---Advertisement---

Science objective question answer class10 bihar board latest

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

Class10 Science question answer | Bihar Board 2025 | Class 10 MCQ | Alok Official

नमस्ते 🙏

जय हिंद

आप सब के पढ़ाई में साथ देने के लिए Alok Official

हमेशा आपके साथ है । Get ready for Science objective question answer.

इस वेबसाइट पर दसवीं औरबारहवीं का सारा बेहतरीन कंटेंट दिया गया है । यदि

आप सब पढ़ के और पुरा अभ्यास करके जाते हैं तो 80% से ऊपर अंक लाना पुरा

आसान है । इस खंड में हम दसवीं के विज्ञान का objective question answer ब्तायेंगे ।

इसमें से बहुत पहले पूछा जाचुका है या आपके आने वाले परीक्षा के लिए संभावित है ।

Science objective question answer
Science objective question answer

Science objective question answer class10 2025

1• विधुत फ्यूज आधारित है ?

a) विधुत धारा के उष्मीय प्रभाव पर

b) विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

c) गतिज ऊर्जा पर

d) विधुत चुम्बकीय तरंग पर

उत्तर- a

2• विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को क्या कहते हैं ?

a) विधुत मोटर

b) जनित्र

c) साइक्लोट्रोन

d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- b

3• प्रकृति में पृथ्वी पर उर्जा का मुख्य स्रोत है ?

a) कोयला

b) सूर्य

c) लकड़ी

d) पेट्रोल

उत्तर- b

4• हरे पौधे होते हैं ?

a) उपभोक्ता

b) परपोषी

c) उत्पादक

d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- c

5• किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

a) सोडियम

b) पोटेशियम

c) आयोडीन

d) लिथियम

उत्तर- a

6• लेंस की क्षमता का S•I• मात्रक है ?

a) नैनोमीटर

b) 1/मीटर

c) एंग्सट्रम

d) डायोप्टर

उत्तर- d

7• हीरा का अपवर्तनांक होता है ?

a) 2•3

b) 4•2

c) 2•42

d) 4•42

उत्तर- c

8• गाड़ी के चालक के सामने कौनसा दर्पण लगा रहता है ?

a) अवतल दर्पण

b) उत्तल दर्पण

c) समतल दर्पण

d) उत्तल लेंस

उत्तर- b

9• सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है ?

a) 25 m

b) 2•5 m

c) 2•5 cm

d) 25 cm

उत्तर- d

10• प्रकाश के किस रंग के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?

a) हरा

b) लाल

c) बैंगनी

d) नारंगी

उत्तर- b

alok official

11• विधुत धारा का S•I• मात्रक है ?

a) वोल्ट

b) ओम

c) एम्पियर

d) एम्पियर मीटर

उत्तर- c

12• विधुत बल्ब का फिलामेंट किस पदार्थ का बना होता है ?

a) टंगस्टन का

b) नाइक्रोम का

c) तांबा का

d) एल्यूमिनियम का

उत्तर- a

13• प्रतिरोध का S•I• मात्रक होता है ?

a) एम्पियर

b) वोल्ट

c) ओम

d) ओम मीटर

उत्तर-c

14• ओम का नियम है ?

a) V=I/R

b) V=IR

c) R=V/I

d) I=R/V

उत्तर- b

15• फ्यूज का तार बना होता है ?

a) तांबे और टिन का

b) चांदी और टिन का

c) तांबा और एल्यूमिनियम का

d) टिन और एल्यूमिनियम का

उत्तर- a

16• विधुत जनित्र यांत्रिक उर्जा को किस उर्जा में परिवर्तित करता है ?

a) स्थितिज ऊर्जा में

b) प्रकाश ऊर्जा में

c) चुम्बकीय ऊर्जा में

d) विधुत उर्जा में

उत्तर- d

17• घरों में विधुत सप्लाई होता है ?

a) 220 वोल्ट, 100 हर्ट्ज़

b) 220 वोल्ट, 50 हर्ट्ज़

c) 110 वोल्ट, 100 हर्ट्ज़

d) 110 वोल्ट, 50 हर्ट्ज़

उत्तर- b

18• बायोगैस का मुख्य अवयव है ?

a) मीथेन

b) इथेन

c) प्रोपेन

d) ब्यूटेन

उत्तर- a

19• दर्पण एवं लेंस के लिए फोकस दूरी F= ?

a) R

b) R/3

c) R/2

d) 2R

उत्तर- C

20• विधुत हीटर में किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

a) टंगस्टन का

b) नाइक्रोम का

c) तांबे का

d) लोहे का

उत्तर- b

21• टिंडल प्रभाव प्रकाश के किस घटना को दिखाता है ?

a) अपवर्तन

b) प्रकीर्णन

c) परावर्तन

d) वर्ण विक्षेपण
उत्तर- b


22• मानव हृदय में कोष्ठक की संख्या कितनी होती है ?

a) 2

b) 3

c) एक भी नहीं

d) 4
उत्तर- d
23• सामान्य नेत्र के लिए दूर बिन्दु है ?

a) अनंत

b) 25 cm

c) 1 किलोमीटर

d) 25 मीटर
उत्तर- a
24• शुद्ध जल का PH मान कितना होता है ?

a) 8

b) 6

c) 7

d) 5
उत्तर- c
25• किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का प्रतित होता है ?

a) नीला

b) लाल

c) सफेद

d) काला
उत्तर- d

26• स्वपोषी पोषण के लिए क्या सब आवश्यक है ?

a) पर्णहरित, कार्बनडाइऑक्साइड

b) सुर्य का प्रकाश और क्लोरोफिल

c) ग्लूकोज और क्लोरोफिल

d) खाना,मुख और हाथ
उत्तर- a
27• लघुपथन(short circuit) के समय परिपथ में विधुत धारा का मान में क्या परिवर्तन होता है ?

a) घट जाता है

b) बहुत ज्यादा बढ़ जाता है

c) अपरिवर्तित रहता है

d) बढ़ जाता है
उत्तर- b

28• डायनमो किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

a) विधुत चुम्बकीय प्रेरण पर

b) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

c) आवेश संरक्षण के सिद्धांत पर

d) ऊर्जा संरक्षण पर
उत्तर- a

29• अम्लीय विलयन का PH मान होता है ?

a) 7 से ज्यादा

b) 7 के बराबर

c) 7 से कम

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c

30• मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है ?

a) दृष्टिपटल ( Ratina)

b) कॉर्निया

c) पुतली

d) सिलियरी मांसपेशियां
उत्तर- a

31• शक्ति का SI मात्रक होता है ?

a) जूल ( Joule)

b) इलेक्ट्रान वोल्ट ( electron volt)

c) केल्विन ( Kelvin)

d) वाट (W)

उत्तर- d

32• अंडाणु निषेचित कहाँ होता है ?

a) गर्भाशय में

b) फेलोपियन नलिका में

c) डिंबवाहिनी में

d) वेगिना में

उत्तर- b

33• कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है ?

a) माइटोकॉन्ड्रिया

b) केंद्रक

c) लाइसोसोम

d) कोशिका झिल्ली

उत्तर- a

34• आनुवंशिकी का जनक/ पिता किसे कहा जाता है ?

a) न्यूटन

b) आइंस्टाइन

c) ग्रेगर जॉन मेंडल

d) अरस्तू

उत्तर- c

35• इन्सुलिन की कमी से कौनसा रोग होता है ?

a) हैजा

b) ग्वाइटर

c) मधुमेह

d) HIV

उत्तर- C

flyerdesign 19082022 165841


 

S.N.POST
1Matric Science VVI Objective Question

Thank You For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment