Human Eye (मानव आँख) एक महत्वपूर्ण इंद्रिय है जो हमें देखने में मदद करती है। इसमें मुख्य भाग होते हैं – कॉर्निया, पुतली, लेंस, रेटिना और ऑप्टिक नर्व। प्रकाश कॉर्निया और पुतली से होकर आँख में प्रवेश करता है, लेंस द्वारा रेटिना पर फोकस होता है, जहाँ रॉड्स और कोन्स नामक कोशिकाएँ इसे विद्युत संकेतों में बदल देती हैं। ये संकेत ऑप्टिक नर्व के माध्यम से मस्तिष्क तक पहुँचते हैं, और मस्तिष्क उन्हें चित्र के रूप में समझता है।

Ncert Class 10 Physics Chapter 3 : Human Eye and Colourful World
मानव आँख एक अत्यंत जटिल और अद्भुत अंग है, जो हमारी पाँचों इंद्रियों में से सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह न केवल हमें आसपास की दुनिया को देखने में मदद करती है, बल्कि रंग, आकार, दूरी और गति को भी पहचानने में सक्षम बनाती है।
Important topics of human eye and colourful world
मानव नेत्र (Human Eye)
* स्पष्ट दृष्टि का न्यूनतम दूरी 25 cm होता है |
* स्पष्ट दृष्टि का अधिकतम दूरी अनंत होता है |
नेत्र का भाग:
i) रेटिना– इसे दृष्टिपटल भी कहा जाता है जो बहुत संख्या में प्रकाश सुग्राही कोशिका से बना होता है ।
ii) कॉर्निया/स्वच्छ मंडल– यह झिल्लीनुमा होती है, जो नेत्र गोलक के अगले भाग पर एक पारदर्शी उभार बनाती है जिससे प्रकाश प्रवेश करता है ।
iii) परितारिका- यह गहरा पेशीय डायफ्राम होता है जो पुतली के आकार को नियंत्रित करता है ।
iv) पुतली– यह नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश के मात्रा को नियंत्रित करता है ।
नेत्र दोष ( defects of the eye)
जब मानव नेत्र आंशिक रूप से या पूर्णतः देखना बन्द कर देता तो इसे नेत्र दोष कहा जाता है ।
दृष्टि दोष और उनका सुधार (defects of vision and their correction)
a) निकट दृष्टि दोष
वह नेत्र दोष जिसमें निकट की वस्तु साफ साफ दिखाई देती है जबकि दूर की वस्तु या तो नहीं दिखाई देती है या आंशिक रूप से दिखाई देती है, निकट दृष्टि दोष कहा जाता है ।
b) दुर दृष्टि दोष
वह नेत्र दोष जिसमें दूर की वस्तु साफ साफ दिखाई देती है जबकि निकट की वस्तु या तो नहीं दिखाई देती है या आंशिक रूप से दिखाई देती है, दूर दृष्टि दोष कहा जाता है ।
C) जरादूरदर्शिता
उम्र बढ़ने के साथ नेत्र की समंजन क्षमता घट जाती है और निकट बिंदु दूर चला जाता है जिससे नजदीक की वस्तु देखने में कठिनाई होती है ।
d) अबिंदुकता
*जब किसी को निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष दोनों होता है तो इसके उपचार के लिए द्विफोकसी लेंस का उपयोग किया जाता है ।
2) वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light)
जब प्रिज्म पर श्वेत प्रकाश आपतित किया जाता है तो प्रिज्म उसे साथ रंग के पट्टी में विभक्त कर देता है । इसी प्रक्रिया को वर्ण विक्षेपण कहा जाता है ।
* वर्ण पट्टी में रंगो का क्रम ये है- vibgyor
R- Red- लाल
O- orange- नारंगी
Y-yellow- पीला
G- green- हरा
B-blue- नीला
I- indigo- जामुनी
V- violet- बैगनी
* प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण आकाश का रंग नीला दिखाई देता है ।
* प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण सुर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ (लाल) दिखाई देता है ।
human eye class 10 questions and answers
Human eye objective question answer Bihar Board 2026
Q. इनमें से कौन नेत्र का रंगीन भाग है ? {2020A}
a) रेटिना
b) परितारिका
c) पुतली
d) कॉर्निया
उत्तर- b
Q. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में से किस लेंस के द्वारा उपचार किया जाता है ? {2020A,2016A}
a) अवतल लेंस
b) उतल लेंस
C) बेलनाकार लेंस
d) बाईफोकल लेंस
उत्तर- a
Q. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर बनता है, उसे क्या कहते हैं- {2013, 2014}
a) पुतली
b) कॉर्निया
C) आइरिस(परितारिका)
d) रेटिना( दृष्टि पटल)
उत्तर- d
Q. आँख किस प्रकार के लेंस के तरह कार्य करता है – {2017A}
a) समतल दर्पण
b) उत्तल लेंस
C) अवतल लेंस
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
Q. किस नेत्र दोष के उपचार में उत्तल लेंस और अवतल लेंस से बने द्विफोकसी लेंस का उपयोग किया जाता है – {2018A}
a) निकट दृष्टि दोष
b) दूर दृष्टि दोष
c) मोतियाबिंद
d) जरादूरदर्शिता
उत्तर- d
Q. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है – {2018,2019}
a) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
b) नेत्रोद के अंतरपृष्ठ पर
c) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
Q. पुतली के आकार को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ? {2018}
a) रेटिना
b) परितारिका
c) नेत्र पटल
d) अभिनेत्र लेंस
उत्तर- b
Q. मंद प्रकाश में किसकी शिशिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है ? {2018}
a) कॉर्निया
b) पुतली
c) परितारिका
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
Q. सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी लगभग कितनी होती है ? {2012}
a) 25 cm
b) 25 m
c) 2.5 cm
d) 2.5 m
उत्तर- a
Q. दीर्घ दृष्टि दोष को संशोधित करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है ?
a) अवतल लेंस
b) समतल लेंस
c) उत्तल लेंस
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
Q. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है? [2023AI, 2024AII]
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर: D
Q. स्पेक्ट्रम में किस रंग के किरण का झुकाव अधिक होता है। 2011A, 2015C]
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
उत्तर: D
Q. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना होता है? [2025AII,2016C]
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर: D
Q. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है? [2020AII]
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
उत्तर: A
Q. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है? [2021AI]
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
उत्तर: D
Q. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है? [2015A1, 2022A1]
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
उत्तर: D
Q. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है [2022AII]
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) इनमें से सभी
उत्तर: D
Q. श्वेत प्रकाश में वर्ण-विक्षेपण उत्पन्न करता है ? [2023AI]
(A) काँच की सिल्ली
(B) समतल दर्पण
(C) गोलीय दर्पण
(D) प्रिज्म
उत्तर: D
Q. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है? [2023AII]
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: B
Q. प्रकाश का न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ? [2023All]
(A) 550nm
(B) 380 nm
(C) 100nm
(D) 760nm
उत्तर: B
Q. इंद्रधनुष रंगीन क्यों होता है? [2024AI]
(A) जल कण द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण के कारण
(B) जल कण द्वारा अवशोषण के कारण
(C) वायु द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: A
Q. प्रकाश संश्लेषण के लिए दृश्य-प्रकाश स्पेक्ट्रम का सबसे प्रभावी रंग है ? [2024All]
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर: A
Q. श्वेत प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात सबसे कम झुक है? [2025All]
(A) नीला
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) पीला
उत्तर: B
Q. प्रकाश के किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है। [2020AI]
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन
उत्तर: B
Q. तारे के टिमटिमाने का कारण है- [2021AI]
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
उत्तर: C
Q. तारों का टिमटिमाना, प्रकाश की किस घटना को दर्शाता हे? [2022AII]
(A) प्रकाश के अपवर्तन
(B) प्रकाश के वर्ण विक्षेपण
(C) प्रकाश के परावर्तन
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन
उत्तर: A
Q. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है? [2024AII]
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर: C
Q. चंद्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है ? [2025AI]
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) उजला
उत्तर: C
Q. प्रकाश द्वारा प्रदर्शित कौन-सी घटना तारों की टिमटिमाहट में प्रदर्शित होती है? [2025A1]
(A) परावर्तन
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) प्रकीर्णन
(D) अपवर्तन
उत्तर: D
Q. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है- [2014C]
(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला
उत्तर: D
Q. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है-[2014C]
(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B) किंडल प्रभाव
(C) टिंडल प्रभाव
(D) क्वींटल प्रभाव
Q. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्मकण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं? [2018AII]
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर: D
Q. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है? [2016C,2019AI]
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. वायुमंडल में कौन-सा वर्ण अधिक प्रकीर्णन करता है? [2024AII, 2019AII, 2020A1]
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
Q. टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करता है ? [2019A1,2021AII]
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का विक्षेपण
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
Q. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है? [2019AII, 2022AII]
(A) नीला
(B) काला
(C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है? [2013A, 2023A1]
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला
Q. कुछ बादलों का रंग उजला क्यों होता है? [2024AII]
(A) परावर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अवशोषण के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
Q. सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी लगभग होती है- [2012A]
(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m
Q. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है? [2024A1, 2016AII]
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बलयाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस
Q. आँख का व्यवहार होता है- [2017All]
(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है? [2025A11,2018AIJ
(A) पक्ष्माभी पेशियाँ
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना
Q. एक स्वस्थ आँख की दूरबिन्दु होता है- [2024All, 2014A1,2019A1]
(A) 25 cm
(B) शून्य
(C) 250 cm
(D) अनंत
Q. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है? [2020A1]
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली
Q. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है- [2021A1]
(A) sec 10
(B) 1 sec 16
(C)sec 6
(D) sec 18
Q. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है? वह हैं- [2014A1,2021AII]
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
Q. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिम्ब बनता है? [2022A1]
(A) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
(B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Q. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है- [2018AII, 2019AII, 2024AI]
(A) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(B) नेत्रोद अंतरपृष्ठ पर
(C) दृष्टिपटल के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मानव की आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है- [2024AII]
(A) पक्ष्माभ पेशी द्वारा
(B) पुतली द्वारा
(C) कॉर्निया द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
Q. आँख के लेंस की वक्रता त्रिज्या को नियंत्रित करती है- [2024All]
(A) दृष्टि पटल
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) पक्ष्माभी मांसपेशियाँ
Q. कैमरे का कौन-सा भाग आँखों के रेटिना की तरह कार्य करता है? [2025A1]
(A) द्वारक
(B) लेंस
(C) फिल्म
(D) शटर
Q. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट-बिन्दु तथा दूर-बिन्दु क्रमशः होते हैं- [2025A1]
(A) 0 एवं अनंत
(B) 25 cm एवं 250 cm
(C) 25 cm एवं अनंत
(D) 0 एवं 25 cm
Q. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख पाता है उस नेत्र में होता है-[2014AI]
(A) दूर दृष्टिदोष
(B) निकट दृष्टिदोष
(C) जरादृष्टिदोष
(D) वर्णांधता
Q. किस दृष्टिदोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बनी द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?[2018AT]
(A) निकट दृष्टिदोष
(B) दीर्घ दृष्टिदोष
(C) जरा दृष्टिदोष
(D) मोतियाबिंद
Q. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घ दृष्टिदोष को संशोधित किया जाता है?[2019A1]
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) बेलनाकार लेंस
Q. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में किस लेंस का व्यवहार होता है? [2025ΑΠ, 2024A1,2016AII, 2020AII,2022AII]
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. दूर-दृष्टि दोष वाला नेत्र साफ-साफ देख सकता है-[2023AII]
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) दूर की वस्तुओं को
(C) केवल छोटी वस्तुओं को
(D) केवल बड़ी वस्तुओं को
Q. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है- [2025AI]
(A) दूर-दृष्टि दोष
(B) जरा-दृष्टि दोष
(C) निकट-दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता
Human eye short answer question
1) दृष्टि दोष क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ? {2016}
2) किसी बिंब को देखने के लिए नेत्र का सामंजन किस प्रकार किया जाता है ? {2019}
3) प्रकाश के प्रकीर्णन से आप क्या समझते हैं ? {2018}
4) प्रकाश वर्ण पट क्या है ? {2018}
5) रेलवे सिग्नल में लाल रंग का प्रयोग क्यों किया जाता है ? {2017}
Human Eye long answer question Bihar Board 2026
1) निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं ? इसके क्या कारण हैं ? इसके संशोधन की विधि को सचित्र समझाए | {2020A}
2) दृष्टि दोष क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ? {2020A}
3) स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है ? {2020A}
4) सूर्योदय के समय सूर्य रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है ? {2018,2019}
5) मानव नेत्र का स्वच्छ नामांकित आरेख खींचे । {2019}
6) किस प्रकार निकट रखी वस्तुओं और दूर रखी वस्तुओं को देखने के लिए पक्ष्माभी अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करती हैं ? {2019}
7) तारें क्यों टिमटिमाते हैं ? {2018}
8) प्रकाश के प्रकीर्ण से आप क्या समझते हैं ? {2018}
9) प्रकाश वर्ण पट्ट क्या है ? {2018}
10) कांच के प्रिज्म से गुजरते हुए श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण की व्याख्या करें । {2018}
Thanks For Visiting Alok Official










What Is Electric Current, Coulomb's Law, Power Factor ? 2025
[…] Click Here […]