Refraction of light| प्रकाश का अपवर्तन| Bihar Board 2025 | Ncert Class 10 Physics Chapter 2 | Alok Official
नमस्ते
जय हिंद
आप सब का पढ़ाई संभवतः अच्छा चल रहा होगा | आपके बेहतर भविष्य और बोर्ड में बेहतर अंक के लिए Alok Official हर पल आपके साथ है | दसवीं का भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत और गणित का तैयारी एक दम नये तरीके से करवाता है | इस भाग में हम भौतिकी के दूसरे अध्याय प्रकाश का अपवर्तन का जिक्र करेंगें |

Ncert Class 10 Physics Chapter 2 : Refraction of Light
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।
Table of Contents
Important topic of refraction of light)
प्रकाश का अपवर्तन (refraction of light)
जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो उसका अपने पथ से विचलन को प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है |
अपवर्तन का नियम (Laws of Refraction)
अपवर्तन का दो नियम होता है |
a) आपतन कोण और अपवर्तन कोण का ज्या का अनुपात हमेशा नियत होता है |
b) आपतित किरण, अपवर्तित किरण और अभिलंब तीनों एक ही तल में होता है |
लेंस और उसका प्रकार
* लेंस दो प्रकार का होता है-
a) उत्तल लेंस
b) अवतल लेंस
प्रतिबिंब निर्माण (Image Formation)
प्रतिबिंब निर्माण के लिए दो किरण अपवर्तित किया जाता है-
a) प्रधान अक्ष के समानतर
b) वक्रता केंद्र से
लेंस की क्षमता (Power of Lens)
फोकस दूरी के व्युत्क्रम को लेंस की क्षमता कहते हैं |
* इसका S. I. मात्रक डाईओप्टर होता है |
लेंस सूत्र (Lens Formula)
1/f=(1/v) -(1/u)
फोकस दूरी और वक्रता त्रिज्या में संबंध
फोकस दूरी वक्रता त्रिज्या का आधा होता है ।
अर्थात्
f=R/2
अपवर्तनांक (Refractive Index)
प्रकाश की निर्वात में चाल और प्रकाश की माध्यम में चाल का अनुपात को अपवर्तनांक कहा जाता है |

Refraction of light objective question answer 2025
1) निर्गत किरण और अभिलंब के बीच के कोण को क्या कहते हैं ? (2012C)
a) आपतन कोण
b) अपवर्तन कोण
c) परावर्तन कोण
d) निर्गत कोण
उत्तर- d
2) किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान क्या होता है ? (2015A)
a) sin i × sin r
b) sin i/ sin r
c) sin r/ sin i
d) sin i÷ sin r
उत्तर- b
3) किसी लेंस में बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो तो वो कौन सा लेंस है ? (2013C)
a) उत्तल लेंस
b) अवतल लेंस
c) समतलावतल लेंस
d) समतलोतल लेंस
उत्तर- a
4) डाईओप्टर उस लेंस की क्षमता होती है जिसकी फोकस दूरी होती है- ( 2012A)
a) 2 m
b) 1 m
c) 100 cm
d) 50 cm
उत्तर- b
5) लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी है- (2017A)
a) एक
b) तीन
c) दो
d) एक भी नहीं
उत्तर- c
6) किसी लेंस के आवर्धन का S. I. मात्रक क्या होता है ? (2019A)
a) m
b) cm
c) mm
d) मात्रक विहीन
उत्तर- d
7) किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है- (2019A)
a) उत्तल लेंस
b) समतल उत्तल लेंस
c) अवतल लेंस
d) समतल अवतल लेंस
उत्तर- a
8) निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग लेंस बनाने में नहीं होता है ? ( 2012A)
a) प्लास्टिक
b) मिट्टी
c) जल
d) कांच
उत्तर- b
9) किस लेंस को अपसारी लेंस भी कहते हैं ? (2018A)
a) उत्तल लेंस
b) समतल लेंस
c) अवतल उत्तल लेंस
d) अवतल लेंस
उत्तर- d
10) प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ? (2016A)
a) 1
b) 3
c) 2
d) 4
उत्तर-c
11) निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम होती है ? (2019A)
a) जल
b) हवा
c) हीरा
d) शीशा
उत्तर- b
12) किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप किस लेंस का उपयोग करेंगें ? (2018A)
a) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
b) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
c) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
d) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
उत्तर- d
13) क्रांतिक कोण , सघन माध्यम में वह कोण जिसके लिए विरल माध्यम में अपवर्तन कोण का मान होता है –
a) 90 डिग्री
b) 45 डिग्री
C) 60 डिग्री
d) 30 डिग्री
उत्तर- a
14) किस लेंस का फोकस दूरी ऋणात्मक होता है ?
a) उत्तल लेंस
b) समतलोतल लेंस
c) अवतल लेंस
d) समतलावतल लेंस
उत्तर- c
15) किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक होता है ?
a) जल
b) हीरा
c) शीशा
d) हवा
उत्तर- b
16) निर्वात( हवा) में प्रकाश का चाल कितना होता है ?
a) 2 लाख km/s
b) 1 लाख km/s
c) 4 लाख km/s
d) 3 लाख km/s
उत्तर- d
Refraction of light short question answer 2025
1) प्रकाश के अपवर्तन के नियम को लिखें | (2019A)
उत्तर- जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो उसके पथ में विचलन होता है जिसे अपवर्तन कहते हैं |
इसका दो नियम होता है जो निम्न है-
a) आपतित किरण, अपवर्तित किरण और आपतन बिंदु पर अभिलंब तीनों एक ही तल में होता है |
b) आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण की ज्या एक निश्चित अनुपात में होता है, जिसको अपवर्तनांक कहते हैं |
* अपवर्तन के दूसरे नियम को स्नेल का नियम भी कहते हैं |
2) उत्तल लेंस और अवतल लेंस में चित्र सहित अंतर स्पष्ट करें |
उत्तर-
उत्तल लेंस
a) इसमें वास्तविक और आभासी दोनों प्रतिबिंब बनता है |
b) इसे अभिसारी लेंस कहते हैं |
अवतल लेंस
a) इसमें केवल आभासी प्रतिबिंब बनता है |
b) इसे अपसारी लेंस कहते हैं |
3) उत्तल लेंस के 2F पर स्थित वस्तु के प्रतिबिंब बनने की क्रिया का किरण आरेख खींचे । {2021}
Long question answer refraction of light 2025
1) किसी उत्तल लेंस में सिद्ध करें कि 1/v-1/u=1/f जहाँ u, v और f के सामान्य अर्थ हैं । {2015}
2) अपवर्तनांक से क्या समझते हैं ? {2012}
उत्तर- प्रकाश का निर्वात में चाल और प्रकाश का माध्यम में चाल के अनुपात को अपवर्तनांक कहा जाता है ।
अर्थात्
n=c/v
जहाँ,
n= अपवर्तनांक
c=निर्वात में प्रकाश का चाल
v= माध्यम में प्रकाश का चाल
Keywords
Matric science bihar board
Refraction matric class 10th in hindi
Bihar board matric science model Question answer
Matric science objective question answer
vvi question answer bihar board 2025
model question answer bihar board in hindi 2025
bihar board vvi question answer 2025
S.N. | Chapter | Click Here |
---|---|---|
1 | Reflection Of Lights | Click Here |
2 | Refraction of Lights | Click Here |
3 | Human Eye and Colourful World | Click Here |
4 | Electricity | Click Here |
5 | Magnetic Effect of Current | Click Here |
6 | Source of Energy | Click Here |
Alok Official: Bihar Special Website
बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार
Thanks For Visiting Alok Official
प्रातिक्रिया दे