---Advertisement---

Sector of Indian Economy class10 Economics Bihar Board 2025

By Alok Official

Updated On:

---Advertisement---

नमस्ते
जय हिंद
21वीं सदी में पढ़ाई का बेहतरीन तरीका इंटरनेट है | आपके  class10 और class12  के  तैयारी  के लिए Alok  official हर  पल  आपके  साथ  है | बोर्ड परीक्षा से पहले लगभग सभी विषय का शानदार कंटेंट आपको    दिया  जायेगा । हमारे  साथ टेलीग्राम  पर अवश्य जुड़े । अर्थशास्त्र के श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इसमें हम बात करेंगे दसवीं के अर्थशास्त्र का दूसरा अध्याय Sector of Indian Economy.

Sector of Indian Economy


सबसे  पहले  जिस  अध्याय   के लिए content बनाया   जायेगा  उसका महत्वपूर्ण  टॉपिक रहेगा । यह  इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय को  बेहतर  तरीके  से पढ़ सके, revise कर सके । फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न उत्तर होगा ।

अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक

अर्थव्यवस्था का कुछ क्षेत्र निम्नलिखित है-

काम करने की स्थिति और नियम पालन के आधार पर

a) व्यवस्थित क्षेत्र ( organised sector)

* यह क्षेत्र पंजीकृत होता है  ।

* इसे सरकार द्वारा बनाये गए विभिन्न नियम को मानना पड़ता है । जैसे- न्यूनतम वेतन नियम, उद्योग नियम, ग्रेच्युटी नियम, दुकान और स्थापना

अधिनियम इत्यादि ।

* इसे नियमित वेतन, स्वास्थ्य सुविधा, कार्य स्थल पर पीने के लिए उचित पानी, शौचालय उपलब्ध करना होता है  ।

* इसमें provident fund का सुविधा होता है ।

* इसमें नियत कार्य अवधि होता है  । अतिरिक्त समय तक कार्य के बदले ज्यादा भुगतान दिया जाता है ।

* इसमें नौकरी की सुरक्षा होती है  ।

* इसमें सेवानिवृत्ति दी जाती है  ।

b) अव्यवस्थित क्षेत्र ( unorganised sector)

* यह सरकार के नियंत्रण से बाहर होता है  ।

* इसके लिए नियम और विनियम होता है लेकिन पालन नहीं किया जाता है  ।

* इसमें रोजगार निम्न वेतन वाला और अनियमित होता है  ।

* इसमें नौकरी की सुरक्षा नहीं होती है  ।

* इसमें सेवानिवृत्ति नहीं दी जाती है  ।

a) औपचारिक क्षेत्र( formal sector)

अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र जिसमें किसी भी सरकारी संगठन के देख-रेख में कार्य होता है, औपचारिक क्षेत्र कहा जाता है ।

b) अनौपचारिक क्षेत्र( informal sector) 

a) प्राथमिक क्षेत्र ( primary sector)

*इसमें मुख्यतः प्राकृतिक संसाधन पर निर्भरता रहता है ।

* इसे कृषि और संबंधित क्षेत्र भी कहते हैं  ।

जैसे- कृषि, दुग्ध उत्पादन, मछली पालन, वन रोपण इत्यादि  ।

b) द्वितीयक क्षेत्र ( secondary sector)

* इसमें उत्पादन के सहायता से प्राकृतिक सामान को नये रूप में बदला जाता है  ।

* विभिन्न प्रकार के उद्योग से संबंधित होने के कारण इसे  उद्योग  क्षेत्र  के नाम से भी जाना जाता है  ।

जैसे- कपड़ा उद्योग,  लोहा उद्योग,  स्टील उद्योग, बेकरी उद्योग इत्यादि  ।

c) तृतीयक क्षेत्र ( tertiary sector) 

* यह क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र और द्वितीयक क्षेत्र के विकास में सहायता प्रदान करता है  ।

* यह क्षेत्र सामान के उत्पादन के बजाय सेवा प्रदान करता है, इसी वजह से इसे सेवा क्षेत्र भी कहा जाता है  ।

जैसे- बैंकिंग, यातायात, संचार, व्यापार इत्यादि ।

* शिक्षक, डॉक्टर, नाइ, मोची, वकील, प्रशासक इसी क्षेत्र में आता है  ।

* इंटरनेट केफे, atm booth, कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर कंपनी इसी क्षेत्र में आता है  ।

स्वामित्व के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का क्षेत्र:

i) सार्वजनिक क्षेत्र: इसमें अधिकांश सम्पति सरकार के पास  होता  है  और  सरकार  ही  सभी  सेवा  प्रदान करती है  । जैसे- रेलवे,  डाक घर इत्यादि  ।

ii) व्यक्तिगत क्षेत्र: इसमें अधिकांश सम्पति किसी खास व्यक्ति के पास  होता  है  और  वही  सभी  सेवा  प्रदान करता है  । जैसे- रिलायंस उद्योग लिमिटेड (RIL), टाटा आयरन और स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO), अडानी पोर्ट इत्यादि  ।

अधिक रोजगार देने का उपाय:

i) महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नियमmahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005- MGNREGA)

ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर करते हैं । कृषि सामान्य रूप से 4 से 5 महीना का रोजगार प्रदान करता है क्योंकि यह मौसमी(Seasonal) कार्य है । इसी समस्या को दूर करने के लिए 2005 में सरकार ने एक योजना लागू किया । यह ग्रामीण क्षेत्र में 100 दिनों का निश्चित रोजगार प्रदान करता है  ।

Sector of indian economy ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2025

1) निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र में नहीं आता है  ?

a) मछली पालन

b) मुर्गी पालन

c) खेती

d) उद्योग

उत्तर -d

2) GDP (सकल घरेलू उत्पाद) किसका एक वर्ष में उत्पादित किये गए का कुल मूल्य होता है  ? 

a) सभी वस्तुओं और सेवाओं का

b) सभी माध्यमिक वस्तुओं और सेवाओं का

c) सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का

d) सभी माध्यमिक वस्तुओं और सेवाओं का

उत्तर – c

3) अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और व्यक्तिगत क्षेत्र में किस आधार पर वर्गीकरण किया गया है  ? 

a) रोजगार स्थिति

b) आर्थिक गतिविधि के प्रकृति पर

c) काम करने वाले के संख्या के आधार पर

d) स्वामित्व के आधार पर

उत्तर- d

IMG 20220714 213803 276

Sector of indian economy लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2025 

1) राष्ट्र के आर्थिक विकास में सार्वजनिक क्षेत्र के भूमिका को लिखें  ।

2) खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में अंतर स्पष्ट करें  । उदाहरण भी लिखें  ।

3) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का क्या उद्देश्य है  ? 

4) व्यवस्थित क्षेत्र और अव्यवस्थित क्षेत्र में अंतर लिखें  ।

5) औपचारिक क्षेत्र और अनौपचारिक क्षेत्र में क्या अंतर है ? 

Sector of indian economy long question answer 2025

1) सेवा क्षेत्र के बारे में 150 शब्दों में लिखें ।

Keywords:

🔎 economics class 10th bihar board

🔎 bihar board social science 

🔎 model question answer bihar board

🔎sectors of indian economy matric  bihar board economics

🔎 bihar board vvi question answer

🔎 vvi question answer bihar board  2025

🔎 bihar board objective question answer in hindi 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thanks For Visiting Alok Official

Alok Official

I did class 10th with 82% marks and class 12 with 87% marks, I did graduation in Mathematics.

---Advertisement---

Leave a Comment