Geography class 10 | Resources and development | Bihar Board 2025 | Alok Official
इस भाग में class10 के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले विषय geography का विश्लेषण करेंगें । इस विषय में कुल 7 अध्याय है जिसे Alok Official के द्वारा परीक्षा से 2 महिना पूर्व पुरा कर दिया जायेगा । Resources and development का चर्चा हम इस खंड में करेंगे, वैसे तो आपने थोड़ा बहुत आठवीं के geography में पढ़ा ही होगा, उसी का विस्तार में बात करेंगें ।
1) संसाधन(resources)
हमारे आस-पास के सभी वस्तु जिसका उपयोग हम अपने जरुरत में कर सकतें हैं,और जो तकनीक से प्राप्त करने योग्य, सस्ता और समाजिक रूप से स्वीकृत हो , संसाधन कहा जाता है ।
2) संसाधन के प्रकार(types of resources)
संसाधन को चार आधार पर विभाजित किया जाता है ।
a) उत्पत्ति के आधार पर–
जैविक- वह संसाधन जिसमें जीवन होता है अर्थात् जो सजीव होता है, जैविक संसाधन कहा जाता है । जैसे- पेड़-पौधा, जीव-जन्तु, मनुष्य इत्यादि ।
अजैविक- वह संसाधन जिसमें जीवन नहीं होता है अर्थात् जो निर्जीव होता है, उसे अजैविक संसाधन कहते हैं । जैसे- चट्टान, धातु, पेट्रोलियम इत्यादि ।
b) समाप्ति के आधार पर
नवीकरणीय संसाधन- वह संसाधन जिसे कम समय में दुबारा निर्माण किया जा सकता है, नवीकरणीय संसाधन कहलाता है । जैसे- सौर ऊर्जा, विधुत ऊर्जा, जल ऊर्जा,वन इत्यादि ।
अनवीकरणीय संसाधन- वह संसाधन जिसे दुबारा निर्माण करने में हजारों- लाखों वर्ष लग जाता है, अनवीकरणीय संसाधन कहा जाता है । जैसे- जीवाश्म ईंधन(कोयला, पेट्रोलियम, धातु)
c) अधिकार के आधार पर
व्यक्तिगत- वह संसाधन जिसपे किसी खास व्यक्ति का स्वामित्व (अधिकार) होता है, व्यक्तिगत संसाधन कहलाता है । जैसे- अपना घर, तालाब, खेत कुआँ इत्यादि ।
सामुदायिक- वह संसाधन जिसका स्वामित्व समाज के सभी वर्गों को हाथ में होता है, सामुदायिक संसाधन कहलाता है । जैसे- मंदिर, ग्रामीण तालाब, कुआँ इत्यादि ।
राष्ट्रीय- वह संसाधन जिसका स्वामित्व देश के पास होता है । जैसे- देश के अंदर मिलने वाला खनिज, जल संसाधन, वन, वन्य जीव, जमीन और समुद्र तट से 22.2 किलोमीटर तक का क्षेत्र ।
अन्तर्राष्ट्रीय- वह संसाधन जिसका स्वामित्व एक से ज्यादा देशों के पास होता है, उसे अन्तर्राष्ट्रीय संसाधन कहते हैं अर्थात् वह संसाधन जिसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन नियंत्रित करता है, अंतर्राष्ट्रीय संसाधन कहा जाता है ।
d) विकास के आधार पर
स्थितिज- वह संसाधन जो उपलब्ध है लेकिन उसका उपयोग नहीं किया जा रहा हो, स्थितिज संसाधन कहा जाता है । जैसे- गुजरात और राजस्थान में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा का विकास संभव है लेकिन नहीं किया जा रहा है ।
विकसित
Reserves
3) संसाधन संरक्षण– Conservation of Resources
a) Global Earth Summit- वर्ष 1992 में लगभग 100 देश के भागीदारी के साथ ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुआ । जिसका मुख्य उद्धेश्य था 21वीं शताब्दी में संसाधन को हानि पहुँचाए बिना विकास के कार्य को जारी रखना ।
4) मृदा संसाधन(soil)
मृदा के निर्माण में जलवायु, समय, वनस्पति इत्यादि महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
5) मृदा का प्रकार(types of soil)
जलोढ़ मृदा
गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंध नदी द्वारा लायी गयी मृदा
* पुराने जलोढ़ को बांगर कहते हैं
* नये जलोढ़ को खादर कहते हैं
* पोटाश, फॉस्फोरस और चुना का अधिकता
* धान, गेहूँ, मक्का, अनाज और दाल के लिए उपयुक्त
* बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
काली मृदा(⚫ black soil)
* इसे रेगुर मृदा भी कहा जाता है
* cotton के खेती के लिए उपयुक्त होता है, इस वजह से काली कपास मृदा भी कहा जाता है ।
* महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में पाया जाता है ।
* केल्सियम कार्बोनेट, मैग्नेशियम, पोटाश और चूना अधिक मात्रा में होता है
* फ़ास्फोरस का कमी होता है ।
लेटेराइट मृदा(laterite soil)
* महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम bengal में पाया जाता है ।
* चाय और कॉफी के उत्पादन के लिए उपयुक्त होता है ।
* तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और केरला में लाल लेटेराइट मृदा काजू के उत्पादन के उपयुक्त है ।
लाल मृदा(🔴red soil)
* छत्तीसगढ़, ओडिशा के क्षेत्र में पाया जाता है ।
* लौह कण की उपस्थिति के वजह से इसका रंग लाल होता है ।
पीली मृदा(🟡 yellow soil)
वन मृदा(🌲forest soil)
* पर्वतीय और पहाड़ीय भाग में पाया जाता है ।
* यह मृदा अम्लीय और कम ह्युमस वाला होता है ।
शुष्क मृदा(dry soil)
* लवणीय होता है ।
* राजस्थान में मुख्यतः पाया जाता है ।
6) मृदा अपरदन ( soil erosion)
मृदा का पानी के बहाव या वायु के वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान तक चले जाने को मृदा अपरदन कहा जाता है ।
7) मृदा संरक्षण( soil conservation)
* एक लाइन में पेड़ लगाया जाता है जिससे वायु द्वारा मृदा अपरदन कम होता है ।
* फसलों के बीच में घास उगाने से अपरदन में कमी आती है ।
* ढलान वाले इलाके में terrace farming किया जाता है |
Resources and development Objective Question Answer 2025
1) इनमें से कौन सा नवीकरणीय संसाधन है ?
a) कोयला
b) पवन ऊर्जा
C) पेट्रोलियम
d) लोहा
उत्तर- b
2) निम्न में से किस राज्य में काली मृदा मुख्य रूप से पायी जाती है ?
a) राजस्थान
b) जम्मूकश्मीर
C) झारखंड
d) महाराष्ट्र
उत्तर- d
Q. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है? [2018C]
(A) 5 अप्रैल को
(B) 5 जून को
(C) 5 अगस्त को
(D) 5 अक्टूबर को
उत्तर- B
Q. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है? [2019A1]
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
उत्तर- B
Q. किसने कहा- “संसाधन होते नहीं बनते हैं।” [2019AI]
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
Q. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है? [2014AII, 2019C]
(A) मानवकृत
(B) पुनः पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
उत्तर- B
Q. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था? [2020AII]
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- D
Q. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए 1968 में कौन-सा कनवेंशन हुआ था? [2021AI]
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A
Q. निम्न में कौन अनवीकरणीय संसाधन है? [2022AI]
(A) सौर ऊर्जा
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) जल विद्युत
(D) पवन ऊर्जा
उत्तर- B
Q. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ? [2022AI & AII]
(A) रियो डी जनेरियो
(B) जोहान्सबर्ग
(C) न्यूयार्क
(D) टोक्यो
उत्तर- A
Q. निम्न में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है? [2023AI]
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर- B
Q. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ? [2024AI]
(A) 1972
(B) 1985
(C) 1992
(D) 1995
उत्तर- C
Q. निम्न में से कौन अजैविक संसाधन है? [2024A11]
(A) मानव
(B) पक्षी
(C) नदी
(D) पेड़
उत्तर- C
Q. जोहानसबर्ग में कौन-सा पृथ्वी सम्मेलन आयोजित हुआ था? [2025A1]
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चर्तुथ
उत्तर- C
Resources and development short Answer Question 2026
1) मृदा संरक्षण का कुछ उपाय बताईये ?
2) संसाधन संरक्षण का क्या उपाय है ?
Q. संसाधन को परिभाषित कीजिए। [2015AI, 2019AI]
Q. प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण क्यों आवश्यक है? [2017AII,2019AII]
Q. संसाधन संरक्षण का क्या महत्त्व है? [2022A1]
Q. क्योटो सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था? [2023AII]
Q. संसाधन संरक्षण की उपयोगिता पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। [2024AI]
Q. संसाधन नियोजन से क्या अभिप्राय है? [2025AI]
Resources and development Long Answer Question 2026
1) मृदा और उसके प्रकार का वर्णन करें ?
2) संसाधन का वर्गीकरण परिभाषा और उदाहरण सहित करें ।
Keywords:
🔎matric geography chapter1 resources and development
🔎geography class 10th
🔎10th geography resources and development objective question answer in Hindi
🔎geography short question answer
🔎geography long question answer in Hindi
🔎मैट्रिक भूगोल संसाधन और विकास
Thanks For Visiting Alok Official
2 Replies to “Resources and development geography Class10 Bihar board”