Matric Science Short Question answer Bihar Board 2025

Class 10 Science| Short Answer Questions| Bihar Board 2025

नमस्ते🙏

जय हिंद🇮🇳

संभवतः आप सब की पढ़ाई बेहतर चल रही होगी ।

जैसा कि आप सब को पता होगा बिहार विद्यालय

परीक्षा समिति द्वारा दसवीं और बारहवीं के वार्षिक

परीक्षा का आयोजन अगले फरवरी से मार्च के बीच

में होने वाला है । इस भाग में वर्ग दस के संभावित

लघु उत्तरीय प्रश्न का वर्णन करेंगे । तो चलिए

शुरुआत करते हैं इस खंड का💃💃

AVvXsEgAxGwikjhOVUqALsdBWddEzgXYCQ aHMy2vOqifeGhQuNHOtWAMcMu3FxCKtNzSSuMalajt5ByAnlJ55GWfQTLlVvArzIawc1ApWkQ5L74lJpNDCx7KaRX WecdG6PQKbtw4R69DpX 8LWyb10KNmmPg8 ezCpfibeQaFjoQWme8mq6eEZ3GBGwY=s320

Matric Science Short Question Answer 2024

1• चुम्बकीय क्षेत्र रेखा के प्रमुख गुण का वर्णन करें ?
उत्तर– चुम्बकीय बल रेखाओं का कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित है-

a) यह एक बन्द वक्र में होती है ।

b) दो चुम्बकीय बल रेखा एक दूसरे को कभी नहीं काटती है/ प्रतिछेद नहीं करती है ।

c) जब चुम्बकीय क्षेत्र रेखा एक दूसरे के निकट रहती है तो चुम्बकीय क्षेत्र अधिक प्रबल होता है ।

2• अवतल लेंस और उत्तल लेंस में अन्तर स्पष्ट करें ?
उत्तर– अवतल लेंस और उत्तल लेंस में अन्तर निम्नलिखित है-
अवतल लेंस

a) यह दोनों किनारों की अपेक्षा बीच में पतला होता है ।

b) यह प्रकाश किरणें को अपसारित करता है ।

c) इसमें केवल आभासी प्रतिबिंब बनता है ।

d) इसका फोकस आभासी होता है ।
उत्तल लेंस

a) यह दोनों किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है ।

b) यह प्रकाश किरणों को अभिसारित करता है ।

c) इसमें आभासी और वास्तविक दोनों प्रतिबिम्ब बनता है ।

d) इसका फोकस वास्तविक होता है ।

3• जूल का उष्मीय नियम या तापन नियम का संक्षेप में वर्णन करें ?
उत्तर– विधुत परिपथ में प्रतिरोधक में प्रवाहित होने वाली ऊष्मा/तापमान

a) प्रवाहित होने वाली विधुत धारा के वर्ग के समानुपाती होता है ।

b) प्रतिरोध के समानुपाती होता है ।

c) उत्पन्न ऊष्मा धारा प्रवाह के समय के समानुपाती होता है ।

यदि किसी विधुत परिपथ में चालक से विधुत धारा I प्रवाहित हो, चालक का प्रतिरोध R हो तथा समय T हो तो चालक से प्रवाहित ऊष्मा का मान H=I²RT होगा ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
4• आयोडीन युक्त नमक के उपयोग की क्यों सलाह दी जाती है ?
उत्तर– आयोडीन के कमी से मानव में थॉयराइड से संबंधित रोग घेघा नामक रोग हो जाता है । इसलिए मनुष्य को आयोडीन युक्त नमक खाने का सलाह दिया जाता है ।

साधारण नमकदेने में थोड़ा पोटेशियम आयोडेट या पोटेशियम आयोडाइड मिला देने पर आयोडीनयुक्त नमक बनता है ।

5• प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक सामग्री पौधे कहाँ से ग्रहण करते हैं ?
उत्तर

a) जल- यह पौधा जड़ द्वारा मिट्टी से प्राप्त करता है ।

b) कार्बनडाइऑक्साइड- यह वायुमंडल से प्राप्त करता है ।

c) पर्णहरित- यह पौधे के पत्ती में उपस्थित हरित लवक होता है ।

d) सूर्य का प्रकाश- पौधा सूर्य प्रकाश को सूर्य से फोटॉन ऊर्जा कणों के रूप में प्राप्त करता है ।

AVvXsEjx5xx1CtqONNT0IpW DVVDxheGCpBEYCBVYXbZ2TbMcXlGeKolrWfWIMPy81QLHT74tG35ul626eP3e4q FRVDVWQqUaPHdS9Ar zF G0sQk0Pcv2IgMOUvudWNMi D 8SLM1zWa5 ztQamB2 rP4fyVIZhE6I9Ozyzx wqycoYf0 GkuSZXqWy2Cc=s320

Keywords:

🔎matric science short question answer bihar board 2024

🔎bihar board matric science model question answer in Hindi 2024

🔎बिहार बोर्ड मैट्रिक विज्ञान लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2024

🔎बिहार बोर्ड मैट्रिक सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर विज्ञान 2024

🔎 bihar board model paper 2024

🔎 matric science vvi question answer 2024

__________________________________________

🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं

के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए

Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट

को देखें ।

Alok Official class 12th का

भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,

जीवविज्ञान और दसवीं का विज्ञान (भौतिकी,

रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान) ,हिंदी,सामाजिक

विज्ञान (इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र,

राजनीति विज्ञान) के लिए ऑब्जेक्टिव

और सब्जेक्टिव दोनों का तैयारी करवाता

आधुनिक पैटर्न के आधार पर कराता है ।

कम समय में बेहतर तैयारी के लिए हमारे

साथ जुड़ें रहें ।

यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या

बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ

जरुर share करें ।

❣️ THANK YOU❣️

By Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *