life processes class 10 biology full chapter

life process

Class 10 biology| life process| Bihar Board 2025 | Alok Official

Life Process का हिंदी में अर्थ है: “जीवन प्रक्रियाएँ” होता है | Life Process उन सभी जैविक क्रियाओं को दर्शाता है, जो किसी जीवित प्राणी के जीवित रहने के लिए आवश्यक होती हैं।

Life Process
life process

Life Process: Biology Class 10 Chapter-1

जीवों के शरीर में होने वाली वह क्रियाएँ जिनसे वे जीवित रहते हैं, जैसे:

  • पोषण (Nutrition) – भोजन प्राप्त करना और उपयोग करना
  • श्वसन (Respiration) – ऊर्जा प्राप्त करने के लिए भोजन को तोड़ना
  • परिवहन (Transportation) – शरीर के अंदर आवश्यक पदार्थों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
  • बहिर्गमन (Excretion) – शरीर की बेकार चीजों को बाहर निकालना
  • प्रजनन (Reproduction) – अपनी संतानों को जन्म देना
  • उत्तरदायित्व (Responsiveness) – बाहरी वातावरण के प्रति प्रतिक्रिया देना
  • वृद्धि और विकास (Growth and Development) – शरीर का बढ़ना और परिपक्व होना

जैव प्रक्रम(life process)

सजीव की वह सारी प्रक्रिया जिससे वह जीवित रहता है अर्थात् जीवनयापन करता है जैव प्रक्रम कहा जाता है । जैसे- पोषण, श्वसन, प्रकाश संश्लेषण, संवहन इत्यादि ।

पोषण (Nutrition)

वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषक तत्व ग्रहण करके जैव प्रक्रम के लिए उसका उपयोग करता है, पोषण कहा जाता है ।

पोषण का प्रकार

a) स्वपोषी पोषण/स्वपोषण

पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव अपना भोजन स्वयं तैयार करता है, स्वपोषी पोषण कहलाता है ।

b) परपोषी पोषण/परपोषण

पोषण की वह प्रक्रिया जिसमें सजीव पोषण के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहता है, परपोषी पोषण कहलाता है ।

प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis)

क्लोरोफिल के उपस्थिति में पत्ते, जल, कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके ग्लूकोज का निर्माण करता है, इसे प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया कहा जाता है ।

श्वसन (Respiration)

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा सजीव में उरजा का उत्पादन होता है, श्वसन कहा जाता है ।

कोशिकीय श्वसन

* कोशिकीय श्वसन का प्रकार

a) वायवीय श्वसन-आक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।

b) अवायवीय श्वसन-आक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाले श्वसन को वायवीय श्वसन कहा जाता है ।

संवहन उतक

a) जाईलम- यह मिट्टी से जड़ के माध्यम से खनिज लवण पत्ती तक पहुँचाता है ।

b) फ्लोएम- यह निर्मित भोजन को पेड़ के अन्य भाग तक पहुँचाता है ।

Objective Question Answer of life process 2026

Q. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस प्रकार के जल में रहता है ? {2011}
a) गंदा
b) नमकीन
C) साफ
d) मृदु
उत्तर- C

Q. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है- [2013A]
(A) जल से
(B) CO₂ से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
उत्तर-A

Q. प्रकाश संश्लेषण में आक्सीजन बाहर निकलता है ? {2013}
a) कार्बन डाइऑक्साइड से
b) ग्लूकोज से
C) जल से
d) प्रकाश से
उत्तर- a

Q. मैग्नेशियम किसमें पाया जाता है ? {2013,2016}
a) लाल रक्त कण में
b) क्लोरोफिल में
C) श्वेत रक्त कण में
d) वर्णी लवक में
उत्तर- b

Q. मैग्नेशियम पाया जाता है। [2013A,2021A1]
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
उत्तर-

Q. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है? [2014AII, 2019AII, 2020A1]
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
उत्तर-A

Q. कवक में किस प्रकार का पोषण होता है ? {2014,2019}
a) स्वपोषी
b) परजीवी
C) मृतजीवी
d) परपोषी
उत्तर-c

Q. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? {2014,2016}
a) संयोजन
b) विस्थापन
C) अपचयन
d) उपचयन
उत्तर- d

Q. निम्न में से कौन उभयलिंगी है ? {2014,2016}
a) मछली
b) केंचुआ
C) बकरी
d) शेर
उत्तर- b

Q. क्लोरोफिल वर्णक का रंग कैसा होता है ? {2015}
a) हरा
b) सफेद
C) नीला
d) लाल
उत्तर- a

Q. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ? {2015}
a) मनुष्य
b) हाथी
C) ऊँट
d) कॉकरोच
उत्तर-d

Q. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है। [2015All]
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
उत्तर-B

Q. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- [2015AI, 2016All,2019All, 2021A1]
(A) पर्णहरित
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डायक्साइड
(D) इनमें से सभी
उत्तर-D

Q. कूटपाद किसमें पाया जाता है? [2016A1]
(A) पैरामिशियम
(B) यूगलिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-C

Q. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ? {2018}
a) रंध्र
b) शिरा
C) मध्यशिरा
d) इनमें से सभी
उत्तर-a

Q. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है ? {2019}
a) सूर्य का प्रकाश
b) पर्णहरित
C) कार्बन डाइऑक्साइड
d) इनमें से सभी
उत्तर-d

Q. मानव हृदय में कितना कोष्टक होता है ? {2019}
a) 3
b) 5
C) 2
d) 4
उत्तर- d

Q. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती अल्कोहल में उबाला जाता है- [2018AII]
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
उत्तर-D

Q. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है- [2018A11]
(A) 5x पर
(B) 10 x पर
(C) 25 x पर
(D) 45 x पर
उत्तर-B

Q. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं? [2019A1]
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
उत्तर-B

Q. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है [2019AII]
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-A

Q. सभी हरे पौधे होते हैं- [2019S]
(A) स्वपोषी
(B) मृतपोषी
(C) परजीवी
(D) इनमें से सभी
उत्तर-A

Q. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है? [2019S,2020AI]
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) जीभ द्वारा
(C) कूटपाद द्वारा
(D) मुँह द्वारा
उत्तर-C

Q. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है? [2019S,2020A1]
(A) घेघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स
उत्तर-A

Q. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है? [2020All]
(A) क्लोरोफिल
(B) लिउकोप्लास्ट
(C) फाइटोक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-A

Q. हाइड्रा में क्या पाया जाता है? [2020AII]
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
उत्तर-D

Q. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है? [2020AII]
(A) C2H5OH
(B) C6H6O6
(C) C6H12O6
(D) C6H6
उत्तर-C

Q. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है? [2020AII]
(A) शाकाहारी
(B) अंतर्ग्रहण
(C) सर्वाहारी
(D) स्वपोषी
उत्तर-B

Q. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है। [2020All]
(A) कवकों में
(B) जंतुओं में
(C) हरे पौधों में
D) परजीवियों में
उत्तर-C

Q. दाँत की सबसे ऊपरी परत है- [2021A1]
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन

उत्तर-B

Q. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है- [2021AI]
(A) आमाशय
(B) छोटी आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
उत्तर-B

Short Answer Question of life process 2026

Q. पाचक इंजाइम का क्या कार्य है ? {2019}

Q. धमनी और शिरा में अंतर क्या है ? (2019)

Q. स्वप्रागण और परपरागण में अंतर बताये । {2019}

उत्तर-

स्वप्रागण:
* यह एक ही फूल में होता है ।
* यह केवल वायु के स्पर्श से होता है ।
* संतति जनक पौधा से मिलता जुलता दिखता है ।
परपरागण:
* यह एक पौधा के फूल से दूसरे पौधा के फूल में होता है ।
* यह वायु, कीट, चमगादड़ और जल के द्वारा होता है ।
* संतति जनक पौधा से बहुत अलग दिखता है ।

4) स्वयंपोषी पोषण और विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है ? {2019}

5) पादप में भोजन स्थानांतरण कैसे होता है ? {2019}

6) उत्सर्जन क्या है ? मानव में इसके दो प्रमुख अंगों का नाम लिखें । {2016}

7) वाष्प उत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ? {2015}

8) वाष्प उत्सर्जन को परिभाषित करें । {2014}

9) पौधों में गैसों का आदान-प्रदान कैसे होता है ? {2016}

10) आमाशय में पाचक रस की क्या भूमिका है ? {2016}

11) पित्त क्या है ? मनुष्य के पाचन में इसका क्या महत्व है ? {2016}

12) परिसंचरण तंत्र से आप क्या समझते हैं ? {2017}

13) विषमपोषी पोषण से आप क्या समझते हैं ? {2017}

14) सजीव का चार मुख्य लक्षण क्या है ? {2017}

Long Answer Question of life process 2025

1) मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और पाचन क्रिया को समझाये । (2019)

2) मानव श्वसन तंत्र का नामांकित चित्र बनाये ? और श्वसन क्रिया को समझाये । {2019}

3) पादप में जल और खनिज लवण का वहन कैसे होता है ? {2019}

Keywords:

🔎 matric biology bihar board

🔎bihar board science class 10th

🔎 biology class 10th bihar board

🔎 model question answer bihar board

🔎vvi question answer 2025 bihar board

🔎bihar board mcq, subjective 2025

🔎science question class 10th bihar board

Thanks For Visiting Alok Official

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *