Class 12 physics| Bihar Board 2025 | Alok Official
नमस्ते🙏
जय हिंद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षा मैट्रिक और इंटर के लिए आयोजित
किया जाता है । जिसमें लाखों विधार्थी भाग लेते हैं । In this post I will talk about Physics Objective Question Answer inter परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन वही कर सकता है जिसने सही तरीका से पढ़ाई किया हो । क्योंकि परीक्षा में रणनीति बहुत जरूरी होता है । इसलिए आप कम समय में सही से पढ़ाई पुरा कर सके इसके लिए हम आपके साथ हैं । सिर्फ गूगल पर सर्च करे alokofficial.com इस भाग में हम बारहवीं के भौतिकी का सभी संभावित प्रश्न उत्तर का वर्णन करेंगे ।
Table of Contents
Physics Objective Question Answer inter 2025
1• प्रयोगशालाओं को जीवाणु से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है ?
a) दृश्य किरणें
b) अवरक्त किरणें
c) पराबैंगनी किरणें
d) गामा किरणें
उत्तर- c
2• प्रतिबाधा का S•I• मात्रक क्या होता है ?
a) ओम
b) हेनरी
c) टेसला
d) वेबर
e) फैराड
उत्तर- a
3• तप्त तार आमीटर मापता है,प्रत्यावर्ती धारा का-
a) औसत मान
b) मूल औसत वर्ग धारा
c) निम्नतम मान
d) उच्चतम मान
उत्तर- b
4• जब प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है,तो इसका तरंगदैर्ध्य में क्या परिवर्तन होगा ?
a) बढ़ता है
b) अपरिवर्तित रहता है
c) घटता है
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
5• L-C परिपथ को कहा जाता है ?
a) दोलनी परिपथ
b) अनुगामी परिपथ
c) शैथिल्य परिपथ
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
6• डायनेमो का कार्य सिद्धांत आधारित है ?
a) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
b) संवेग संरक्षण पर
c) स्वप्रेरण पर
d) विधुत चुम्बकीय प्रेरण पर
उत्तर- d
7• दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है ?
a) समतलोत्तल
b)अवतलोत्तल
c) अवतल
d) बेलनाकार
e) उत्तल
उत्तर- e
8• लेन्ज नियम किस पर आधारित है ?
a) संवेग संरक्षण पर
b) विधुत धारा संरक्षण पर
c)ऊर्जा संरक्षण पर
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
9• प्रतिघात का S•I• मात्रक होता है ?
a) हेनरी
b) ओम
c) फैराड
d) अम्पीयर
उत्तर- b
10• तरंगदैर्ध्य का मान बढ़ने पर अपवर्तनांक के मान में क्या परिवर्तन होता है ?
a) बढ़ता है
b) अपरिवर्तित रहता है
c) घटता है
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c
11• विधुत चुम्बकीय तरंग में विधुतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलांतर कितना होता है ?
a) pi/2
b) pi
c) 0
d) 2pi/3
उत्तर- c
12• किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राथमिक और द्वितीयक में क्रमशः x और y लपेट है, तो
a) y>x
b) x>y
c) x=y
d) x=y=0
उत्तर- a
13• किस रंग का तरंगदैर्ध्य क्रमशः सबसे कम और सबसे ज्यादा होता है ?
a) लाल और नीला
b) बैंगनी और पीला
c) हरा और गुलाबी
d) बैंगनी और लाल
उत्तर- d
14• ट्रांसफार्मर में होता है ?
a) केवल प्रत्यावर्ती धारा
b) केवल दिष्ट धारा
c) a और b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
15• चोक कुंडली का कार्य सिद्धांत किस पर आधारित है ?
a) कोणीय संवेग संरक्षण पर
b) विधुत चुम्बकीय प्रेरण पर
c) स्वप्रेरण पर
d) अन्योन्य प्रेरण पर
e) संवेग संरक्षण पर
उत्तर- c
16• अपचायी ट्रांसफार्मर क्या बढ़ाता है ?
a) आवेश
b) धारा
c) विभव
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
17• आसमान का रंग नीला दिखने का कारण क्या है ?
a) ध्रुवन
b) व्यतिकरण
c) अपवर्तन
d) प्रकीर्णन
उत्तर- d
18• इन्द्रधनुष में क्या होता है ?
a) परावर्तन
b) अपवर्तन
c) वर्ण विक्षेपण
d) इनमें से सभी
उत्तर- d
19• एक पतले फिल्म के रंग का कारण क्या है ?
a) व्यतिकरण
b) अपवर्तन
c) वर्ण विक्षेपण
d) परावर्तन
उत्तर- c
20• प्रकाश किरणों के तीखे कोण पर मुड़ने की घटना को क्या कहा जाता है ?
a) विवर्तन
b) अपवर्तन
c) ध्रुवन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
21• धातु का dielectric नियतांक
कितना होता है ?
a) 0
b) बहुत कम
c) अनंत
d) -1
उत्तर- c
22• विधुत चुम्बकीय आघूर्ण का
S•I• मात्रक क्या होता है ?
a) C/m
b) C
c) N/m
d) Cm
उत्तर- d
23• एक आवेश q एक ऐसे क्षेत्र में गति
कर रहा है जहाँ विधुत क्षेत्र E और
चुम्बकीय क्षेत्र B है तो आवेश पर कितना
बल लगेगा ?
या
लॉरेंज बल मापन का सूत्र क्या होता है ?
a) F= q( v×B)
b) F= q[ E×(v×B)]
c) F=q[E+(B×v)]
d) F= q[B+(E×v)]
उत्तर- c
24• गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में
बदलने के लिए क्या करते है ?
a) निम्न प्रतिरोध को गैल्वेनोमीटर के
साथ श्रेणीक्रम में जोड़ते हैं ।
b) उच्च प्रतिरोध को गैल्वेनोमीटर के
साथ श्रेणीक्रम में जोड़ते हैं ।
c) उच्च प्रतिरोध को गैल्वेनोमीटर के
साथ समांतर क्रम में जोड़ते हैं ।
d) निम्न प्रतिरोध को गैल्वेनोमीटर के
साथ समांतर क्रम में जोड़ते हैं ।
उत्तर- b
25• विराम अवस्था में विधुत आवेश
उत्पन्न करता है ?
a) विधुत क्षेत्र
b) चुम्बकीय क्षेत्र
c) विधुत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a
26• मुक्त रूप से लटकी हुई चुम्बक
का आवर्तकाल निम्न में से किस पर
निर्भर नहीं करता है ?
a) चुम्बक के ध्रुव प्रबलता
b) स्प्रिंग की लम्बाई
c) पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज
घटक
d) चुम्बक का लम्बाई
उत्तर- d
27• छड़ चुम्बक के अन्दर बल का
चुम्बकीय रेखा किस दिशा में होता है ?
a) उत्तर से दक्षिण
b) दक्षिण से उत्तर
c) पूरब से पश्चिम
d) पश्चिम से पूर्व
उत्तर- b
28• प्रेरकत्त्व का कार्य किसके समतुल्य
होता है ?
a) बल
b) ऊर्जा
c) जड़त्त्व
d) संवेग
उत्तर- c
29• चॉक का उपयोग प्रतिरोध के रूप में किसमें होता है ?
a) दिष्ट धारा परिपथ
b) प्रत्यावर्ती धारा परिपथ
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b
30• शक्ति गुणांक का मान पूर्णतः शुद्ध capacitive परिपथ के लिए कितना होता है ?
a) -1
b) अनंत
c) 100
d) शून्य
उत्तर- d
S.N. | POST | CLICK HERE |
1 | Class12 Chemistry objective | CLICK HERE |
Very helpful for board examination so everyone do share nd follow..
tq bro