electric current
Class10 Physics Class 10

Electric Current Physics Class 10 chapter 4 Bihar Board 2026

Electric Current वह प्रवाह है जिसमें विद्युत आवेश एक चालक पदार्थ, जैसे तार, के माध्यम से गतिशील होते हैं। यह इलेक्ट्रॉनों की गति के कारण उत्पन्न होती है और विभिन्न विद्युत उपकरणों व मशीनों को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्युत धारा का परिमाण एम्पीयर (Ampere) में मापा जाता है और इसके प्रवाह की दिशा को परंपरागत रूप से धनात्मक से ऋणात्मक की ओर माना जाता है।

Electric Current Physics class10 chapter 4
Electric Current Physics class10 chapter 4

Ncert Class 10 physics chapter 4: Electric Current

विद्युत धारा किसी चालक (जैसे तांबे के तार) में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह को कहते हैं। जब किसी तार के दोनों सिरों पर विभवांतर (Potential Difference) उत्पन्न किया जाता है, तो इलेक्ट्रॉन एक दिशा में गति करने लगते हैं, जिससे धारा बनती है। विद्युत धारा (Electric Current) हमारे दैनिक जीवन और आधुनिक तकनीक की नींव है। यह ऊर्जा का वह रूप है जो विभिन्न उपकरणों, मशीनों, उद्योगों और संचार प्रणालियों को चलाने में मदद करता है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

Important topics of electric current

1) आवेश ( what is a charge)

* आवेश दो प्रकार का होता है-

a) धन आवेश(positive charge)

b) Negative charge

कुलॉम्ब का नियम (coulomb’s law)

दो आवेश के बीच लगने वाला बल आवेश के गुणनफल के समानुपाती होता है तथा आवेश के बीच की दूरी के वयुत्करमानुपाती होता है ।

F=kq1q2/r2

जहाँ,

F= कुलॉम्ब बल

q1= पहला आवेश

q2= दूसरा आवेश

r= दोनों आवेश की बीच की दूरी

2) विधुत धारा– Electric Current

प्रति एकांक समय में आवेश के प्रवाह की दर को विधुत धारा कहा जाता है ।

I=Q/t

इसका SI मात्रक एम्पीयर होता है ।

2) चालक, कुचलाक और अर्द्धचालक

3) विधुत विभव और विभवांतर

4) विधुत शक्ति

इकाई समय में किये जाने वाले कार्य को शक्ति कहा जाता है । इसका si मात्रक वाट होता है । जिसे w से सूचित किया जाता है ।

5) प्रतिरोध और प्रतिरोधकता (resistance)

प्रतिरोध का संयोजन:

1) श्रेणीक्रम संयोजन

2) समांतर क्रम संयोजन

6) जूल का तापीय नियम

Objective question answer electric current

1) ऊर्जा का SI मात्रक क्या होता है ? {2017}

a) जूल

b) कैलोरी

C) ताप

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b

2) आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ते हैं ? {2016}

a) पार्श्वबद्ध

b) श्रेणीक्रम

C) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-b

3) धातुओं में धारावाहक होते हैं ? {2014}

a) कोर इलेक्ट्रॉन

b) मुक्त इलेक्ट्रॉन

C) प्रोटॉन

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-b

4) समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध क्या होगा ? {2019}

a) घटता है

b) अपरिवर्तित रहता है

C) बढ़ता है

d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c

5) दो चालक तार जिनके पदार्थ, लम्बाई और व्यास समान है किसी विधुत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर समांतर क्रम(पार्श्वक्रम) में संयोजित किया जाता है । उत्पन्न प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा ? {2015}

a) 4:1

b) 2:1

c) 1:4

d) 1:2

उत्तर- a

Short question answer of electric current

1) विधुत आवेश क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ? {2017}

2) विधुत धारा क्या है ? इसका SI मात्रक लिखें । {2019}
उत्तर- इकाई समय में किसी चालक से प्रवाह होने वाले आवेश को विधुत धारा कहा जाता है । इसका SI मात्रक एम्पीयर होता है ।

3) विधुत बल्ब का नामांकित चित्र बनाइए । {2012}

4) विधुत शक्ति की परिभाषा लिखें । {2018}

उत्तर- इकाई समय में किये जाने वाले कार्य को विधुत शक्ति कहते हैं । इसे P से सूचित किया जाता है । इसका SI मात्रक वाट होता है ।

P=w/t
5) जूल का तापन नियम क्या है ? {2018}

उत्तर-किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा प्रतिरोध के अनुक्रमानुपाती, समय के अनुक्रमानुपाती और विधुत धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है ।

6) विधुत तापन युक्तियों में जैसे ब्रेड-टोस्टर तथा विधुत इस्त्री के चालक शुद्ध धातुओं के स्थान पर मिश्रधातुओं के क्यों बनाये जाते हैं ? {2018}

7) प्रतिरोधों का समूहीकरण क्या है ? विधुत परिपथ के साथ वर्णन करें । {2015}

8) किसी चालक तार से बहने वाली विधुत धारा की प्रबलता की परिभाषा दें । {2014}

9) प्रतिरोध क्या है ? SI मात्रक सहित लिखें । {2016}

10) घरेलू विधुत परिपथों में श्रेणीक्रम संयोजन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है ? {2019}
उत्तर- घरेलू विधुतीय उपकरण ( पंखा, बल्ब ) पार्श्वक्रम में संयोजित रहता है । जिससे सभी उपकरण के दोनों सिरों के बीच समान विभवान्तर होता है । जिससे यदि एक फ्यूज होता है फिर भी दूसरे में धारा प्रवाहित होते रहता है । यदि श्रेणीक्रम में संयोजित किया जाए तो प्रत्येक उपकरण में कम विभवांतर का प्रवाह होने लगता है । यदि एक उपकरण फ्यूज हो जायेगा तो दूसरे में धारा का प्रवाह बन्द हो जायेगा । इसी वजह से श्रेणीक्रम का संयोजन नहीं किया जाता है ।

Electric current long question answer

1) ओम का नियम लिखें । इसके सत्यापन के लिए एक प्रयोग का वर्णन करें । {2020}

2) प्रतिरोध क्या है ? किसी कुंडली का प्रतिरोध आमीटर और वोल्टमीटर की सहायता से ज्ञात करने के लिए प्रयोग का वर्णन करें । {2016}

3) समांतर श्रेणी में संयोजित दो प्रतिरोध का तुल्य प्रतिरोध ज्ञात करें । (2012,2014,2019)

4) पार्श्वक्रम संयोजन किसे कहते हैं ? प्रतिरोधों R1,R2 और R3 को पार्श्वक्रम में संयोजित करने पर समतुल्य प्रतिरोध का व्यंजक प्राप्त करें । {2016}

5) ओम का नियम क्या है ? इसका प्रयोगशालामें सत्यापन कैसे करेंगे ? {2011,2015,2017}

6) ओम के नियम को लिखें । एमीटर एवं वोल्टमीटर द्वारा इस नियम की जाँच करें । {2013}

7) SI मात्रक के साथ विधुत धारा, विभवांतर और प्रतिरोध को परिभाषित करें , और इनमें संबंध नियम की व्याख्या के साथ स्थापित करें । {2011}

Keywords:

🔎Matric science objective question answer

🔎Physics electric current matric

🔎Bihar board science subjective question answer

🔎विधुत धारा मैट्रिक बिहार बोर्ड 2026

🔎 vvi question answer bihar board 2026

🔎 matric physics in hindi 2026

🔎 bihar board model question answer 2026

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official
I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.
https://alokofficial.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *