class10 Science Objective Question bihar board latest

Science Objective Question bihar board | Bihar Board 2025 | Objective Question Answer| Alok Official

नमस्ते 🙏

जय हिंद

आप सब के result को बेहतर करने के

alok Official के तरफ से हर संभव

प्रयास किया जा रहा है । हम कम समय

में बेहतर तैयारी का दावा करते हैं । क्योंकि

हमारे कंटेंट में दम है । यदि आप सब कंटेंट

को अच्छी तरह पढ़ के जाते हैं तो 80% से

ऊपर अंक आना निश्चित है । इस भाग में

दसवीं के संभावित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

सहित दिया गया है ।

Science Objective Question bihar board
Science Objective Question bihar board

Class10 Science Objective Question bihar board

1• आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त और समूह का संख्या क्रमशः कितना होता है ?

a) 7 और 15

b) 7 और 18

c) 18 और 7

d) 18 और 10
उत्तर- b

2• मलेरिया परजीवी है ?

a) प्लाजमोडियम

b) कोकिडाइसोसिस

c) बैलेंटिडाइसिस

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a

3• पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है ?

a) अग्न्याशय

b) छोटी आँत

c) एड्रिनल ग्रन्थि

d) यकृत
उत्तर- d
4• नीला लिटमस पत्र को कौन लाल कर देता है ?

a) अम्ल

b) क्षार

c) लवण

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
5• ओजोन परत किससे सुरक्षा करता है ?

a) अवरक्त किरणें

b) दृश्य किरणें

c) पराबैंगनी किरणों

d) X किरणें
उत्तर- c
6• ठोस,द्रव्य और गैस में ध्वनि की चाल का सही क्रम है ?

a) ठोस>द्रव्य>गैस

b) द्रव्य> गैस > ठोस

c) ठोस > गैस > द्रव्य

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
7• डेगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?

a) गन्दा जल

b) आसुत जल

c) a और b दोनों

d) साफ जल
उत्तर- d
8• मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब लगभग कितना होता है ?

a) 120 mm Hg

b) 80 mm Hg

c) 50 mm Hg

d) 110 mm Hg
उत्तर- a
9• मनुष्य के कोशिका में गुणसूत्र की संख्या कितना होता है ?

a) 46 ( 23 जोड़ा )

b) 44 ( 22 जोड़ा )

c) 48 ( 24 जोड़ा )

d) 42 ( 21 जोड़ा )
उत्तर- a

Science Objective Question bihar board


10• लेंस के बनने में प्रयुक्त होता है ?

a) काँच

b) जल

c) प्लास्टिक

d) इनमें से सभी
उत्तर- d

flyerdesign 20082022 063742

11• global warming के लिए उत्तरदायी गैस कौन सा है ?

a) आक्सीजन

b) कार्बनडाइऑक्साइड

c) नाइट्रोजन

d) हीलियम
उत्तर- b
12• मनुष्य में चीनी(ग्लूकोज़) के पाचन में सहायक हार्मोन कौनसा है ?

a) इन्सुलिन

b) एस्ट्रोजन

c) टेस्टेस्टोरन

d) कॉर्टिसॉल
उत्तर- a
13• कार्बन का दो अपरुप है ?

a) ग्रेफाइट और तांबा

b) हीरा और जिंक

c) ग्रेफाइट और हीरा

d) कोयला और हीरा
उत्तर- c
14• विधुत धारा में गतिशील कण होता है ?

a) प्रोटोन

b) इलेक्ट्रान

c) अल्फा कण

d) बीटा कण
उत्तर- b
15• कौन सा धातु कमरे के ताप पर द्रव्य अवस्था में होता है ?

a) पारा (Hg)

b) ब्रोमीन

c) आयोडीन

d) सोडियम
उत्तर- a

16• मेंडलीफ के आवर्त सारणी वर्गीकरण का आधार क्या है ?

a) परमाणु द्रव्यमान

b) परमाणु संख्या

c) परमाणु घनत्व

d) परमाणु आकार
उत्तर- a
17• चिपको आन्दोलन किस वर्ष हुआ ?

a) 1980

b) 1985

c) 1970

d) 1990
उत्तर- c
18• इनमें से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?

a) गोबर गैस

b) लकड़ी

c) कोयला

d) नाभिकीय ऊर्जा
उत्तर- d
19• -CHO अभिक्रियाशील मूलक का क्या नाम है ?

a) कीटोन

b) एल्डीहाइड

c) अल्कोहॉल

d) कार्बोक्सिलीक अम्ल
उत्तर- b

20• रक्त के जमने का क्या कारण होता है ?

a) श्वेत रक्त कोशिका

b) लाल रक्त कोशिका

c) प्लेटलेट्स

d) हीमोग्लोबिन
उत्तर- c

21• निम्न में से किसमें मैग्नेशियम पाया जाता है ?

a) वर्णी लवक में

b) अवर्णी लवक में

c) क्लोरोफिल में

d) केंद्रक में
उत्तर- c

22• अल्कोहॉल का अभिक्रियाशील मूलक क्या होता है ?

a) -CHO

b) -OH

c) -COOH

d) -CO
उत्तर- b
23• आवर्त सारणी में अक्रिय गैस( शून्य गैस/निष्क्रिय गैस) है ?

a) Na, Al, He, Ne

b) Ar, Kr and Be

c) He, Li, At and K

d) He, Ne, Ar, Kr, Xe & Rn
उत्तर- d
24• मेंडल ने किस पौधा पर प्रयोग किया ?

a) मटर का पौधा

b) आम का पौधा

c) बैंगन का पौधा

d) लीची का पौधा
उत्तर- a
25• लोहा का अयस्क है ?

a) बॉक्साइट

b) कैलेमाइन

c) हेमेटाइट, मैग्नेटाइट

d) सिनेबार
उत्तर- c
26• क्लोरोफिल वर्णक का रंग होता है ?

a) पीला

b) हरा

c) लाल

d) बैंगनी
उत्तर- b
27• मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?

a) उत्तल लेंस

b) अवतल दर्पण

c) उत्तल दर्पण

d) अवतल लेंस
उत्तर- a

28• प्रकाश के परावर्तन और अपवर्तन के कितने नियम हैं ?

a) दो

b) टीन

c) चार

d) एक

उत्तर- a

29• मछली का श्वसन अंग क्या है ?

a) फेफड़ा

b) वृक्क

c) त्वचा

d) गलफड़

उत्तर- d

30• घेघा रोग किसकी कमी के कारण होता है ?

a) आयोडीन

b) विटामिन A

c) विटामिन E

d) विटामिन K

उत्तर- a

31• परागकोश में क्या पाया जाता है ?

a) बीजांड

b) परागकण

c) पुष्प

d) शुक्राणु

उत्तर- b

32• विधुत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

a) फैराडे ने

b) मैक्सवेल ने

c) आइंस्टाइन

d) ग्राहम बेल

उत्तर- a


33• AIDS का पुर्ण रूप क्या होता है ?

a) Acquired Immune Deficiency Syndrome

b) Acquired Immunity Direct Symptoms

c) All India Disease System

d) Alter Immune Diabetes Syndrome
उत्तर- a

S.N.POSTCLICK HERE
1Matric Science VVI ObjectiveCLICK HERE

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

2 thoughts on “class10 Science Objective Question bihar board latest”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *