Chemistry short Question Answer class12 Bihar Board 2025

Class12 Chemistry| Short Answer questions| Bihar Board 2025| Alok Official

नमस्ते🙏
जय हिंद
आप सभी का वार्षिक परीक्षा 2023 काफी नजदीक है । बेहतर तैयारी के लिए Alok Official हर पल आपके साथ है । इस वेबसाइट पर सब बेहतरीन कंटेंट है आप डिजिटल युग का फायदा जरूर उठाये । इस भाग में बारहवीं के रसायनशास्त्र का सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर सहित लिखित रूप में नीचे दिया हुआ है ।

इंटर के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने का एक ही नियम है अधिक से अधिक vvi प्रश्न उत्तर याद करके, प्रश्न पेपर को हल करना । परीक्षा में प्रश्न दो गुणा हो जाने से बच्चे आसान प्रश्न नहीं ढूंढ पाते हैं और जो कठिन रहता है उसपर अपना समय बीता देते है जिससे पुरा प्रश्न पेपर निर्धारित समय में नहीं हो पाता है । ये तभी होगा जब आपका अभ्यास पर्याप्त रहेगा ।

chemistry

Class 12 Chemistry VVI Short Answer Question BSEB 2025

1• क्वथनांक में उन्नयन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- वह प्रक्रिया जिसमें किसी शुद्ध विलायक में अशुद्ध विलेय मिलाया जाता है तो विलयन का क्वथनांक बढ़जाता है, क्वथनांक का उन्नयन कहलाता है ।

2• संश्लिष्ट रबड़ किसे कहा जाता है ?
उत्तर- वह रबड़ जिसको कृत्रिम रूप से बनाया जा सकता है, संश्लिष्ट रबड़ कहा जाता है । जैसे- नियोप्रीन

3• फैराडे के विधुत अपघटन का प्रथम नियम को संक्षेप में लिखें ?
उत्तर- किसी वैधुत अपघटन अभिक्रिया में मुक्त पदार्थ की मात्रा उसमें उपलब्ध आवेश के समानुपाती होता है । या विधुत अपघटन अभिक्रिया में मुक्त पदार्थ की मात्रा उसमें प्रवाहित विधुत धारा और समय अन्तराल के गुणनफल के समानुपाती होता है ।

m=ZIt

4• थ्रेसोल्ड ऊर्जा को परिभाषित करें ?
उत्तर- धातु के सतह से एक इलेक्ट्रान को बाहर निकालने के लिए आपतित करने वाले फोटॉन के ऊर्जा को थ्रेसोल्ड ऊर्जा कहा जाता है ।

5• मानक इलेक्ट्रोड विभव क्या है ?
उत्तर- जब विलयन का सांद्रण 1M तथा तापमान 298 K हो तो इस स्थिति में उसमें स्थित छड़ के दोनों विभव के बीच उत्पन्न विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव कहा जाता है ।

6• उल्टा परासरण या प्रतिलोम परासरण को परिभाषित करें ?
उत्तर- अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा अलग किए गए विलयन एवं विलायक पर परासरण दाब से अधिक दाब लगाया जाए तो परासरण की प्रारंभिक दिशा परिवर्तित हो जाता है ।

अर्थात् शुद्ध विलायक झिल्ली के माध्यम से विलयन में से पारगमन करता है । इसी घटना को उल्टा परासरण या प्रतिलोम परासरण कहते हैं ।

7• निम्नलिखित को परिभाषित करें ?
a) अभिक्रिया की कोटि
b) अभिक्रिया का अर्द्धकाल

उत्तर-

a) अभिक्रिया की कोटि– किसी रसायनिक अभिक्रिया के दर समीकरण में प्रतिपाद के ऊपर के घातों का बीजगणितीय योग को अभिक्रिया की कोटि कहते हैं ।

b) अभिक्रिया का अर्द्धकाल– वह समय अन्तराल जिसमें किसी अभिक्रिया में अभिकारक का मान अपने प्रारम्भिक मान से आधा हो जाता है, उसे अभिक्रिया का अर्द्धकाल कहते हैं ।

8• ब्राउनियन गति को संक्षेप में समझायें ?
उत्तर- कोलाइडल कण का विलयन में इधर उधर लगातार गमन करने की प्रक्रिया को ब्राउनियन गति कहते हैं ।

9• अधिशोषण और अवशोषण में अन्तर स्थापित करें ?
उत्तर-
अधिशोषण

a) यह घटना पृष्ट पर होता है ।

b) इसमें अवशोषक कण का वितरण पृष्ठ तथा अन्तः भाग में असमान होता है ।

c) अधिशोषण का दर प्रारंभ में अधिक और साम्यावस्था में कम होता है ।

अवशोषण

a) यह आंतरिक भाग में होता है ।

b) इसमें अवशोषक कण का वितरण पृष्ठ और अंतः भाग में समान होता है ।

c) अवशोषण का दर सदैव नियत और समान होता है ।

10• भर्जन क्या है ?
उत्तर-

भर्जन- धातुकर्म में सल्फाइड या कार्बोनेट अयस्क को आक्सीजन की उपस्थिति में गर्म करने की प्रक्रिया भर्जन कहा जाता है । इसके पश्चात वोलाटाइल पदार्थ उड़ जाता है ।

AVvXsEhIOXK5rkv 4PZ7vGIJAzNzGbvNIO43JkoX7JzHu6GtMMavQlDvhe6OUqJDxfpr7T1YMASH4aIUsmTDUJALfuB1qfo0y2yMPZip0rrcf4qY9UPRyhZ4RxTn8FkixrynyNUEqAZD59yVDV6Yz02WMTkdMG7IP46QfipRt

11• बहुलक क्या है उदाहरण सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- अनेक समान या असमान सरल अणुओं के परस्पर संयोजन से बनने वाले बड़े अणु को बहुलक कहते हैं । जैसे- पॉलिथीन,पॉलिस्टर,पॉलिविनाइल क्लोराइड,नायलॉन इत्यादि ।

12• अणुसंख्य गुणधर्म को उदाहरण सहित समझाये ?
उत्तर- तनु विलयन का वह गुण जो सिर्फ घुल्य के कणों की संख्या पर निर्भर करता है, अणुसंख्य गुणधर्म कहलाता है । जैसे- विलयन का वाष्प दाब कम होना,क्वथनांक ऊंचाई, हिमांक अवनमन, परासरण दाब।

13• मोललता को मात्रक सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- 1000 ग्राम विलायक में घुले विलेय के मोल की संख्या को मोललता कहते हैं । इसका संकेत m और मात्रक मोल/किलोग्राम होता है ।

14• हेनरी नियम को समीकरण सहित परिभाषित करें ?
उत्तर- नियत तापमान पर गैस का मोल प्रभाज गैस के दाब का समानुपाती होता है ।
इसका समीकरण P=KX होता है ।
जिसमें
P= गैस का दाब
K= हेनरी नियतांक
X= गैस का मोल प्रभाज


15• निस्तापन को समझाये ?
उत्तर- अयस्क से वाष्पशील पदार्थ और नमी हटाने के लिए आक्सीजन की उपस्तिथि में अयस्क को गर्म करने की प्रक्रिया को निस्तापन कहा जाता है ।

16• टिंडल प्रभाव को संक्षेप में समझाये ?
उत्तर- कोलाइडी विलयन में उपस्थित कोलाइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन को टिंडल प्रभाव कहा जाता है ।

17• धातुमल किसे कहते हैं ?
उत्तर- गैंग और फ्लक्स के सम्मिलित रुप को धातुमल कहा जाता है ।
अर्थात्
धातुमल= गैंग + फ्लक्स

18• वांट हाफ गुणक क्या है ?
उत्तर- विलयन का मापा गया अणुसंख्य गुण और सामान्य अनुसंख्य गुण का अनुपात वांट हाफ गुणक कहलाता है ।इसे i से सुचित किया जाता है ।

19• गैंग किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखें ?
उत्तर- अयस्क में पाये जाने वाले अशुद्ध पदार्थ को गैंग कहते हैं । जैसे- कली चूना (CaO)

20• आदर्श विलयन को परिभाषित करें ?
उत्तर- वैसे विलयन जो रॉउल्ट नियम का पालन करता है साथ ही जिसमें ऊष्मा परिवर्तन और आयतन परिवर्तन शून्य के बराबर होता है आदर्श विलयन कहलाता है ।

Keywords:

🔎Inter Chemistry short question answer 2025

🔎bihar board inter chemistry important subjective question answer in Hindi

🔎रसायनशास्त्र सब्जेक्तिव प्रश्न उत्तर बिहार बोर्ड 2025

🔎class 12th Chemistry model question answer 2025

🔎bihar board model question answer 2025

📚Alok Official: Bihar Special Website📚
❤ बिहार सरकार के सभी शिक्षा से संबंधित योजना की जानकारी
❤ बिहार सरकार के सभी Latest Jobs, Admit Card, Result और Answer Sheet
❤ बिहार के सभी University की जानकारी सबसे सटीक सबसे पहले- Admission, Admit Card, Result.
❤ Class10 के सभी विषय का सबसे अच्छा Content, Previous Year के साथ- Science, Social Science, Hindi, Sanskrit
Note- Math YouTube Channel के माध्यम से पढाया
❤ Class12 के Science, Arts और Commerce तीनों के लिए सबसे अच्छा Content
Alok Official Slogan:
📍शिक्षित बिहार,समृद्ध बिहार
📍पढ़ेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार

Thank You For Visiting Alok Official

1 thought on “Chemistry short Question Answer class12 Bihar Board 2025”

Leave a Comment