
  • इसमें पास होना जरूरी है लेकिन मेरिट नहीं बनती।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक जैसी गतिविधियाँ होती हैं।

ड्राइविंग टेस्ट

  • यह सबसे अहम हिस्सा है, जिसमें आपकी ड्राइविंग स्किल, ट्रैफिक सिग्नल की समझ, ब्रेकिंग, बैक ड्राइव आदि की जांच होती है।

मेडिकल टेस्ट

  • स्वास्थ्य परीक्षण व आँखों की जांच की जाती है।

Bihar Police Driver Constable Syllabus & Exam Pattern

लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100 अंक (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक)
  • समय: 2 घंटे
  • क्वालिफाइंग नेचर: कम से कम 30 अंक लाना जरूरी है, लेकिन इसका स्कोर मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा।

विषयवार Syllabus:

हिन्दी (Hindi)

  • व्याकरण (संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय)
  • पर्यायवाची / विलोम शब्द
  • वाक्य संशोधन
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अपठित गद्यांश
  • सही वर्तनी

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल (भारत व बिहार)
  • विज्ञान के सामान्य तथ्य
  • करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय)
  • बिहार की संस्कृति, नदियाँ, त्यौहार, प्रमुख व्यक्ति

गणित (Mathematics) – मैट्रिक स्तर

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • प्रतिशत
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • क्षेत्रफल व परिमाप
  • समय, दूरी और कार्य

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिकी (Physics): बल, गति, ऊर्जा
  • रसायन (Chemistry): तत्व, योगिक, अम्ल-क्षार
  • जीव विज्ञान (Biology): मानव शरीर, पौधों व जानवरों के बारे में सामान्य ज्ञान
   
Download Notification Click Here
Join WhatsApp Click Here
Join Telegram Click Here

Thanks for visiting Alok Official

Alok Official
I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.
https://alokofficial.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *